• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Fantasy ब्रह्माराक्षस

VAJRADHIKARI

Hello dosto
1,484
18,156
144
अध्याय उन्नीस

अभी उस गोदाम में मेंने उन सभी असुरों को हराकर जादू से बाँध दिया था और अब मेरे सामने केवल एक ही चुनौती थी और वो थी सिंहासन जो कि हवा में उड़ रहा था और अब मे उसके नजदीक पहुंच कर एक छलांग लगाई

लेकिन जितनी ऊंची मे छलांग लगाई थी वो सिंहासन उतना ही अधिक उपर चला जाता था ऐसे ही कुछ देर मे छलांग मारता रहा लेकिन हर बार एक ही नतीज़ा आता था फिर मेंने उस सिंहासन तक जाने का विचार को त्याग कर उसे मेरे तरफ खीचने की तरकीब ढूँढने लगा

और फिर कुछ देर सोचने के बाद मेंने अपने जादू से उस सिंहासन को अपनी तरफ खीचने का प्रयास किया लेकिन मे जितनी ज्यादा शक्ति से उस सिंघासन को अपने तरफ खीचने का प्रयास करता तो उस सिंघासन से और अधिक ज्यादा शक्तिशाली शक्ति मेरे उस वार को नाकाम कर देती

और मुझे दूर ढकेल देती और ये देख कर वो असुर हंस रहे थे और उनकी हंसी किसी तीर की तरह मेरे कानो मे चुभ रही थी और जब वो हसी को सहन करना मेरे बस के बाहर हो गया तो मेंने अपनी तलवार को लेकर सीधा उन असुरों के गले पर रख दी

मे :- (गुस्से में) हँसना बंद करो नहीं तो सब अपनी जान से जाओगे

असुर 1 :- तुम चाहे कुछ भी कर लो लेकिन उस सिंघासन पर नहीं बैठ पाओगे उस पर केवल वही बैठ सकता है जो कि उस सिंहासन के लायक हो एक असली राजा असली सम्राट ही उस सिंघासन पर बैठ सकता है

उसकी बात सुनकर मे फिर से उस सिंघासन के पास आ गया और उधर बैठ कर ध्यान लगाने लगा और सबसे पहले मेंने अपने दिमाग को शांत किया और फिर जब मेरा दिमाग शांत हुआ तो मे इस सिंहासन पर बैठने के बारे में सोचने लगा

कि तभी उस असुर की बात मेरे दिमाग में घूमने लगी " एक असली राजा असली सम्राट ही उस सिंघासन पर बैठ सकता है " और ये विचार आते ही मेरे दिमाग में एक असली राजा क्या गुण होने चाहिए उनके बारे में सोचने लगा कि तभी मुझे मेरे गलती का एहसास हुआ

क्यूँकी जितना मेंने महागुरु से सीखा था उसके हिसाब से एक सच्चा राजा वही होता है जो सिंघासन के प्रति उसकी जिम्मेदारी के प्रति खुदको समर्पित कर दे ना कि बल या छल से उसे पाने की कोशिश करे और ये बात मेरे दिमाग में आते ही

मेंने ये तरीका भी इस्तेमाल करने का सोचा क्यूंकि अब तक मे इतना तो समझ ही गया था कि जब तक मे ये चुनौती पार नहीं कर लेता तब तक मे इस सपने से निकल नहीं सकता तो बस फिर क्या मे अपना ध्यान तोड़ कर खड़ा हो गया और फिर तन और मन से खुदको उस सिंघासन के प्रति समर्पित करने लगा

और मेरे ऐसा करते ही मेरे आखें बंद होने लगी और फिर मुझे लगने लगा कि मे हवा में उड़ रहा हूँ और जब मेने आखें खोल कर देखा तो मे सच्ची मे हवा में उड़ रहा था और फिर मे वैसे ही उड़ते हुए उस सिंहासन पर बैठ गया

और जैसे ही मे उस पर बैठा तो मुझे ऐसे लगने लगा कि मेरे शरीर में में झटके लग रहे हैं और जब ये झटके खत्म हुए तो ऐसा लगने लगा कि जैसे कि उस सिंहासन से कुछ अजीबोगरीब ऊर्जा मेरे शरीर में में समा रही है मे अभीं इन सब बातों मे उलझा हुआ था कि तभी

मेरे कानों में एक आवाज़ गूंजने लगी लेकिन वो आवाज अजीब थी जैसे कोई दर्द से तड़प रहा हो और वो उस दर्द से छुटकारा पाने के लिए किसी को बुला रहा हो जिसका नाम कुमार है और जो आवाज मुझे सुनाई दे रही है वो किसी एक की नहीं बल्कि कम से कम सौ लोगों की आवाज है

मे इनमें उलझा हुआ था कि तभी मुझे मेरे आखों के सामने वही पांचो असुर दिखाई दिए जिनको अभी मेंने हराया था लेकिन वो मेरी क़ैद से आजाद हो गए थे और इससे पहले मे कुछ बोलता फिर से वो पहले वाला असुर मेरे सामने आया

