@naag bhai भरपूर परिवारिक प्यार से भरा अपडेट और बीच मे थोड़ी बहुत केस की चर्चा, कहने को ज्यादा कुछ नहीं है क्यूंकि अभी लास्ट के 2 update family bonding pr hi hai aur abhi kuch update aise hi rhne वाले h lgta h खुशनुमा जो जरूरी भी है कहानी को breath देने के लिए क्यूंकि ज्यादा तेज चलना भी ठीक नहीं कहानी की जटिलता ही बढ़ती है रीडर के लिए इसीलिए bich बीच मे ऐसे अपडेट is kind of fresh air aur vaise bhi aap ek do paragraph कहानी को progress करने के लिए देते ही सभी अपडेट मे.
Vikram की चोट तो विश्व से मिलने के बाद ही कम होगी या और गहरी होगी वीर को उसकी माँ ने भी बता दिया कि यह जो खुशी है वो सिर्फ इस घर मे ही जी जा सकती है राजगढ़ मे वो अब भी राजकुमार और उसकी माँ छोटी रानी है और इस बदलाव के पीछे एक लड़की का हाथ है एक सेकंड भी ना लगा उन्हें यह समझने मे माँ तो माँ होती है।
धन्यवाद,