कुछ बिखरे हुए कड़ियों को एक सूत्र में बांध दिया इस अपडेट ने । थ्रिलर कहानियों की यही विशेषता होती है कि कोई भी साधारण सी दिखने वाली घटनाएं भी बेवजह नहीं होती । उनके भी मायने निकल ही आते हैं । और वैसा ही आपने भी इस कहानी में दर्शाया है ।
शुभ्रा का विक्रम से अचानक टकराना , कार में दोनों के बीच हुआ कन्वर्सेशन .... इसके बाद इस अपडेट में उन घटनाओं का जिक्र आना , सब कुछ पहले से ही सोच रखा था आपने ।
पर हमें देखना है कि आखिर राजेश की मौत कैसे हुई ! मुझे नहीं लगता है उसकी मौत मे विक्रम का कोई हाथ है । प्रत्यूष और राजेश की मौत की वजह सेम ही हो सकती है ।
बहुत खुबसूरत अपडेट ब्लैक नाग भाई ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग एंड ब्रिलिएंट ।