• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Fantasy 'सुप्रीम' एक रहस्यमई सफर

xforum

Welcome to xforum

Click anywhere to continue browsing...

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
28,630
66,829
304
बहुत ही सुंदर लाजवाब और अद्भुत रमणिय अपडेट है भाई मजा आ गया
ये ब्रुनो को पंख फुटने के बाद कहा चला गया और वो शेफाली के पास वापर लौट कर आयेगा
क्या शेफाली की आँखो में साप जैसे कुछ अद्भुत शक्ती आ गयी है और वो सुयश और टीम की कुछ मदतगार साबित होगी
खैर देखते हैं आगे
Bruno kaha gaya? Abhi to kuch pata nahi:blush1: Shefali ki aankh Nayantara ki shakti se aayi hai, to kuch alag sakti bhi hai usme:approve:
Thank you very much for your wonderful review and support :hug:
 

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
28,630
66,829
304
बहुत ही सुंदर लाजवाब और अद्भुत मनमोहक अपडेट हैं भाई मजा आ गया
अगले रोमांचकारी धमाकेदार अपडेट की प्रतिक्षा रहेगी जल्दी से दिजिएगा
Thanks for your valuable review and support bhai :thanx:
 

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
28,630
66,829
304

dhalchandarun

[Death is the most beautiful thing.]
5,511
12,479
174
#87.

वेगा इस अंजान पल के लिये तैयार नहीं था, वह हड़बड़ाकर पीछे झुका।

जिसकी वजह से वेगा का संतुलन पूरी तरह से बिगड़ गया और वेगा पोटोमैक नदी के पानी में गिर गया।

यह देख वीनस चीख उठी।
वेगा पानी के अंदर पूरा डूब गया।

चूंकि वेगा एक अटलांटियन था ।इसिलये वह पानी के अंदर भी साँस
लेना जानता था, पर यह बात वह वीनस से शेयर नहीं करना चाहता था। इसिलये उसने अपना सिर पानी के बाहर निकाला।

वेगा अपनी कायक से थोड़ा सा आगे आ गया था। वीनस भी अब उससे कुछ दूरी पर थी।

वेगा पर हमला करने वाला उस हंस ने जैसे ही वेगा को पानी से बाहर सिर निकालते देखा, उसने फ़िर से अपनी चोंच से वेगा पर हमला किया।

यह देख वेगा ने पानी में एक डुबकी मारी और पानी के अंदर ही अंदर तैरकर कुछ आगे फ़िर पानी से अपना सिर निकाला।

हंस पानी पर बैठकर अपनी नज़रें इधर-उधर घुमा रहा था। उसने जैसे ही वेगा को देखा, वह अपने पंख फड़फड़ाता हुआ वेगा की दिशा में आ गया।

वेगा जानता था कि ‘टुंड्रा हंस’ के पंख में बहुत ताकत होती है, अगर उस हंस का पंख भी वेगा से टकरा जाता तो वेगा की हद्दियाँ टूट जानी थी।

वेगा ने 2 से 3 बार अलग-अलग जगह बदल कर पानी से निकलने की कोशिश की, पर हर बार वह हंस वेगा को देख उसकी ओर दौड़ पड़ता।

वेगा को समझ नहीं आ रहा था कि हंस को क्या हो गया? और वह एकदम से ऐसे क्यों व्यवहार करने लगा?

नदी में बोटिंग कर रहे बहुत से लोगो का ध्यान, अब उन्ही की ओर था।

विचित्र बात यह थी कि वह हंस वेगा के अलावा और किसी पर नहीं झपट रहा था।

यह देख वेगा ने अब थोड़ी देर पानी के नीचे रहना ही उचित समझा।

तभी हंस ने अपना सिर पानी के नीचे डाला और इससे पहले कि वेगा कुछ समझ पाता, वेगा के कंधे को अपनी चोंच से जख्मी कर दिया।

वेगा के कंधे से खून की एक पतली लकीर निकल कर नदी के पानी में मिलने लगी।

तभी वेगा की जोडियाक वॉच से एक नन्हा सा कण निकलकर वहां के पानी में मिल गया और देखते ही देखते वह कण एक नीले रंग के केकड़े में बदल गया।

