Iron Man
Try and fail. But never give up trying
- 43,926
- 116,028
- 304
Awesome update.Update 4
सपना के घर पर पायल और पलक दोनों अपने रूम में बैठ हुए । अपने - अपने काम कर रहे है । थोड़ी देर बाद घर की घंटी बजती है ।
पायल : शायद मम्मी आ गई ।
पलक : दीदी , मैं जा कर दरवाजा खोलती हूं ।
पायल : नहीं, पलक तू अपनी पढ़ाई कर मैं जाती हूं ।
पायल : जाकर दरवाजा खोलती है । और सामने खड़े व्यक्ति को देख चोक्क!! जाती है ।
आदमी : क्या हुआ बेटी ?
पायल : कुछ नहीं पापा । ( दरसअल पायल को उम्मीद नहीं थी, कि दरवाजे पर पापा हो सकते है इसलिए वो चोक्क!! जाती है । )
आदमी : अंदर आते हुए, बेटी फिर तुम ऐसे चोक्क क्यों गई थी ?
पायल : दरसअल पापा मुझे लगा कि मम्मी आई होगी । और अचानक आप को देखा । इसलिए चोक्क!! गई ।
आदमी : हंसते हुए...!! अच्छा ।
पायल : पापा, आप बैठिए में आपके लिए पानी लाती हूं । और किचन कि आेर चली जाती है ।
आदमी : सोफे पर बैठता है और कुछ सोचने लगता है ।
पायल : पापा को पानी देते हुए । क्या सोच रहे है आप ?
आदमी : कुछ नहीं बेटी । आओ बैठो । और फिर दोनों बातें करने लगते है ।
फिर कुछ देर बाद घर की घंटी बजती है ।
पायल : जाकर दरवाजा खोलती है । मम्मी के साथ निखिल को देखकर थोड़ी हैरान!! हो जाती है ।
सपना और निखिल अंदर आते है और आदमी के पास जाकर खड़े हो जाते है ।
निखिल : आदमी के पास जाकर उसके पैर छूता है ।
आदमी : निखिल, इसकी कोई जरूरत नहीं है, अाओ यहां मेरे पास बैठो । सपना तुम भी बैठो । पायल बेटा , जाओ अपनी मम्मी और मामा के लिए पानी लेकर आओ ।
पायल : जी पापा ।
उधर कमरे बैठी पलक पढ़ाई करते हुए सोचती है । दीदी को गए हुए काफ़ी वक़्त हो गया है, अभी तक वापस नहीं आई ।
चलो बाहर जाकर देखती हूं । वैसे भी मेरी आज की पढ़ाई पूरी हो गई । और बाहर चली जाती है । और बाहर आती है तो सभी लोग को देखकर चोक्क!! जाती है । ख़ासकर अपने पापा और निखिल को देखकर ।
पलक : अपने पापा के पास जाकर उनके गले लग जाती है । और बोलती है पापा आप आए और आपने मुझे बताया भी नहीं ।
आदमी : अरे बेटा , भूल गया । माफ़ कर दो ।
( आदमी पलक से बात करते समय अधिकतर उसे बेटा बोलता है इसलिए बेटा लिखा है )
पलक : कोई बात नहीं पापा, पर आप आज जल्दी कैसे आ गए ?
सपना : पलक, चुपकर क्यों पापा को परेशान कर रही है ?
आदमी : सपना शांत रहो, मेरी प्यारी बेटी को क्यों डाट रही हो ।
पलक : पापा, आपने बताया नहीं आप जल्दी कैसे आ गए ?
आदमी : बेटा, देखो मुझे आपके मामा और मम्मी से कुछ बात करनी है, इसलिए ऑफिस से जल्दी आ गया ।
पलक : जी पापा ।
सपना : पायल और पलक तुम दोनों अपने रूम में जाओ ।
पायल : जी मम्मी ।
पलक : क्यों मम्मी ?
सपना : एक बार में समझ में नहीं आता क्या ?
आदमी : बेटा, अभी अपनी दीदी के साथ रूम में जाओ ।
पलक : जी पापा ।
पायल और पलक दोनों अपने कमरे में चली जाती है ।
आदमी : क्यों बच्चों पर गुस्सा कर रही हो ? शांत रहो ।
सपना : कैसे शांत रहूं , अनिता और अवनी लापता है । और आप बोल रहे शांत रहूं ।
आदमी : क्या तुम्हारे गुस्सा करने से वो मिल जायेंगे ?
