Update 3
निखिल घर से निकाल कर पुलिस स्टेशन पहुंच जाता है ।
पुलिस स्टेशन में अपनी पत्नी और बच्ची के लापता होने की रिपोर्ट कर और बाकी की पुलिस कार्यवाही पूरी कर घर वापस आ जाता है ।
घर आकर वह अपनी बड़ी बहन को फोन करता है । ( वो इसलिए करता है, क्योंकि पुलिस ने उसे कहा था कि जो भी परिचित है । जहां वो जा सकती है उन्हें से पूछ ले । हो सकता है वो वहां चली गई हो । )
निखिल : हैलो
सामने से : हां, बोलिए ।
निखिल : क्या मेरी बात सपना से हो सकती है ?
सामने से : दो मिनट रुकिये । अभी मैं मम्मी को बुलाती हूं ।
( लड़की मां के कमरे में जाकर मम्मी आपके लिए किसी का फोन है, जाकर बात कर लीजिए । )
सपना : हैलो, कौन बोल रहा है ?
निखिल : दीदी, मैं निखिल ।
सपना : निखिल !! आज कैसे हमारी याद आ गई ?
निखिल : दीदी, आपसे एक बात पूछनी थी ।
सपना : पूछो क्या पूछना है ?
निखिल : दीदी, क्या अनीता और अवनी आपके पास आई है ?
सपना : गुस्सा होकर क्या मतलब है तुम्हारा ? क्या कहना चाहते हो तुम ?
निखिल : दीदी, मैं बस इतना जानना चाहता हूं कि अनीता और अवनी क्या आप के साथ है ?
सपना : नहीं , और तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो ? क्या बात है ?
( निखिल सोचते हुए, सपना दीदी के इस सवाल का क्या जवाब दे । क्या उन्हें सच बता दें या फिर रहने दे । )
सपना : क्या हुआ ? मैंने कुछ पूछा है तुमसे ?
निखिल : डरते हुए ....दीदी बात यह है कि.... कि..
सपना : अब आगे भी बोलेगा या शाहरुख की तरह बस कि... कि... करेगा ।
निखिल : दीदी, अनीता और अवनी कल रात से लापता है ।
सपना : हैरान !! होते हुए क्या बकवास कर रहे हो तुम ? तुम होश में हो या फिर पीने भी लगे हो ?
निखिल : दीदी, मैं सही बोल रहा हूं ।
सपना : रुक अभी में अनिता को फोन करती हूं ।
निखिल : दीदी, उसका मोबाइल बंद आ रहा है । मैं कई बार लगाया था ।
सपना : घबराकर, वो ऐसे कैसे लापता हो गई । असल बात क्या है बता मुझे ?
निखिल : दीदी, आप घर पर आ जाओ । मैं फोन पर नहीं बता पाऊंगा ।
सपना : अच्छा में आती हूं ।
निखिल : ठीक है । और फोन कट कर देता है ।
इधर सपना फोन रखकर अपनी बड़ी बेटी को आवाज लगती है । पायल ...पायल...
पायल : जी मम्मी आई ।
पायल : हां, मम्मी कहिए ।
सपना : बेटा मैं कुछ काम से बाहर जा रही हूं । तुम घर का ख्याल रखना । और यदि पापा का फोन आए तो उन्हें कह देना । मेरे मोबाइल पर लगा ले । और पलक स्कूल से आ जाए, तो उसे खाना खिला देना । ठीक बेटा ।
पायल : ठीक है मम्मी ।
सपना : चल अब मैं जा रही हूं । अपना और पलक का ध्यान रखना ।
सपना कार में बैठकर निखिल के घर की और निकल जाती है । कुछ देर बाद उसकी कार निखिल के घर बाहर रुकती है । घर के दरवाजे पर जाकर दरवाजा खटखटाया ।
थोड़ी देर बाद निखिल दरवाजा खोलता है । और अपनी दीदी को अंदर आने का रास्ता देता है । घर के अंदर आते ही सपना गुस्से से बोलती है, अब बोलेगा भी । निखिल पहले आप बैठे जाइए । सपना के बैठने के बाद निखिल बोलता है ।
निखिल : दीदी, दरसअल बात यह है कि ....... ( रात से लेकर सपना को फोन करने के पहले तक की सभी बातें ) .... बता देता है ।
सपना : निखिल की पूरी बात सुनने के बाद खड़ी होती है और निखिल के पास जाकर उसके गाल पर एक जोरदार तमाचा जड़ देती है ।
निखिल : बस अपनी दीदी को देखता रहता है । और अपनी दीदी से माफ़ी मांगने लगता है ।
सपना : मुझे से माफ़ी मांगने से क्या फायदा होगा । तेरे कारण अनिता और अवनी घर से गए थे । और अब क्या पता कहां है, और किस हाल में होंगे ? यदि उन्हें कुछ भी हुआ तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा । देख लेना ।
फिर वो किसी को फोन करती है ।
फोन पर बात करने के बाद वो निखिल से कहती है ।
अभी तुम मेरे साथ मेरे घर चलो । फिर दोनों भाई - बहन कार में बैठकर सपना के घर चल देते है ।