• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Thriller "विश्वरूप" ( completed )

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,343
17,121
159
IMG-20211022-084409


*Index *
 
Last edited:

RAAZ

Well-Known Member
2,800
7,127
158
👉पैंतीसवां अपडेट
-------------------
खान - क्या... जयंत सर चल बसे....
तापस - हाँ....

कुछ देर के लिए बैठक में शांति छा जाती है l (मैराथन फ्लैशबैक से स्वल्प विराम, अब कुछ अपडेट वर्तमान और फ्लैशबैक के मिश्रण में आगे बढ़ेगी)

खान - वाकई... विश्व के साथ.... बहुत ही... बुरा हुआ.... बदनसीब निकला वह... किनारे पर पहुंच कर ही.... कश्ती डूब गई....
तापस - हाँ... वह तो है.... अखिर जयंत सर ने कहा था.... इसी दिन के लिए तैयारी किया था.... भैरव सिंह क्षेत्रपाल का अहंकार दाव पर लगी थी... अपने घमंड के चलते.... वह कटघरे में आना नहीं चाहता था..... पर जयंत सर के जिद.... राजा साहब को ज़द पहुंचा ही दिया.... उस कटघरे में क्षेत्रपाल को आना ही पड़ा... जो वह सिर्फ़.... आम लोगों के लिए ही सोचता था..... अगर उस दिन.... जयंत सर की साँसों ने... उनसे बेवफ़ाई ना कि होती.... तो शायद कहानी कुछ और होती..... (कहते कहते तापस का चेहरा गम्भीर हो गया) उस वक्त... कोर्ट रूम में.... एक ऐसी शांति छाई हुई थी.... के डर लग रहा था... वहाँ मौजूद लोगों में.... भाव भी अलग ही था.... कुछ लोग ऐसे थे..... जो जयंत सर के मौत पर... अंदर ही अंदर बहुत खुश हो रहे थे.... उनकी खुशी... लाख कोशिशों के बावजूद... छुपाये नहीं छुप रही थी..... भैरव सिंह एंड कंपनी... कुछ लोग थे.... यानी के मैं... मेरा स्टाफ... मेरी पत्नी और जजों के साथ साथ कोर्ट के सारे स्टाफ.... हम गहरे सदमे में थे... हमे अंदर से बहुत पीड़ा और दुख का अनुभव हो रहा था.... और एक तरफ... वह दो भाई और बहन थे.... जो अपनी आँखे फाड़े उस इंसान को देख रहे थे.... जिसने उनके भीतर उम्मीद नहीं... विश्वास को जगाया था.... वह अंदर ही अंदर खुन के आंसू... रो रहे थे.... पर कोशिश उनकी यह थी.... कोई जान ना ले....
खान - ह्म्म्म्म.... मतलब सब के सब शॉक में थे... पर सबकी अपनी अपनी अलग वजह थी....
तापस - हाँ...
खान - उसके बाद क्या हुआ....
तापस - कुछ नहीं... जो स्टैंडर्ड ऑफ प्रोसिजर था... वही हुआ उस दिन... मेडिकल टीम पहुंची.... जयंत सर की बॉडी को... मेडिकल ले जाया गया..... शाम तक उनकी पोस्ट मोर्टम रिपोर्ट भी आ गया था....
खान - क्या था.... उस रिपोर्ट में...
तापस - सिंपल.... कार्डीयाक अरेस्ट... पहले भी दो बार आ चुका था.... उस दिन वह आखिरी बार आया.....
खान - ह्म्म्म्म.... मतलब... उन ताक़तों ने... न्याय तंत्र का गला घोंटने के लिए.... भीड़ तंत्र का उपयोग किया....
तापस - हाँ उपयोग किया था...... लोगों का... क्यूँ के उन्हें... इसके सिवा कुछ आता ही नहीं था.... अखिर पीढ़ियों का... एक्सपेरियंस था.... उनके पास.... जनता को... लूटो... जनता के जरिए... और जनता को मरवाओ... जनता के जरिए....
खान - फ़िर क्या हुआ.... मेरे हिसाब से.... विश्व के केस में.... नाइंटी पर्सेन्ट केस सॉल्व हो चुका था.... फ़िर भी उसे सजा हो गई....
तापस - हमारे कानून की जिस तरह की व्यवस्था या प्रणाली है.... उसमें जितनी बारीकियां है.... उतनी ही पेचीदगी भी है.... विश्व इसी पेचीदगियों में फंस गया...

फ्लैशबैक में
मंगल वार
जगन्नाथ मंदिर में बाइस पावच्छ के पास के दीवार के पास बैठी वैदेही भगवान जगन्नाथ को घूरे जा रही है l आंखों में आंसू नहीं है पर चेहरे पर नाराजगी और गुस्सा झलक रही है l उसके पास मंदिर का मुख्य पुजारी पंडा आता है l

पंडा - अच्छा हुआ... तुम यहीँ मिल गई.... (वैदेही पंडा को देखती है, पंडा उसके पास बैठ जाता है) बेटी.... वह पिछले तीन सालों से... खुद को हर केस से दूर रख रहा था.... पर विश्व का केस उसने लिया.... कुछ तो वजह होगी.... (वैदेही पंडा को देख रही पर उसके चेहरे पर कोई भाव नहीं है) मानता हूँ.... तुम्हें.... (जगन्नाथ को दिखा कर) उससे शिकायत है... पर इतना याद रखो.... वह राह दिखाते हैं... बताते हैं... ताकि उसे मानने वाला.... उस राह पर चले... वरना.... कुरुक्षेत्र का युद्ध अट्ठारह दिन तक ना चलता.... (वैदेही फ़िर भी,चेहरे पर बिना कोई भाव लाए पंडा को सुन रही है) अब मैं... क्या कहूँ.... जिस दिन तुमने मुझसे.... निर्माल्य लिया था.... उसी दिन जयंत मेरे पास आया था.... तुम्हारे लिए एक चिट्ठी छोड़ गया था.... और मुझसे कहा था... अगर केस खतम होने तक अगर उसे कुछ हो जाए... तो तुम्हें यह देने के लिए कहा था.... (कह कर एक कवर देता है, वैदेही उससे वह कवर ले लेती है और फाड़ कर चिट्ठी निकलने वाली होती है, पंडा उसे रोक देता है) तुम्हारा शुभ चिंतक था वह... उसके दिए भावनात्मक चिट्ठी को.... जाओ कमरे में पढ़ो.... उसके भावनाओं का सम्मान करो....

वैदेही अपना सर हिलती है और धर्मशाला में अपने कमरे की ओर चली जाती है l

उधर जैल की कोठरी में दीवार पर टेक् लगाए विश्व बैठा हुआ है l दोनों घुटने के ऊपर अपनी कोहनी का भार रख कर चेहरा झुकाए ग़मगीन बैठा हुआ है l सेल की दरवाजा खुलने की आवाज़ सुनाई देता है l वह उस तरफ ध्यान नहीं देता है l पर उसे महसूस होता है कोई आकार उसके पास खड़ा हुआ है l विश्व अपनी नजरें उठाता है l उसके सामने तापस खड़ा था l विश्व फ़िर अपना चेहरा झुका लेता है l तापस भी विश्व के पास बैठ जाता है l

तापस - विश्व.... रविवार को तुमसे मिलने से पहले.... जयंत सर मुझसे मिले... और कुछ देर मेरे साथ बात भी की थी.... (विश्व कुछ नहीं कहता, वैसे ही अपना चेहरा झुकाए बैठा रहता है) उनको शायद आभास हो गया था.... इसलिए वह तुम्हारे लिए... (एक कवर निकाल कर) यह... शायद कोई चिट्ठी... तुम्हारे लिए परसों.... मेरे पास छोड़ गए थे....

विश्व तापस को हैरान हो कर देखता है l तापस भी विश्व को वह कवर दे देता है और वहाँ से उठ कर बाहर चला जाता है l

इधर विश्व कवर फाड़ कर एक चिट्ठी निकालता है और उधर धर्मशाला के अपने कमरे में वैदेही चिट्ठी निकाल कर पढ़ने लगती है,

मेरे प्यारे वैदेही और विश्व
अगर यह चिट्ठी तुम लोग पढ़ रहे हो, तो मैं अब इस दुनिया में नहीं हूँ l मतलब केस की सुनवाई पूरी नहीं हो पाई है l मुझे तुम लोगों को यूँ आधे रास्ते पर छोड़ कर जाने के लिए माफ कर देना l इतना तो हक़ रखता हूँ, है ना l

खैर विश्व यह केस मेरी पेशा का आखिरी केस था l जिसके लिए मैंने अपनी जान लगा दी पर मंज़िल तक सफ़र पूरा ना हो पाया l
सच कहता हूँ l यह केस लेने की मेरी कोई ख्वाहिश नहीं थी l वैसे मज़बूरी भी नहीं थी l पर मैंने यह केस ली l क्यूँ, यही तुम लोगों से बात करना चाहता था l पहले लगता था कि केस खतम हो जाए तो फ़िर इत्मीनान से कहूँगा l पर मुझे महसूस हो रहा है कि शायद मेरी सांसे मेरे साथ बेवफ़ाई करने वाली हैं l इसलिए आज सब कुछ जो दिल में था, तुम तक पहुंचा रहा हूँ l हाँ यह मैं तुम लोगों पर छोड़ रहा हूँ यह चिट्ठी पढ़ने के बाद तुम दोनों कैसे रिएक्ट करोगे l
चलो मैं आज तुम दोनों को अपने बारे में कुछ बताता हूँ l मैं इस साल रिटायर होने वाला था यानी अपनी जीवन के उनसठ वसंत देखने के बाद साठ पर रन आउट हो गया l अब इन उनसठ वसंत में जब से होश सम्भाला तब से इस सहर और सहर के लोगों को बढ़ते, फूलते और बदलते देखा है l यह जो घर पर मैं रहता था, वह हमारी पुस्तैनी घर था l करीब ढाई पीढ़ियों की साक्षी थी l मेरे पिता दादाजी के इकलौते लड़के थे इसलिए विरासत में वह घर मिला था l पर हम तीन भाई थे l और तीनों में, मैं बड़ा था l मेरे पिता तब सूबेदार हुआ करते थे l उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं किया l मेरी माँ से शादी की और हम सबको दुनिया में लाकर खुद दुनिया से चले गए l खैर मेरी माँ भी तब थोड़ी पड़ी लिखी थी इसलिए इसलिए उन्हें म्युनिसिपाल्टी ऑफिस में क्लर्क की नौकरी करने लगी और हम तीनों पको पाल पोश कर बड़ा करने लगी l ऐसे में मैंने कॉलेज खतम की l उसके बाद जिंदगी से जुझना शुरू हो गया l क्यूंकि घर की आमदनी कम तो थी उस पर माँ को बीमारी ने घेर लिया l तब मैंने भी किसी किसी वकीलों के पास काम करने लगा ताकि घर में आमदनी रुके ना l दिन भर जी तोड़ कर मेहनत करता था और नाइट कॉलेज में लॉ की पढ़ाई करता था l ऐसे में मेरी शादी भी तय हो गई l डिग्री होते होते माँ भी इस दुनिया से चल बसी l इससे पहले मैं अपनी दुनिया बसा पाता एक सामाजिक समस्या सामने आ खड़ी हो गई l मुझसे मेरे होने वाले ससुर ने एक प्रस्ताव रखा के शादी के बाद मुझे अपनी भाईयों को उसी घर में छोड़ कर उनके साथ रहना होगा l मुझे तब गुस्सा आया और मैंने गुस्से में काठजोडी नदी के किनारे शाम तक बैठा रहा l फ़िर शाम ढलते ही घर लौट आया l मैंने देखा घर के बरामदे में मेरे दो भाई मेरा इंतजार कर रहे थे l माँ के बाद उस घर की आँगन में माँ की गोद की तरह मेहसूस होती थी l दुनिया से जुझने के बाद जब आँगन में थोड़ी देर सुस्ता लेने से माँ की गोद में सर रखने जैसा आराम मिल जाता था l मैंने उस दिन एक फैसला किया और हमेशा के लिए अपने भाईयों के लिए उनसे सारे संबंध तोड़ दिया l मैंने शादी कर घर बसाने के वजाए अपने भाईयों को चुना l उनके लिए मैंने अपने आपको जीवन की आग में झोंक दिया l मुझे आगे चलकर पब्लिक प्रोसिक्यूटर की जॉब भी मिल गई l
मुझे और मेरे भाईयों के आगे की पढ़ाई और जीवन के लिए इस जॉब ने बहुत सपोर्ट किया l धीरे धीरे मेरे भाई भी नौकरी पर लग गए l एक एक करके उनकी घर भी बसा दिआ l सब अपने अपने जिंदगी में खुश रहने लगे l भाइयों की जब ट्रांसफर हुई वे कटक छोड़ कर अपनी अपनी कर्मक्षेत्र में व्यस्त रहने लगे l हर वर्ष दशहरा को हमारा परिवार कटक में इकट्ठा होता था l ऐसा मैंने ही नियम बनाया था और वह भी इस नियम को सम्मान देते हुए, वे सब कहीं भी रहे, पर दशहरा मैं कटक आते ही थे, और मैं अपनी साल भर की कमाई को साल के इसी महीने के खर्च करने लिए बचाके रखता था l जब मेरे परिवार मेरे पास होता था तो जम कर खर्च किया करता था l फ़िर एक दशहरा ऐसा आया के वह लोग नहीं आए l दशहरा के छुट्टियों में उनके इंतजार में उस घर आँगन में ही बीत गई l जब वह लोग नहीं आए तो मैं कुछ दिनों की छुट्टी लेकर उनके पास जाने के लिए निकला l पर जब वहाँ पहुंचा तो मुझे खबर मिली के वह लोग कटक गए हुए हैं l मैं खुशी के मारे मेरे पहुंचने तक उन्हें कटक में रुके रहने के लिए उन तक ख़बर भिजवाई l मैं
खुशी के मारे जब घर पहुंचा तो देखा वहाँ मेरा इंतजार हो रहा है l दोनों के दोनों वहीँ बैठे मेरा इंतजार कर रहे थे, जैसे बचपन में किया था l मेरी खुशी दुगनी हो गई पर ज़्यादा देर तक नहीं टिकी l मेरे दोनों भाई उस दिन अपने हिस्से का बटवारा मांग रहे थे l उस घर को बेचने की बात कर रहे थे l वह घर जो हमारी अपनी थी l जो हमे आपस में जोड़ती थी l जिसकी आँगन में अपनी माँ के गोद को मेहसूस किया करता था l अब वह लोग उसी घर को बेच कर अलग हो जाना चाहते थे l वह दोनों जिनको मैंने अपना घर बसाने के वजाए अपना दुनिया बनाया था आज वह लोग अपनी दुनिया के लिए वह इकलौती चीज़ को बेच देना चाहते थे जिसने हमे अबतक बांधे रखा था l चलो बेच भी देता तो, मैं उनके दुनिया के लिए एक गैर जरूरी बन चुका था l मैं कहाँ रहूँगा किसके पास जाऊँगा इसकी उन्हें कोई आवश्यकता ही नहीं थी l मुझे यह बात बहुत चुभ गई l दिल यह दर्द झेल नहीं पाया l मेरी दर्द के मारे आँखे बंद हो गई l जब आँखे खुली तो खुदको हस्पताल में पाया l डॉक्टर ने कहा कि मेरे दोनों भाई मुझे यहाँ दाखिल कर गए हैं l मैं इंतजार करता रहा के कोई तो आएगा l पर नहीं, कोई नहीं आया l क्यूंकि वह लोग मुझे हस्पताल में छोड़ कर चले गए थे, या फिर यूँ कहो कि हस्पताल में छोड़ कर भाग गए थे l अपने भाई को बचाने के लिए कहीं उनकी जेब हल्का ना हो जाए l जितने भी दिन रहा, मुझसे मिलने मेरे कॉलीग्स और दोस्त ही आए l पर वह लोग नहीं आए जिनको मैंने अपनी दुनिया मान कर घर नहीं बसाया था l उसके बाद कई दशहरा आई पर कोई नहीं आया l फिर तीन साल पहले वे लोग आए थे पर वह दशहरा नहीं था l वह फ़िर से घर बेचने की बात करने लगे l मैंने इसबार सीधे कह दिया मेरे जीते जी नहीं l मेरे मरने के बाद ही हो सकता है l उस दिन वह लोग मुझे जल्दी मर जाने की दुआ दे कर चले गए l इस बार भी दिल का दौरा पड़ा l पर सम्भाल लिया था मैंने खुदको l उसके बाद काम करना कम करदिया और धीरे धीरे बंद भी कर दिया l
एक दिन घर में यूहीं बैठे बैठे सोचने लगा अगर इस घर को बेच दिया होता तो क्या बुरा होता l मैं घर से बाहर जाता हूँ और घर लौट आता हूँ l पर घर काटने को दौड़ता था जब दशहरा आता था l जिनके लिए घर को लौट कर आता था l उन लोगों को अब मेरी कोई जरूरत ही नहीं थी l ऐसे में एक दिन निश्चय किया l सब कुछ छोड़ कर कहीं चला जाऊं l क्यूँ के मेरे भाइयों ने मुझे लावारिश कर दिया था l अगर मेरी मौत भी हो जाए तो वह लोग शायद नहीं आयेंगे l मेरी लाश एक लावारिश लाश बन कर रह जाएगी l इसलिए सब छोड़ कर मैं कहीं ऐसी जगह चला जाऊँ जहां एक लावारिश लाश को पहचानने वाला भी कोई ना हो l यही सोच कर एक दिन घर में ताला लगा कर कटक छोड़ने के लिए निकल पड़ा l जब गेट के पास पहुंचा तो एक बार उस घर के तरफ मुड़ कर देखा जिसे मैं छोड़ कर जा रहा था l आखिर मेरी माँ के बाद यही तो आँगन था जब दुनिया से जुझ कर यहाँ थक कर लौट आता था l अब इस घर को किसीके लिए लौट आऊँ, मेरा ऐसा कोई था ही नहीं l एक आखिरी बार अपने घर को देख कर जा रहा था कि अचानक मेरी नजर मेरे मैल बॉक्स पर पड़ी l एक चिट्ठी थी l मन मचल गया बहुत दिनों बाद कोई चिट्ठी दिखी थी शायद मेरे किसी अपने कि l नहीं मैं गुस्सा था उनसे, इसीलिये बिना मुड़े बादामबाड़ी बस स्टैंड चला गया l पर बस चढ़ नहीं पाया l कौन है, जिसको मेरी जरूरत पड़ गई यही सोच कर मैं घर के आँगन में वापस आया l मैल बॉक्स में देखा तो पाया एक सरकारी चिट्ठी थी l विश्व तुम्हारे ही पैरवी के लिए सरकारी सिफारिश पत्र था l मन उचट गया, धत मैंने तो किसी अपने के लिए सोच कर वापस आया था, पर यह तो एक सरकारी सिफारिशी चिट्ठी निकली l जो भी हो मुझे जिस के वजह से घर लौटना पड़ा l उसके बारे में मेरे लिए जानना जरूरी था l यह सोच कर तुम्हारे केस से जुड़े सारे दस्तावेज मैंने कोर्ट से हासिल किया, पढ़ा, पढ़ने के बाद मुझे कुछ गडबड लगा l इसलिए मैं अपनी भेष बदल कर दस दिन के लिए राजगड़ गया, वहाँ पर मैं अपने तरीके से खोज खबर ली l तुम दोनों से मैं प्रभावित हुआ l गांव में सब डरे डरे हुए थे सहमे सहमे हुए थे, फ़िर भी दबे स्वर में तुम दोनों के लिए अच्छा ही कहते थे l मैं कटक वापस आया और सोचने लगा यह केस लेना चाहिए या नहीं l फ़िर सोचा मैं घर से निकल चुका था, पर जिसके लिए अपने घर की आँगन के तरफ मुड़कर देखा था, जिसने मुझे घर दुबारा लौटने पर मजबूर कर दिया उससे जरूर मेरा कोई ना कोई रिश्ता है l इस जनम का नहीं तो शायद किसी और जनम का हो l बस उसी क्षण मैंने फैसला किया और वैदेही को रजिस्ट्री लेटर से यहाँ बुलवाया l बाकी आगे की सब तुम जानते हो l
तो अब आते हैं जिस विषय के लिए मैंने तुम लोगों को यह चिट्ठी लिखी है l विश्व, इंसान पीछे मुड़ कर उसे खोजता है, जिसके लिए उसे घर लौटना होता है, क्यूंकि वह उसका अपना होता है l जिसके लिए उसे दुनिया से टकराना पड़ता है, क्यूंकि वह उसका अपना होता है l मैं जब भी पीछे मुड़ कर देखता था तो मुझे सिर्फ़ तुम ही दिखाई देते थे l मैं जब जब तुम्हें देखता था तो पुरे जोश के साथ दुनिया से टकराने की हिम्मत जुटा लेता था l इसलिए मैंने जो वसीयत बनाई है, वैदेही और विश्व तुम दोनों को मैंने अपना लीगल हायर घोषणा किया है l मैंने अपनी जिंदगी की सारी जमा पूंजी जो मैंने कमाया है अपनी खून पसीने से वह सब तुम दोनों में बांट दिया है l बस वह घर तुम लोगों को नहीं दे सकता था क्यूंकि वह हमारे पुस्तैनी घर है और उस पर मेरे बाद उन दो नामुराद भाइयों का ही हक़ बनता है l सो मैंने उनको वह हक़ दे दिया है l वह अब घर को बेच कर अपने हिस्से का पैसा ले कर जा सकते हैं l पर जो मैंने कमाया है उसे बांटने का पुरा हक़ मेरा ही है l इसलिए मेरी सारे बैंक डिपॉजिट वैदेही तुमको मिलेगी और मेरे मरने के बाद अगर विश्व जैल से ना छूटे तो उस परिस्थिति में मेरी इपीएफ ओर जीपीएफ को फिक्स करदिया जाएगा वह विश्व के रिहा होने के बाद मिलेगा l तुम लोग डराना बिल्कुल भी नहीं l अरे भई मैं वकील हूँ, मैंने सब सेट करदिया है l मेरी कमाई पर मेरे भाई कोई दावा नहीं ठोक सकते l
विश्व और वैदेही तुम दोनों बहुत अच्छे हो l तुम दोनों अपने अंदर की अच्छाई को मरने मत देना l और हाँ कभी रोना भी मत l क्यूंकि रोना कमजोरों की निशानी है l और तुम दोनों को कमज़ोर नहीं बनना है l एक बात याद रखो, तुम खुद अपनी उम्मीद हो और विश्वास हो l तुम्हारा विश्वास ही तुम्हें मंज़िल तक पहुंचाएगी l