असुर 1 :- मे जानता हूं कि आप क्या सोच रहे हैं लेकिन यकीन मानिये की हम आपके साथ हैं और अभी जो भी हुआ वो केवल एक चुनौती थी जिससे आप अपनी शक्तियों के बारे में जान पाए तो शायद अब आपको अपने अस्तित्व अपने घर के बारे में सब याद आ गया है तो अब आप हमे माफ़ करेंगे और हमारी मदद करेंगे हम सबको उन दुष्टों के चंगुल से निकाल कर

असुर ये सब मुझसे बोल तो रहा था लेकिन मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था वो किसके बारे में बात कर रहा है क्या बात कर रहा है कुछ भी नहीं

में :- क्या बोल रहे हो तुम मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है क्या ये तुम असुरों की कोई चाल है मुझे सच बताओ की तुम उस दिन सम्भोग शक्ति प्रक्रिया से तुम असुरों का क्या मकसद था

असुर :- आपको अभी तक कुछ याद नहीं आया ये बहुत अजीब है उस दिन जब आपने उन असुरों को रोकने के लिए हमारे शक्तियों को अपने अंदर समाया तब हम पांचों को पता चला कि आप कोण है आप हो

अभी वो बात ही कर रहा था कि तभी उन पांचो के शरीर जलने लगे जिसे देखकर मे दंग रह गया था

असुर 1 :- ये सही नहीं हुआ हमे जाना होगा नहीं तो बहुत बुरा होगा आप को अपने अस्तित्व के बारे में जानना होगा नहीं तो सब मारे जाएंगे

इतना बोलकर वो पांचो गायब हो गए और मेरे भी नींद टूट गई और जब मेरी नींद खुली तो देखा अभी तक सुबह नहीं हुई थी ऐसा लग रहा था कि समय रुक गया था लेकिन अभी मे इन सब के बारे में सोच पाता कि

उससे पहले ही मेरा सिर बहुत दर्द करने लगा ऐसा लग रहा था कि जैसे मेरे दिमाग में कोई युद्ध चल रहा है जैसे कुछ है जो मेरे दिमाग पर काबु करना चाह रहा है लेकिन कोई चीज है जो उसे ये सब करने से रोक रही है लेकिन इस सबके बीच मेरी हालत खराब हो रही थी मेरा सिर फटे जा रहा था और जब ये दर्द मेरे सहन शक्ति से ज्यादा ही बढ़ने लगा

तब मेरी आंखों के सामने अंधेरा छाने लगा और कब मे सो गया मुझे पता भी नहीं चला या ऐसा भी कह सकते हो कि मे वही प्रिया के पास बैठे हुए बेहोश हो गया

~~~~~~~~~~~~~~~~~~
आज के लिए इतना ही

~~~~~~~~~~~~~~~~~~
 

Sabhi91

Active Member
1,395
3,960
159
superb brooo....
bhai kahani to aap jabardast likhte ho or aapki lekhni v kamal ki hai. bahut tym baad aisi story padhne ko mil rahi hai bas aapse ek hi shiyakat hai aap update bahut chhota dete ho jab tak story ka surur chadhta hai tab tak khatam ho jati hai. aapse request hai ki thoda bada update dene ki kosis kijye....
wating for next update....
 

Tri2010

Well-Known Member
2,050
1,988
143
सबका स्वागत है ब्रह्माराक्षस के किरदारों के परिचय और कहानी मैं उल्लेखित विश्व के विश्व निर्माण के बारे में जानकारी के इस अध्याय मैं

तो सबसे पहले हम इस विश्व से मिल लेते है उसे जान लेते है

इस कहानी का विश्व हमारे असल विश्व से अधिक भिन्न नहीं है केवल कुछ बदलाव किए है

इस विश्वास बहुत जीवों का निवास है जिनमे 2 संघों का निर्माण किया है एक संघ है अच्छाई का तो दूसरा संघ है बुराई का ईन दोनों पक्षों मे हर पल युद्ध होता रहता था जिससे यहा की धरती रक्त रंजीत हो जाया करती थी दोनों ही पक्षों को इस वजह से बहुत ज्यादा हानि और नर संहार का सामना करना पड़ रहा था इसी के चलते ईन दोनों पक्षों के उच्च स्तरीय अधिकारियों ने यह फैसला किया कि उन मेसे कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे पक्ष के सीमा का उल्लंघन नहीं करेगी जिसके बाद हर तरफ सुख और शांति का वातावरण फैल गया

लेकिन ये ज्यादा समय ना चला जैसे जैसे समय बढ़ रहा था वैसे ही दोनो पक्षों के शक्ति शाली लोगों मे अहंकार का जन्म होने लगा और उसी के चलते जहा बुराई का पक्ष अपने समाज का विस्तार करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा था तो वही अच्छाई का पक्ष अपने ही जलन के चलते अपने ही साथियो का विनाश करने के लिए आतुर था

और इसी जलन के वजह से इस कहानी की शुरूवात हुई कहानी पर जाने से पहले हम इस विश्व की रचना के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं

इस विश्व मे तीन पक्ष है पहला है अच्छाई इस पक्ष में वही लोग है जो कि अपने सभी दुष्कर्मों को सभी मोह माया को छोड़ कर खुद को संसार की भलाई और रक्षा के लिए समर्पित कर देते हैं

तो दूसरा पर है प्राणी पक्ष इस पक्ष में आम मानव या ऐसे जीव जो अभी भी सत्कर्म और दुष्कर्म के बीच फंसे हुए हैं जो कि ना पूर्णतः सत्य के मार्ग पर है और ना ही बुराई के मार्ग पर

