आपकी कल्पना शक्ति , शब्दों का भंडार , डायलॉग का प्रयोग , जनरल नॉलेज , सच में , अद्भुत है । बहुत ही बेहतरीन कहानी लिख रहे हैं आप । सच कहूं तो मुझे यह कहानी कम , उपन्यास अधिक लग रहा है ।
एक ऐसा ही उपन्यास कोमल रानी जी ने गोसिप के लिए लिखा था जिसका नाम " फागुन के दिन चार " था । गजब का लिखा था उन्होंने । लेकिन दुर्भाग्यवश वह कहानी इस वक्त फोरम पर मौजूद नहीं है ।
कुछ पर्सनल लाइफ में व्यस्तता की वजह से फोरम पर ध्यान नहीं दे सका लेकिन मुझे आपकी यह कहानी पढ़ना ही पढ़ना था । हो सकता है रेगुलर रिव्यू नहीं दे सकूं पर आपकी स्टोरी मेरी प्राथमिकता में हमेशा रहेगी ।
अपडेट्स की बात करें तो सभी अपडेट्स बेहद ही शानदार थे । रीडर्स को हर तरह के इमोशन्स से एंटरटेन किया आपने । जब कहानी पढ़ते वक्त खाने पीने का सुध लोग खो बैठें तो माना जाता है कि कहानी अव्वल दर्जे की है और यही बात इस कहानी पर भी लागू होती है ।
विश्व का रूप के लिए हरेक साल नये नये तरीके से जन्मदिन मनाना मुझे अचंभित कर दिया । मुझे विश्वास है ये सारी आइडिया आप की खुद की जड़ी हुई होगी । बहुत खुबसूरत लगा मुझे ।
कुदरत ने आपको एक लाजवाब हुनर दिया है । इसे कभी भी अपने से दूर मत कीजिएगा । जब भी मौका मिले , कुछ न कुछ लिखते रहिएगा ब्लैक नाग भाई ।
अपडेट्स के लिए फिर से वही शब्द - आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग एंड जगमग जगमग ।