• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Thriller "विश्वरूप" ( completed )

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,343
17,121
159
IMG-20211022-084409


*Index *
 
Last edited:

ASR

I don't just read books, wanna to climb & live in
Divine
569
3,788
138
रोणा को विश्व की धमकी के बाद शनिया एंड कं. का प्लान तो बुरी तरह से विफ़ल होना ही था। सो हो भी गया। और जाहिर सी बात है, कि शैतान सिंह, मक्खन सिंह और जैलांन सिंह तीनों, अपने टीलू, मीलू, जिलू, गीलू में से ही हैं। लेकिन वैदेही को समझ आना चाहिए कि हर बार केले का छिलका सड़क पर पड़ा देख कर, उस पर पाँव रख के फ़िसलने की उसकी कोई मजबूरी नहीं है। इतनी मूढ़-मति रखने का कोई लाभ नहीं, जब वो केवल आत्मघाती हो। लम्बी लड़ाई में हर छोटी मोटी झड़प को जीतने की खुजली नहीं रखनी चाहिए। 👍

पुरानी हिंदी फिल्मों में कहानी के अंत में नायिकाओं और नायक की अम्माओं का एक ही काम होता था - नायक के लिए काम बढ़ाना। वैदेही को उस रोल से बचना चाहिए। अगर विश्व का काम आसान नहीं कर सकती, तो कम से कम काम बढ़ाए न! 😂

यह डाक वाला क्या नया चक्कर है समझा नहीं। गृह मंत्रालय और उच्च न्यायालय से क्या आया हो सकता है? मेरी याददाश्त कमज़ोर है, इसलिए सभी सूत्र याद नहीं।

भई, विश्व की तलवारबाज़ी का वर्णन पढ़ कर मास्क ऑफ़ ज़ोरो फिल्म की याद हो आई! 🤣

पिछले अपडेट में मुशायरा इत्यादि का क्या चक्कर है, वो भी समझ नहीं आया। कौन आने वाला है मुशायरे में? किस पर घात लगेगी विश्व की? जो व्यक्ति अखबार के माध्यम से सन्देश भेज रहा है, वो ही नए घोटाले के बारे में लगता है सबूत देने वाला है। पुराने घोटाले में जब कोई गवाह ही नहीं बचा है, तो सजा क्या ही होगी किसी को? 🤔

भाई एक शिकायत है - रूप और विश्व के रोमांस में गर्मी नहीं है... तड़प नहीं है! 🔥
उनके बीच के संवाद से ऐसा कम ही लगता है कि बचपन से पाल पोस कर बड़ा किया हुआ मोहब्बत है। प्रेमी कम, मित्रवत अधिक लगते हैं दोनों।
थोड़ी आग लगाओ भाई 🔥

बाकी, हम तो हमेशा से ही आपकी लेखनी के कद्रदान हैं। 👏👏👏👏
हमेशा की ही तरह ये अपडेट भी आनंद दायक था। आगे की प्रतीक्षा में! :)
💗 मस्त मस्त जबर्दस्त समीक्षा...
 

ASR

I don't just read books, wanna to climb & live in
Divine
569
3,788
138
Avsji भाई ने वैदेही की तुलना फिल्मों के उन मां - बहन से की है जिसकी वजह से नायक विलेन के हाथों मजबूर हो जाते थे।
लेकिन वैदेही उन मां बहनों जैसी है ही नही। वो लाखों अपमान और कष्ट सहकर भी भैरव सिंह के घर मे उसकी छाती पर बैठकर मूंग दल रही है और वह भी हाल फिलहाल से नही बल्कि कई सालों से। तब भी जब विश्वा एक बालक था और तब भी जब विश्वा की जवानी जेल मे कट रही थी।

वैदेही और गौरी की बात इस बात की पुष्टि करती है कि वो पंचायत के मिटिंग मे क्यों गई । वह सालों से गांव के लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रही है। सालों से मर्दों के कर्ज का भुगतान वह स्वयं कर रही है। सालों से गांव के बच्चों पर अपना स्नेह और ममता लूटा रही है।
ऐसे मे वह पंचायत मिटिंग मे कैसे नही जाती ! और समस्या भी कोई छोटी थी नही। गांव की छोटी छोटी बच्चियों के आबरू पर सवाल जो खड़ा हो गया था !

