राज
कहानी के करता धर्ता: Black
क्या मतलब मीरा को सुसाइड करने को मजबूर करने वाला उसका पति मयंक ही था
कहानी
Black ने अपने असली अवतार में आकर लिखी थी,बिना कुछ सोचे समझे

शायद एक स्टोरी देना चाहता थे जु जलदि, पर जल्दीबाजी में स्टोरी का तालमेल हील चुका था पूरा लेकिन अंतिम और बीच के व्याख्या ने इंट्रेस्ट ला ही दिया और खास कर वो मांस और खून पिलाने के सीन को ।।
खैर ये कहना गलत नहीं होगा मयंक सरफिरा होगा,जो एक राज जानने के लिए इतनी बकचोदी कर बैठा

(हा हा जानता हु लेखक ने दिखाया नहीं कही की किडनैप करने वाला मयंक ही हो ?, लेकिन कहानी का लास्ट सीन तो यही दरसाता है।)
कहानी बहुत मस्त थी खासकर बीच के और अंतिम के सीन।।
खैर जब बीच के सीन पर था मैं तो मुझे एक चीज नोटिस हुई की लेखक ने अच्छी कोशिश की थी कहानी के प्लॉट में कुछ ट्विस्ट जोड़ने के लिए जैसे की जब मीरा ने अपने राज के बारे बताया जिसमे वो अजय से प्रेम करती थी और कैसे अजय ने उसके लिए मनीष को

था। इस सीन ने पाठक के दिमाग में ये लाना शुरू कर दिया होगा जरूर की किडनैपर कही अजय ही तो नही लेकिन जब मांस और खून वाले सीन को जब याद किया तो

अपन का दिमाग समझ गया इधर लोचा किया है लेखक ने।।
खैर अंतिम के सीन ने सब क्लियर कर दिया,लेकिन गलती बहुत थी कहानी में...
• कहानी में बहाव की कमी (अच्छी ताल मेल ना होना)
•कहानी के सीन उतने खुले तरीके से नही दिखाना
•कहानी को जल्दीबाजी में लिखना और फास्ट फॉरवर्ड कर के दिखाना जो राज बताने में लेखक ने किया
खैर इतना काफी है लेखक को समझने के लिए
कहानी अच्छी थी,हा और भी अच्छी हो सकती थी अगर प्लॉट को जरा डिफरेंट स्टाइल में लिखते जैसे और स्टोरी को लिखा था।