वही तीसरा पक्ष पर है बुराई का जिसमें वो जीव है जो पाप और दुष्कर्म को ही अपने जीवन का सार समझ कर जीते है इनका उद्देश्य एक ही है कि इनके अलावा इस संसार मे कोई भी शक्ति ना हो

जब संसार मे अच्छाई और बुराई के पक्ष में महा संग्राम हो रहा था था तभी आसमान से एक बहुत बड़ा शक्ति पुंज धरती पर आके गिरा जिसे पाने के लिए बुराई के पक्ष ने हर सम्भव प्रयास किया परंतु उस पुंज ने खुद को अच्छाई के पक्ष के अधीन कर दिया जिसके बाद महा संग्राम मे बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाये जाने लगा जिसके बाद वो पुंज सात अस्त्रों मे बदल गया जिनमें महा चमत्कारिक शक्तियों का वास था जिन्हें सप्त शक्ति कहा जाता है और यही कारण है कि बुराई पक्ष इसे पाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा था

लेकिन उन अस्त्रों ने अच्छाई के पक्ष में से सात योद्धाओं को अपने धारक के रूप मे चुन लिया था और उन सात योद्धाओं के संघ को सप्तऋषि के नाम से जाना जाता है

तो वही इस किस्से के बाद अच्छाई के पक्ष में कुछ साधु अपने ही साथियों से ईर्ष्या करने लगे जिसका फायदा बुराई का पक्ष लेने लगा इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन सप्तऋषि ने सभी सप्त अस्त्रों को छुपा दिया जब तक उनकी जरूरत ना ना हो और उसी के साथ ही अच्छाई के पक्ष को तीन आश्रमों मे विभाजित कर दिया जहा सबको उनके कर्मों के अनुसार स्थान दिया जाता

सबसे पहले आता है कालदृष्टि आश्रम यह सबसे निचले स्तर पर कार्यरत हैं इनका कार्य इतना ही है कि वह इस इस संसार में ग्यान का प्रसार करे

फिर आता है काल दिशा आश्रम जो कि मध्यम स्तर पर कार्यरत हैं इनका कार्य ये है कि यह अपने संपूर्ण जीवन काल में अपनी संस्कृति अपनी परंपरा और अच्छाई की सुरक्षा करे किसी भी कीमत पर

और सबसे आखिर और उच्च स्तरीय आश्रम है काल विजय आश्रम ये आश्रम इस संसार मे अच्छाई के रक्षण के साथ ही बुराई का विनाश हो ये सुनिश्चित करता है

हर आश्रम की देख रेख और सुरक्षा की जिम्मेदारी सप्तऋषि की थी इसीलिए उन्होंने हर आश्रम में 2-2 ऋषि के संघ मे रहने का निश्चय किया और जो सातवा ऋषि बचा जो कि बाकी 6 ऋषि मे सबसे ज्यादा शक्ति शाली के साथ ही ज्ञानी भी थे उन्हें मायावी महागुरु का सम्मान देके उन्हें तीनों आश्रम और सातों अस्त्रों के सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई

