दहकता हुआ शोला




... चलो अच्छा है गुप्त रूप से ही मगर कहानि का मजा तो ले ही रहे थे । आज पहली बार कुछ बोला तो पता चला कि आपके लिए भी मेरी कहानी की कुछ वैलयू है ।
वैसे सही पकड़े है ये कहानी सिर्फ मुठ्ठलो के लिये ही है । अब मिस्ट्री सस्पेंस पढना होता तो लोग इस काली दुनिया मे आते ही क्यू ।
रही बात incest और adultery की तो उसके सब्के अपने अपने मायने ,,, कभी कभी सोचता हूँ कि अगर मेरी ये कहानी जो कि असल मे ऐडल्टरी है अगर ये इंटरनेट की सबसे पहली incest story कहानी होती तो Incest और adult के क्या मायने होते ।
अब बाते है नैरेशन की तो वो आप लेखक को ही तय करने दो कि कहानी उसे कैसे चलानी है । सब कुछ आपके हिसाब से हो जायेगा तो लेखक के मन और कल्पना का क्या रह जायेगा ।



अब आखिरी बात , अगर आप सोच रहे हैं कि ये सब ज्ञान और विवरण मै आपके सन्दर्भ मे कह रहा हूँ तो गलत है आप , ये मेरे उन लोयल पाठको के लिये संदेश है कि मेरी कहानी पूरी होगी ।