- 28,536
- 66,753
- 304
प्रारम्भ के अध्यायों से तो बहुत बड़ा थ्रिलर प्लॉट लग रहा है
दो नहीं बल्कि तीन आधार बिंदु हैं
शैफाली जो अन्नी है जन्म से लेकिन सपने देखती है
क्रिस्टीना और उसका रहस्यमय ब्यायफ्रैंड
लॉरेन जो डांसर है
और एक अजनबी जो दुश्मन हो सकता है
Ha boliye Raj_sharma bhai ji kya haal hai
Raj_sharma bhai mast update h
Thanks![]()
Beautiful update Bhai
U r welcome dear❤.Ab mene padh kr modify kr diya apna reply. Kitne poetic aur attentive ho aap. ❤
Kya bat hai Raj_sharma bhai itni shudh Hindi
Read karte waqt lag rah tha
Mai Kaha Aagya Hoo yar
Lekin lagta hai kuch naya dekhne ko milne wala hai story me
शब्दचयन अच्छा किया है
Waiting for next update …
Thanksamaze me
![]()
पंडित जी , इस जहाज की लूटिया डुबाने वाले है क्या आप ! बारमूडा ट्रांइगल मे फंसने का मतलब जहाज का अस्तित्व ही मिट जाना । कम से कम शैफाली और खुबसूरत खुबसूरत हसीन फूलझड़ियों का ही तो ख्याल करिए !
खैर , निष्कर्ष यह है कि जहाज अपने रास्ते से भटक गया है और यह कारनामा उस शख्स का है जिसने कन्ट्रोल रूम के सभी स्टाफ को नशे मे धूत करने का काम किया । इस के लिए पहला सस्पेक्ट व्यक्ति असलम है ।
इसी व्यक्ति ने शराब पीने की पेशकश की थी ।
इधर आशानुरूप शैफाली ने लाॅरेन की मर्डर मिस्ट्री पर अपना विचार साझा किया जो यकीनन हंड्रेड प्रतिशत सत्य है ।
इससे यह पता चलता है कि लाॅरेन के जान के दुश्मन दो अलग अलग व्यक्ति थे । एक इंसान ने सही लक्ष्य साधा और एक ने गलत । जिस व्यक्ति ने 6 मीटर की दूरी से गोली चलाई वही कातिल है ।
इसीलिए मैने कहा था डेड बाॅडी की पोस्टमार्टम , फोरेंसिक और साथ मे पैराफिन टेस्ट होना चाहिए था ।
जिस रिवाल्वर से हत्या हुई है वह रिवाल्वर किस व्यक्ति के नाम पर है यह पता लगाना चाहिए ।
शैफाली ने लाॅरेन केस के मर्डर को रि - क्रिएशन करने को कहा वह भी किया जाना चाहिए । लेकिन मुझे लगता नही है सैकड़ों की संख्या मे वहां मौजूद लोग अपने वास्तविक पोजीशन मे खड़े हो पायेंगे ।
और यह जहाज के ऊपर से हाई स्पीड से गुजरती हुई यान का क्या चक्कर है ? यह कैसा ट्विस्ट पैदा कर दिया आपने ?
बहुत बहुत खुबसूरत अपडेट शर्मा जी ।
अद्भुत अपडेट ।
Deewali bad aage badhungi...
Congratulations bro for new story
Fantastic update Bhai
Dekte hai ab captain is ship ki barmuda triangle se nikalne ke liye kya karta hai
अभी फ़िलहाल स्थिति में ज्यादा बदलाव नहीं है, हां बाहर निकलने की कोशिशें शुरू हो चुकी हैं।
फिलहाल ये लगता है कि वो स्पेस शिप फिर से अभी भी आ सकती है।
Wah Raj_sharma Bhai, kya shandar updates post ki he.............
Tino hi updates ek se badhkar ek he.............
Ab ship Bermuda Triangle me fans gaya he.............aur upar se gujarti huyi UFO ki vajah se sabhi electronics equipment kharab ho gaye he...............
Lekin suyash ki calculation badi hi gazab ki he.............bade hi kam samay me usne bahar niklne ka rasta bhi khoj liya............
Keep posting Bro
इंटरस्टिंग अपडेट सुयश भरसक प्रयास कर रहा है मुसीबतें कम करने को,
लेकिन कामयाब होता है या नहीं पढ़ते है आगे
Badhiya update
Suyesh ne sahi dimag lagakar sabko waps ka per laga diya ab dekhte han ki wo in sabse nikal pate han ya nahi kyonki ufo dubara bhi aa sakta ha or in per attack bhi ho sakta ha ya fir kuchh or mysterious ho jaye inki ship ke sath kyonki barmuda triangle koi aisi waisi jagah to ha nahi yahan se bachkar nikalna hi chamatkar se kam nahi goga In sabke liye
Bhut shandaar update..... case उलझन में phas gya hai
भाई साहब!! कोई कुछ भी कहे - कम से कम मुझे तो बहुत कुछ सीखने को मिला इन चार अपडेट्स में!