और अंत में मेरी फीस, तो विश्व पूरी के स्वर्ग धाम में मेरी अंत्येष्टि तुम ही करना l इतना हक़ तो तुम पर मैं रखता हूँ, अगर नहीं भी तो इसे मेरी फ़ीस ही समझ लेना l चिंता मत करो मैंने अपने वसीयत नामे में यह साफ़ लिख भी दिया है कि मेरी चिता को आग विश्व प्रताप महापात्र ही देगा, कोई और नहीं l मेरी बात याद रखना, आगे तुमको मंजिल मिलेगी और जरूर मिलेगी क्यूंकि मैं वहाँ ऊपर भगवान से तुम दोनों के लिए लड़ता रहूँगा l अब इस बुढ़े का सफ़र यहीँ खतम हुआ l
बस एक आखिरी इच्छा शेष है चिंता मत करो वह मैं भगवान से मांग लूंगा l चलो बता ही देता हूँ l इस जनम का कोटा तो खतम हो गया अगले जनम में हे भगवान वैदेही को मेरी माँ बनाना और विश्व को मेरा बेटा l बस इतना ही क्यूँकी यह पाने के लिए और जनम भी तो लेना है l
अलविदा मेरे बच्चों अलविदा

दोनों अपनी अपनी चिट्ठी पढ़ कर स्तब्ध हो जाते हैं l

फ्लैशबैक में स्वल्प विराम

खान - व्हाट... जयंत सर ने... विश्व और वैदेही को अपना लीगल हायर बनाया...
तापस - हाँ...
खान - जयंत सर के भाइयों ने तो.... हंगामा खड़ा कर दिया होगा...
तापस - हाँ कर तो दिया था... पर जैसा कि जयंत सर एक मंझे हुए वकील थे.... और उन्होंने जिस तरह से अपना वसीयत नामा बनाया था.... वह दोनों भाई सिर्फ़ घर पाकर भी बहुत खुस थे...
खान - वह कैसे...
तापस - अरे भाई... जयंत सर की पूरी जमा पूंजी सिर्फ़ तीस लाख के करीब ही निकली... जब कि वह जगह समेत घर... पूरे करोड़ों की थी... उनके लिए सौदा बुरा नहीं था...
खान - ओ.... हम्म... फ़िर...
तापस - कुछ नहीं.... अगली सुनवाई के लिए तारीख दो हफ्ते बाद की मिली थी.... इसी बीच जयंत सर जी वसीयत सामने आया.... उनकी अंत्येष्टि उनकी इच्छा को सम्मान करते हुए.... पूरी के स्वर्गद्वार में किया गया... और विश्व ने ही किया.... और उनका पिंड तेरहवे दिन... पूरी के सागर तट पर दे दिया गया....
खान - ह्म्म्म्म... आगे की केस में सुनवाई कैसे हो पाया.... जनता के आक्रोश के चलते शायद वकील कोई तैयार ही नहीं... हुआ होगा...
तापस - पता नहीं... पर उसकी नौबत ही नहीं आई....
खान - मतलब....
तापस - दो हफ्ते बाद.... जब सुनवाई शुरू हुआ... तब....

फ्लैशबैक में

जज - ऑर्डर ऑर्डर ऑर्डर.... आज पूरे दो हफ्ते बाद.... इस केस पर सुनवाई के लिए हम एकत्र हुए हैं.... जो हुआ बहुत दुखद था... चूंकि इसी जगह.... अपने काम के वक्त.... डिफेंस लॉयर श्री जयंत राउत जी का स्वर्गवास हुआ... इसलिए उनके स्मरण में आइये पहले.... हम सब खड़े हो कर... दो मिनट का मौन श्रद्धांजली दें.... (जज के आग्रह पर सब अपने अपने जगह पर खड़े होकर दो मिनिट का मौन श्रद्धांजलि दिए, उसके बाद) आइए अब बैठ जाते हैं और आज केस पर आगे की सुनवाई के लिए..... प्रोसिक्यूशन अपना तथ्य रखें.....
प्रतिभा - थैंक्यू मायलर्ड... आज मैं इतना कह सकती हूँ.... के डिफेंस ने जिन चारों गवाहों से जिरह के लिए अदालत से.... इजाज़त ली थी.... उनमें से तीनों की गवाही पुरी हो चुकी है.... अब केवल अंतिम गवाह के रूप में.... सिर्फ़ भैरव सिंह क्षेत्रपाल ही बचे हुए हैं.... और इस वक्त अदालत में.... डिफेंस की कुर्सी खाली है... योर ऑनर... और जब तक यह कुर्सी खाली रहेगी.... तब तक अंतिम फैसला नहीं लिया जा सकता है....
जज - हाँ... यह अदालत आपसे इत्तेफाक रखती है.... हाँ तो मक्तुल श्री विश्व प्रताप महापात्र... पिछली बार अदालत ने, आपकी बहन.... सुश्री वैदेही जी के आग्रह पर.... आपके लिए सरकार से सिफारिश की थी.... क्या इस बार भी अदालत फ़िर से.... सरकार से सिफारिश करेगी.....

जज के इस बात पर जहां भैरव सिंह और बल्लभ के चेहरे पर कुटिल मुस्कान उभर जाती है, वहीँ अदालत में दूसरे लोग विश्व की हाँ सुनने की प्रतीक्षा में थे l

विश्व - (अपने दोनों हाथ जोड़ कर) नहीं जज साहब नहीं... मुझे नहीं लगता... की अदालत में और खुलासे की कोई जरूरत है.... जयंत सर ने अदालत में मेरे लिए... जितनी भी जिरह कर... सच्चाई को सामने लाये.... वह बहुत है.... अब मैं... उनके जगह किसी और को नहीं दे सकता हूँ.... जितनी भी जिरह हो चुकी है.... वह आपके फैसले लेने के लिए..... पर्याप्त है... इसलिए.... मेरे लिए कोई और वकील मुकर्रर ना किया जाए...

यह एक धमाका था जो विश्व ने अदालत में उस वक्त किया l जजों के साथ साथ भैरव सिंह भी हैरान था l

जज - विश्व प्रताप.... यह अदालत बगैर डिफेंस के.... अपना निर्णय नहीं सुना सकती l इसलिए आपको.... या तो अपना वकील लाना होगा.... या फिर हमे सरकार को सिफारिश भेजनी होगी.....
विश्वा- (हाथ जोड़ कर) नहीं योर ऑनर.... मैं अब अपने लिए कोई वकील नहीं चाहता हूँ.... जयंत सर ने मुझे जो मान व अधिकार दिया है..... वह कभी मुझे मेरे पिता भी नहीं दे पाए..... इसलिए मैं यह नहीं जानता.... अदालत और क्या जानना चाहती है..... पर मेरे तरफ से.... सारी जिरह को खतम.... समझा जाए....

जज से लेकर वहाँ उपस्थित सब लोग भौंचके हो गए l अब जजों के सामने यह विकट स्थिति थी l

जज - विश्व प्रताप.... अपने इस समय अदालत को.... धर्म संकट में डाल दिया है.... इसलिए यह अदालत एक बार फिर.... आज के लिए अगली सुनवाई तक स्थगित किया जाता है....... नाउ द कोर्ट इज़ एडजॉर्न......
Bohat hi piyari story likhi hain bhai.waqai me thriller hai yah story aur jaisay khani aage bad rahi hai Interest create kar rahi hain. Ab dekhna hain ki vishwa kiya karega aur kaisay apna badla lega I think flash back me vaidhvi ka thoda and Important ansh bacha hain.
 

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,343
17,121
159
👉अठानवेवां अपडेट
---------------------

जोब्रा ब्रिज के पास महानदी के पानी के धार पर गिले रेतीले जमीन पर नंगे पाँव तापस तेजी से चल रहा था l अपनी घड़ी देख कर चलना बंद कर हमेशा की तरह उस पत्थर के पास पहुँचता है और पत्थर पर बैठ जाता है l उसके बैठते ही नारियल के साथ एक हाथ प्रकट होता है l तापस नारियल को लेकर स्ट्रॉ से पानी पीने लगता है l पानी खतम होते ही नारियल अपने बैठे हुए पत्थर के किनारे फेंक देता है l

तापस - मैं अपना वकींग खतम कर अभी अभी यहाँ पहुँचा... लगता है... मेरी रूटीन को मुझसे ज्यादा और बेहतर समझते हो.
विश्व - हाँ..
तापस - बस एक बात बताओ..
विश्व - जी पूछिये..
तापस - तुम यह भूत की तरह कैसे प्रकट हो गए..
विश्व - मतलब..
तापस - मतलब... मैं.. एक लय में... इस पत्थर की ओर आ रहा था... तुम मुझे कहीं भी नहीं दिखे... पर जैसे ही बैठा... तुम्हारा नारियल वाला हाथ प्रकट हो गया..
विश्व - इसका मतलब यह हुआ कि... आप किसी सोच में खोए हुए थे..
तापस - अच्छा... ऐसा क्या..
विश्व - हूँ... मुझे तो ऐसा ही लगा..
तापस - नहीं... तुम गलत हो...
विश्व - तो फिर ठीक है... चलिए... पानी पर पत्थर उछालते हैं....

