लेखक महोदय ,आप वाकई बहुत शानदार कहानी लिख रहे हो ,जिसका शब्दो में बयान करना मुश्किल है।
अतुल्यनीय,गजब
अब तक मैने 153 अपडेट पढ़ लिए है,कुछ बाते मैं आपसे पूछना चाहता हूं।
आपकी स्टोरी के अनुसार राज 1 अच्छी और पैसे के हिसाब से ठीक ठाक फैमिली से है जिनको पैसे की कोई कम नही आई सेम चीज उसके चाचा के साथ भी है जिनका साड़ी का शोरूम है।
मेरा सवाल है की क्यू दोनो के घर पर कोई बाइक या स्कूटी नही है जो वो लोग हमेशा रिक्शा पकड़ के जाते है, कार की तो क्या ही बात करूं।
दूसरा जब आज हर घर में AC 1 जरूरत बन गया है और अब ये कोई लक्जरी वस्तु नहीं है,फिर क्यू इतने पैसे वाले होते हुए भी पंखे और सिर्फ 1 कूलर में सड़ते रहते हैं।
वैसे तो और भी बहुत बातें है पर ये 2 में है जो खटकती हैं।
कहानी गजब है कोई कमी नही है।
मन में आया तो सोचा आपसे पूछ लू।