विश्व का प्रपोजल वाला आइडिया बहुत बढ़िया था। लेकिन यह ड्राइंग वाला आइडिया तैयार कैसे किया आपने बुज्जी भाई ? मुझे लगता है फोरम के इमोजी , गुगल और खुद ड्राइंग करके तैयार किया होगा आपने।
हाँ भाई कंप्यूटर से करने की कोशिश की पर सफल ना हो पाया तो खुद ही कागज कलम उठा कर कहानी में चेप दिया l
वह असल में विवाह पुर्व मेरी पत्नी जी को न्यु ईयर ग्रीटिंग बना कर दिया था l बस उसको कहानी में प्रस्तुत कर दिया
विश्व ने एक बार फिर से अपने अंदाज से रूप पर अपना इम्प्रेशन छोड़ दिया।
क्षेत्रपाल के महल की सुरक्षा फिलहाल चौकस नही है और उसका कारण समझ मे भी आ रहा है। लेकिन ऐसा हमेशा नही होने वाला। विश्व के खुलकर सामने आने के बाद महल किले मे तब्दील हो जायेगा।
जी बिलकुल
अब तक जो निश्चिंत है
उनके माथे पर शिकन व चिंताएं साफ नजर आयेंगी
इसलिये भविष्य में महल की सुरक्षा बढ़ जाएगी
कचड़ा साफ करने का मुहिम विश्व ने स्टार्ट कर दिया है और उसकी शुरुआत उमाकांत सर के आवास से प्रारंभ किया गया है। जरूरत भी था। स्वच्छ भारत मुहिम अभियान के अन्तर्गत यह क्षेत्र बदनूमा दाग बन चुका था।
हाँ शुरुआत तो यहीं से होगी और जबरदस्त होगी
यहाँ सब के सब भौचक्के हो जाएंगे
रोणा मन मसोस कर हाथ मलते हुए रह जाएगा
विक्रम और वीर , दोनो भाईयों को भले ही खुद के बारे मे अब तक पता नही चला है लेकिन महंती अच्छी तरह समझ गया है कि दोनो के चरित्र मे बदलाव आना शुरू हो चुका है। वो अच्छाई के राह पर चल पड़े है।
बहुत ही खूबसूरत अपडेट नाग भाई।
Outstanding & too beautiful.
हाँ जहां विश्व अपना युद्ध घोष का बिगुल बजायेगा
वहीँ वीर अपने प्यार के खातिर क्षेत्रपाल परिवार से बगावत कर देगा
विक्रम की भूमिका फ़िलहाल एक मूक दर्शक की तरह होगा
पर वह भी अपनी एक अनोखी भूमिका में आ जायेगा उसके बाद भैरव सिंह ही विक्रम को दुत्कार के निकाल देगा तब विक्रम पूरी तरह से विश्व के साथ आ जाएगा
धन्यबाद
SANJU ( V. R. ) भाई
एक बेहतरीन विश्लेषण के लिए तह दिल से आभार