नीला केकड़ा कैंसर राशि का प्रतीक था।

चूंकि वेगा का ध्यान उस हंस की ओर था, इसिलये वेगा इस घटना को देख नहीं पाया। वह अभी भी आश्चर्य से उस हंस को देख रहा था, जो कि पानी की सतह पर बैठकर वेगा को ही घूर रहा था।

तभी उस हंस ने पानी में अपनी चोंच दोबारा डाली, वेगा तो पानी के अंदर एक डाइव मारकर बच गया, पर वह हंस इस बार नहीं बच सका।

नीले केकड़े ने हंस की चोंच को तेजी से पकड़ लिया।

हंस दर्द से कराह उठा, उसने अपने पंजो से केकड़े को हटाने की बहुत कोशिश की, पर उस नीले केकड़े ने हंस की चोंच को नहीं छोड़ा।

यह देख हंस ने अपने पंख फड़फड़ाये और केकड़े सहित आसमान में उड़ गया।

वेगा ने यह देखकर राहत की साँस ली और अपनी कायक के पास पानी से बाहर निकल गया।

वेगा को सही देख वीनस के चेहरे पर खुशी के भाव उभरे।

“लगता है तुमने कभी किसी हंसनी को छेड़ दिया था, जो यह हंस पागल होकर तुमसे बदला लेने आया था?" वीनस ने हंसते हुए वेगा को छेड़ा।

“मैंने तुम्हे कब छेड़ा?" वेगा ने वीनस को आँख मारते हुए कहा।

“मुझे छेड़ने की सोचना भी नहीं।" वीनस ने वेगा को प्यार भरी चेतावनी दी।

तभी छपाक की आवाज के साथ नीला केकड़ा आसमान से पानी में गिरा।

“लो आ गया तुम्हारा भाई, तुम्हे बचाकर अपने घर में।" वीनस ने पानी में केकड़े को गिरते देख कहा-
“मुफ़्त में आसमान की सैर भी कर आया।"

वेगा का आधा शरीर अभी भी पानी के अंदर था। तभी कुछ दूरी पर वेगा को पानी में हलचल होती दिखाई दी।

एक सेकंड से भी कम समय में वेगा ने पानी से निकली शार्क की पूंछ देख ली। उसने जोर से चीखकर वीनस को खतरे से आगाह किया-

“वीनस ... भागो यहां से ... शार्क आ रही है यहां पर।"

तभी बाकी बोटिग कर रहे लोग को भी उस शार्क की पूंछ दिखाई दे गयी।

शार्क को देख सब तरफ अफरा तफरी मच गयी।

वेगा पानी से छलांग लगा कर तुरंत अपनी कायक में बैठा और कायक को तेजी से किनारे की ओर लेकर जाने लगा।

वीनस ने भी अपनी कायक को किनारे की तरफ चलाना शुरु कर दिया।

वेगा के कंधे से अभी भी खून की बूंदे पानी में गिर रही थी।

तभी शार्क ने अपना शरीर पानी के बाहर निकाला, वह एक ‘बुल शार्क’ थी।

शायद वह एक ‘फ़िमेल बुल शार्क’ थी, क्योंकी उसकी लंबाई 11 फुट के पास दिख रही थी।

उस शार्क ने दूर से वेगा को देखा और उसकी ओर झपटी।

“शायद यह ‘बुल शार्क’ समुद्र के रास्ते नदी में आयी है, किनारा तो अभी काफ़ी दूर है। कैसे बचूं मैं इस शार्क से?" वेगा बड़बड़ाते हुये तेजी से अपना दिमाग चला रहा था।

शार्क अब वेगा के बिल्कुल नजदीक आ गयी थी।

तभी पानी में गिरा केकड़ा दूसरी राशि ‘मीन’ में परिवर्त्तित होकर एक ‘टाइगर शार्क’ में बदल गया।

उधर बुल शार्क ने वेगा के कायक को एक तेज टक्कर मारी। वेगा की कायक पूरी की पूरी हवा में उछल गयी। वेगा ने कायक के उछलते ही पानी में छलांग लगा दी और एक शक्तिशाली डाइव पानी के अंदर मारी।

पोटोमैक नदी के अंदर पानी का बहाव ज़्यादा तेज था। पानी को काटते हुए वेगा का शरीर नदी की तली की ओर जाने लगा।