इस कहानी में हर दिन अपडेट देना थोड़ा मुश्किल होगा इसीलिए 1 दिन के गैप से अपडेट आएँगे

~~~~~~~~~~~~~~~~~~
आज के लिए इतना ही

~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Nice introduction
 

Tri2010

Well-Known Member
2,050
1,988
143
अध्याय पहला

जैसे कि सबने पढ़ा कि कैसे अच्छाई को मिली नई शक्तियों के कारण अच्छाई के साथ देने वाले लोग अपने ही साथियों से ईर्ष्या करने लगे उन्हें अपने ही साथियों से जलन होने लगी जिसका फायदा बुराई का पक्ष लिया करता है

और इसी जलन का शिकार बना एक साधु और साध्वी का जोड़ा दोनों भी विवाहित थे और पूरे संसार के मायावी शक्तियों से पूर्णतः शिक्षित और जानकार थे और वो अपनी सभी शक्तियों का प्रयोग केवल संसार के भलाई के लिए करते थे जिससे वो सब जगह पर प्रसिद्ध होने लगे लेकिन उनके आसपास के लोगों को यह अछा नहीं लगता था इसी के चलते उन्होंने एक षड्यंत्र का निर्माण किया और उन साधु साध्वी का रूप लेकर एक महान विद्वान साधु के यज्ञ स्थान पर संभोग क्रिया करने लगे

जिससे वो यज्ञ निष्फल हो गया और वो साधु क्रोधित हो गए लेकिन वो दोनों बहरूपिये वहां से भाग निकले लेकिन उस साधु ने उनका नकली चेहरा देख लिया था जिससे वह सीधे उन साधु साध्वी के घर जा पहुचे जहा वो दोनों अपने अजन्मे पुत्र के लिए प्राथना कर रहे थे

और जब उन्होंने उस साधु को अपने द्वार पर देखा तो वो आती प्रसन्न हो उठे परंतु उनका क्रोधित चेहरा देख कर डर गए और उनसे इस क्रोध का कारण पूछने लगे लेकिन उस साधु ने बिना कुछ कहे और बिना कुछ सुने उन्हें अक्षम्य श्राप दे दिया जिसके परिणामस्वरूप उनकी मृत्यु हो जाती लेकिन उनके किए पुण्य कर्म के कारण उनकी मृत्यु नहीं हुई परंतु वो असुर रूप मे परावर्तित हो गए लेकिन उनके कर्मों और ज्ञान के वजह से वो ब्रम्हाराक्षस बन गए

और जब उन दोनों को इस षड्यंत्र का पता चला तो उन्होंने उन सभी साधुओं का अंत कर दिया और उन्हें भी अपने तरह ही ब्रह्माराक्षस का रूप लेने के लिए मजबूर कर दिया और तब से जो भी वेद पाठ करने वाला ज्ञानी विद्वान साधु या व्यक्ति कोई भी अक्षम्य अपराध करता वो ब्रह्माराक्षस का रूप लेने के लिए मजबूर हो जाते इसीलिए उनका स्थान पाताल लोक मे हो गया और उस दिन से वो दोनों साधु साध्वी पाताल लोक मे रहकर भी अच्छाई का साथ देते परंतु इस वजह से उनका पुत्र जिसने इस संसार मे कदम भी नहीं रखा था वो मृत्यु को प्राप्त हो गया और इस का पूर्ण दोष उन्हीं ज्ञानी साधु पर आया जिसने श्राप दिया था इसी कारण वह भी ब्रह्माराक्षस के रूप में परावर्तित हो गया

तो वही इस तरह पूरे संसार में इस बात का खुलासा हो गया और सभी साधु महात्मा अपने अपने दुष्कर्म की माफ़ी पाने के लिए उसका प्रायश्चित करने के लिए अलग अलग तरीके करने लगे लेकिन विधि के विधान और कर्मों के फल से कोई बच ना सका और इस तरह ब्रह्माराक्षस प्रजाति का निर्माण हुआ

तो वही इस सब के ज्ञात होते ही सप्तऋषियों ने एक आपातकालीन बैठक बुलायी और फिर सबने मिलकर फैसला किया कि हर 100 सालों में अस्त्रों की जिम्मेदारी वह अपने उत्तराधिकारी को देकर अपने कर्मों का दंड पाने के लिए मुक्त हो जाएंगे और तभी से यह नियम को लागू किया गया

तो वही उन साधु साध्वी जो अब ब्रह्माराक्षस प्रजाति के सम्राट और साम्राज्ञी के रूप मे थे वो भी उन सप्त अस्त्रों की सुरक्षा के लिए अपना योगदान देने लगे और इसी वजह से उन सप्तऋषियों ने मिलके अपनी सप्त शक्ति से उन दोनों को इंसानी रूप देने का फैसला किया लेकिन इसके लिए उन्हें उचित विद्या और मंत्र नहीं मिल पा रहा था इसी वजह से वो हर पल उन अस्त्रों की शक्ति को और अधिक जानने का प्रयास करते रहे और जब उन्हें उस मंत्र का पता चला तो उन्होंने तुरंत उसका इस्तेमाल उन दोनों पर किया लेकिन वो निष्फल हो गया जिससे सभी लोग निराश होकर अपने अपने नियमित कार्यों में लाग गए

और समय का पहिया अपनी गति से चलने लगा कई शतक गुजर गए सप्तर्षियों की कई पीढ़ियों को शस्त्र धारक बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था परंतु जैसे जैसे संसार में पाप का साम्राज्य स्थापित होने लगा तो अस्त्रों ने भी अपने धारक के चुनाव को और अधिक कठिन और लगभग नामुमकिन बना दिया जिस वजह से कोई भी व्यक्ति अब धारक नहीं बन पाई और उनको उन अस्त्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई और उन अस्त्रों की शक्तियां ना होने के कारण सब चिंतित होने लगे क्यूंकि जब पाप का साम्राज्य स्थापित हुआ तब से लेकर अब तक बुराई के पक्ष ने असीमित मायावी शक्तियों को ग्रहण कर लिया था और वह महा शक्ति शाली हो गए थे इसी कारण से अब अस्त्रों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई थी तब उन्हीं दो साधु साध्वी ने जिनका नाम त्रिलोकेश्वर और दमयन्ती था