वैदेही ने कभी अपनी जान की परवाह की ही नही । उसके जीवन का उद्देश्य विश्व को अपने पैरों पर इज्जत के साथ खड़ा होना और क्षेत्रपालों का घमंड चूर करना था। और यशपुर गांव को मुख्य धारा मे वापस लाना।
अगर विश्वा इस युद्ध का शिवाजी है तो वैदेही जीजाबाई।

अपडेट की बात करे तो पंचायत के दौरान जो कुछ हुआ , मजा आ गया। शनिया जैसे मच्छर की औकात कहां है विश्व के सामने ! हजार शनिया पर वो अकेला ही काफी है।
मैने पहले ही कहा था इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजीज बहुत ही काम की चीज है। और विश्व ने इस पर अच्छा खासा फोकस कर रखा है। इसी का परिणाम था पंचायत कांड का रिजल्ट।

बहुत ही खूबसूरत अपडेट बुज्जी भाई।
आउटस्टैंडिंग एंड जगमग जगमग।
💗 जगमग जगमग व शानदार avsji 💓 की प्रतिक्रिया को संदर्भित कर Kala Nag मित्र को बचा लिए हो... 😭🤣😅
मस्त मस्त जबर्दस्त.....
 

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,343
17,121
159
👍



मानता हूँ - लेकिन लगता है कि हर लड़ाई जीतने के चक्कर में वो बिग पिक्चर भूल जाती है।
दुश्मन से हर बात में जीतना आवश्यक नहीं है। बस कुछ क्रिटिकल अवसरों में उसको मात दे दो, काफ़ी होता है।
हाँ पर जैसा कि मैंने पहले भी उल्लेख किया है
यह मेरी एक नायिका प्रधान नाटक की एक्सटेंडेड रुप है जहां मैंने नायिका को नगण्य कर दिया है
तो बीच बीच में वह निकल ही आता है
वो समझ में आ रहा है।



भैरव का यही सैडिस्म उसका अंत ला सकता है। और ला रहा है।
आवश्यक यह है कि उचित अवसरों पर सबसे अधिक नुकसान पहुँचाया जाए दुश्मन को।
अभी फ्रेम में भैरव सिंह को आने दीजिए
अभी विश्वा अपना गेम खेल रहा है वह भी आराम से अभी तक भैरव सिंह के तरफ़ से पलटवार हुआ नहीं है
हम्म्म



हा हा! मेरा भी अब यही हाल है।
मज़ाक मज़ाक में महाग्रंथ लिख चुका हूँ!
हाँ बंधु मैंने अकारण ही कहानी को खिंच लिया बहुत से चरित्रों को जोड़ दिया अब मुश्किल यह हो रहा है कि हर चरित्र के बीच तालमेल बिठाते हुए कहानी को आगे बढ़ाना पड रहा है l इसलिए मैं इस जुगत में लगा हूँ जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी कहानी को अंत तक पहुँचा सकूँ
अब मैंने निश्चय कर लिया है अगली कहानी को ज्यादा से ज्यादा सौ अपडेट तक या उससे भी कम अपडेट में सीमित रखूं
हाँ भाई! आपकी रोमांटिक कहानी अवश्य पढ़ेंगे! :)
जी जरूर
आशा है पसंद आयेगा
अवश्य! लेकिन जल्दबाज़ी न करिएगा!
मैं भी अगली कहानी की रूपरेखा बना रहा हूँ।
हाँ भाई पहले मेरा विश्वरुप ख़तम हो जाने दीजिये
आशा है कि स्वास्थ्य अब बहुत दुरुस्त हो गया होगा!
कृपया बताएँ कि हाल चाल कैसा है?
हाँ भाई स्वस्थ हूँ
अब हाथ पर कम दबाव डाल रहा हूँ
बस अब काम व्यस्तता भी अधिक है
समय निकाल रहा हूँ लिख भी रहा हूँ
 

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,343
17,121
159
💗 मस्त मस्त जबर्दस्त समीक्षा...

💗 जगमग जगमग व शानदार avsji 💓 की प्रतिक्रिया को संदर्भित कर Kala Nag मित्र को बचा लिए हो... 😭🤣😅
मस्त मस्त जबर्दस्त.....
ASR भाई मैं तो बच गया हूँ पर आप अपनी समीक्षा देने से क्यूँ बच रहे हैं
कभी हमारी ओर आपकी विश्लेषण इनायत कर दीजिए 😜🤣
 

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,343
17,121
159
मित्रों एक जरूरी काम से आउट स्टेशन टूर पर निकला हूँ l ड्युटी पर जॉइन दो मई को करूँगा
मैंने अपडेट आधा लिख लिया है पर दो मई को ही पुरा कर अपडेट पोस्ट कर पाऊँगा
देरी के लिए क्षमा चाहता हूँ
 

Sidd19

Active Member
1,925
1,985
158
मित्रों एक जरूरी काम से आउट स्टेशन टूर पर निकला हूँ l ड्युटी पर जॉइन दो मई को करूँगा
मैंने अपडेट आधा लिख लिया है पर दो मई को ही पुरा कर अपडेट पोस्ट कर पाऊँगा
देरी के लिए क्षमा चाहता हूँ
Waiting
 
  • Like
Reactions: ASR and parkas
Top