तीन अपडेट्स और तीनों ही बेहतरीन । इतना बेहतरीन आइडिया लाते कहां से हो आप ब्लैक नाग भाई ! यदि पढ़ने बैठो और इसी दरम्यान कोई काम आ जाए तो लोग काम धाम छोड़कर पहले अपडेट ही पढ़ना पसंद करेंगे ।
सच में मजा आ गया । एक एपिसोड जो भाष्वति , रूप , विश्व और शंकर पर आधारित था वो मजेदार तो था ही फिर बाद वाला एपिसोड जो फिर से कोर्ट सीन पर आधारित था वह भी कमाल का था । बहुत ही शानदार ट्रीक अपनाया था विश्व ने अनिरुद्ध पाल और उसके वकील के खिलाफ ।
इसके बाद वीर और सुषमा का कन्वर्सेशन फिर रूप और विश्व की बातें.... आउटस्टैंडिंग । गजब लिखा आपने ।
तीसरा एपिसोड अधिकतर विश्व और रूप के चैटिंग पर फोकस रहा जहां दोनों तो पहले " आप और तुम " पर बहस करते रहे और फिर सुकुमार साहब की प्रोब्लम पर चर्चा करते नजर आए ।
ऐसा लगता है जैसे सस्पेंस से पर्दा उठने का वक्त आ गया है । विश्व की असली पहचान रूप नंदिनी के सामने खुलने ही खुलने वाला है । बड़ा ही रोचक दृश्य होगा जब रूप के सामने विश्व की पहचान खुलेगी । उसके लिए धर्म संकट खड़ा होता हुआ दिखाई दे रहा है कि अपने पिता की जबान की लाज रख कर दसपल्ला फेमिली के साथ रिश्ता बनाएं या फिर अपने बचपन का प्यार अनाम उर्फ विश्व के साथ अपने जीवन की डोर बांधे ।
बहुत ही खूबसूरत अपडेट थे ब्लैक नाग भाई ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग एंड ब्रिलिएंट ।
डेथ किंग भाई की राय से मैं भी सहमत हूं कि आपको नेक्स्ट टाइम रोमांटिक स्टोरी लिखनी चाहिए पर उसमें भी थोड़ा बहुत सस्पेंस थ्रिलर तो जरूर होना चाहिए ।