उन्होंने अपने ग्यान और ब्रह्माराक्षस की शक्तियों के मदद से नए सप्तर्षियों को वो अलौकिक ग्यान और विद्या प्रदान की जिसका पता केवल देवता और असुरों को था और जब वह ग्यान सप्तर्षियों को प्राप्त हुआ तो बहुत से असुर और बुराई के पक्ष के अन्य साथी क्रोधित हो गए और उन्होंने उन दोनों के खिलाफ षडयंत्र रचना शुरू कर दिया जिसमें उनका साथ खुद ब्रह्माराक्षसोँ ने दिया लेकिन सब जानते थे कि उनपर सीधा हमला करने से वो सभी मारे जाते इसीलिए उन्होंने छल का सहारा लेना सही समझा

तो वही जब कलयुग का आरंभ हुआ तो असुरों को यह सही समय लगा और उन्होंने अपने सालों पुराना बदला लेने के लिए योजना बनाना शुरू कर दिया और फिर वो समय आया जब पूरे संसार में कलयुग का प्रभाव फैल गया और अच्छाई का पक्ष कमजोर पड़ने लगा लेकिन तभी उस वक़्त के सप्तर्षियों ने प्राचीन ग्रंथों में से कई सारी प्राचीन विद्या सीख ली जिनको प्राचीन काल में अस्त्रों की शक्तियों के आगे तुच्छ समझकर भुला दिया गया था उन्हीं शक्तियों मे उन सप्तर्षियों को कुछ ऐसे मंत्र मिले जिनसे उन अस्त्रों की शक्तियों को जागृत करके इस्तेमाल किया जा सकता था परंतु उन अस्त्रों के धारक की शक्तियों के आगे ये मंत्र तुच्छ समझे जाने जाते थे इसीलिए अब तक इनके बारे में जानकारी किसी को भी नहीं थी परंतु समय की मांग ने सबको ईन शक्तियों से मिला दिया था

१/०१/२००२

इस तारिक को एक बहुत ही विचित्र घटना घटीं इतिहास में पहली बार एक ब्रह्माराक्षस जन्म लेने वाला था यह बात हर जगह पर आग की तरह फैल गई क्यूंकि मृत्यु के बाद बहुत से ज्ञानी विद्वान लोग ब्रह्माराक्षस बने हुए थे लेकिन जिसका जन्म ही ब्रह्माराक्षस की रूप मे हुआ हो ऐसा यह पहला बालक था और उसके माता पिता कोई और नहीं बल्कि ब्रह्माराक्षस प्रजाति के सम्राट और साम्राज्ञी थे और जब एक ब्रह्माराक्षस ने सम्राज्ञी की हालत देखी तो उसने बताया कि जो बालक श्राप के प्रभाव से मारा गया था वो पुनर्जन्म लेने वाला है लेकिन इस बार वो बालक जन्म से ही ब्रह्माराक्षस होगा और वो सभी से ज्यादा शक्तिशाली होगा ये सब बताने वाला ब्रह्माराक्षस और कोई नहीं वही साधु था जिसने त्रिलोकेश्वर और दमयन्ती को श्राप दिया था

ऐसे ही १ वर्ष बीत गया और वो समय आ गया जब साम्राज्ञी दमयन्ती अपने बालक को जन्म देने वाली थी लेकिन असुरों के छल से इस वक्त तक सम्राट और साम्राज्ञी दोनों बेहद कमजोर हो गए थे और जब दमयन्ती ने बच्चे को जन्म दिया तो वहां मौजूद सभी चकित रह गए क्यूंकि बालक इंसानी रूप मे था जिससे सब लोग निराश हो गए शिवाय सम्राट और साम्राज्ञी के क्यूंकि उन्हें एहसास हो गया था कि ये इंसानी रूप सप्तअस्त्रों की शक्ति का नतीज़ा है जिस शक्ति का इस्तेमाल उन दोनों को इंसानी रूप देने के लिए हुआ था परंतु सबको लगा कि वो निष्फल हो गई लेकिन असल मे वो शक्ति उन दोनों के शरीर में समा गई थी और अब वो पूर्ण शक्ति उस बालक के अंदर थी

अभी वो दोनों इस बात की खुशिया मना पाते उससे पहले ही उन पर आक्रमण हो गया जो कि उनके अपने साथियों ने किया था साम्राज्ञी तो बालक को जन्म देने वजह से और असुरों द्वारा किए गए छल से अत्याधिक कमजोर थी तो वही कमजोर तो सम्राट भी थे लेकिन उन्होंने अपनी बची हुई सभी शक्ति को एकत्रित कर के अपने पुत्र के लिए एक विशेष प्रकार के कवच का निर्माण किया जिससे उस बच्चे के शक्तियों का एहसास होना बंद हो गया और उन्होंने उस बालक को अपने जादू से कहीं दूर भेज दिया लेकिन इस सब के कारण वो बेहद कमजोर हो गए और इसी का फायदा उठाकर असुरों ने उन्हें कैद कर दिया और उनका हुकुम माने ऐसे ब्रह्माराक्षस को सम्राट घोषित किया गया

उन्होंने त्रिलोकेश्वर और दमयन्ती को मारने का भी प्रयास किया परंतु ब्रह्माराक्षस को मारने के लिए ब्रम्हास्त्र की जरूरत होती है जो उनके पास नहीं था और ना वो इतने सक्षम थे कि ब्रम्हास्त्र जैसी शक्ति का इस्तेमाल कर सके

