अररे तौबा
कोशिश करता हूँ
रात ग्यारह बजे तक पोस्ट करने की
अगर नहीं हुआ तो बारह घंटे के बाद ही संभव होगा
अपडेट तो बाद में पढ़ूंगा, पहले दिल से आपका धन्यवाद करना चाहता हूं
Kala Nag भाई, ये दूसरी बार है की मैंने आपसे रिक्वेस्ट की और आपने अपडेट उसी दिन दिया। मैं मानता हूं कि और पाठक भी रोज ये ही आपसे रिक्वेस्ट करते होंगे और आपने सभी की भावनाओ का सम्मान भी किया होगा मगर मैं फिर भी इसे अपनी रिक्वेस्ट का परिणाम मानुगा क्योंकि मैंने दो ही बार बोला जल्दी अपडेट देने के लिए और आपने दोनो बार मेरी बात का मान रक्खा। आपके लेखन की तारीफ के लिए तो शब्दकोष में शब्द ही नहीं बचे है हमारी, तो वही पुराने शब्दो का बार बार प्रयोग करते रहते है, मगर अपने पाठको की भावनाओ की कद्र जिस तरह आप करते है उसकी तारीफ के लिए भी शब्द नही बचे है मेरे पास।
बुरा लगे तो माफी चाहूंगा की आपके स्टोरी फोरम में किसी दूसरे लेखक की बात कर रहा हूं मगर उनके लिए ना लिखूं तो उनके मेरे लिए प्रेम और सम्मान की अवहेलना हो जायेगी। ठीक ऐसा ही मेरे एक और प्रिय लेखक
Rockstar_Rocky भाई ने भी किया है की मैंने जब उनसे जल्दी अपडेट देने को कहा तो उन्होंने भी उसी दिन अपडेट दिया। मैं अपने को गौरवान्वित मानता हूं कि ऐसे अच्छे लोगो से संपर्क हुआ जो दूसरों की भावनाओ की इतनी कद्र करते है वो भी एक ऐसी फोरम पर जहां हमारे स्क्रीन नाम तक असली नही है तो उसके लिए सादर प्रणाम और दिल की गहराइयों से धन्यवाद।



अब अपडेट पढ़ूंगा और फिर अपने विचार लिखूंगा, पढ़ते ही।