रोणा को विश्व की धमकी के बाद शनिया एंड कं. का प्लान तो बुरी तरह से विफ़ल होना ही था। सो हो भी गया। और जाहिर सी बात है, कि शैतान सिंह, मक्खन सिंह और जैलांन सिंह तीनों, अपने टीलू, मीलू, जिलू, गीलू में से ही हैं।
हा हा हा हा
जी बिलकुल शैतान सिंह सीलु है माखन सिंह मिलु है और जैलांन सिंह जिलु
लेकिन वैदेही को समझ आना चाहिए कि हर बार केले का छिलका सड़क पर पड़ा देख कर, उस पर पाँव रख के फ़िसलने की उसकी कोई मजबूरी नहीं है। इतनी मूढ़-मति रखने का कोई लाभ नहीं, जब वो केवल आत्मघाती हो। लम्बी लड़ाई में हर छोटी मोटी झड़प को जीतने की खुजली नहीं रखनी चाहिए।
वैदेही तब भी भैरव सिंह या उनके द्वारा आदमियों से उलझ रही थी जब विश्वा जैल में था
वह मुर्ख नहीं है पर मजबूर और बेबस गाँव वालों के वर्तमान और भविष्य के लिए अति चिंतित है
पुरानी हिंदी फिल्मों में कहानी के अंत में नायिकाओं और नायक की अम्माओं का एक ही काम होता था - नायक के लिए काम बढ़ाना। वैदेही को उस रोल से बचना चाहिए। अगर विश्व का काम आसान नहीं कर सकती, तो कम से कम काम बढ़ाए न!
अब वैदेही बाज तो नहीं आएगी
वैदेही जिंदा भी इसलिए है कि भैरव सिंह को अपने अहं पर बड़ा गुमान है
वह एक साडीस्ट है जिसे वैदेही के आखों में दर्द देखना है
यही कारण है कि विश्व करप्शन के झूठे चार्ज में फंसा और वैदेही को पीड़ा हुई थी
यह डाक वाला क्या नया चक्कर है समझा नहीं। गृह मंत्रालय और उच्च न्यायालय से क्या आया हो सकता है? मेरी याददाश्त कमज़ोर है, इसलिए सभी सूत्र याद नहीं।
बस अगले अपडेट में इस पर पर्दा उठ जाएगी
भई, विश्व की तलवारबाज़ी का वर्णन पढ़ कर मास्क ऑफ़ ज़ोरो फिल्म की याद हो आई!
हा हा हा
जैल में उसे गुरु प्रणव, हरिस, वसंत याद है जिन्होंने उसे हर तरह की विद्या में माहिर किए थे जिसमें तलवार बाजी एक थी
पिछले अपडेट में मुशायरा इत्यादि का क्या चक्कर है, वो भी समझ नहीं आया। कौन आने वाला है मुशायरे में? किस पर घात लगेगी विश्व की? जो व्यक्ति अखबार के माध्यम से सन्देश भेज रहा है, वो ही नए घोटाले के बारे में लगता है सबूत देने वाला है। पुराने घोटाले में जब कोई गवाह ही नहीं बचा है, तो सजा क्या ही होगी किसी को?
यह भी मालुम हो जाएगा
एक अलग किस्म का करप्शन है
भाई एक शिकायत है - रूप और विश्व के रोमांस में गर्मी नहीं है... तड़प नहीं है!

उनके बीच के संवाद से ऐसा कम ही लगता है कि बचपन से पाल पोस कर बड़ा किया हुआ मोहब्बत है। प्रेमी कम, मित्रवत अधिक लगते हैं दोनों।
थोड़ी आग लगाओ भाई
मानता हूँ पर भाई क्या करूँ मैं इस कहानी को जल्द से जल्द ख़तम करदेना चाहता हूँ
इसलिये रोमांस को किनारे कर रहा हूँ
कारण मेरे दिमाग में एक रोमांटिक कहानी की कीड़ा कुलबुला रहा है
उसे जल्द से जल्द काग़ज़ पर उतारना चाहता हूँ
बस यह कहानी जल्द अपनी अंजाम तक पहुंच जाये
शुक्रिया धन्यवाद आभार तह दिल से