~~~~~~~~~~~~~~~~~~
आज के लिए इतना ही

~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Lovely update
 

Tri2010

Well-Known Member
2,050
1,988
143
किरदारों का परिचय

त्रिलोकेश्वर = ब्रह्माराक्षस प्रजाति का सम्राट फिलहाल असुरों की कैद मे है

दमयन्ती = ब्रह्माराक्षस प्रजाति की सम्राज्ञी यह भी असुरों की कैद में है

विक्रांत = ब्रह्माराक्षस प्रजाति का गुरु इसने ही श्राप दे कर त्रिलोकेश्वर और दमयन्ती को ब्रह्माराक्षस बनने पर मजबूर किया था

काली = ब्रह्माराक्षस प्रजाति का नया सम्राट असुरों का गुलाम

मायासुर = असुरों का सेनापति

मोहिनी = असुरों की योद्धा

कामिनी = असुरों की योद्धा

विराज = असुरों का सम्राट

असुरों के बाकी के साथी = प्रेत, भूत, पिशाच, नरभेड़िये, तांत्रिक

शैलेश = अस्त्र धारक / रक्षक अस्त्र क्रमांक 7 नंदी अस्त्र आम लोगों के लिए एक सफल व्यापारी (Business man) बेहद आमिर और शक्तिशाली व्यक्ती परंतु वही सर्वोत्तम साधु जिन्होंने नंदी अस्त्र को जागृत कर दिया है और उसकी शक्तियों का प्रयोग करने मे सक्षम भले ही अस्त्र को वह पूरी तरह से धारण करने मे असक्षम रहे लेकिन फिर भी अकेले हज़ारों की सेना को मार गिराये

गौरव = अस्त्र धारक / रक्षक अस्त्र क्रमांक 6 वानर अस्त्र आम लोगों के लिए एक सफल पहलवान (gymnast) बेहद स्फूर्त और तेज व्यक्ती परंतु वही सर्वोत्तम प्रबंधक अपने ग्यान के मदद से हर परिस्थिति में से निकलने के लिए योजना बनाना इनके लिए सबसे आसान काम है इन्होने भी वानर अस्त्र को जागृत किया है और उसकी शक्तियों का प्रयोग करने मे सक्षम भले ही अस्त्र को वह पूरी तरह से धारण करने मे असक्षम रहे लेकिन फिर भी इनकी गति इतनी की प्रकाश के गति से एक जगह से दूसरी जगह जाने मे सक्षम

यह दोनों भी कालदृष्टि आश्रम के स्वामी हैं ये दोनों वहां पर वास नहीं करते हैं लेकिन फिर भी अपने कर्तव्य चुकाने के लिए कभी भी असफल नहीं हुए इसी वजह से इनकी दोहरी जिंदगी से किसी अन्य साधु को कोई आपत्ति नहीं है

साहिल = अस्त्र धारक / रक्षक अस्त्र क्रमांक 5 अग्नि अस्त्र ये सज्जन आम लोगों के इलाक़ों से दूर चीन देश के सीमा पर बने जंगलों में रहते हैं वहां की सरकार भी इनका और इनके बुद्धी का गुणगान करने के लिए मजबूर है यह एक उत्तम योद्धा है और चीन के जंगली आदिवासियों को अपने शिष्य रूप मे स्वीकार करके अच्छाई पक्ष के लिए सैन्य का निर्माण कर रहे हैं इन्होंने भी अग्नि अस्त्र को जागृत किया है और उसकी शक्तियों का प्रयोग करने मे सक्षम है भले ही अस्त्र को वह पूरी तरह से धारण करने मे असक्षम रहे लेकिन फिर भी इनकी शक्ति जब जगती है तो यह अकेले ही बड़ी से बड़ी सेना को जलाकर राख में बदल दे

दिलावर = अस्त्र धारक / रक्षक अस्त्र क्रमांक 4 जल अस्त्र आम लोगों के लिए एक सफल तैराक अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विजेता बेहद स्फूर्त और तेज व्यक्ती परंतु वही सर्वोत्तम प्रबंधक अपने ग्यान के मदद से हर परिस्थिति में से निकलने के लिए योजना बनाना इनके लिए सबसे आसान काम है इन्होने भी अपने जल अस्त्र को जागृत किया है लेकिन अस्त्र को वह पूरी तरह से धारण करने मे असक्षम रहे लेकिन फिर भी इनकी जल शक्ति इतनी प्रबल है कि ये अकेले बड़े से बड़े समुद्र को सूखा दे या फिर किसी सूखे हुए समुद्र को पुनर्जीवित कर दे साथ ही यह किसी भी समुद्री जीव की भाषा समझ सकते हैं और बोल सकते हैं

यह दोनों भी काल दिशा आश्रम के स्वामी हैं ये दोनों भी वहां वास नहीं करते लेकिन जब भी इनकी जरूरत होती है ये तुरंत आश्रम पहुच जाते हैं

शांति = अस्त्र धारक / रक्षक अस्त्र क्रमांक 3 धरती अस्त्र आम लोगों के लिए एक सफल वैद्य (डॉक्टर) बेहद समझदार और शांत स्वभाव की व्यक्ती परंतु वही इन्हें चारो वेदों का ग्यान है ख़ासकर आयुर्वेद का ये अपने ग्यान के मदद से हर मनुष्य का इलाज करती है और उन की हैसियत के हिसाब से ही उनसे धन लेती है इन्होने भी अपने धरती अस्त्र को जागृत किया है परंतु यह भी बाकी सब की तरह अस्त्र को पूरी तरह से धारण करने मे असक्षम रहे लेकिन फिर भी इनका शरीर चट्टान जैसे मजबूत है और उससे भी मजबूत है इनका विश्वास जो हर मुश्किल से मुश्किल काम को करने की ताकत इन्हें देता है और साथ ही यह किसी भी धरती पर रहने वाले हर प्राणी और मनुष्य की भाषा बोल और समझ सकते हैं

