- 16,176
- 109,446
- 259
Last edited:
Click anywhere to continue browsing...
झकास अपडेट दिया वोल्फी भाई ने। श्रृंगार रस के साथ हास्य रस का भी समावेश था इस अपडेट मे।
सही कहा आपने।भूमिका और तेजल अस्सी नब्बे के समकालीन हीरोइन श्रीदेवी और जया प्रदा की तरह लगती है जो एक्टिंग के दौरान एक दूसरे की बहन या फ्रैंड लगती थी लेकिन रीयल लाइफ मे प्रतिद्वंदी और कोल्ड वार जैसा विहैव किया करती थी।
भावना ने अपना जीवन पुरातन काल की चीज़ों का आकलन करने में गुज़ारा हैं। वो आकलन करने में माहिर हैं। रागिनी के भावों को परखना उसके लिए बाए हाथ का खेल था।इसके बाद का प्रसंग था भावना देवी और रागिनी भाभी का कन्वर्सेशन। स्पष्ट जाहिर हो रहा है कि भावना देवी शकल देखकर बता सकती है कि सामने वाले के चेहरे पर बारह बजे है या कुछ और ही बजे है।
जी शुक्रिया। ठंड में संजू भाया को भी गर्मी चढ़ गई हां?इस घटना के बाद तो जैसे वोल्फी भाई ने पानी मे ही आग लगा दी। रागिनी भाभी और उनके देवर वीर के बीच जो सरगम का राग छेड़ा कि एक बेहतरीन संगीत तैयार हो गया। रागिनी भाभी की तस्वीर का चुनाव भी गजब का किया आपने।
आप सही समझे हैं।फिर आते है निधि मैम के पास। वीर की डेयरिंग और फ्लर्ट से निधि मैम धीरे धीरे कम्फर्ट होती जा रही है। शायद बर्फ पिघलना शुरू कर दिया है।
बिल्कुल।सोनाली --- बिंदास और मुँहफट हसीना। जो दिल मे है , वो ही उसके जुबान मे भी है। और थोड़ी नजाकत से भी भरी हुई है। ऐसी लड़की को एक पर्वत उठाने लायक कार्य सौंप दिया गया। उसे बर्थ डे के लिए केक लाने की जिम्मेदारी दे दी गई। भला , इतनी बड़ी जिम्मेदारी और कठीन कार्य कोई लड़की पर डालता है क्या ! और वो भी सोनाली जैसी नाजुक लड़की पर ! सरासर नाइंसाफी था यह।
अब इतनी मशक्कत के बाद कोई उस से ये कहे की केक घटिया हैं तो क्या बीतेगी उस बेचारी पर?बिल्कुल सही कहा उसने कि अगर किसी ने भी केक के बारे मे या उसके स्वाद के बारे मे कुछ बुरा कहा तो वो पुरा केक उठाकर उसके सिर पर दे मारेगी।![]()
आप इसे जो समझना चाहे।अपडेट के अंतिम पड़ाव पर एक बार फिर से आरोही के लब वीर के होंठ से जा टकराए। ऐसा दूसरा बार हुआ। यह संयोग था या भविष्य का संकेत !