विश्व कुछ छोटे-छोटे पत्थर तापस की ओर बढ़ा देता है l तापस जो बड़े से पत्थर पर बैठा हुआ था वह उतर कर पत्थर को पानी के सतह पर फेंकता है l पर पत्थर उछलने के वजाए डुब जाती है l फिर विश्व एक पत्थर फेंकता है, पत्थर पाँच से सात बार उछलते हुए कुछ दूर तैर कर डुब जाता है

तापस - ह्म्म्म्म... शायद तुम ठीक कह रहे हो.
विश्व - क्या मैं... वजह जान सकता हूँ..
तापस - (चुप रहता है
विश्व - हूँ... तो वजह... परसों रात की पार्टी... है ना..
तापस - (अपने हाथ में एक पत्थर लेता है फिर से फेंकता है, इस बार भी वही होता है) शायद... हाँ..
विश्व - किस लिए..
तापस - (मुड़ कर विश्व की ओर देखता है, फिर अपना चेहरा नदी की ओर करते हुए) भैरव सिंह ने... जो तुम्हारे साथ किया... उसके खिलाफ तुम्हारे भीतर... गुस्सा और बदले की लावा को धधकते... मैंने देखा है... तुम मानों या ना मानों... उसकी आँच को... हमने महसूस किया है... तुम्हारे उसके सामने जाने से... हमें कोई प्रॉब्लम नहीं है... क्यूंकि वह एक ना एक दिन... होना ही है... एक नहीं कई बार... तुम दोनों एक दुसरे के आमने सामने होगे.... पर डर है... कहीं तुम... अपना आपा ना खो बैठो... (थोड़ी देर के लिए चुप हो कर) और... यह कैसा भावनात्मक रिश्ता है... तुम दोनों के बीच... जिसके दायरे से... ना तुम निकल सकते हो... ना वह....

विश्व चुप चाप सुन रहा था l जैसे ही तापस अपनी बात पुरी करता है l विश्व एक गहरी सांस छोड़ता है l उसकी सांसे एकदम से थर्रा जाती है l वह फिर एक पत्थर उठा कर फेंकता है l पानी पर छह सात बार उछलते हुए पत्थर कुछ दूर तैर कर डुब जाती है

विश्व - डैड... आपकी और माँ की डर बेबुनियाद नहीं है... हाँ... जब मैं अदालत में दोषी करार दिआ गया... तब मेरे अंदर एक ही सोच थी... जिस दिन बाहर निकालूँगा... कुछ भी करके... उस भैरव सिंह को जान से मार दूँगा.... (चुप हो जाता है, जबड़े भिंच जाती हैं) पर... मैं शुक्र गुज़ार हूँ... अपने उन तमाम गुरुओं का... जिनके वजह से... मैं... आज ऐसा हूँ... और आप यह क्यूँ भूल रहे हैं... मैंने माँ से वादा किया है... किसी की जान नहीं लूँगा... तो जाहिर सी बात है... मैं भैरव सिंह को जान से तो नहीं मरूंगा.
तापस - लॉ मिनिस्टर... तुम्हारी माँ को पर्सनली इंविटेशन आकर दे गया है... ना सिर्फ़ नाम चीन वकील होने के नाते... बल्कि वाव और वुमन लॉयर्स एसोसिएशन की प्रेसिडेंट को दिया है... जाहिर है... कारण पोलिटिकल है... तुम्हारी माँ को कर्टसी के नाते जाना चाहिए था... पर जैसे ही मालुम हुआ... भैरव सिंह भी अपने परिवार के साथ आ रहा है... तब से तुम्हारी माँ के मन में द्वंद चल रहा था... इससे पहले कि वह किसी निर्णय में पहुंच पाती... कल फिर से लॉ मिनिस्टर ने फोन किया था... हम उसी पर डिस्कस कर रहे थे कि तुम वहाँ आ धमके....
विश्व - हूँ... फिर...
तापस - फिर वह अकेली जाए... ऐसा प्लान कर रहे थे... पर हम जानते थे... बाद में तुम्हें मालुम हो ही जाता... की उस पार्टी में... भैरव सिंह आ रहा है... पता नहीं... उस वक़्त तुम क्या और कैसे रिएक्ट करते...

इतना कह कर तापस चुप हो जाता है l विश्व उसे एक पत्थर देता है l तापस फेंकता है, इस बार पत्थर उछलता तो नहीं पर थोड़ा तैर कर डुब जाता है

विश्व - भैरव सिंह का सबसे बड़ा उपकार... या सबसे बड़ी गलती... उसने मुझे जिंदा छोड़ दिया... (एक क्षण की चुप्पी के बाद) मुझे जिंदा छोड़ने से पहले... उसने... खानदानी विरासत के साथ साथ... उसके हाथ की कठपुतली बनें सिस्टम का मिलाजुला... एक विश्वरुप दिखाया था... (कहते कहते खो सा जाता है) वह ऊंचाई पर खड़ा था... उसने मुझसे कहा था... की उसके खानदान के रौब और रुतबे ने.... उसे वह बुलंदी दी है... की मैं क्या... मेरे सात पुश्तों की रीढ़ की हड्डी टुट जाएंगी... अगर उसके तरफ नजर उठा कर देखने की.... कोशिश की... (फिर अपने में लौट कर, तापस की ओर देखते हुए ) उसने मुझे जिंदा इसीलिये छोड़ा था... की मैं उस विश्वरुप के खौफ में... ताउम्र भागता रहूँ... डैड... भैरव सिंह की... यही गुरुर... यही अहंकार... जिसे... उसने अपनी ताकत बनाए रखा है... वह.. जो उसके निगाह की बराबर या बुलंद नहीं होता... उसे ना तो अपनी दोस्ती की बराबर समझता है... ना दुश्मनी के लायक.... वह सिर्फ उन्हें याद रखता है... जो दोस्त होते हैं.. दुश्मन होते हैं... अपने होते हैं... या फिर गुलाम होते हैं..
तापस - क्या मतलब हुआ इसका... तुम भी तो उसके दुश्मन हो...
विश्व - (हँसता है) हा हा हा हा... नहीं डैड... नहीं... मैं वह कीड़ा हूँ... जिसे उसने अपने जुती से... कब का मसल चुका है... हा हा हा हा... वह मुझे हरगिज नहीं पहचानेगा.... अगर पहचान भी लेगा... तब भी... वह जाहिर नहीं करेगा....
तापस - यह तुम कैसे कह सकते हो..
विश्व - वह इसलिए.. (चेहरे के भाव अचानक से कठोर हो जाते हैं) के मैं उसे... बहुत अच्छी तरह से जानता हूँ... उसने अगर मेरी पहचान जाहिर की... तो यह उसकी बहुत बड़ी हार होगी... क्यूंकि उसके नजर में... मैं उसका ना तो दोस्त हूँ... ना ही दुश्मन... और ना ही जरखरा गुलाम...

तापस विश्व के चेहरे को देखता है l विश्व का चेहरा भाव हीन और सपाट दिख रहा था l बिल्कुल वैसे ही जैसे जैल में अधिक तर समय रहा करता था l विश्व एक पत्थर फेंकता है l हर बार की तरह पत्थर उछलता हुआ जा कर डूब जाता है

तापस - तुम... उसके साथ... करना क्या चाहते हो..
विश्व - (मुस्कराते हुए तापस की ओर देखता है) उसे... उसे मैं एक आम आदमी का... जो अपने माथे पर से पसीना पोंछ कर पेट भरने वाले का विश्वरुप दिखाना चाहता हूँ डैड... एक आम आदमी... हाँ....एक आम आदमी का खौफ... उसके भीतर भर देना चाहता हूँ डैड... जिन गालियों में... दीदी को चुड़ैल बता कर दौड़ाया था... लोगों से पत्थर फीकवाया था... उन्हीं गालियों में... वह दौड़ेगा... लोग उसे दौड़ायेंगे... पत्थर फेंकेंगे...
तापस - ऐसा कहानियों में होता है...
विश्व - कहानियाँ भी हकीकत का आईना होता है... मैं... उसे वह आईना दिखाऊंगा.... उसका चेहरा... कितना गंदा और भद्दा है... उसे एहसास कराऊंगा...
तापस - किन से... राजगड़ के लोगों से... जो पीढ़ियों से... दुबके हुए हैं...
विश्व - हाँ...
तापस - फिर तो राह मुश्किल है... मंजिल बहुत दुर है....
विश्व - तब मैं अकेला था... नादान था...
तापस - तो अब क्या सयाने हो गए हो..
विश्व - कोई शक....
तापस - पता नहीं...
विश्व - लीजिए... (हाथ में एक पत्थर दे कर) ठीक है कंफर्म कर लीजिए... उछला तो मैं कामयाब होऊँगा... डुबा तो...

तापस झट से विश्व के हाथ से पत्थर लेता है और अपनी पुरी ताकत लगा कर पानी के सतह पर तिरछा फेंकता है l पत्थर कई बार उछलते हुए दुर दुर जा कर अंत में कुछ दुर तैर कर डुब जाता है l तापस मुस्कराते हुए विश्व को देखता है और जवाब में विश्व भी मुस्करा देता है


×_____×_____×______×______×______×_____×


रातोंरात अपना मुहल्ला छोड़ कर एक नए घर में हफ्ते के लिए अनु को लेकर उसकी दादी और उनके साथ मृत्युंजय और पुष्पा भी आए हैं l वह दो मंजिला घर था, ऊपर के पोर्शन में मकान के मालिक रहते हैं और नीचे के पोर्शन में दो बेडरुम हॉल किचन वाले घर में यह चार सदस्य सात दिनों के लिए दस हजार के भाड़े पर रुके हुए हैं l मायूसी भरी नजरों से अनु खिड़की के पास खड़े हो कर से बाहर झाँक रही थी l

दादी - लड़के वालों को खबर भिजवा दी है... वह कल यहाँ तुझे देखने आयेंगे....
अनु -(चुप रहती है)
दादी - कुछ बोला मैंने तुझसे...
अनु - सुन लिया दादी....

अनु ने बस इतना ही कहा पर दादी को ऐसा प्रतीत हुआ जैसे अनु उसे कहीं दुर बहुत दुर से ज़वाब दे रही है l

दादी - (थोड़ी नरम पड़ते हुए) देख... दादी हूँ तेरी... दुश्मन नहीं हूँ... मुझे तेरी चिंता है.... तुझे लग रहा होगा... के मैं जल्दबाजी कर रही हूँ... पर... पर मेरी मज़बूरी है...
अनु - (दादी की तरफ पलटती है) मुझे कोई शिकायत नहीं है दादी.... (एक मायूसी भरा मगर सपाट सा जवाब) मुझे तुम्हारा हर फैसला मंजूर है.... मैंने देखा है... बचपन से... तुमको मेरे लिए... दुनिया से लड़ते हुए... इसलिए तुम कहीं से भी गलत नहीं हो सकती....
दादी - यह ताना है... या शिकायत...
अनु - नहीं दादी... मैंने अभी अभी कहा ना... मुझे तुम्हारा हर फैसला मंजुर है...
दादी - तु सच कह रही है.... मुझसे कोई गिला या शिकवा तो नहीं...
अनु - कैसा गिला... क्यूँ करूँ शिकवा... हाँ... बस जरा सा दुख है... (कह कर खिड़की की बाहर की ओर देखती है)
दादी - दुख.... कैसा दुख...
अनु - तुम जिंदगी भर... मुझे सीने से लगा कर फिरती रही... अपनी जिंदगी की... अपने शरीर की... एक हिस्से की तरह... पर आज अचानक से... मैं बोझ हो गई....
दादी - (थोड़ी देर के चुप्पी के बाद) जब तु माँ बनेगी... तब तुझे मालुम होगा... हम जिस समाज में रहते हैं... उसी समाज से बचने के लिए... उसी समाज के सहारे... कुछ रीति रवायतों को अंजाम देना पड़ता है...
अनु - हूँ...
दादी - देख मेरी बच्ची... मनाती हूँ... मैंने जल्दबाजी की है.... पर मैं तुझे सुरक्षित देखना चाहती हूँ....
अनु - हूँ...
दादी - क्या हूँ... कुछ तो बोल...
अनु - क्या बोलूँ दादी...
दादी - देख मैं जानती हूँ... तुझे गुस्सा है... तो जाहिर तो कर...
अनु - (दादी की ओर देखती है और मुस्कराने की कोशिश करते हुए) गुस्सा नहीं है दादी... गुस्सा नहीं है... दुख है मुझे... तुमने मुझे और राजकुमार जी को गुनहगार ठहरा तो दिया... पर सफाई का मौका तक नहीं दिया... फिर भी मुझे शिकायत नहीं है... मैंने कहा ना... तुमको मेरे लिए... दुनिया से जुझते देखा है... इसलिए मेरी भला बुरा सब... फैसला करने का हक तुम्हारा है... और मुझे मंजूर भी है...

कह कर फिर से अपना चेहरा मोड़ देती है और खिड़की से बाहर की ओर देखने लगती है l दादी अपनी जगह से उठ कर कमरे से बाहर जाती है l बाहर के ड्रॉइंग रुम के कमरे में पहुँच कर देखती है मृत्युंजय कुछ टेंशन में है और चहल कदम कर रहा है l

दादी - क्या बात है... मट्टू...
मृत्युंजय - (रुक कर खड़ा हो जाता है) कुछ नहीं दादी... इतनी जल्दबाजी में... दस हजार खर्च कर... हफ्ते के लिए... क्या यहाँ आना जरूरी था...
दादी - हाँ... जरूरी था... पर यह बता... तु क्यूँ... हमारे साथ यहाँ रहने आ गया...
मृत्युंजय - दादी... वहाँ... तुम नहीं रहती... अनु भी ना रहती... फिर पुष्पा की देखभाल कौन करता....
दादी - ह्म्म्म्म... ठीक कह रहा है... अच्छा... लड़के वालों को खबर कर दी है...
मृत्युंजय - हाँ दादी... कर दी है... वह लोग दुपहर को आयेंगे... और हमारे साथ खाना कर ही जायेंगे....

दादी चुप हो जाती है और वहाँ पर पड़े एक कुर्सी पर धप कर बैठ जाती है l

मृत्युंजय - क्या हुआ दादी...
दादी - पता नहीं मट्टू... कभी कभी खुद से उलझ रही हूँ... कहीं कुछ गलत तो नहीं कर रही हूँ... मट्टू... क्या मैं सही कर रही हूँ...
मृत्युंजय - (झिझकते हुए) अब... मैं इसपर क्या कहूँ दादी... जब अनु की जगह पुष्पा को रख कर सोचने लगता हूँ... तब लगता है... हाँ आप सही कर रही हो... इसलिए तो... आपके हर फैसले के साथ खड़ा हूँ... क्यूंकि आपने हम से ज्यादा दुनिया देखी है... भला बुरा... हमसे ज्यादा आप समझते हैं... इससे ज्यादा... मैं क्या कहूँ...
दादी - शुक्रिया बेटा... उधेडबुन में थी... तेरी बातों से... थोड़ी हिम्मत मिल गई...

इतने में एक छोटी सी स्कुल जाने वाली लड़की स्कुल के कपड़ों में उछलकूद करती हुई, भागती हुई अंदर आती है l यह दोनों देखते हैं, वह मकान मालिक की लड़की थी l वह लड़की इन दोनों को घूर कर देखती है और मुस्कराते हुए

लड़की - किसकी शादी होने वाली है...
अब तक दादी का चेहरा जो मुरझाया हुए था, लड़की की बात सुनते ही चेहरे पर जान आ जाती है l

दादी - मेरी पोती की... क्या नाम है तेरा...
लड़की - गुड्डु... गुड्डु नाम है मेरा... वैसे कल खाने पीने की पार्टी होगी ना...
दादी - हाँ जरूर करेंगे...
गुड्डु - आइस क्रीम और चाकलेट भी...
दादी - हाँ... जरूर करेंगे.. तेरे लिए... ढेर सारी आइस क्रीम और चाकलेट लाएंगे...
गुड्डु - अच्छा... वह दीदी कहाँ हैं... जिनकी शादी होगी...
दादी - देखना है तुझे...
गुड्डु - हाँ...
दादी - जा... (हाथ से इशारा करते हुए) उस कमरे में है...
गुड्डु - अच्छा... (कह कर कमरे की ओर भाग जाती है)

कमरे में आकर गुड्डु देखती है एक लड़की खिड़की से बाहर झाँक रही है l
"दीदी" आवाज़ सुन कर अनु पलट कर देखती है एक छोटी सी लड़की स्कुल ड्रेस में खड़ी हो कर देख रही है l

गुड्डु - अररे... दीदी आप... आपकी शादी हो रही है...
अनु - (भाव हीन चेहरे से उसे देख कर अपना सिर हिला कर हाँ कहती है)
गुड्डु - ह्म्म्म्म... आप खुश नहीं लग रही हो... लगता है... आपकी शादी... उन भैया से नहीं हो रही है...