निखिल उन लोगों की बातें सुन अपने आपको कोश रहा था । क्यों में इन लोगों से दूर रहा, जो मेरे परिवार से इतना प्यार
करते है । और उनकी इतनी फ़िक्र करते है । और जीजा जी ने अभी तक मुझे कुछ भी नहीं कहा । जबकि वो जानते है कि यह सब मेरी वजह से हुआ है ।
सपना : तो आप बोलिए में क्या करूं ? मुझे तो बस अनिता और अवनी की चिंता हो रही है ।
आदमी : देखो, मैं अपने दोस्त जो इस शहर के बड़े पुलिस अधिकारी है । उनसे बात कि है और उनको अनिता और अवनी के बारे में बता दिया है । और उन्होंने कहा है कि वो उनका जल्द से जल्द पता लगा लेंगे ।
सपना : ठीक है । पर उन्हें कुछ भी हुआ, तो देख लेना ।
( निखिल की तरफ देखते हुए )
आदमी : अच्छा, चलो अब तुम भी आराम कर लो । ज्यादा गुस्सा और तनाव की वजह से बीमार हो जाओगी । पहले ही तुम्हें ब्लड प्रेशर कि शिकायत है ।
सपना : ठीक है । और अपने रूम में चली जाती है ।
आदमी : निखिल, तुम उसकी बातों पर ध्यान मत दो । अभी वो गुस्सा है, इसलिए कुछ भी बोल देती है ।
निखिल : जीजा जी, उनका गुस्सा जायज़ है । मेरी ही वजह से अनिता और अवनी लापता हुए है । सब बातों का में ही दोषी हूं ।
आदमी : अब जो हो गया उसे तो बदल नहीं सकते । तुम ज्यादा इस बारे में मत सोचो । हम अनिता और अवनी का पता लगा लेंगे ।
निखिल : पर जीजा जी , उन्हें कुछ हुआ तो मैं अपने आपको कभी माफ नहीं कर पाऊंगा ।
आदमी : तुम ऐसा क्यों सोचते हो । वो दोनों जहां भी होगे, सकुशल होंगे । अब तुम भी आराम करो । तब तक मैं अपने कुछ लोगों को भी उनका पता करने का बोलता हूं ।
निखिल : जीजा जी, पर.....
आदमी : पर वर कुछ नहीं । अब तुम जाके आराम करो । और पायल को आवाज लगता है ।
पायल : आई पापा ।
पायल : कहिये पापा ।
आदमी : बेटी, अपने मामा को गेस्ट रूम में ले जाओ ।
पायल : जी पापा ।
पायल और निखिल के जाने के बाद आदमी किसी को फोन करता है । पर लगता नहीं है । फिर वो अपने ऑफिस फोन करता है ।
आदमी : हैलो, रीमा ।
रीमा : हां, सर ।
आदमी : अमित का मोबाइल नहीं लग रहा है उसे कहो की मुझे फोन करें ।
रीमा : जी सर, मैं अमित को बोल देती हूं ।
आदमी : ठीक है । और फोन कट कर देता है ।
आदमी फिर कुछ और लोगों फोन करता है । और उनसे बात करता है ।
इधर आदमी के ऑफिस में रीमा एक केबिन में जाती है । और बोलती है सर से बात कर लो । तुम्हारा मोबाइल नहीं लग रहा है ।
सपना के घर पर आदमी सोफे पर बैठा किसी का इंतजार कर रहा है । फिर थोड़ी देर बाद घर की घंटी बजती है ।
आदमी उठकर दरवाजा खोलता है ।
सामने वाला : क्या आप नीलेश जी है ।
आदमी : हां, मैं नीलेश हूं । आप कौन ?
सामने वाला : मैं रवि । और मुझे इंस्पेक्टर साहब ने भेजा है ।
नीलेश : आइए, अंदर बात करते है ।
नीलेश और रवि दोनों अंदर आ जाते है ।
नीलेश : मुझे तो इंस्पेक्टर साहब ने कहा था कि वो आ रहे है ।
रवि : उन्हें कुछ जरूरी काम से बाहर जाना पड़ा । इसलिए उन्हें मुझे आप से मिलने भेज दिया ।
फिर उन दोनों में कुछ देर बातें होती है । फिर रवि चला जाता है । तभी नीलेश का मोबाइल बजता है तो वो देखता है, अमित का फोन है ।
Waiting for next update