बुल शार्क भी वेगा के पीछे-पीछे लपकी।

पानी की तली में जाकर वेगा ने अपने चारो ओर नजरें दौड़ाई, पर पानी में पत्थरो के सिवाय उसे ऐसा कुछ नजर नहीं आया जिससे वह इस बुल शार्क से बच पाता।

अब वेगा को मुंह फाड़े वह बुल शार्क अपनी ओर आती हुई दिखाई दी।

लेकिन इससे पहले कि वेगा अपने बचाव में कुछ और सोच पाता, वेगा और बुल शार्क के बीच टाइगर शार्क आ गयी।

टाइगर शार्क साइज में बुल शार्क से भी ज़्यादा बड़ी थी। टाइगर शार्क को देखकर बुल शार्क घबरा गयी, पर इससे पहले कि वह भाग पाती, टाइगर शार्क ने बुल शार्क पर आक्रमण कर दिया।

वेगा ने टाइगर शार्क को देख भगवान को धन्यवाद दिया और तुरंत पानी से अपना सिर निकालकर किनारे की ओर तैरने लगा।

उसे डर था कि कहीं बुल शार्क को मारकर टाइगर शार्क उसके पीछे ना पड़ जाये।

वीनस ने वेगा को तैर कर किनारे की तरफ आते देख लिया था, वह अब चिल्ला कर वेगा को जल्दी आने को कह रही थी।

नदी के पानी के अंदर घमासान युद्ध हो रहा था जिसकी वजह से पानी काफ़ी उछल रहा था।

थोड़ी ही देर में वेगा किनारे पर पहुंच गया। वेगा को सलामत देख वीनस उसके गले से लग गयी।

किनारे पर खड़े सभी लोग ने ताली बजाकर वेगा का स्वागत किया और करते भी क्यों ना आख़िर उसने मौत को जो मात दी थी, क्योंकि किसी ने भी टाइगर शार्क को नहीं देखा था।

उधर टाइगर शार्क ने बुल शार्क को मार दिया और फ़िर से एक छोटे कण में परिवर्त्तित होकर पानी से बाहर आ गयी।

वह एक कण इतना नन्हा था कि वैसे भी किसी को नजर नहीं आना था।

वह कण वापस वेगा की जोडियाक वॉच में समा गया था।

उधर किनारे पर खड़े एक आदमी ने वेगा को एक तौलिया पकड़ाकर चेंजिंग रूम की ओर जाने का इशारा किया।

वेगा दूसरे कपड़े तो लाया नहीं था, पर चेंजिंग रूम में जाकर उसने ड्रायर में अपनी जींस, टी शर्ट और अंडर गारमेंट को सुखा कर फिर से पहन लिया।

भीगी हुई जैकेट को उसने ऐसे ही एक पैकेट में रख लिया। वेगा अब बाहर निकलकर वीनस के पास आ गया।

तभी एक इंसान फर्स्टएड किट लेकर वहां आ गया। उसने वेगा के कंधे की ड्रेसिंग कर दी।

“बाल-बाल बचे आज तुम।" वीनस ने कहा- “एक साथ 2-2 खतरे में थे तुम।"

“पानी बहुत ठंडा था। चलो चलकर कॉफ़ी पीते हैं।" वेगा ने ज़्यादा बात ना करते हुए विषय को बदल दिया।

वीनस ने एक बार अजीब सी निगाहों से वेगा को देखा और फिर वेगा के साथ कॉफ़ी शॉप की ओर चल दी।

कॉफ़ी शॉप के अंदर ज़्यादा भीड़ नहीं थी, फिर भी दोनों कॉफ़ी का ऑर्डर देकर बाहर रखी टेबल के पास बैठ गये।

थोड़ी ही देर में वेटर उनकी बताई कॉफ़ी उन्हें सर्व करके चला गया।

“तुम्हे क्या लगता है वेगा? अचानक से यह हंस और बुल शार्क ने तुम पर हमला क्यों कर दिया?" वीनस ने कॉफ़ी का घूंट भरते हुए वेगा से पूछा।

“टुंड्रा हंस वैसे तो काफ़ी शांत होता है, पर वह अपने साथी को खतरे में देखकर बहुत उग्र हो जाता है।"

वेगा ने वीनस की आँखों में देखते हुए कहा- “मैंने देखा वो हंस अकेला था। हो सकता है कि मेरे जैसे दिखने वाले किसी इंसान की वजह से उसका साथी मर गया हो और मुझ पर वो हंस, वही इंसान समझकर हमला कर दिया हो।

अब रही बात बुल शार्क की, तो यह नदी आगे जाकर समुद्र से मिलती है। जिसकी वजह से अक्सर इस नदी में समुद्र से शार्क आ ही जाती है। मैंने कई बार समाचार में देखा था कि बुल शार्क को पोटोमैक नदी में पहले भी देखा गया है। हो सकता है कि मेरे कंधे से बहते खून की गंध सूंघकर बुल शार्क यहां आ गयी हो?"

