बहुत ही शानदार अपडेट भाई...और हल्दी के मौके जो गांव की भौजाईयों का जो हुड़दंग होता है गज़ब का प्रस्तुतीकरण किया है बधाई हो...
ऐसे ही प्रसंग आपको कोमल रानी जी
komaalrani की लगभग हर कहानी में मिलेंगे उनसे बेहतर मैंने कोई नहीं देखा जो एक दम सजीव चित्रण करे....उसी तरह का आपका भी प्रयास काबिले तारीफ है !! जय हो
कुछ गिने चुने लेखको की रचना को ही कहानी कहा जा सकता था, वरना आमतौर पर तो सुने हुए किस्से ही लिखते है , जिनमे उनका अपना कोई अनुभव या प्रेरणा नही होती है , ना ही उनके अपने शब्द होते है , यहा तक कि विचार भी खुद के नही होते है ।
साल 2020 मे मै वही सब घिसी पीटी औसतन एक ही भेड़चाल वाली कहानिया देख कर ऊब चुका था और फोरम छोड़ने के मूड मे था ।
ऐसे मे मेरी नजर
komaalrani जी के
मोहे रंग दे पर गयी । फिर क्या एक एक करके हफते भर मे चाट गया और erotic इतना की थोड़ी तबीयत खराब सी हो गयी
फिर आये हमारे ठरकी भाई
TharkiPo इन्होने धमाल ही कर दिया ।
बस एक बार फिर से फोरम से लगाव बढ सा गया और फिर लगा कि जिन कहानियो को पढ कर एक अधुरापन लगता है क्यो ना उसे अपनी कहानी मे पूरी की जाये ।
बाकी परिणाम आपके सामने है
आप लोगो ने इसे सराहा और प्यार दिया कि ये कहानी 2022 मे गूगल सर्च मे टॉप 3 मे रही ।
अब तो यहा कुछ गिनती के ही पुराने पाठ्क है जिन्हे इस कहानी से प्रेम है और वो जुडे हुए है ।
इस बात का कोई अफसोस नही है
मैने मेरी कहानी को जिया उसकी खुशी है
जो मन किया जैसे किया वही लिखा
आगे भी जारी रहेगी ।
शायद वो जूनून जो शुरु मे था कि लगातार 60 दिनो मे 57 अपडेट दिये थे वो ना हो पाये

मगर लिखना और इस फोरम के लिए मेरा प्रेम आगे भी रहेगा ।