अनेकों बातें! लेकिन उनकी चर्चा बाद में।
मुझे लगता है कि सुयश को पैराफिन टेस्ट करने से मना नहीं करना चाहिए था। अभी अभी गोली चलाने पर बारूद के कणों का घनत्व अधिक होता। उससे कई बातें स्पष्ट हो सकती थीं। टेस्ट मना करना उसने निराशा-वश किया या फिर किसी सोची समझी नीयत के कारण - यह बातें तो बाद में ही साफ़ होंगी। वैसे जो कुछ सुयश के बारे में मालूम है, उस पर फिलहाल तो हत्या का संदेह नहीं किया जा सकता। लॉरेन चलता फिरता बीकन थी - इसलिए लग रहा है कि उसी के ख़ून का बंदोबस्त किया गया था।
शेफ़ाली ने अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए इस क़त्ल की बहुत सी बातें स्पष्ट कर दी हैं। दो गोलियाँ चलीं - लेकिन स्पष्ट है कि दो लोगों ने साथ में मिली-भगत कर के गोलियाँ चलाई हैं। एक गोली सबको भ्रमित करने के लिए, और दूसरी अपने लक्ष्य को ले कर सच्ची। लेकिन अपनी बात कहते कहते उसने ब्रैंडन पर थोड़ा शक़ डाल दिया। फिर भी, क़ातिलों की पहचान का फिलहाल कोई पता नहीं।
एक बात सोच रहा हूँ, और वो यह कि क्या वाक़ई इस साज़िश में दो लोग ही शामिल हैं, या और भी कई लोग? अगर दोनों क़ातिल प्री-प्लानिंग के तहत क़त्ल करते, तो दस सेकंड के भीतर करते - क्योंकि उनको जॉनी की रिक्वेस्ट के बारे में पता नहीं होता। क़त्ल दस सेकंड के बाद हुआ।
बरमूडा त्रिकोण के बारे में मैंने कोई पैंतीस साल पहले सुना था। बचपना होने के कारण मैं भी उसकी किंवदंतियों से मोहित हो गया था। चुम्बक के बारे में तब नया नया जाना / सीखा था, इसलिए यह सब और भी रोचक लगता था। सच तो यह है कि पृथ्वी के मैग्नेटिक पोल्स को ले कर लगभग हर जगह में प्राकृतिक विविधताएं होती हैं (ट्रू नार्थ और मैग्नेटिक नार्थ शायद ही कहीं एक जैसा होता है), और यह बात नाविकों और अन्य एक्सप्लोरर्स को शताब्दियों से मालूम है। ख़ैर - वो एक अलग बात है।
इतना तो तय है कि इस क्षेत्र में मौसम अचानक से ही बहुत बिगड़ जाता है, जिसकी जानकारी समय पर मुहैया करवा पाना बहुत कठिन होता है (ठीक वैसे ही जब हवाई जहाज़ अचानक ही एयर पॉकेट में चले जाते हैं, और अचानक से ही प्लेन कई कई फ़ीट नीचे चले जाते हैं -- एयर टर्बुलेन्स के कारण)! सन साठ के दशक तक ऐसी दुर्घटनाएँ उस क्षेत्र में होती रहीं, लेकिन उसके बाद कम्युनिकेशन सिस्टम बेहतर होने के बाद, दुर्घटनाओं में बेहद कमी आ गई है।
लेकिन इन सब बातों से कहानी का मज़ा खराब होता है।
ये अल्बर्ट किस बात के प्रोफ़ेसर हैं? देर रात बाहर डेक पर आना कोई अनहोनी बात नहीं है। शिप पर रोलिंग और पिचिंग मोशन के कारण बहुत से लोगों को ठीक से नींद नहीं आती। अक्सर मोशन सिकनेस भी हो जाती है। सुयश ने एक कुशल कप्तान होने का परिचय दिया है। खगोल विज्ञान के साथ भौगोलिक विज्ञान मिला कर उसने शिप को वापस अपनी दिशा में लाने का तरीक़ा निकाल लिया। 80 नॉटिकल माइल्स - मतलब कोई डेढ़ सौ किलोमीटर -- कोई बहुत दूरी नहीं होती। मतलब ‘सुप्रीम’ जल्दी ही अपने सही रास्ते पर होना चाहिए।
लेकिन, वो रहस्यमय यान क्या था? कोई एक्सपेरिमेंटल वेपन - जो EMP (electromagnetic pulse) फ़ैलाता हो? प्रोफेसर अल्बर्ट कहीं इसी वेपन से सम्बंधित हो नहीं? अगर हाँ - तो शुरू में सुयश को जिन अपराधियों के बारे में आगाह कराया गया था, वो शायद प्रोफ़ेसर के पीछे हों?
बहुत बढ़िया लेखन है भाई! आनंद आ गया
और - दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!![]()
बहुत ही सुंदर लाजवाब और अद्भुत मनमोहक अपडेट हैं भाई मजा आ गया
एक अनजान यान से उत्पन्न तीव्र विद्युत तरंगों से खराब यंत्रों के सुधारने तक क्या शेफाली के अद्भुत शक्ती से कुछ मदत ली जा सकती हैं क्या
खैर देखते हैं आगे क्या होता है
अगले रोमांचकारी धमाकेदार अपडेट की प्रतिक्षा रहेगी जल्दी से दिजिएगा
WowSuyash ne geometry aur trigonometry ka sahi se use kiya
Mujhe bhi trigonometry badi hi intersting lagti hai??
Ab Shefali phir se game mein wapas aayegi ya phir uska role end ho gaya??
All update completed!!!
Amazzzing...I love writers who know how to use cliffhangers![]()
Shandar jabardast update![]()
![]()
![]()
Jab aap free Ho to tab dijiyega...
अपडेट पोस्ट कर दिया है दोस्तों, इस गुजारिश के साथ कि आपको अच्छा बुरा जैसा भी लगेगा आप अपनी राय अवश्य देंगे।।