“शायद तुम ठीक कह रहे हो।" वीनस ने प्यार जताते हुए कहा- “पर अगर आज तुम्हे कुछ हो जाता तो मैं तो जीते जी ही मर जाती।"

“इतना प्यार करती हो मुझसे?" वेगा ने वीनस को प्यार से देखते हुए कहा।

“अरे नहीं रे ....तुम्हारे मरने के बाद मुझे इतनी बड़ी-बड़ी पार्टी कौन देगा और इस इंजायमेंट के बिना जिंदा रहने का क्या मतलब है?" वीनस ने विषय परिवर्तन कर वेगा को छेड़ा।

“अच्छा तो तुम मेरे से नहीं बल्कि मेरी पार्टियो से प्यार करती हो।" वेगा ने वीनस का कान पकड़ कर जोर से खींचा।

वेगा और वीनस की नोक-झोंक से, इतने बड़ी दुर्घटना के बाद भी माहौल फ़िर से एक बार खुशनुमा हो गया।

कॉफ़ी ख़तम कर वेगा ने कॉफ़ी का भुगतान किया और वीनस को लेकर एक दिशा की ओर चल दिया।




जारी रहेगा_______✍️
Nice nice nice update bhai. Zodiac watch ne Vega ki jaan bacha li.
Ye mean rashi bahut jyada takatwar hoti hai kya Bhai??? Mujhe en sabka knowledge nahi hai.
 

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
28,630
66,829
304
Nice nice nice update bhai. Zodiac watch ne Vega ki jaan bacha li.
Ye mean rashi bahut jyada takatwar hoti hai kya Bhai??? Mujhe en sabka knowledge nahi hai.
Har raashi apne aap me takatver hoti hai, meen matlab fish 🐟 cancer matlab kekda, :declare: Isi tarah har raashi ka apna prateek aur power hoti hai:approve: Thanks brother for your valuable review and support :thanx:
 

Ajju Landwalia

Well-Known Member
3,914
15,065
159
#87.

वेगा इस अंजान पल के लिये तैयार नहीं था, वह हड़बड़ाकर पीछे झुका।

जिसकी वजह से वेगा का संतुलन पूरी तरह से बिगड़ गया और वेगा पोटोमैक नदी के पानी में गिर गया।

यह देख वीनस चीख उठी।
वेगा पानी के अंदर पूरा डूब गया।

चूंकि वेगा एक अटलांटियन था ।इसिलये वह पानी के अंदर भी साँस
लेना जानता था, पर यह बात वह वीनस से शेयर नहीं करना चाहता था। इसिलये उसने अपना सिर पानी के बाहर निकाला।

वेगा अपनी कायक से थोड़ा सा आगे आ गया था। वीनस भी अब उससे कुछ दूरी पर थी।

वेगा पर हमला करने वाला उस हंस ने जैसे ही वेगा को पानी से बाहर सिर निकालते देखा, उसने फ़िर से अपनी चोंच से वेगा पर हमला किया।

यह देख वेगा ने पानी में एक डुबकी मारी और पानी के अंदर ही अंदर तैरकर कुछ आगे फ़िर पानी से अपना सिर निकाला।

हंस पानी पर बैठकर अपनी नज़रें इधर-उधर घुमा रहा था। उसने जैसे ही वेगा को देखा, वह अपने पंख फड़फड़ाता हुआ वेगा की दिशा में आ गया।

वेगा जानता था कि ‘टुंड्रा हंस’ के पंख में बहुत ताकत होती है, अगर उस हंस का पंख भी वेगा से टकरा जाता तो वेगा की हद्दियाँ टूट जानी थी।

वेगा ने 2 से 3 बार अलग-अलग जगह बदल कर पानी से निकलने की कोशिश की, पर हर बार वह हंस वेगा को देख उसकी ओर दौड़ पड़ता।

वेगा को समझ नहीं आ रहा था कि हंस को क्या हो गया? और वह एकदम से ऐसे क्यों व्यवहार करने लगा?