दिग्विजय = अस्त्र धारक / रक्षक अस्त्र क्रमांक 2 सिँह अस्त्र आम लोगों के लिए RAW एजेंट बेहद स्फूर्त और दिलेर व्यक्ती तो वही सर्वोत्तम योद्धा चाहे सामने कोई भी हो ये किसी से भी नहीं डरते जिस वजह से जो काम बाकी लोग करने मे कतराते है वो काम ये मुस्कराते हुए करते हैं इन्होने भी अपने सिंह अस्त्र को जाग्रत किया है परंतु बाकी सब के जैसे ही पूरी तरह से धारण करने मे असक्षम रहे लेकिन फिर भी इनका बल इतना ज्यादा है कि ये बड़ी से बड़ी chattan को अपने एक घुसे मे चकनाचूर कर दे

यह दोनों भी काल विजय आश्रम के स्वामी हैं यह दोनों भी बाकियों की तरह अपनी दोहरी जिंदगी जीते हैं

सबसे आखिरी और शक्तिमान अस्त्र हैं काल अस्त्र इसके धारक / रक्षक है गुरु राघवेन्द्र इनको इनके ग्यान और अनुभव के आधार पर मायावी महागुरु का स्थान प्राप्त हुआ है बाकी 6 धारक आश्रम की व्यवस्था और जिम्मेदारी इन्हीं के उपर छोडकर शहर में अपनी अलग जिंदगी जीते हैं इन्होंने अपनी पूरे जीवन-भर केवल आश्रम में रहकर वहां की स्थिति और व्यवस्था सम्भाले हुए हैं ये हमेशा इसी प्रयास मे रहते हैं कि कभी भी किसी भी अच्छाई पक्ष के योद्धा पर संकट ना आए