यह सुनते ही अनु को झटका सा लगता है l वह हैरान हो कर उस लड़की को देखती है l

अनु - क.. क.. क्या... क्या कहा..
गुड्डु - मैंने कहा... लगता है... आपकी... (अपनी हाथ को पीछे मोड़ कर इशारा करते हुए) उन भैया से शादी नहीं हो रही है...
अनु - तुम मुझे जानती हो...
गुड्डु - हाँ...
अनु - और उन्हें...
गुड्डु - हाँ...

अनु के मुरझाई आंखों में अचानक से जान आ जाती है l वह अपनी घुटनों में बैठ जाती है और गुड्डु की तरफ अपनी बाहें फैला देती है l गुड्डु भी भागते हुए अनु की गले लग जाती है l गुड्डु की गले से लगते ही अनु की रुलाई फुट पड़ती है


×_____×_____×_____×_____×_____×_____×

आखें कब की खुल चुकीं थी, नींद कब की टुट चुकी थी पर रुप अपनी बेड पर तकिया को गले लगा कर लेटी लेटी गहरी सोच में खोई हुई थी l शुभ्रा कमरे का दरवाजा खोल कर अंदर आती है और रुप के सामने खड़ी हो जाती है l रुप को गौर से देखती है, रुप अपनी सोच में इस कदर खोई हुई है कि उसके पास शुभ्रा का होने का जरा सा भी एहसास नहीं होता l

शुभ्रा - क्या बात है राजकुमारी जी...
रुप - (होश में आती है, शुभ्रा को अपने सामने इतने पास देख कर हड़बड़ा जाती है और झट से उठ बैठती है) भाभी... आप... आप कब आई...
शुभ्रा - हूँ... आई तो मैं कुछ देर पहले ही... पर लगता है राजकुमारी जी किसी के ख़यालों में... दुनिया जहान भुलाए बैठे हैं....
रुप - आह्ह्ह्ह... भाभी... सुबह सुबह... यह क्या मज़ाक है...
शुभ्रा - मज़ाक नहीं है...
रुप - फिर... यह राजकुमारी राजकुमारी क्या है...
शुभ्रा - बता दूंगी... पहले यह बताओ... कॉलेज क्यूँ बंद रखा है...
रुप - (चुप रहती है)
शुभ्रा - तुम्हारे दोस्त बार बार फोन पर पुछ रहे हैं... तुमने फोन बंद कर रखा है... इसलिए सारी शिकायतें.... मेरी फोन पर आ रही है...
रुप - (भोली चेहरा बना कर) सॉरी भाभी....
शुभ्रा - अब इतना भी क्या गुस्सा... तीन दिन हो गए हैं... तुमने उस रात के बाद... फोन स्विच ऑफ कर रखा है....
रुप - (झिझकते हुए अपनी नजरें चुराते हुए) वह भाभी... उस रात को... अनाम... मेरा मतलब है... प्रताप ने फोन किया था... मैंने गुस्से में आकर... फोन... (जल्दी से) दीवार पर दे मारा था... (फिर तकिया से अपना चेहरा छुपा लेती है)
शुभ्रा - (चौंक कर झटके के साथ) क्या....

रुप धीरे धीरे अपनी चेहरे से तकिया हटाती है और जीभ निकाल कर अपने दांतों तले दबा कर चेहरा नीचे कर लेती है l

शुभ्रा - (खुदको नॉर्मल करते हुए) हम्म.. यह अवतार... नंदिनी के तो नहीं हो सकते हैं... मतलब समझ में आ गया... जैसे ही अनाम प्रकट हुए... राजकुमारी भी बाहर निकल आईं...
रुप - भाभी प्लीज... यह बार बार राजकुमारी कह कर ना बुलाएं...
शुभ्रा - पर यह हफ्ता... हमें आपको बड़े अदब के साथ... राजकुमारी कह कर बुलाना पड़ेगा...
रुप - क्यूँ...
शुभ्रा - वह... (रुक जाती है)
रुप - हाँ... वह...
शुभ्रा - चाची माँ ने बताया था... की परसों... एक शादी की रिसेप्शन अटेंड करने... पुरा क्षेत्रपाल परिवार जाएगा...
रुप - ओ... पर क्षेत्रपाल परिवार की औरतें... कभी इस तरह की पार्टीयोँ में नहीं जाती...
शुभ्रा - हाँ... पर इस बार... हम सब जाएंगे... तुम... मैं और चाची माँ भी...
रुप - (चौंकते हुए) क्या... (फिर शुभ्रा से) भाभी... एक मिनट...

इतना कह कर रुप अपनी बेड छोड़ कर बाथरुम जाती है, अपनी चेहरे पर अच्छी तरह से पानी डाल कर चेहरा साफ करती है l फिर टावल से चेहरा पोछते हुए शुभ्रा के पास बैठ कर

रुप - हाँ भाभी... मैं शायद नींद में थी... अब बोलो...
शुभ्रा - क्या बोलो... तुम कोई नींद में नहीं थी... हम सब सच में... परसों शादी की रिसेप्शन अटेंड करने जा रहे हैं... पुरा क्षेत्रपाल परिवार...
रुप - ओ... तो इसलिए आप हमें... राजकुमारी कह रही थी...
शुभ्रा - (मुस्कराते हुए) देखा अब आप मैं छोड़ कर हम पर आ गई...
रुप - हाँ युवराणी जी...
शुभ्रा - (हँस देती है) हाँ राजकुमारी जी...
रुप - हाँ तो हमें वहाँ... अपने चेहरे पर... झूठा रौब... अहंकार का मुखौटा लिए...लोगों पर अपना रौब झाड़ने के लिए... जाएंगे...
शुभ्रा - हाँ...
रुप - पर भाभी... हम जा किसके.. रिसेप्शन में हैं...
शुभ्रा - कानून मंत्री... उनकी बेटी की शादी की रिसेप्शन है...
रुप - ओ... तो यह एक पोलिटिकल बात है... ह्म्म्म्म... लगता है... बहुत जल्द इलेक्शन होने वाले हैं...
शुभ्रा - नहीं... बात ऐसी नहीं है... बात कुछ और है...
रुप - (हैरान हो कर) कुछ और मतलब....
शुभ्रा - (बेड से उठ जाती है) उस पार्टी में... हम सबका जाना जितना जरूरी नहीं है... तुम्हारा वहाँ जाना बहुत जरूरी है...
रुप - (भवें सिकुड़ लेती है) भाभी... इतनी देर से... आप पहेली पर पहेली बुझा रहे हो... बेहतर होगा... आप मुद्दे पर आ जाओ...
शुभ्रा - (खरासते हुए) अहेम.. अहेम... तुम्हें उस पार्टी में ले जाने के लिए... राजा साहब से... किसीने दरख्वास्त की है...
रुप - कौन...
शुभ्रा - वही... जिनके घराने में... तुम्हारा रिश्ता तय हुआ है... दसपल्ला के राज परिवार आ रहे हैं....

रुप अपने बिस्तर से उठ कर ऐसे खड़ी हो जाती है के मानों कोई बिच्छु उसे काट लिया l पहले तो शॉक से उसके मुहँ से कोई बोल नहीं फूटती है l फिर बड़ी मुस्किल से

रुप - भ..भाभी...
शुभ्रा - हाँ नंदिनी... (एक गहरी सांस लेते हुए) तुम मेंटली प्रिपैर रहो... आने वाले कुछ दिनों में... शायद ऐसे शॉक लग सकते हैं....

रुप कुछ सोचते हुए अपनी दाहिनी हाथ की अंगूठे की नाखुन को दांतों से काटते हुए बिस्तर पर बैठ जाती है l

रुप - (धीरे से पूछती है) भाभी... भैया....
शुभ्रा - तुम्हारे दोनों भाइयों को समझाते हुए... नाश्ता करवा कर भेज दिया मैंने...
रुप - क्या कहा उनसे...
शुभ्रा - यही की... कल रात तुम बहुत थकी हुई थी... इसलिए आज तुम्हें कोई ना जगाए... तब तुम्हारे भैया ने कहा कि... राजकुमारी जी को सोने दें... क्या हो जाएगा... तीन दिन कॉलेज नहीं गईं तो...
रुप - यह... दसपल्ला राज परिवार.. पालिटिक्स में भी हैं क्या...
शुभ्रा - हाँ... गजेंद्र सिंह देव... स्टेट के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर हैं... वह भी सपरिवार आ रहे हैं... अपने बेटे.. दिव्य शंकर सिंह देव को साथ लेकर... आई थिंक... तुम्हें याद होने चाहिए थे... आखिर तुम्हारे होने वाले इन लॉज हैं...

रुप अपने बाएं हाथ पर अपना सिर रख कर बैठ जाती है l उसके अंदर की छटपटाहट शुभ्रा को साफ महसूस होती है l

शुभ्रा - नंदिनी... तुम्हारे लिए फैसले का वक़्त आ गया है...
रुप - (चुप रहती है)
शुभ्रा - एक राह... बहुत आसान है... अगर... राजा साहब के अनुसार... उनकी बातों पर अमल करो...
पर दुसरा रास्ता... बहुत ही मुश्किल भरा होगा... शायद दर्द से भी भरा...
रुप - (फिर भी चुप रहती है)
शुभ्रा - मुझे लगता है... तुम थोड़ी ओवर रिएक्ट कर गई.... उस पर अपना मोबाइल भी तोड़ दिया तुमने.... (रुप की ओर देखते हुए) तुम क्या सोच रही हो....
रुप - भाभी... मेरे पास दो वर्ष टाइम है... क्यूंकि मेरी ग्रेजुएशन से पहले... मेरी शादी नहीं होगी... यह मेरे लिए एडवांटेज है... (एक पॉज लेने के बाद, शुभ्रा की ओर देखते हुए) भाभी... क्या आप मेरे लिए... एक नया हैंडसेट ला देंगी... प्लीज...


×_____×_____×_____×_____×_____×_____×

ESS ऑफिस
विक्रम अपनी कैबिन में चहल पहल कर रहा है l और बार बार अपनी घड़ी देख रहा है l थोड़ी देर बाद कमरे में महांती कमरे में आता है l

महांती - आप कुछ टेंशन में लग रहे हैं...
विक्रम - हाँ... महांती... कल तुम शाम को बताओगे कह कर... आज मिल रहे हो...
महांती - युवराज जी... मुझे कुछ खबर मिली... पर सोचा शायद आप नाहक परेशान होंगे... इसलिए आज बताने के लिए सोच कर आया हूँ....
विक्रम - (महांती को घूर कर देखता है) कल सुबह तुम टेंशन में थे... और अब कह रहे हो... हम नाहक परेशान होंगे... क्या मतलब हुआ आपका...
महांती - (कुछ देर के लिए चुप हो जाता है, फिर अपना सिर हिला कर कुछ निश्चय करते हुए) युवराज... हम जानते हैं... की राजा साहब ने होम मिनिस्टर से जैसा डील किया... शायद सरकारी मेकानिजम उनके खिलाफ ना जाए... पर... (कहते कहते रुक जाता है)
विक्रम - क्या हुआ है महांती...
महांती - क्या हम बैठ कर बातेँ करें...
विक्रम - ओह... सॉरी... सॉरी महांती... हाँ.. आओ बैठते हैं...

फिर दोनों अपनी अपनी सीट पर बैठ जाते हैं l महांती उसके बाद भी चुप रहता है l उसकी चुप्पी देख कर विक्रम की टेंशन और भी बढ़ जाता है l

विक्रम - अरे महांती बाबु... कुछ तो बोलिए...
महांती - युवराज... आप जानते हैं... पिछले बीस बाइस दिनों से... इंस्पेक्टर अनिकेत रोणा... और.. एडवोकेट बल्लभ प्रधान... दोनों भुवनेश्वर में हैं...
विक्रम - क्या....
महांती - हाँ... इस बीच... रोणा हसपीटालाइज हुआ था... और उसे देखने... छोटे राजाजी भी गए थे...
विक्रम - (कुछ सोचने के बाद) क्या इसमें... टेंशन वाली कोई बात है...
महांती - मैंने भी यही सोचा... शायद कोई बात नहीं होगी... पर शनिवार रात को... फाइटिंग नाइट को... काठजोड़ी के रेत पर देखा था.... तब मैंने चुपके से उनकी फोटो ले ली थी... उनके साथ एक मुजरिम को देखा था... छानबीन के बाद मालुम पड़ा... वह टोनी था... एक चिंदी मुजरिम... पर रोणा और प्रधान पर नजर रखा और राजगड़ से जो खबर मिला... उससे पता चला कि... यह दोनों... राजा साहब से मिलने के बाद ही... भुवनेश्वर आए हैं... पर ताज्जुब की बात है... हमसे ना मिले... ना ही हमें खबर किया...
विक्रम - हो सकता है... उनका कोई निजी मसला हो...
महांती - मुझे भी यही लगा... पर तहकीकात के दौरान मुझे यह भी पता चला... कि जिस होटल में रुके हुए हैं... उसी होटल में... रोणा पर दुबारा हमला हुआ...
विक्रम - क्या हमला...
महांती - हाँ...
विक्रम - कमाल है... फिर भी हमे खबर नहीं किया...
महांती - हाँ यही तो... मैंने अब कि बार... उनपर नजर रखना शुरु कर दिया था... उनके साथ एक और ऑफिसर मिलने जाया करता था... होम सेक्रेटेरीयट का श्रीधर परीड़ा...
विक्रम - अब यह कौन है...
महांती - मैं भी लग गया यही जानने के लिए...
विक्रम - अच्छा... तो क्या जाना तुमने....
महांती - यह तिकड़ी... सात साल पहले एक केस के सिलसिले में इकट्ठे हुए थे...
विक्रम - कैसा केस...
महांती - रुप... यानी राजगड़ उन्नयन परिषद में... आधार कार्ड के जरिए... साढ़े सात सौ करोड़ का घोटाला हुआ था... उस घोटाले में... एक को सजा मिली थी... (महांती चुप हो जाता है)
विक्रम - चुप क्यूँ हो गए....
महांती - इस केस में राजा साहब एक गवाह थे... जिस दिन राजा साहब की गवाही होनी थी... उसी दिन... उस एक्युश्ड का वकील... हार्ट अटैक के चलते... भरी अदालत में ही चल बसा...
विक्रम - ह्म्म्म्म... फिर...
महांती - फिर... उस एक्युश्ड ने फिर कोई वकील हायर नहीं किया... और उसे सजा हो गई...
विक्रम - तो... कंस्पीरेसी क्या है...
महांती - युवराज... आप समझ सकते हैं... शायद वह एक्युश्ड... बेगुनाह था...
विक्रम - यह तुम कैसे कह सकते हो...
महांती - (मुस्कराते हुए कहता है) युवराज... याद है... जिस दिन मैंने अपना ऑफर कुबूल किया था... उस दिन आपने मुझसे एक बात कही थी...
विक्रम - क्या...
महांती - यही... की आप क्षेत्रपाल कोई अच्छे लोग नहीं हैं...
विक्रम - हाँ... याद आया... और जवाब में तुमने कहा था... अच्छे लोगों से तुम्हें डर लगता है...
महांती - हाँ... उसके बाद हमने... यह ESS की सल्तनत खड़ी की... सिक्युरिटी सर्विस तो सेकंडरी थी... प्राइमरी तो... हर संस्थान पर नजर रखना... और उन्हीं संस्थानों में अंदर तक घुसना... और बिना किसी इनवेस्टमेंट के... हर संस्थान में हिस्सेदार बनना...
विक्रम - तुम कहना क्या चाहते हो महांती....
महांती - यही... के वह रुप वाला स्कैम.. फैब्रिकेटड था...

