आप की कहानी तो सुपर डुपर हीट हो ही चुकी है । थ्रीलर कहानी सेक्सुअल फोरम पर इतनी वाहवाही नहीं बटोरता जितना की इस कहानी ने बटोर लिया है और यह बहुत बड़ी उपलब्धि है ।
सबसे खूबसूरत बात है इस कहानी में एक से बढ़कर एक अच्छे रीडर्स की और उनके आउटस्टैंडिंग रिव्यू की । एक लेखक के लिए इससे बड़ा सम्मान और क्या हो सकता है !
पहली कहानी में ही आप ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है । हम सभी का प्रेम आप को और आप की इस कहानी पर आगे भी ऐसा ही जारी रहेगा ।
सुकुमार अंकल और उनकी पत्नी का मैटर अच्छी तरह से हो सुलझ गया परन्तु इस दरम्यान रूप, विश्व के पहचान से भी रूबरू हो गई ।
वीर का तकदीर अभी तक उससे रूठा ही हुआ है । अनु को प्रपोज करते वक्त ग्रहों की दशा आड़े आ जा रही है । लगता है बहुत जल्द अनु के सामने वीर का पास्ट खुलने वाला है ।
टोनी ने परीडा , वल्लभ और रोणा को विश्व के बारे में अच्छी खासी इन्फोर्मेशन दे दिया है । मतलब विश्व के नीयत से भलीभांति परिचित हो चुके हैं वो लोग । अगर इन्होने अपने बाप भैरव सिंह को इन चीजों के बारे में नहीं बताया तो इन लोगो की दुर्दशा दोनों तरफ से ही तय है ।
वैसे दो दिन बाद भैरव सिंह के कटक शहर में वास करने के दौरान कुछ धमाका होने का सम्भावना लग रहा है मुझे ।
फिलहाल तो वीर का बर्थडे और नंदिनी का नेक्स्ट कदम जानने की उत्सुकता हमें व्यग्र कर रही है ।
आउटस्टैंडिंग स्टोरी एंड ब्रिलिएंट अपडेट्स ब्लैक नाग भाई ।
जगमग जगमग करता हुआ अपडेट । कीप गोइंग ब्रदर ।