इस कहानी मे एक किरदार और है और वो है भद्रा गुरु राघवेंद्र का शिष्य जिसे वो अपने पुत्र की तरह मानते हैं उनके पास जो भी ग्यान और विद्या है सब उन्होंने भद्रा को भी दी है भद्रा अब तक तो आश्रम मे ही रहता था परंतु उसके 21 वे जन्मदिन के बाद से गुरुदेव ने उसे शहर भेज दिया जहा उसे आधुनिक युग के ग्यान और यंत्र के विज्ञान का निरीक्षण करके समझना था इसीलिए वो पिछले 1 साल से शहर मे रह रहा है इसके और भी राज है जो समय के साथ बाहर आयेंगे और यही इस कहानी का नायक भी है

~~~~~~~~~~~~~~~~~~
आज के लिए इतना ही

~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Brilliant introduction
 

VAJRADHIKARI

Hello dosto
1,484
18,156
144
superb brooo....
bhai kahani to aap jabardast likhte ho or aapki lekhni v kamal ki hai. bahut tym baad aisi story padhne ko mil rahi hai bas aapse ek hi shiyakat hai aap update bahut chhota dete ho jab tak story ka surur chadhta hai tab tak khatam ho jati hai. aapse request hai ki thoda bada update dene ki kosis kijye....
wating for next update....
US chij par kaam chalu hai bro me bahut jald mere updates ke liye word limit set karne wala hoon I think 1200 is inough
 

Tri2010

Well-Known Member
2,050
1,988
143
अध्याय दूसरा

१/१/२००२

आज अच्छाई के पक्ष के लिए बड़ा ही खास दिन था आज के ही दिन उनके आश्रमों की स्थापना हुई थी जिस वजह से आज सातों अस्त्र धारक एकसाथ एक जगह पर मौजूद थे काल विजय आश्रम के मध्य में इस समारोह की सारी व्यवस्था की गयी थी और जब सभी अस्त्र धारक एक साथ एक जगह पर आए तो आकाश आतिशबाजी होने लगी और फिर इस समारोह का आरम्भ हो गया जिसमें हर कोई अपनी अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित थे और अभी समारोह के आरंभ के पूर्व सभी लोग काल विजय आश्रम. के पास मे बने एक नदी पर जाकर अपने पूर्वजों को नमन करके उनका आशीर्वाद प्राप्त करने वाले थे यही इस समारोह का पहला पड़ाव था

अभी सब उस नदी के पास पहुंचे ही थे कि तभी उन्हें वहां किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई देने लगी जिसे सुन कर वह सभी बहुत ज्यादा चकित हो गए थे क्यूंकि आश्रम का ये इलाक़ा बेहद मजबूत सुरक्षा कवच से घिरा हुआ था जिसको भेदन करना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं था

जब सभी उस आवाज की दिशा में पहुचे तो उन्हें वहां एक बालक दिखाई दिया जो कि जमीन पर गिरा हुआ था और वो सूरज के उष्म तापमान के कारण के कारण रो रहा था उसके शरीर को देख कर ही लग रहा था कि वह अभी कुछ घंटों पहले ही जन्मा है

उस बालक को देखते ही गुरु राघवेंद्र ने अपने दो शिष्यों को उस बालक को ले आने का आदेश दिया लेकिन इससे पहले कि वो दो सेवक उस बालक तक पहुचते उससे पहले ही उस जगह पर एक नर-भक्षी वाघ आ गया जिसे देख शांति तुरंत ही आगे बढ़ी और उन दोनों सेवकों के आगे खाड़ी हो गई और फिर अपनी आखें बंद कर के उस शेर के साथ संपर्क बनाने लगी

शांति :- तुम कोण हो और आश्रम के इस हिस्से में कैसे आए

शांति इस वक़्त वाघ की भाषा बोल रही थी जो वहां मौजूद कोई भी समझ नहीं पा रहा था शिवाय उस वाघ के

वाघ :- मे टहल रहा था तब मुझे इस दिशा से किसी बच्चे के रोने की आवाज आने लगी इसीलिए मे इस दिशा में आया

शांति :- बालक के बारे मे सोचने के लिए धन्यवाद वाघ जी परंतु अब यहा से हम सम्भाल लेंगे

वाघ :- ठीक है आपका शक्ति स्त्रोत मे महसूस कर पा रहा हूं इसीलिए मे आप पर भरोसा कर रहा हूं

इतना बोलकर वो वाघ वहां से चला गया जिसके बाद शांति ने उस बालक को गोद में उठाया और जब उसने बालक के चेहरे पर नजर डाली तो जैसे शांति पत्थर की मूर्त बन गई वो सिर्फ एक टक उस बालक के और देखने लगी जैसे कि उसे बाकी सबसे कोई लेना देना नहीं था उसकी नीली आखें मासूम सा चेहरा शांति को किसी और ही दुनिया में ले जा रहा था तो वही जैसे ही शांति उस बालक को उठाया बालक का रोना बंद हो गया

जब सब ने शांति को ऐसे मूर्ति बना देखा तो सब शांति को आवाज देने लगे लेकिन शांति तो किसी और ही दुनिया मे गुण थी ये देख कर दिग्विजय शांति के पास पहुंचा और हल्के से उसके कंधे को पकड़कर हिलाने लगा जिससे शांति होश में आ गई और फिर वो उस बच्चे को लेके राघवेन्द्र के पास पहुंच गई

शांति :- वो वाघ इस बच्चे के रोने की आवाज सुनकर ही यहां आया था

राघवेन्द्र :- ठीक है परंतु तुम्हें क्या हुआ था कितने आवाज दिए तुम्हें

शांति :- माफ़ करना गुरुजी मे इस बालक के सुंदरता मे खो गई थी

राघवेन्द्र :- कोई बात नहीं

इतना बोलकर राघवेन्द्र ने बालक को गोद में लिया और उसके माथे पर हाथ रख कर उसके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रयास करने लगे लेकिन जैसे ही वो उस बालक के मस्तिष्क तक पहुंच सकते उससे पहले ही उन्हें एक झटका लगा जिससे उनका हाथ उस बालक के माथे से हट गया ये देख कर राघवेन्द्र चकित हो गए थे उन्हें ये तो पता चल गया था कि वे किसी आम इंसान का पुत्र नहीं है लेकिन ये किसका पुत्र है और आश्रम के इस हिस्से में कैसे आया ये अभी तक पहेली थी किसे सुलझाने के लिए राघवेन्द्र ने फिर से एक बार उस बालक के सर पर हाथ रखकर उसके अस्तित्व तक पहुंचने का प्रयास किया जिसके लिए इस बार उन्होंने अपने अस्त्र की शक्ति को भी जागृत किया था लेकिन फिर भी उनके हाथ निराशा ही आयी परंतु इस बार उन्होंने कुछ अलग महसूस किया उन्हें लगा जैसे अस्त्र की शक्ति उस बालक के तरफ आकर्षित हो रही है और इस बात का एहसास होते ही उन्होंने अपने अस्त्र की शक्तियों को सुप्त कर दिया

गौरव :- कुछ पता चला गुरुदेव आपको इस बालक के बारे में

राघवेन्द्र :- हाँ इस बालक के माता पिता को कुछ लोगों ने मार डाला और फिर इस बच्चे को मरने के लिए नदी मे छोड़ दिया जिस वजह से ये नदी के बहाव के साथ आश्रम की और आ गया (झूठी कहानी)

जब राघवेन्द्र ने ये कहानी सुनायी तो सब बालक को सहानुभूति के साथ देखने लगे तो वही राघवेन्द्र बच्चे के बारे में सबको बताना ठीक नहीं समझ रहे थे इसीलिए उन्होंने सबसे कह दिया कि " यह बालक आश्रम में ही रहेगा और वो खुद इस बालक को शिक्षा देंगे" राघवेन्द्र के इस फैसले पर कोई कुछ नहीं बोला क्यूंकि सब जानते थे कि राघवेन्द्र जो भी करते हैं वो सबके और आश्रम के हित में ही करते हैं

इसके बाद सबने कार्यक्रम को फिर से आरंभ किया और पूरे कार्यक्रम के दौरान शांति उस बालक को अपने साथ लेकर ही घूम रही थी जैसे कि उसे किसी और से कोई लेना-देना नहीं हो तो वही बाकी अस्त्र धारक उसकी ऐसी हालत देख कर मंद मंद मुस्करा रहे थे ऐसे ही आज का दिन गुजर गया जिसके बाद कुछ दिन शांति ही उस बच्चे का ध्यान रख रही लेकिन अब उसे शहर भी तो जाना था वहां पर उसका खुद का हॉस्पिटल था जिसकी जिम्मेदारी उस पर ही थी

~~~~~~~~~~~~~~~~~~
आज के लिए इतना ही

~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Beautiful update
 
Top