पिनाक साहब की हेकड़ी निकल गई और भैरव साहब दुम दबाकर भाग खड़े हुए । और इसका पुरा श्रेय वीर को जाता है।
शायद ऐसा इज्जत का जनाजा क्षेत्रपालों का कभी भी निकला नही होगा । भरी महफिल से बेआबरू होकर निकले।
सस्मीता ने अपने छोटे रोल मे भी हमारा दिल जीत लिया। उसकी बातें , उसकी एटिट्यूड उसके स्वाभिमान और गुरुर का आईना थी।
यह सुनिश्चित हो गया है कि वीर क्षेत्रपाल के बन्धन से आजाद हो गया है लेकिन क्या क्षेत्रपाल वीर के इस फैसले को आसानी से बर्दाश्त कर पायेंगे ? क्या फ्यूचर मे वो वीर और अनु के राह पर बाधा नही उत्पन्न करेंगे ?
यह देखना दिलचस्प होगा कि वो क्या करने वाले हैं क्योंकि इस बार की लड़ाई अपने ही खून से है।
बहुत ही खूबसूरत अपडेट भाई।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट।
( आप सबसे पहले अपनी प्रॉब्लम को सुलझाए। जब शरीर और मन ठीक रहता है तभी सबकुछ ठीक लगता है। मुझे विश्वास है आप जल्द ही अपने सारे मसले सुलझा लेंगे। फिलहाल अपडेट या रिएक्शन देने की टेंशन पालने की कतई जरूरत नही है। अपनी प्राथमिक चीजों पर फोकस कीजिए )