विक्रम चुप था, क्यूंकि वह समझ चुका था महांती की यह बात झूठ हो ही नहीं सकती थी l क्यूँकी पैसों के खातिर ही तो ओड़िशा के आधे से ज्यादा जगहों पर सिक्युरिटी देने के साथ साथ हर एक संस्थान में हिस्सेदार हैं l

महांती - (खरासते हुए) अहेम.. अहेम...
विक्रम - (अपनी सोच से बाहर निकलता है) यह कोई टेंशन वाली... बात नहीं हो सकती...
महांती - हाँ... पहले पहले मुझे भी यही लगा... पर जब छानबीन की... तो खतरा मुझे साफ दिखने लगा...

विक्रम की आँखें चौड़ी हो जातीं हैं, वह हैरानी के साथ महांती को देखता है l

महांती - उस एक्युश्ड से खतरा हो सकता है... ऐसा सोच कर ही... रोणा और प्रधान... छुप छुप कर... तहकीकात कर रहे थे... शायद...
विक्रम - (हैरानी के साथ) उस एक्युश्ड से खतरा...
महांती - हाँ... उस एक्युश्ड ने... हाल फ़िलहाल में... हाई कोर्ट... और होम मिनिस्ट्री में... आरटीआई फाइल किया है...
विक्रम - क्या... क्या फाइल किया है...
महांती - राइट टु इंफॉर्मेशन...
विक्रम - क्या इंफॉर्मेशन मांगा है उसने...
महांती - रुप के फ्रॉड में... एक्युश्डों की और गवाहों की लिस्ट... और होम मिनिस्ट्री से... अब तक की जांच की डिवेलपमेंट...
विक्रम - अब तक की जांच की डिवेलपमेंट मतलब...
महांती - अदालत ने... एसआईटी को बंद नहीं किया था... और सच्चाई यही है... की एसआईटी ने आगे जांच भी नहीं किया...
विक्रम - ह्म्म्म्म... बात तो गंभीर है... यह एक्युशड है कौन...
महांती - जब अदालत ने सजा सुनाई थी... तब वह एक्स सरपंच विश्व प्रताप महापात्र था...
विक्रम - था... व्हाट डु यु मीन बाय था...
महांती - (एक गहरी सांस छोड़ते हुए) वह सजा से पहले... एक्स सरपंच... विश्व प्रताप महापात्र था... सजा के बाद... वह विश्व प्रताप महापात्र बीए एलएलबी है...
विक्रम - व्हाट... क्या मतलब हुआ इसका...
महांती - उसने.. जैल में रह कर... अपनी ग्रैजुएशन के साथ साथ एलएलबी की भी डिग्री हासिल कर ली...

कुछ देर के लिए चुप्पी छा जाती है l विक्रम कुछ सोचने के बाद

विक्रम - बात सात साल पुराना है... जाहिर सी बात है...तब हमें इंवाल्व नहीं किया गया था... पर अब.. बात अगर इतनी सीरियस है... तो हमें खबर क्यूँ नहीं किया गया...
महांती - शायद केस को सीरियसली नहीं लिया गया था... या गया है...
विक्रम - अगर राजा साहब ने इसे सीरियसली नहीं लिया है... तो हम क्यूँ परेशान हो रहे हैं...
महांती - इसी लिए तो मैं दुविधा में हूँ... क्यूंकि अब सात साल पहले का केस उछाल कौन रहा है... वही... जिसे सजा सुनाई गई थी... उसने जैल में रह कर... राइट टू एजुकेशन के तहत... एलएलबी की डिग्री हासिल की है... सिर्फ और सिर्फ इसी केस के लिए.... अभी पांच दिन पहले ही उसने आरटीआई फाइल किया है...
विक्रम - वह क्या कर सकता है...
महांती - पीआईएल... पब्लिक इंट्रेस्ट लिटिगेशन... फाइल करेगा... मतलब जहां राजा साहब की गवाही रुक गई थी... केस फिर से... वहीँ से शुरु होगा...


×_____×_____×_____×_____×_____×_____×


कॉफी डे के स्टॉल में वीर एक टेबल पर बैठा हुआ है l मायूस सा चेहरा बना कर अपने ही अंदर खोया हुआ है l तभी उसके सामने विश्व आकर बैठ जाता है l फिर भी वीर की ध्यान नहीं टूटता है l विश्व अपना हाथ ले कर वीर के चेहरे के सामने चुटकी बजाता है l वीर का ध्यान टूटता है और वह विश्व की ओर देखता है l

विश्व - क्या हुआ यार... बड़े खोए... खोए से लग रहे हो...
वीर - (चेहरा बहुत गंभीर हो जाता है) यार... कभी कभी लगता है... मैं पहले सही था... यह प्यार और इश्क... बहुत खराब चीज़ है... इंसान को कमजोर कर देता है...
विश्व - ह्म्म्म्म... बात दार्शनिक हो रहा है...
वीर - हाँ यार... मैं... उसे कहने के लिए... तड़प रहा हूँ... पर ऐसा लगता है... तकदीर मुझे बुरी तरह से आज़मा रही है....
विश्व - ऐ भाई... क्या हुआ है... बोल तो सही...

वीर पिछले हफ्ते और इसी हफ्ते हुए सारी व्याक्या विश्व को बताता है l सब सुनने के बाद

विश्व - हम्म्म... सच में... पर बात तो दो दिन पहले की है... इन दो दिन में... ट्राय नहीं किया...
वीर - कहाँ यार... मैं फोन कर रहा हूँ... पर उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है...
विश्व - (सोच में पड़ जाता है) स्विच ऑफ आ रहा है... पर क्यूँ...

इतने में कॉफी डे के सर्विस बॉय दो पेपर के डिस्पोजेबल ग्लास में कॉफी दे कर चला जाता है l दोनों दोस्त कॉफी हाथ में लेकर सीप भरने लगते हैं l

वीर - कुछ पुछ रहे थे...
विश्व - हाँ... पर तुमसे नहीं... खुद से...
वीर - तुम्हारी वाली भी स्विच ऑफ कर रखी है क्या...

विश्व के गले में कॉफी अटक जाता है और खांसने लगता है l उसकी खांसी बंद हो जाती है l

वीर - हाँ... तुम्हारी वाली भी स्विच ऑफ कर रखी है मतलब...
विश्व - नहीं ऐसी बात नहीं है...
वीर - सभी लड़कियां... होती ही ऐसी हैं...
विश्व - नहीं यार... ऐसी बात नहीं है... तुम्हें उसके घर जा कर पता करना चाहिए....
वीर - करता... पर... (रुक जाता है) उसकी हर बातेँ मुझे कंफ्युज कर देती हैं...
विश्व - कैसा कंफ्युजन...
वीर - कभी कभी लगती है... की वह मुझे पसंद करती है... (कह कर रुक जाता है)
विश्व - और कभी कभी...
वीर - पता नहीं यार... तुम अपनी बताओ...
विश्व - क्या बताऊँ यार... सच में... ल़डकियों को समझना मुश्किल है... नामुमकिन है...
वीर - हाँ... मैं भी तो यही कह रहा हूँ... लगता है... तुम्हारी शेरनी ने पंजा मारा है...
विश्व - हाँ... नहीं.. नहीं... ऐसा कुछ नहीं हुआ है... पर तुम्हारी वाली तो... हिरनी है...
वीर - हिरनी... या मेरी हीर... शायद मैं उसका रांझा नहीं हूँ...
विश्व - उसकी आँखे...
वीर - (अपनी आँखे बंद कर) हीरे से जड़े उसके नैन बड़े...
विश्व - उसकी बातेँ... मिश्री की डलियाँ...
विश्व - उसकी जुल्फें...
वीर - काली बदरा...
विश्व - उसका चेहरा...
वीर - चौदहवीं का चांद...
विश्व - उसकी साँसे...
वीर - महकती फूल...
विश्व - कौन...
वीर - अनु...

विश्व चुप हो जाता है l जब कुछ देर तक वीर को विश्व की आवाज सुनाई नहीं देती वह अपनी आँखे खोल कर विश्व की ओर देखता है l विश्व उसे देख कर मुस्करा रहा है l

वीर - तो मेरे मजे ले रहे थे...
विश्व - नहीं... एक आशिक की ज़ज्बात की गहराई को महसूस कर रहा था...
वीर - ठीक है... अब मेरी बारी...
विश्व - क्या... कैसी बारी...
वीर - अपनी आँखे बंद करो...
विश्व - क्यूँ..
वीर - कर ना यार...
विश्व - ठीक है... (कह कर अपनी आँखे बंद कर लेता है)
वीर - उसकी आँखे...
विश्व - सागर सी.. गहराई छुपाये हुए...
वीर - उसकी बातेँ...
विश्व - नीम सी कड़वी... पर शहद सा एहसास देता है...
वीर - उसकी जुल्फें...
विश्व - एक झरना... जो जम गया हो...
वीर - उसका चेहरा...
विश्व - सुरज मुखी सा... तेज... जो अंधेरे को रौशन कर दे...
वीर - उसकी सांसे...
विश्व - चंदन सी... जो तन बदन और मन को महका दे...
वीर - कौन...
विश्व - (आँखे बंद थी पर होंटों पर मुस्कराहट आ जाती है) नकचढ़ी...
वीर - क्या...
विश्व - (हड़बड़ा कर) क्या... क्या हुआ...
वीर - नकचढ़ी... यह कैसा नाम है...
विश्व - (हैरान हो कर) क्या... मैंने नकचढ़ी कहा...
वीर - हाँ... यह कैसा नाम है... नकचढ़ी
विश्व - ओ... (बात को संभालते हुए) दर असल... वह शेरनी है ना... (कह कर विश्व चुप हो जाता है)

वीर, विश्व को घूरता है l विश्व पता नहीं क्यूँ पर वीर से नजरें चुराने लगता है l फिर दोनों की नजरें मिलती है और दोनों हँसने लगते हैं l

वीर - यार गजब है... नकचढ़ी (कह कर हँसने लगता है)

पर हँसते हँसते वीर रुक जाता है और चेहरे पर फिरसे मायूसी छा जाती है l

विश्व - (वीर के हाथ पर अपना हाथ रख कर) यार मायूस मत हो...
वीर - उसने फोन स्विच ऑफ कर दिया है यार... जब कि मैंने उससे वादा लिया था... हमेशा मेरी खैर खबर पूछते रहने के लिए...
विश्व - तेरी ही ऑफिस में काम करती है ना...
वीर - हाँ यार... पर दो दिन से आई नहीं है...
विश्व - तो घर जा उसके...
वीर - कैसे जाऊँ... उसके दिल में... मेरे लिए कुछ है भी या नहीं... मैं नहीं जानता यार... (कहते हुए वीर की आँखों के कोने भीगने लगते हैं)
विश्व - (उसकी ऐसी हालत देख कर बात बदलने के लिए) अच्छा... तेरी अनु के साथ... सबसे खूबसूरत पल कौनसा था...

विश्व की इस सवाल से वीर के चेहरे पर एक चमक आ जाती है l वह मुस्कराते हुए वह अनु की जन्मदिन वाली सारी बातेँ बता देता है l सब कुछ सुनने के बाद

विश्व - अरे बेवक़ूफ़... वह तुझसे बेइंतहा प्यार करती है... उसने इजहार भी किया है... तु समझ कैसे नहीं पाया...
वीर - (चौंक कर) क्या... कब... कैसे...
विश्व - अरे बेवक़ूफ़... जिस लड़की का हीरो उसका बाप हो... उसकी हमेशा ख्वाहिश रहती है कि उसका चाहने वाले में... वही वाला केयर टेकिंग गुण हो... जो उसके बाप में था... एक अनाथ... कंजरवेटिव एटमोस्पीयर में पल बढ़ कर आने वाली... और कैसे अपने प्यार का इजहार करती...
वीर - (हैरानी से उसका मुहँ खुला रह जाता है)
विश्व - वह दुनिया में अपने बाप से सबसे ज्यादा प्यार करती थी... आम तौर पर केयरिंग के मामले में... एक लड़की की हीरो उसका बाप ही होता है... उसके बाद वही सब गुण अपने होने वाले पति में ढूंढती है... अरे मूर्ख... तुझसे अपनी बाप की बात कह कर... और कैसे कह पाती...

वीर अचानक से अपनी कुर्सी से उठ जाता है l उसके आँखे बहने लगे थे l पर चेहरे पर असीम खुशी की चमक के साथ l विश्व भी खड़ा हो जाता है तो वीर उसे जोर से गले लग जाता है l

वीर - थैंक्स यार... थैंक्स... अब मैं अपनी प्यार का इजहार करने जा रहा हूँ... थैंक्स...


इतना कह कर वीर वहाँ से निकल जाता है l वीर के जाते ही विश्व का हाथ अपने आप उसकी आँख पर पहुँच जाता है l क्यूँकी विश्व की आँखे भी बह रही थी l अपनी आँसू पोछते हुए मुस्करा देता है और उसके मुहँ से दो शब्द निकल जाते हैं

"बेस्ट ऑफ लक मेरे दोस्त... बेस्ट ऑफ लक"
 

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,343
17,121
159

Abhi to subah ke bhi 10 nahi baje 😭😭😭😭😭



Ye Raat wale kab bajenge.......



ये इन्तजार जल्दी ख़त्म काहे नही होता

Besabari se intezaar rahega Kala Nag bhai....

Aur kahi update nahi aa rha hai aap hi de do nag Babu 😔😔

वो आते है और अपडेट से हमारी दूरी बढ़ा जाते है
कमबख्त हरे जख्मों पर नमक छिड़क जाते है
:angry::angryno::angry++:👿😡


देख रहा है विनोद
आज जैसे समय बीत ही नहीं रहा है

10 बज गए मगर अपडेट अभी बाकी है

Nag Bhai update aane k chances hai kya

Kala Nag bhai next update kab tak de rahe ho?

Bhai where are you



Waiting bhai

Pratiksha
भाईयों दे दिया है
क्या करूँ एडिटिंग में काटना और जोड़ना फिर से पढ़ना फिर पोस्ट करना बड़ी मुश्किल भरा काम है

सॉरी सॉरी और सॉरी 🙏🙏
 

Lib am

Well-Known Member
3,257
11,331
158
भाईयों दे दिया है
क्या करूँ एडिटिंग में काटना और जोड़ना फिर से पढ़ना फिर पोस्ट करना बड़ी मुश्किल भरा काम है

सॉरी सॉरी और सॉरी 🙏🙏
अब जरा अपडेट पढ़ते है और फिर अपने अचार, प्रचार नही नही अपने विचार प्रकट करते है।
 

Lib am

Well-Known Member
3,257
11,331
158
👉अठानवेवां अपडेट
---------------------

जोब्रा ब्रिज के पास महानदी के पानी के धार पर गिले रेतीले जमीन पर नंगे पाँव तापस तेजी से चल रहा था l अपनी घड़ी देख कर चलना बंद कर हमेशा की तरह उस पत्थर के पास पहुँचता है और पत्थर पर बैठ जाता है l उसके बैठते ही नारियल के साथ एक हाथ प्रकट होता है l तापस नारियल को लेकर स्ट्रॉ से पानी पीने लगता है l पानी खतम होते ही नारियल अपने बैठे हुए पत्थर के किनारे फेंक देता है l

तापस - मैं अपना वकींग खतम कर अभी अभी यहाँ पहुँचा... लगता है... मेरी रूटीन को मुझसे ज्यादा और बेहतर समझते हो.
विश्व - हाँ..
तापस - बस एक बात बताओ..
विश्व - जी पूछिये..
तापस - तुम यह भूत की तरह कैसे प्रकट हो गए..
विश्व - मतलब..
तापस - मतलब... मैं.. एक लय में... इस पत्थर की ओर आ रहा था... तुम मुझे कहीं भी नहीं दिखे... पर जैसे ही बैठा... तुम्हारा नारियल वाला हाथ प्रकट हो गया..
विश्व - इसका मतलब यह हुआ कि... आप किसी सोच में खोए हुए थे..
तापस - अच्छा... ऐसा क्या..
विश्व - हूँ... मुझे तो ऐसा ही लगा..
तापस - नहीं... तुम गलत हो...
विश्व - तो फिर ठीक है... चलिए... पानी पर पत्थर उछालते हैं....

