लगता है विश्व के फोन में अलार्म की जगह रूप के फोन का फीचर है, जो रोज उसे उठाता है और आज रूप ने विश्व को धमका ही दिया प्रपोज करने के लिए।
विक्रम एक बार फिर दोराहे पर है एक तरफ क्षेत्रपाल नाम से किए गए अत्याचारों के इंसाफ से डर और दूसरी तरफ शुभ्रा के साथ नए जीवन की शुरुआत। विश्व के रूप में कहीं ना कहीं उसको ये आभास हो चुका है के क्षेत्रपाल हमेशा विजेता नही हो सकते और क्षेत्रपाल के दुश्मनों की गिनती भी कम नही है।
पिनाक के कमीनेपन से सुषमा का दिल फिर से टूटा है मगर इस बात ने उसको अपने बेटे बहु का साथ देने का संकल्प और दृढ़ कर दिया है। वीर और अनु भी अब थोड़ा दर महसूस करने लगे है मगर वीर को कहीं ना कहीं अपनी मां, बहन और भाई भाभी पर विश्वास है। पता नही क्यों मगर मुझे लगता है की वीर और अनु के मिलन में भी विश्व कोई अहम भूमिका निभाने वाला है।
चेत्री, केके और रॉय भी विनय और मट्टू के जाल में फंस गए है, मगर इस सब में मट्टू एक चूतियापा कर गया कि उसने महंती या कहे पूरे ESS और चेत्री ग्रुप को अपना दुश्मन बना लिया है और जब सबको पता चलेगा तो मट्टू का "मटरू की बिजली का मंडोला" हो जायेगा।
वैदेही ने आज गौरी, विश्व और टीलु पर कई बॉम्ब फोड़ दिए है और विश्व को रूप का उसके लिए सच्चे प्रेम का भी अहसास करवा दिया है और रूप की इच्छा भी बता दी है। अब देखना है कि विश्व वो इच्छा कैसे पूरी करता है। शानदार अपडेट।
रूप के प्यार के लिए विश्व के दिल की हालत पर ये गीत याद आ गया
मोहब्बत कैसे करते है
कोई तो हमको समझाये
कही ऐसा न हो के
प्यार बिन उमर कट जाये
प्यार बिन उमर कट जाये
तुमसे मिलने का कोई
बहाना भी नहीं आता
हमें तुम से मोहब्बत है
बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता
जताना भी नहीं आता