बहुत बहुत धन्यवाद भाया। ऐसे ही साथ बने रहिएगा।अद्भुत अपडेट वेयरवोल्फ ब्रो। आउटस्टैंडिंग और जगमग जगमग भी।
और ये सिर्फ शुरुआत हैं। आगे वो और भी हैरान करने वाली हैं।वैसे तो ये अपडेट कई कई मायनों में मस्त था
लेकिन जिसने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया वो है भावना, हर बार भावना की intelligence मुझे आश्चर्यचकित कर देती है, जितना expect किया था वो उस से भी ज्यादा बुद्धिमान है।
सही सोचा हैं। और निधि से वार्तालाप उसका हो चुका हैं पार्टी में। परंतु ये एक छोटा सा वार्तालाप था। जहा भावना ने वीर की ओर से निधि को धन्यवाद दिया था। जब वो दोनो पुनः सामने आयेंगी और बाते करेंगी तब शायद भावना कुछ भांप ले।श्वेता,भूमिका और बाकी लोग कब से उस घर में रह रहे है लेकिन रागिनी के मन में वीर के लिए क्या है उसकी किसी को भनक भी नही है (obviously सुमन को छोड़ कर)
पर सुमन को भी जानने में time लगा लेकिन यहाँ भावना ने बस रागिनी के बातचीत से ही उनके बीच के केमिस्ट्री को समझ गई
जब वो निधि और वीर से मिलेगी तो आश्चर्य नहीं होगा अगर उसे समझ में आ जाए की वीर और निधि दोनो के एक दूसरे से प्यार करते है और वो इसे लेकर वीर से सवाल जवाब करे।
बेहतरीन ढंग से बतलाया हैं आपने। हां। तेज कुछ ऐसी ही हैं। वो possessive हैं बहुत वीर के लिए।एक छोटी सी जिद्दी बच्ची होती है न जिसके पास एक प्यारी से doll होती है जिसे वो किसी को भी छूने नही देती, वो बच्ची तेज है और वो doll वीर हैं।
अगर भावना के जगह तेज को पता चल जाता की रागिनी वीर पर डोरे डाल रही है तो वो उसका खून पी जाती।
उसके लिए वो unexpected था। उसे ज़रा भी नही लगा था कि रागिनी वीर को चूमेगी। और जब उसने चूमा तो तेज हैरत में रह गई। क्यूंकि रागिनी उसकी भाभी हैं। वो भी तलाकशुदा। तो ऐसे में अचानक वीर को चूमना, ये देख वो चकित रह गई।उसका reaction देखने लायक था जब रागिनी ने वीर को kiss किया
वो रो देगी तब। ये सब कुछ हज़म करने के लिए कुछ ज़्यादा ही होगा।पता नही क्या होगा जब तेज को पता चलेगा की निधि भी वीर से प्यार करती है, दिव्या के साथ सेक्स कर चुका है और सुहाना भी friend से बढ़ कर है।
अगर ये बाते एक साथ उसे पता चल गई तो पक्का वीर की खटिया खड़ी कर देगी
एक यही डर हैं उसे बस। ये अंदरूनी डर। वो वीर से इसे अभी भी छिपाए हुए हैं।खैर रागिनी ने अथक प्रयास के बाद आखिर वीर को पा ही लिया, पता नही रागिनी जिस रास्ते पर चल रही है उसकी कोई मंजिल है भी या नहीं
वीर उसे जल्द ही ये बता ही देगा।भाई relationship में जब एक लड़का लड़की physical हो जाते है तो emotionally attached हो जाते है फिर bonding भी अलग level की होती है,
रागिनी वीर के साथ physical तो हो गई लेकिन इस दर्द के लिए दरवाजा खोल दिया जब उसे पता चलेगा की वीर physically active है सुमन और आभा के साथ, पारिजात घर की औरतों को accept करेगी
रागिनी को वीर को अपने प्यार में गिराना होगा।क्या होगा जब उसे पता चलेगा की वीर उस way में उससे प्यार नही करता जिस way में वो निधि और kaira se करता है, खैर देखते है आखिर वीर कैसे manage करता है चीज़ों को
ये भी सत्य हैं। पर ये भी सत्य हैं कि कायरा भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं।अगर इस पूरी कहानी में वीर की जरूरत सबसे ज्यादा किसी को है तो वो है निधि और kaira, specially निधि
बाकी सबको यदि वीर ना भी मिले तो काम चल जाएगा but निधि के लिए वीर important हैं, क्योंकि वीर से बस वो ही नही जूही भी जुड़ी है।