विश्व कुछ छोटे-छोटे पत्थर तापस की ओर बढ़ा देता है l तापस जो बड़े से पत्थर पर बैठा हुआ था वह उतर कर पत्थर को पानी के सतह पर फेंकता है l पर पत्थर उछलने के वजाए डुब जाती है l फिर विश्व एक पत्थर फेंकता है, पत्थर पाँच से सात बार उछलते हुए कुछ दूर तैर कर डुब जाता है

तापस - ह्म्म्म्म... शायद तुम ठीक कह रहे हो.
विश्व - क्या मैं... वजह जान सकता हूँ..
तापस - (चुप रहता है
विश्व - हूँ... तो वजह... परसों रात की पार्टी... है ना..
तापस - (अपने हाथ में एक पत्थर लेता है फिर से फेंकता है, इस बार भी वही होता है) शायद... हाँ..
विश्व - किस लिए..
तापस - (मुड़ कर विश्व की ओर देखता है, फिर अपना चेहरा नदी की ओर करते हुए) भैरव सिंह ने... जो तुम्हारे साथ किया... उसके खिलाफ तुम्हारे भीतर... गुस्सा और बदले की लावा को धधकते... मैंने देखा है... तुम मानों या ना मानों... उसकी आँच को... हमने महसूस किया है... तुम्हारे उसके सामने जाने से... हमें कोई प्रॉब्लम नहीं है... क्यूंकि वह एक ना एक दिन... होना ही है... एक नहीं कई बार... तुम दोनों एक दुसरे के आमने सामने होगे.... पर डर है... कहीं तुम... अपना आपा ना खो बैठो... (थोड़ी देर के लिए चुप हो कर) और... यह कैसा भावनात्मक रिश्ता है... तुम दोनों के बीच... जिसके दायरे से... ना तुम निकल सकते हो... ना वह....

विश्व चुप चाप सुन रहा था l जैसे ही तापस अपनी बात पुरी करता है l विश्व एक गहरी सांस छोड़ता है l उसकी सांसे एकदम से थर्रा जाती है l वह फिर एक पत्थर उठा कर फेंकता है l पानी पर छह सात बार उछलते हुए पत्थर कुछ दूर तैर कर डुब जाती है

विश्व - डैड... आपकी और माँ की डर बेबुनियाद नहीं है... हाँ... जब मैं अदालत में दोषी करार दिआ गया... तब मेरे अंदर एक ही सोच थी... जिस दिन बाहर निकालूँगा... कुछ भी करके... उस भैरव सिंह को जान से मार दूँगा.... (चुप हो जाता है, जबड़े भिंच जाती हैं) पर... मैं शुक्र गुज़ार हूँ... अपने उन तमाम गुरुओं का... जिनके वजह से... मैं... आज ऐसा हूँ... और आप यह क्यूँ भूल रहे हैं... मैंने माँ से वादा किया है... किसी की जान नहीं लूँगा... तो जाहिर सी बात है... मैं भैरव सिंह को जान से तो नहीं मरूंगा.
तापस - लॉ मिनिस्टर... तुम्हारी माँ को पर्सनली इंविटेशन आकर दे गया है... ना सिर्फ़ नाम चीन वकील होने के नाते... बल्कि वाव और वुमन लॉयर्स एसोसिएशन की प्रेसिडेंट को दिया है... जाहिर है... कारण पोलिटिकल है... तुम्हारी माँ को कर्टसी के नाते जाना चाहिए था... पर जैसे ही मालुम हुआ... भैरव सिंह भी अपने परिवार के साथ आ रहा है... तब से तुम्हारी माँ के मन में द्वंद चल रहा था... इससे पहले कि वह किसी निर्णय में पहुंच पाती... कल फिर से लॉ मिनिस्टर ने फोन किया था... हम उसी पर डिस्कस कर रहे थे कि तुम वहाँ आ धमके....
विश्व - हूँ... फिर...
तापस - फिर वह अकेली जाए... ऐसा प्लान कर रहे थे... पर हम जानते थे... बाद में तुम्हें मालुम हो ही जाता... की उस पार्टी में... भैरव सिंह आ रहा है... पता नहीं... उस वक़्त तुम क्या और कैसे रिएक्ट करते...

इतना कह कर तापस चुप हो जाता है l विश्व उसे एक पत्थर देता है l तापस फेंकता है, इस बार पत्थर उछलता तो नहीं पर थोड़ा तैर कर डुब जाता है

विश्व - भैरव सिंह का सबसे बड़ा उपकार... या सबसे बड़ी गलती... उसने मुझे जिंदा छोड़ दिया... (एक क्षण की चुप्पी के बाद) मुझे जिंदा छोड़ने से पहले... उसने... खानदानी विरासत के साथ साथ... उसके हाथ की कठपुतली बनें सिस्टम का मिलाजुला... एक विश्वरुप दिखाया था... (कहते कहते खो सा जाता है) वह ऊंचाई पर खड़ा था... उसने मुझसे कहा था... की उसके खानदान के रौब और रुतबे ने.... उसे वह बुलंदी दी है... की मैं क्या... मेरे सात पुश्तों की रीढ़ की हड्डी टुट जाएंगी... अगर उसके तरफ नजर उठा कर देखने की.... कोशिश की... (फिर अपने में लौट कर, तापस की ओर देखते हुए ) उसने मुझे जिंदा इसीलिये छोड़ा था... की मैं उस विश्वरुप के खौफ में... ताउम्र भागता रहूँ... डैड... भैरव सिंह की... यही गुरुर... यही अहंकार... जिसे... उसने अपनी ताकत बनाए रखा है... वह.. जो उसके निगाह की बराबर या बुलंद नहीं होता... उसे ना तो अपनी दोस्ती की बराबर समझता है... ना दुश्मनी के लायक.... वह सिर्फ उन्हें याद रखता है... जो दोस्त होते हैं.. दुश्मन होते हैं... अपने होते हैं... या फिर गुलाम होते हैं..
तापस - क्या मतलब हुआ इसका... तुम भी तो उसके दुश्मन हो...
विश्व - (हँसता है) हा हा हा हा... नहीं डैड... नहीं... मैं वह कीड़ा हूँ... जिसे उसने अपने जुती से... कब का मसल चुका है... हा हा हा हा... वह मुझे हरगिज नहीं पहचानेगा.... अगर पहचान भी लेगा... तब भी... वह जाहिर नहीं करेगा....
तापस - यह तुम कैसे कह सकते हो..
विश्व - वह इसलिए.. (चेहरे के भाव अचानक से कठोर हो जाते हैं) के मैं उसे... बहुत अच्छी तरह से जानता हूँ... उसने अगर मेरी पहचान जाहिर की... तो यह उसकी बहुत बड़ी हार होगी... क्यूंकि उसके नजर में... मैं उसका ना तो दोस्त हूँ... ना ही दुश्मन... और ना ही जरखरा गुलाम...

तापस विश्व के चेहरे को देखता है l विश्व का चेहरा भाव हीन और सपाट दिख रहा था l बिल्कुल वैसे ही जैसे जैल में अधिक तर समय रहा करता था l विश्व एक पत्थर फेंकता है l हर बार की तरह पत्थर उछलता हुआ जा कर डूब जाता है

तापस - तुम... उसके साथ... करना क्या चाहते हो..
विश्व - (मुस्कराते हुए तापस की ओर देखता है) उसे... उसे मैं एक आम आदमी का... जो अपने माथे पर से पसीना पोंछ कर पेट भरने वाले का विश्वरुप दिखाना चाहता हूँ डैड... एक आम आदमी... हाँ....एक आम आदमी का खौफ... उसके भीतर भर देना चाहता हूँ डैड... जिन गालियों में... दीदी को चुड़ैल बता कर दौड़ाया था... लोगों से पत्थर फीकवाया था... उन्हीं गालियों में... वह दौड़ेगा... लोग उसे दौड़ायेंगे... पत्थर फेंकेंगे...
तापस - ऐसा कहानियों में होता है...
विश्व - कहानियाँ भी हकीकत का आईना होता है... मैं... उसे वह आईना दिखाऊंगा.... उसका चेहरा... कितना गंदा और भद्दा है... उसे एहसास कराऊंगा...
तापस - किन से... राजगड़ के लोगों से... जो पीढ़ियों से... दुबके हुए हैं...
विश्व - हाँ...
तापस - फिर तो राह मुश्किल है... मंजिल बहुत दुर है....
विश्व - तब मैं अकेला था... नादान था...
तापस - तो अब क्या सयाने हो गए हो..
विश्व - कोई शक....
तापस - पता नहीं...
विश्व - लीजिए... (हाथ में एक पत्थर दे कर) ठीक है कंफर्म कर लीजिए... उछला तो मैं कामयाब होऊँगा... डुबा तो...

तापस झट से विश्व के हाथ से पत्थर लेता है और अपनी पुरी ताकत लगा कर पानी के सतह पर तिरछा फेंकता है l पत्थर कई बार उछलते हुए दुर दुर जा कर अंत में कुछ दुर तैर कर डुब जाता है l तापस मुस्कराते हुए विश्व को देखता है और जवाब में विश्व भी मुस्करा देता है


×_____×_____×______×______×______×_____×


रातोंरात अपना मुहल्ला छोड़ कर एक नए घर में हफ्ते के लिए अनु को लेकर उसकी दादी और उनके साथ मृत्युंजय और पुष्पा भी आए हैं l वह दो मंजिला घर था, ऊपर के पोर्शन में मकान के मालिक रहते हैं और नीचे के पोर्शन में दो बेडरुम हॉल किचन वाले घर में यह चार सदस्य सात दिनों के लिए दस हजार के भाड़े पर रुके हुए हैं l मायूसी भरी नजरों से अनु खिड़की के पास खड़े हो कर से बाहर झाँक रही थी l

दादी - लड़के वालों को खबर भिजवा दी है... वह कल यहाँ तुझे देखने आयेंगे....
अनु -(चुप रहती है)
दादी - कुछ बोला मैंने तुझसे...
अनु - सुन लिया दादी....

अनु ने बस इतना ही कहा पर दादी को ऐसा प्रतीत हुआ जैसे अनु उसे कहीं दुर बहुत दुर से ज़वाब दे रही है l

दादी - (थोड़ी नरम पड़ते हुए) देख... दादी हूँ तेरी... दुश्मन नहीं हूँ... मुझे तेरी चिंता है.... तुझे लग रहा होगा... के मैं जल्दबाजी कर रही हूँ... पर... पर मेरी मज़बूरी है...
अनु - (दादी की तरफ पलटती है) मुझे कोई शिकायत नहीं है दादी.... (एक मायूसी भरा मगर सपाट सा जवाब) मुझे तुम्हारा हर फैसला मंजूर है.... मैंने देखा है... बचपन से... तुमको मेरे लिए... दुनिया से लड़ते हुए... इसलिए तुम कहीं से भी गलत नहीं हो सकती....
दादी - यह ताना है... या शिकायत...
अनु - नहीं दादी... मैंने अभी अभी कहा ना... मुझे तुम्हारा हर फैसला मंजुर है...
दादी - तु सच कह रही है.... मुझसे कोई गिला या शिकवा तो नहीं...
अनु - कैसा गिला... क्यूँ करूँ शिकवा... हाँ... बस जरा सा दुख है... (कह कर खिड़की की बाहर की ओर देखती है)
दादी - दुख.... कैसा दुख...
अनु - तुम जिंदगी भर... मुझे सीने से लगा कर फिरती रही... अपनी जिंदगी की... अपने शरीर की... एक हिस्से की तरह... पर आज अचानक से... मैं बोझ हो गई....
दादी - (थोड़ी देर के चुप्पी के बाद) जब तु माँ बनेगी... तब तुझे मालुम होगा... हम जिस समाज में रहते हैं... उसी समाज से बचने के लिए... उसी समाज के सहारे... कुछ रीति रवायतों को अंजाम देना पड़ता है...
अनु - हूँ...
दादी - देख मेरी बच्ची... मनाती हूँ... मैंने जल्दबाजी की है.... पर मैं तुझे सुरक्षित देखना चाहती हूँ....
अनु - हूँ...
दादी - क्या हूँ... कुछ तो बोल...
अनु - क्या बोलूँ दादी...
दादी - देख मैं जानती हूँ... तुझे गुस्सा है... तो जाहिर तो कर...
अनु - (दादी की ओर देखती है और मुस्कराने की कोशिश करते हुए) गुस्सा नहीं है दादी... गुस्सा नहीं है... दुख है मुझे... तुमने मुझे और राजकुमार जी को गुनहगार ठहरा तो दिया... पर सफाई का मौका तक नहीं दिया... फिर भी मुझे शिकायत नहीं है... मैंने कहा ना... तुमको मेरे लिए... दुनिया से जुझते देखा है... इसलिए मेरी भला बुरा सब... फैसला करने का हक तुम्हारा है... और मुझे मंजूर भी है...

कह कर फिर से अपना चेहरा मोड़ देती है और खिड़की से बाहर की ओर देखने लगती है l दादी अपनी जगह से उठ कर कमरे से बाहर जाती है l बाहर के ड्रॉइंग रुम के कमरे में पहुँच कर देखती है मृत्युंजय कुछ टेंशन में है और चहल कदम कर रहा है l

दादी - क्या बात है... मट्टू...
मृत्युंजय - (रुक कर खड़ा हो जाता है) कुछ नहीं दादी... इतनी जल्दबाजी में... दस हजार खर्च कर... हफ्ते के लिए... क्या यहाँ आना जरूरी था...
दादी - हाँ... जरूरी था... पर यह बता... तु क्यूँ... हमारे साथ यहाँ रहने आ गया...
मृत्युंजय - दादी... वहाँ... तुम नहीं रहती... अनु भी ना रहती... फिर पुष्पा की देखभाल कौन करता....
दादी - ह्म्म्म्म... ठीक कह रहा है... अच्छा... लड़के वालों को खबर कर दी है...
मृत्युंजय - हाँ दादी... कर दी है... वह लोग दुपहर को आयेंगे... और हमारे साथ खाना कर ही जायेंगे....

दादी चुप हो जाती है और वहाँ पर पड़े एक कुर्सी पर धप कर बैठ जाती है l

मृत्युंजय - क्या हुआ दादी...
दादी - पता नहीं मट्टू... कभी कभी खुद से उलझ रही हूँ... कहीं कुछ गलत तो नहीं कर रही हूँ... मट्टू... क्या मैं सही कर रही हूँ...
मृत्युंजय - (झिझकते हुए) अब... मैं इसपर क्या कहूँ दादी... जब अनु की जगह पुष्पा को रख कर सोचने लगता हूँ... तब लगता है... हाँ आप सही कर रही हो... इसलिए तो... आपके हर फैसले के साथ खड़ा हूँ... क्यूंकि आपने हम से ज्यादा दुनिया देखी है... भला बुरा... हमसे ज्यादा आप समझते हैं... इससे ज्यादा... मैं क्या कहूँ...
दादी - शुक्रिया बेटा... उधेडबुन में थी... तेरी बातों से... थोड़ी हिम्मत मिल गई...

