Kala Nag bhai aap achanak se story ka genre badal देते h की समझ मे ही नहीं आता कि क्या मैं एक story पढ़ rha hu ya multiple stories. Woh dharmendra ji bolte hai na solay me "इस स्टोरी मे emotion है, ड्रामा है, ट्रैजडी है" और आप जोड़ diljye "एक्शन भी है रोमांस भी है और भरपूर कॉमेडी भी है" और यह अपडेट emotional drama से भरपूर था क्या ही emotional rollar coaster tha शुरुआत एक gambhir चर्चा से हुई रोना वल्लभ और pinak के बीच जिसका कोई ज्यादा निश्कर्ष नहीं निकला यहां से भी नाकामयाबी ही मिली रोना और वल्लभ को सब कुछ स्वयं से ही krna है उनको अब जो भी krna है तो।
रूप और विश्व का जो रिश्ता है वो रोमांस के तत्वों से कम और झगड़े के तत्वों से अधिक भरा हुआ है। इनकी वार्तालाप 70% झगड़ना और 25% किसी important subject pr होती होती है फिर बचते h 5% moments जिसमें lgta है कि हां रोमांस h दोनों के बीच। वैसे कोई परेशानी नहीं है हमको इस का भी अलग मजा है अनोखा सा जहां रूप चाहती है कि विश्व उसे मनाए वहीँ दूसरी ओर विश्व को रूप को गुस्से मे देखना पसंद है और सच कहा जाए तो विश्व, बेवकूफ़ ही सही लगता है और रूप नकचढ़ी राजकुमारी के जैसे ही kyunki विश्व मासूम है और रूप खतरनाक।
वीर का चरित्र वर्णन बहुत ही लाजवाब जा रहा है भाई कहां तो हम पहले उससे इतनी नफरत करते थे शुरुआती updates मे और अब कहाँ उसकी रोमांस स्टोरी के लिए उसे root कर रहे his character has grown so much throughout the story aur नाग bhai yeh आप क्या कर रहे? Best girl तो रूप थी ना इस स्टोरी की?! अनु कब बन गई है यह आप गलत कर रहे रूप के Character के साथ अनु का ऐसा चित्रण किया है आपने पिछले कुछ updates मे कि दिल कहने lga है अनु ही main हीरोइन है बाकी सब तो साइड characters है इस अपडेट के लास्ट पार्ट को पूरा फ़िल्मों या serials मे जो emotional scene hote h na vaise hi apni आँखों के सामने chlta हुआ महसूस किया है मैंने. देखिए नाग भाई अब आपको apna ध्यान रूप पर भी देना होगा हाँ वो अपना #1 best girl spot kho degi nhi toh.
दादी को तो sadma ही lag गया है last scene me पर यकीन h की वीर मना लेगा शायद विश्वा से थोड़ी मदद लेनी पड़ सकती है जैसे कि हर बार लेता है विश्व का दिमाग और अनु की अपने प्यार ki इतनी समझ ने वीर को मंदिर tk पहुचा ही दिया और फिर मिलन भी अति सुन्दर लिखा है आपने यह अपडेट नाग भाई।
Thank you aur update 100 ka besabri se intezaar karna padega ab pr aap apna time लीजियेगा जितना लगे