बाहरी रूप से तो वो वीर को खुद से दूर करेगी। पर क्या अंदर से वो वीर को पाना चाहती हैं? क्या उसका दिल वीर को चाहता हैं? ये देखना होगा। हमे इसके लिए एक hint तो मिल ही गई हैं।जूही को बाप की कमी महसूस ना हो उसके लिए वीर important है और खुद निधि के लिए तो है ही
ये बात उसे अच्छे से मालूम है की वीर उसे पसंद करता है लेकिन रागिनी के उलट वो वीर को पाने के लिए कोई कदम नहीं उठाएगी like भावना को या तेज को impress करने की कोशिश करना, बल्कि वो समय पर छोड़ देगी ये सोच कर की already veer ने उसके लिए इतना कुछ किया है
Changes तो नही दिखाए गए परंतु mission ज़रूर दिखाया गया हैं।Kaira को awaken करने के लिए शायद बमुश्किल 1 हफ्ते होंगे वीर के पास, task बहुत बड़ा है, excited हूं की क्या क्या changes होंगे kaira के अंदर
ना ना। ये भूल न करना। स्लोगन जैसे बंदे को वो रोक के रखा था अभी तक। सिक्योरिटी की थोड़ी सी चूक की वजह से ही कायरा स्लोगन के हाथ लगी थी वरना तो वो उसके हाथ आती ही नहीं। किशोर के पास अत्यधिक पैसा हैं। अति में मतलब। वीर के लिए वो एक hurdle ज़रूर बन सकता हैं।किशोर भले ही rude आदमी दिख रहा हो but मुझे नहीं लगता इतना बड़ा hurdle होगा वीर के लिए
Afterall veer ने slogan जैसे बंदे को मारा है उसके लिए किशोर को tackle करना मुश्किल नहीं होगा
क्या यही दो कारण हो सकते हैं?unknown man का purpose क्या है
Unknown man का वीर से पंगा बस 2 ही reason से हो सकता है, या तो वो slogan से connected होगा अगर ऐसा होगा तो वो kaira के लिए ज्यादा खतरा होगा, और अगर वो killers house से जुड़ा होगा तो ava के लिए खतरा होगा
कायरा को शादी से रोकने के लिए एवा और सोनिया हैं ना।वीर का यूं कृतिका को गले लगा कर करन को जलाना कही न कही एक heathy friendship की शुरवात है, और वीर के लिए ये जरूरी है करन का support होना आखिर करन उसका होने वाला साला है, खैर kaira यदि वीर से शादी करना चाहे तो शायद ही दुनिया में कोई है जो उसे रोक सके लेकिन करन के support से ये थोड़ा आसान होगा।
जब दोनो अकेले होंगे, तो ज़रूर इस विषय पर चर्चा होएगी ही।एक बार फिर आरोही और वीर के होंठ मिल गए and i hope इस बार दोनो awkward feel करने की जगह अच्छे से बैठ के एक समझदार की तरह इसे accept करे and i hope की अब आरोही और वीर को bonding भी थोड़ा खुल कर देखने को मिलेगी
बहुत बहुत धन्यवाद भाया। जू का revo पढ़ के मज़ा आ जाता हैं। ऐसा लगता हैं लिखना सफल हो गया।एक बहुत ही अच्छा अपडेट, आशा है की kaira जल्दी ही कहानी में फिर से दिखेगी, प्रतीक्षा रहेगी
Thanks for the wonderful update
and as always waiting for next update
हर चीज़ की मात्रा सही होनी चाहिए। अत्यधिक कभी भी कुछ भी अच्छा नहीं होता। पार्टी वाला अपडेट वीर के लिए लिखा गया था। अब अगर ऐसे में अगल बगल के वार्तालाप मैं दिखाता तो ये अपडेट ना जाने कितना बढ़ जाता। क्यूंकि फिर मुझे तेज और निधि का भी तो वार्तालाप दिखाना पड़ता ना। और पूर्वी भी आती फिर। फिर श्रेया को भी दिखाना पड़ता, वो कैसे तेज और भावना से मिलती हैं। यही सब दिखाता तो पता नहीं कहानी कहा की कहा चली जाती। फिलहाल हमे इनकी ज़रूरत नहीं। समय आने पर सही वार्तालाप अपने आप आते जायेंगे।बिलकुल, मुझे भी लगा यदि इसमें भावना और निधि का conversation add होता तो अपडेट फालतू में ही लंबा खिंच जाता
Although readers इस कहानी से इतना प्यार करते है की उसे भी खुशी खुशी पढ़ते लेकिन मेरे हिसाब से अभी ये conversation इतना important भी नही है, हां अगर अभी वीर और निधि की love story आगे बढ़ रही होती तो ये conversation सही होता but फिलहाल के लिए दिखाने के लिए और भी important चीज है