इतने में एक छोटी सी स्कुल जाने वाली लड़की स्कुल के कपड़ों में उछलकूद करती हुई, भागती हुई अंदर आती है l यह दोनों देखते हैं, वह मकान मालिक की लड़की थी l वह लड़की इन दोनों को घूर कर देखती है और मुस्कराते हुए

लड़की - किसकी शादी होने वाली है...
अब तक दादी का चेहरा जो मुरझाया हुए था, लड़की की बात सुनते ही चेहरे पर जान आ जाती है l

दादी - मेरी पोती की... क्या नाम है तेरा...
लड़की - गुड्डु... गुड्डु नाम है मेरा... वैसे कल खाने पीने की पार्टी होगी ना...
दादी - हाँ जरूर करेंगे...
गुड्डु - आइस क्रीम और चाकलेट भी...
दादी - हाँ... जरूर करेंगे.. तेरे लिए... ढेर सारी आइस क्रीम और चाकलेट लाएंगे...
गुड्डु - अच्छा... वह दीदी कहाँ हैं... जिनकी शादी होगी...
दादी - देखना है तुझे...
गुड्डु - हाँ...
दादी - जा... (हाथ से इशारा करते हुए) उस कमरे में है...
गुड्डु - अच्छा... (कह कर कमरे की ओर भाग जाती है)

कमरे में आकर गुड्डु देखती है एक लड़की खिड़की से बाहर झाँक रही है l
"दीदी" आवाज़ सुन कर अनु पलट कर देखती है एक छोटी सी लड़की स्कुल ड्रेस में खड़ी हो कर देख रही है l

गुड्डु - अररे... दीदी आप... आपकी शादी हो रही है...
अनु - (भाव हीन चेहरे से उसे देख कर अपना सिर हिला कर हाँ कहती है)
गुड्डु - ह्म्म्म्म... आप खुश नहीं लग रही हो... लगता है... आपकी शादी... उन भैया से नहीं हो रही है...

यह सुनते ही अनु को झटका सा लगता है l वह हैरान हो कर उस लड़की को देखती है l

अनु - क.. क.. क्या... क्या कहा..
गुड्डु - मैंने कहा... लगता है... आपकी... (अपनी हाथ को पीछे मोड़ कर इशारा करते हुए) उन भैया से शादी नहीं हो रही है...
अनु - तुम मुझे जानती हो...
गुड्डु - हाँ...
अनु - और उन्हें...
गुड्डु - हाँ...

अनु के मुरझाई आंखों में अचानक से जान आ जाती है l वह अपनी घुटनों में बैठ जाती है और गुड्डु की तरफ अपनी बाहें फैला देती है l गुड्डु भी भागते हुए अनु की गले लग जाती है l गुड्डु की गले से लगते ही अनु की रुलाई फुट पड़ती है


×_____×_____×_____×_____×_____×_____×

आखें कब की खुल चुकीं थी, नींद कब की टुट चुकी थी पर रुप अपनी बेड पर तकिया को गले लगा कर लेटी लेटी गहरी सोच में खोई हुई थी l शुभ्रा कमरे का दरवाजा खोल कर अंदर आती है और रुप के सामने खड़ी हो जाती है l रुप को गौर से देखती है, रुप अपनी सोच में इस कदर खोई हुई है कि उसके पास शुभ्रा का होने का जरा सा भी एहसास नहीं होता l

शुभ्रा - क्या बात है राजकुमारी जी...
रुप - (होश में आती है, शुभ्रा को अपने सामने इतने पास देख कर हड़बड़ा जाती है और झट से उठ बैठती है) भाभी... आप... आप कब आई...
शुभ्रा - हूँ... आई तो मैं कुछ देर पहले ही... पर लगता है राजकुमारी जी किसी के ख़यालों में... दुनिया जहान भुलाए बैठे हैं....
रुप - आह्ह्ह्ह... भाभी... सुबह सुबह... यह क्या मज़ाक है...
शुभ्रा - मज़ाक नहीं है...
रुप - फिर... यह राजकुमारी राजकुमारी क्या है...
शुभ्रा - बता दूंगी... पहले यह बताओ... कॉलेज क्यूँ बंद रखा है...
रुप - (चुप रहती है)
शुभ्रा - तुम्हारे दोस्त बार बार फोन पर पुछ रहे हैं... तुमने फोन बंद कर रखा है... इसलिए सारी शिकायतें.... मेरी फोन पर आ रही है...
रुप - (भोली चेहरा बना कर) सॉरी भाभी....
शुभ्रा - अब इतना भी क्या गुस्सा... तीन दिन हो गए हैं... तुमने उस रात के बाद... फोन स्विच ऑफ कर रखा है....
रुप - (झिझकते हुए अपनी नजरें चुराते हुए) वह भाभी... उस रात को... अनाम... मेरा मतलब है... प्रताप ने फोन किया था... मैंने गुस्से में आकर... फोन... (जल्दी से) दीवार पर दे मारा था... (फिर तकिया से अपना चेहरा छुपा लेती है)
शुभ्रा - (चौंक कर झटके के साथ) क्या....

रुप धीरे धीरे अपनी चेहरे से तकिया हटाती है और जीभ निकाल कर अपने दांतों तले दबा कर चेहरा नीचे कर लेती है l

शुभ्रा - (खुदको नॉर्मल करते हुए) हम्म.. यह अवतार... नंदिनी के तो नहीं हो सकते हैं... मतलब समझ में आ गया... जैसे ही अनाम प्रकट हुए... राजकुमारी भी बाहर निकल आईं...
रुप - भाभी प्लीज... यह बार बार राजकुमारी कह कर ना बुलाएं...
शुभ्रा - पर यह हफ्ता... हमें आपको बड़े अदब के साथ... राजकुमारी कह कर बुलाना पड़ेगा...
रुप - क्यूँ...
शुभ्रा - वह... (रुक जाती है)
रुप - हाँ... वह...
शुभ्रा - चाची माँ ने बताया था... की परसों... एक शादी की रिसेप्शन अटेंड करने... पुरा क्षेत्रपाल परिवार जाएगा...
रुप - ओ... पर क्षेत्रपाल परिवार की औरतें... कभी इस तरह की पार्टीयोँ में नहीं जाती...
शुभ्रा - हाँ... पर इस बार... हम सब जाएंगे... तुम... मैं और चाची माँ भी...
रुप - (चौंकते हुए) क्या... (फिर शुभ्रा से) भाभी... एक मिनट...

इतना कह कर रुप अपनी बेड छोड़ कर बाथरुम जाती है, अपनी चेहरे पर अच्छी तरह से पानी डाल कर चेहरा साफ करती है l फिर टावल से चेहरा पोछते हुए शुभ्रा के पास बैठ कर

रुप - हाँ भाभी... मैं शायद नींद में थी... अब बोलो...
शुभ्रा - क्या बोलो... तुम कोई नींद में नहीं थी... हम सब सच में... परसों शादी की रिसेप्शन अटेंड करने जा रहे हैं... पुरा क्षेत्रपाल परिवार...
रुप - ओ... तो इसलिए आप हमें... राजकुमारी कह रही थी...
शुभ्रा - (मुस्कराते हुए) देखा अब आप मैं छोड़ कर हम पर आ गई...
रुप - हाँ युवराणी जी...
शुभ्रा - (हँस देती है) हाँ राजकुमारी जी...
रुप - हाँ तो हमें वहाँ... अपने चेहरे पर... झूठा रौब... अहंकार का मुखौटा लिए...लोगों पर अपना रौब झाड़ने के लिए... जाएंगे...
शुभ्रा - हाँ...
रुप - पर भाभी... हम जा किसके.. रिसेप्शन में हैं...
शुभ्रा - कानून मंत्री... उनकी बेटी की शादी की रिसेप्शन है...
रुप - ओ... तो यह एक पोलिटिकल बात है... ह्म्म्म्म... लगता है... बहुत जल्द इलेक्शन होने वाले हैं...
शुभ्रा - नहीं... बात ऐसी नहीं है... बात कुछ और है...
रुप - (हैरान हो कर) कुछ और मतलब....
शुभ्रा - (बेड से उठ जाती है) उस पार्टी में... हम सबका जाना जितना जरूरी नहीं है... तुम्हारा वहाँ जाना बहुत जरूरी है...
रुप - (भवें सिकुड़ लेती है) भाभी... इतनी देर से... आप पहेली पर पहेली बुझा रहे हो... बेहतर होगा... आप मुद्दे पर आ जाओ...
शुभ्रा - (खरासते हुए) अहेम.. अहेम... तुम्हें उस पार्टी में ले जाने के लिए... राजा साहब से... किसीने दरख्वास्त की है...
रुप - कौन...
शुभ्रा - वही... जिनके घराने में... तुम्हारा रिश्ता तय हुआ है... दसपल्ला के राज परिवार आ रहे हैं....

रुप अपने बिस्तर से उठ कर ऐसे खड़ी हो जाती है के मानों कोई बिच्छु उसे काट लिया l पहले तो शॉक से उसके मुहँ से कोई बोल नहीं फूटती है l फिर बड़ी मुस्किल से

रुप - भ..भाभी...
शुभ्रा - हाँ नंदिनी... (एक गहरी सांस लेते हुए) तुम मेंटली प्रिपैर रहो... आने वाले कुछ दिनों में... शायद ऐसे शॉक लग सकते हैं....

रुप कुछ सोचते हुए अपनी दाहिनी हाथ की अंगूठे की नाखुन को दांतों से काटते हुए बिस्तर पर बैठ जाती है l

रुप - (धीरे से पूछती है) भाभी... भैया....
शुभ्रा - तुम्हारे दोनों भाइयों को समझाते हुए... नाश्ता करवा कर भेज दिया मैंने...
रुप - क्या कहा उनसे...
शुभ्रा - यही की... कल रात तुम बहुत थकी हुई थी... इसलिए आज तुम्हें कोई ना जगाए... तब तुम्हारे भैया ने कहा कि... राजकुमारी जी को सोने दें... क्या हो जाएगा... तीन दिन कॉलेज नहीं गईं तो...
रुप - यह... दसपल्ला राज परिवार.. पालिटिक्स में भी हैं क्या...
शुभ्रा - हाँ... गजेंद्र सिंह देव... स्टेट के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर हैं... वह भी सपरिवार आ रहे हैं... अपने बेटे.. दिव्य शंकर सिंह देव को साथ लेकर... आई थिंक... तुम्हें याद होने चाहिए थे... आखिर तुम्हारे होने वाले इन लॉज हैं...

रुप अपने बाएं हाथ पर अपना सिर रख कर बैठ जाती है l उसके अंदर की छटपटाहट शुभ्रा को साफ महसूस होती है l

शुभ्रा - नंदिनी... तुम्हारे लिए फैसले का वक़्त आ गया है...
रुप - (चुप रहती है)
शुभ्रा - एक राह... बहुत आसान है... अगर... राजा साहब के अनुसार... उनकी बातों पर अमल करो...
पर दुसरा रास्ता... बहुत ही मुश्किल भरा होगा... शायद दर्द से भी भरा...
रुप - (फिर भी चुप रहती है)
शुभ्रा - मुझे लगता है... तुम थोड़ी ओवर रिएक्ट कर गई.... उस पर अपना मोबाइल भी तोड़ दिया तुमने.... (रुप की ओर देखते हुए) तुम क्या सोच रही हो....
रुप - भाभी... मेरे पास दो वर्ष टाइम है... क्यूंकि मेरी ग्रेजुएशन से पहले... मेरी शादी नहीं होगी... यह मेरे लिए एडवांटेज है... (एक पॉज लेने के बाद, शुभ्रा की ओर देखते हुए) भाभी... क्या आप मेरे लिए... एक नया हैंडसेट ला देंगी... प्लीज...


×_____×_____×_____×_____×_____×_____×

ESS ऑफिस
विक्रम अपनी कैबिन में चहल पहल कर रहा है l और बार बार अपनी घड़ी देख रहा है l थोड़ी देर बाद कमरे में महांती कमरे में आता है l

महांती - आप कुछ टेंशन में लग रहे हैं...
विक्रम - हाँ... महांती... कल तुम शाम को बताओगे कह कर... आज मिल रहे हो...
महांती - युवराज जी... मुझे कुछ खबर मिली... पर सोचा शायद आप नाहक परेशान होंगे... इसलिए आज बताने के लिए सोच कर आया हूँ....
विक्रम - (महांती को घूर कर देखता है) कल सुबह तुम टेंशन में थे... और अब कह रहे हो... हम नाहक परेशान होंगे... क्या मतलब हुआ आपका...
महांती - (कुछ देर के लिए चुप हो जाता है, फिर अपना सिर हिला कर कुछ निश्चय करते हुए) युवराज... हम जानते हैं... की राजा साहब ने होम मिनिस्टर से जैसा डील किया... शायद सरकारी मेकानिजम उनके खिलाफ ना जाए... पर... (कहते कहते रुक जाता है)
विक्रम - क्या हुआ है महांती...
महांती - क्या हम बैठ कर बातेँ करें...
विक्रम - ओह... सॉरी... सॉरी महांती... हाँ.. आओ बैठते हैं...

फिर दोनों अपनी अपनी सीट पर बैठ जाते हैं l महांती उसके बाद भी चुप रहता है l उसकी चुप्पी देख कर विक्रम की टेंशन और भी बढ़ जाता है l

विक्रम - अरे महांती बाबु... कुछ तो बोलिए...
महांती - युवराज... आप जानते हैं... पिछले बीस बाइस दिनों से... इंस्पेक्टर अनिकेत रोणा... और.. एडवोकेट बल्लभ प्रधान... दोनों भुवनेश्वर में हैं...
विक्रम - क्या....
महांती - हाँ... इस बीच... रोणा हसपीटालाइज हुआ था... और उसे देखने... छोटे राजाजी भी गए थे...
विक्रम - (कुछ सोचने के बाद) क्या इसमें... टेंशन वाली कोई बात है...
महांती - मैंने भी यही सोचा... शायद कोई बात नहीं होगी... पर शनिवार रात को... फाइटिंग नाइट को... काठजोड़ी के रेत पर देखा था.... तब मैंने चुपके से उनकी फोटो ले ली थी... उनके साथ एक मुजरिम को देखा था... छानबीन के बाद मालुम पड़ा... वह टोनी था... एक चिंदी मुजरिम... पर रोणा और प्रधान पर नजर रखा और राजगड़ से जो खबर मिला... उससे पता चला कि... यह दोनों... राजा साहब से मिलने के बाद ही... भुवनेश्वर आए हैं... पर ताज्जुब की बात है... हमसे ना मिले... ना ही हमें खबर किया...
विक्रम - हो सकता है... उनका कोई निजी मसला हो...
महांती - मुझे भी यही लगा... पर तहकीकात के दौरान मुझे यह भी पता चला... कि जिस होटल में रुके हुए हैं... उसी होटल में... रोणा पर दुबारा हमला हुआ...
विक्रम - क्या हमला...
महांती - हाँ...
विक्रम - कमाल है... फिर भी हमे खबर नहीं किया...
महांती - हाँ यही तो... मैंने अब कि बार... उनपर नजर रखना शुरु कर दिया था... उनके साथ एक और ऑफिसर मिलने जाया करता था... होम सेक्रेटेरीयट का श्रीधर परीड़ा...
विक्रम - अब यह कौन है...
महांती - मैं भी लग गया यही जानने के लिए...
विक्रम - अच्छा... तो क्या जाना तुमने....
महांती - यह तिकड़ी... सात साल पहले एक केस के सिलसिले में इकट्ठे हुए थे...
विक्रम - कैसा केस...
महांती - रुप... यानी राजगड़ उन्नयन परिषद में... आधार कार्ड के जरिए... साढ़े सात सौ करोड़ का घोटाला हुआ था... उस घोटाले में... एक को सजा मिली थी... (महांती चुप हो जाता है)
विक्रम - चुप क्यूँ हो गए....
महांती - इस केस में राजा साहब एक गवाह थे... जिस दिन राजा साहब की गवाही होनी थी... उसी दिन... उस एक्युश्ड का वकील... हार्ट अटैक के चलते... भरी अदालत में ही चल बसा...
विक्रम - ह्म्म्म्म... फिर...
महांती - फिर... उस एक्युश्ड ने फिर कोई वकील हायर नहीं किया... और उसे सजा हो गई...
विक्रम - तो... कंस्पीरेसी क्या है...
महांती - युवराज... आप समझ सकते हैं... शायद वह एक्युश्ड... बेगुनाह था...
विक्रम - यह तुम कैसे कह सकते हो...
महांती - (मुस्कराते हुए कहता है) युवराज... याद है... जिस दिन मैंने अपना ऑफर कुबूल किया था... उस दिन आपने मुझसे एक बात कही थी...
विक्रम - क्या...
महांती - यही... की आप क्षेत्रपाल कोई अच्छे लोग नहीं हैं...
विक्रम - हाँ... याद आया... और जवाब में तुमने कहा था... अच्छे लोगों से तुम्हें डर लगता है...
महांती - हाँ... उसके बाद हमने... यह ESS की सल्तनत खड़ी की... सिक्युरिटी सर्विस तो सेकंडरी थी... प्राइमरी तो... हर संस्थान पर नजर रखना... और उन्हीं संस्थानों में अंदर तक घुसना... और बिना किसी इनवेस्टमेंट के... हर संस्थान में हिस्सेदार बनना...
विक्रम - तुम कहना क्या चाहते हो महांती....
महांती - यही... के वह रुप वाला स्कैम.. फैब्रिकेटड था...

विक्रम चुप था, क्यूंकि वह समझ चुका था महांती की यह बात झूठ हो ही नहीं सकती थी l क्यूँकी पैसों के खातिर ही तो ओड़िशा के आधे से ज्यादा जगहों पर सिक्युरिटी देने के साथ साथ हर एक संस्थान में हिस्सेदार हैं l

महांती - (खरासते हुए) अहेम.. अहेम...
विक्रम - (अपनी सोच से बाहर निकलता है) यह कोई टेंशन वाली... बात नहीं हो सकती...
महांती - हाँ... पहले पहले मुझे भी यही लगा... पर जब छानबीन की... तो खतरा मुझे साफ दिखने लगा...

विक्रम की आँखें चौड़ी हो जातीं हैं, वह हैरानी के साथ महांती को देखता है l

महांती - उस एक्युश्ड से खतरा हो सकता है... ऐसा सोच कर ही... रोणा और प्रधान... छुप छुप कर... तहकीकात कर रहे थे... शायद...
विक्रम - (हैरानी के साथ) उस एक्युश्ड से खतरा...
महांती - हाँ... उस एक्युश्ड ने... हाल फ़िलहाल में... हाई कोर्ट... और होम मिनिस्ट्री में... आरटीआई फाइल किया है...
विक्रम - क्या... क्या फाइल किया है...
महांती - राइट टु इंफॉर्मेशन...
विक्रम - क्या इंफॉर्मेशन मांगा है उसने...
महांती - रुप के फ्रॉड में... एक्युश्डों की और गवाहों की लिस्ट... और होम मिनिस्ट्री से... अब तक की जांच की डिवेलपमेंट...
विक्रम - अब तक की जांच की डिवेलपमेंट मतलब...
महांती - अदालत ने... एसआईटी को बंद नहीं किया था... और सच्चाई यही है... की एसआईटी ने आगे जांच भी नहीं किया...
विक्रम - ह्म्म्म्म... बात तो गंभीर है... यह एक्युशड है कौन...
महांती - जब अदालत ने सजा सुनाई थी... तब वह एक्स सरपंच विश्व प्रताप महापात्र था...
विक्रम - था... व्हाट डु यु मीन बाय था...
महांती - (एक गहरी सांस छोड़ते हुए) वह सजा से पहले... एक्स सरपंच... विश्व प्रताप महापात्र था... सजा के बाद... वह विश्व प्रताप महापात्र बीए एलएलबी है...
विक्रम - व्हाट... क्या मतलब हुआ इसका...
महांती - उसने.. जैल में रह कर... अपनी ग्रैजुएशन के साथ साथ एलएलबी की भी डिग्री हासिल कर ली...

कुछ देर के लिए चुप्पी छा जाती है l विक्रम कुछ सोचने के बाद

विक्रम - बात सात साल पुराना है... जाहिर सी बात है...तब हमें इंवाल्व नहीं किया गया था... पर अब.. बात अगर इतनी सीरियस है... तो हमें खबर क्यूँ नहीं किया गया...
महांती - शायद केस को सीरियसली नहीं लिया गया था... या गया है...
विक्रम - अगर राजा साहब ने इसे सीरियसली नहीं लिया है... तो हम क्यूँ परेशान हो रहे हैं...
महांती - इसी लिए तो मैं दुविधा में हूँ... क्यूंकि अब सात साल पहले का केस उछाल कौन रहा है... वही... जिसे सजा सुनाई गई थी... उसने जैल में रह कर... राइट टू एजुकेशन के तहत... एलएलबी की डिग्री हासिल की है... सिर्फ और सिर्फ इसी केस के लिए.... अभी पांच दिन पहले ही उसने आरटीआई फाइल किया है...
विक्रम - वह क्या कर सकता है...
महांती - पीआईएल... पब्लिक इंट्रेस्ट लिटिगेशन... फाइल करेगा... मतलब जहां राजा साहब की गवाही रुक गई थी... केस फिर से... वहीँ से शुरु होगा...


×_____×_____×_____×_____×_____×_____×


कॉफी डे के स्टॉल में वीर एक टेबल पर बैठा हुआ है l मायूस सा चेहरा बना कर अपने ही अंदर खोया हुआ है l तभी उसके सामने विश्व आकर बैठ जाता है l फिर भी वीर की ध्यान नहीं टूटता है l विश्व अपना हाथ ले कर वीर के चेहरे के सामने चुटकी बजाता है l वीर का ध्यान टूटता है और वह विश्व की ओर देखता है l

विश्व - क्या हुआ यार... बड़े खोए... खोए से लग रहे हो...
वीर - (चेहरा बहुत गंभीर हो जाता है) यार... कभी कभी लगता है... मैं पहले सही था... यह प्यार और इश्क... बहुत खराब चीज़ है... इंसान को कमजोर कर देता है...
विश्व - ह्म्म्म्म... बात दार्शनिक हो रहा है...
वीर - हाँ यार... मैं... उसे कहने के लिए... तड़प रहा हूँ... पर ऐसा लगता है... तकदीर मुझे बुरी तरह से आज़मा रही है....
विश्व - ऐ भाई... क्या हुआ है... बोल तो सही...

वीर पिछले हफ्ते और इसी हफ्ते हुए सारी व्याक्या विश्व को बताता है l सब सुनने के बाद

विश्व - हम्म्म... सच में... पर बात तो दो दिन पहले की है... इन दो दिन में... ट्राय नहीं किया...
वीर - कहाँ यार... मैं फोन कर रहा हूँ... पर उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है...
विश्व - (सोच में पड़ जाता है) स्विच ऑफ आ रहा है... पर क्यूँ...

इतने में कॉफी डे के सर्विस बॉय दो पेपर के डिस्पोजेबल ग्लास में कॉफी दे कर चला जाता है l दोनों दोस्त कॉफी हाथ में लेकर सीप भरने लगते हैं l

वीर - कुछ पुछ रहे थे...
विश्व - हाँ... पर तुमसे नहीं... खुद से...
वीर - तुम्हारी वाली भी स्विच ऑफ कर रखी है क्या...

विश्व के गले में कॉफी अटक जाता है और खांसने लगता है l उसकी खांसी बंद हो जाती है l

वीर - हाँ... तुम्हारी वाली भी स्विच ऑफ कर रखी है मतलब...
विश्व - नहीं ऐसी बात नहीं है...
वीर - सभी लड़कियां... होती ही ऐसी हैं...
विश्व - नहीं यार... ऐसी बात नहीं है... तुम्हें उसके घर जा कर पता करना चाहिए....
वीर - करता... पर... (रुक जाता है) उसकी हर बातेँ मुझे कंफ्युज कर देती हैं...
विश्व - कैसा कंफ्युजन...
वीर - कभी कभी लगती है... की वह मुझे पसंद करती है... (कह कर रुक जाता है)
विश्व - और कभी कभी...
वीर - पता नहीं यार... तुम अपनी बताओ...
विश्व - क्या बताऊँ यार... सच में... ल़डकियों को समझना मुश्किल है... नामुमकिन है...
वीर - हाँ... मैं भी तो यही कह रहा हूँ... लगता है... तुम्हारी शेरनी ने पंजा मारा है...
विश्व - हाँ... नहीं.. नहीं... ऐसा कुछ नहीं हुआ है... पर तुम्हारी वाली तो... हिरनी है...
वीर - हिरनी... या मेरी हीर... शायद मैं उसका रांझा नहीं हूँ...
विश्व - उसकी आँखे...
वीर - (अपनी आँखे बंद कर) हीरे से जड़े उसके नैन बड़े...
विश्व - उसकी बातेँ... मिश्री की डलियाँ...
विश्व - उसकी जुल्फें...
वीर - काली बदरा...
विश्व - उसका चेहरा...
वीर - चौदहवीं का चांद...
विश्व - उसकी साँसे...
वीर - महकती फूल...
विश्व - कौन...
वीर - अनु...

विश्व चुप हो जाता है l जब कुछ देर तक वीर को विश्व की आवाज सुनाई नहीं देती वह अपनी आँखे खोल कर विश्व की ओर देखता है l विश्व उसे देख कर मुस्करा रहा है l

वीर - तो मेरे मजे ले रहे थे...
विश्व - नहीं... एक आशिक की ज़ज्बात की गहराई को महसूस कर रहा था...
वीर - ठीक है... अब मेरी बारी...
विश्व - क्या... कैसी बारी...
वीर - अपनी आँखे बंद करो...
विश्व - क्यूँ..
वीर - कर ना यार...
विश्व - ठीक है... (कह कर अपनी आँखे बंद कर लेता है)
वीर - उसकी आँखे...
विश्व - सागर सी.. गहराई छुपाये हुए...
वीर - उसकी बातेँ...
विश्व - नीम सी कड़वी... पर शहद सा एहसास देता है...
वीर - उसकी जुल्फें...
विश्व - एक झरना... जो जम गया हो...

वीर - उसका चेहरा...
विश्व - सुरज मुखी सा... तेज... जो अंधेरे को रौशन कर दे...
वीर - उसकी सांसे...
विश्व - चंदन सी... जो तन बदन और मन को महका दे...
वीर - कौन...
विश्व - (आँखे बंद थी पर होंटों पर मुस्कराहट आ जाती है) नकचढ़ी...
वीर - क्या...
विश्व - (हड़बड़ा कर) क्या... क्या हुआ...
वीर - नकचढ़ी... यह कैसा नाम है...
विश्व - (हैरान हो कर) क्या... मैंने नकचढ़ी कहा...
वीर - हाँ... यह कैसा नाम है... नकचढ़ी
विश्व - ओ... (बात को संभालते हुए) दर असल... वह शेरनी है ना... (कह कर विश्व चुप हो जाता है)

वीर, विश्व को घूरता है l विश्व पता नहीं क्यूँ पर वीर से नजरें चुराने लगता है l फिर दोनों की नजरें मिलती है और दोनों हँसने लगते हैं l

वीर - यार गजब है... नकचढ़ी (कह कर हँसने लगता है)

पर हँसते हँसते वीर रुक जाता है और चेहरे पर फिरसे मायूसी छा जाती है l

विश्व - (वीर के हाथ पर अपना हाथ रख कर) यार मायूस मत हो...
वीर - उसने फोन स्विच ऑफ कर दिया है यार... जब कि मैंने उससे वादा लिया था... हमेशा मेरी खैर खबर पूछते रहने के लिए...
विश्व - तेरी ही ऑफिस में काम करती है ना...
वीर - हाँ यार... पर दो दिन से आई नहीं है...
विश्व - तो घर जा उसके...
वीर - कैसे जाऊँ... उसके दिल में... मेरे लिए कुछ है भी या नहीं... मैं नहीं जानता यार... (कहते हुए वीर की आँखों के कोने भीगने लगते हैं)
विश्व - (उसकी ऐसी हालत देख कर बात बदलने के लिए) अच्छा... तेरी अनु के साथ... सबसे खूबसूरत पल कौनसा था...

विश्व की इस सवाल से वीर के चेहरे पर एक चमक आ जाती है l वह मुस्कराते हुए वह अनु की जन्मदिन वाली सारी बातेँ बता देता है l सब कुछ सुनने के बाद

विश्व - अरे बेवक़ूफ़... वह तुझसे बेइंतहा प्यार करती है... उसने इजहार भी किया है... तु समझ कैसे नहीं पाया...
वीर - (चौंक कर) क्या... कब... कैसे...
विश्व - अरे बेवक़ूफ़... जिस लड़की का हीरो उसका बाप हो... उसकी हमेशा ख्वाहिश रहती है कि उसका चाहने वाले में... वही वाला केयर टेकिंग गुण हो... जो उसके बाप में था... एक अनाथ... कंजरवेटिव एटमोस्पीयर में पल बढ़ कर आने वाली... और कैसे अपने प्यार का इजहार करती...
वीर - (हैरानी से उसका मुहँ खुला रह जाता है)
विश्व - वह दुनिया में अपने बाप से सबसे ज्यादा प्यार करती थी... आम तौर पर केयरिंग के मामले में... एक लड़की की हीरो उसका बाप ही होता है... उसके बाद वही सब गुण अपने होने वाले पति में ढूंढती है... अरे मूर्ख... तुझसे अपनी बाप की बात कह कर... और कैसे कह पाती...

वीर अचानक से अपनी कुर्सी से उठ जाता है l उसके आँखे बहने लगे थे l पर चेहरे पर असीम खुशी की चमक के साथ l विश्व भी खड़ा हो जाता है तो वीर उसे जोर से गले लग जाता है l

वीर - थैंक्स यार... थैंक्स... अब मैं अपनी प्यार का इजहार करने जा रहा हूँ... थैंक्स...


इतना कह कर वीर वहाँ से निकल जाता है l वीर के जाते ही विश्व का हाथ अपने आप उसकी आँख पर पहुँच जाता है l क्यूँकी विश्व की आँखे भी बह रही थी l अपनी आँसू पोछते हुए मुस्करा देता है और उसके मुहँ से दो शब्द निकल जाते हैं

"बेस्ट ऑफ लक मेरे दोस्त... बेस्ट ऑफ लक"
सभी अपनी दुनिया, अपनी परेशानियों और अपने दिल की लगी में फंसे हुए है। इस बात पर अपने एक मनपसंद गाने की लाइन याद आ गई...

वीर की नजरो से

मैं तो बड़ा नादाँ था, समझा नहीं प्यार क्या है

करता रहा आवारगी, न जाने कैसी वफ़ा है
जंजीर से कोई कभी, दिल को नहीं बांध पाए
तक़दीर से चाहत मिले, दौलत नहीं काम आये
कम न हो उम्र भर, प्यार की बेख़ुदी

लगी लगी है ये दिल की लगी, न समझो इसे दिल्लगी
लगी लगी है ये दिल की लगी,
न समझो इसे दिल्लगी

विश्व रूप की नजरो से और शायद अनु की नजरो से भी

जब प्यार हो दिल में बसा, जन्नत लगे सारा जहाँ

सबसे बड़ा धनवान वो, जिसको मिले उल्फ़त यहाँ
जो प्यार में दे जिंदगी, चाहत पे कुर्बान हो
मुश्किल से वो हमदम मिले, जिसे दिल की पहचान हो
इश्क तो है खुदा, इश्क ही बंदगी

लगी लगी है ये दिल की लगी, न समझो इसे दिल्लगी
लगी लगी है ये दिल की लगी,
न समझो इसे दिल्लगी

तापस विश्व और भैरव की मुलाकात को लेकर परेशान है और विश्व अपने लक्ष्य को लेकर। रूप अपने भविष्य की दिशा और अपने दिल की लगन को लेकर दोराहे पर खड़ी है। अनु बेचारी एक तरफ दादी के प्रेम, निस्वार्थ त्याग और कष्टों को लेकर दुखी तो दूसरी तरफ अपने पहले प्रेम के पूरे ना हों पाने के संशय से भयभीत है। हर कोई गमगीन है, दिल के हाथो मजबूर है मगर फिर भी फैसले तो लेने ही पड़ेंगे।

महंती ने विक्रम को विश्व के केस के बारे में, रोड़ा, प्रधान और परीदा के बारे में बता कर विक्रम के लिए एक और पेंचीदा मामला कड़ा कर दिया है क्योंकि अपने बाप की मर्जी के बिना वो कुछ कर नही सकता और जो भी महंती ने बताया है वो कुछ भी सामान्य नही है।

हर तरफ भसड़ मची है अब देखना है की ये परतें कैसे खुलती है। अदभुत लेखन और अपडेट।
 
Last edited:
Top