नदी में बोटिंग कर रहे बहुत से लोगो का ध्यान, अब उन्ही की ओर था।

विचित्र बात यह थी कि वह हंस वेगा के अलावा और किसी पर नहीं झपट रहा था।

यह देख वेगा ने अब थोड़ी देर पानी के नीचे रहना ही उचित समझा।

तभी हंस ने अपना सिर पानी के नीचे डाला और इससे पहले कि वेगा कुछ समझ पाता, वेगा के कंधे को अपनी चोंच से जख्मी कर दिया।

वेगा के कंधे से खून की एक पतली लकीर निकल कर नदी के पानी में मिलने लगी।

तभी वेगा की जोडियाक वॉच से एक नन्हा सा कण निकलकर वहां के पानी में मिल गया और देखते ही देखते वह कण एक नीले रंग के केकड़े में बदल गया।

नीला केकड़ा कैंसर राशि का प्रतीक था।

चूंकि वेगा का ध्यान उस हंस की ओर था, इसिलये वेगा इस घटना को देख नहीं पाया। वह अभी भी आश्चर्य से उस हंस को देख रहा था, जो कि पानी की सतह पर बैठकर वेगा को ही घूर रहा था।

तभी उस हंस ने पानी में अपनी चोंच दोबारा डाली, वेगा तो पानी के अंदर एक डाइव मारकर बच गया, पर वह हंस इस बार नहीं बच सका।

नीले केकड़े ने हंस की चोंच को तेजी से पकड़ लिया।

हंस दर्द से कराह उठा, उसने अपने पंजो से केकड़े को हटाने की बहुत कोशिश की, पर उस नीले केकड़े ने हंस की चोंच को नहीं छोड़ा।

यह देख हंस ने अपने पंख फड़फड़ाये और केकड़े सहित आसमान में उड़ गया।

वेगा ने यह देखकर राहत की साँस ली और अपनी कायक के पास पानी से बाहर निकल गया।

वेगा को सही देख वीनस के चेहरे पर खुशी के भाव उभरे।

“लगता है तुमने कभी किसी हंसनी को छेड़ दिया था, जो यह हंस पागल होकर तुमसे बदला लेने आया था?" वीनस ने हंसते हुए वेगा को छेड़ा।

“मैंने तुम्हे कब छेड़ा?" वेगा ने वीनस को आँख मारते हुए कहा।

“मुझे छेड़ने की सोचना भी नहीं।" वीनस ने वेगा को प्यार भरी चेतावनी दी।

तभी छपाक की आवाज के साथ नीला केकड़ा आसमान से पानी में गिरा।

“लो आ गया तुम्हारा भाई, तुम्हे बचाकर अपने घर में।" वीनस ने पानी में केकड़े को गिरते देख कहा-
“मुफ़्त में आसमान की सैर भी कर आया।"

वेगा का आधा शरीर अभी भी पानी के अंदर था। तभी कुछ दूरी पर वेगा को पानी में हलचल होती दिखाई दी।

एक सेकंड से भी कम समय में वेगा ने पानी से निकली शार्क की पूंछ देख ली। उसने जोर से चीखकर वीनस को खतरे से आगाह किया-

“वीनस ... भागो यहां से ... शार्क आ रही है यहां पर।"

तभी बाकी बोटिग कर रहे लोग को भी उस शार्क की पूंछ दिखाई दे गयी।

शार्क को देख सब तरफ अफरा तफरी मच गयी।

वेगा पानी से छलांग लगा कर तुरंत अपनी कायक में बैठा और कायक को तेजी से किनारे की ओर लेकर जाने लगा।

वीनस ने भी अपनी कायक को किनारे की तरफ चलाना शुरु कर दिया।

वेगा के कंधे से अभी भी खून की बूंदे पानी में गिर रही थी।

तभी शार्क ने अपना शरीर पानी के बाहर निकाला, वह एक ‘बुल शार्क’ थी।

शायद वह एक ‘फ़िमेल बुल शार्क’ थी, क्योंकी उसकी लंबाई 11 फुट के पास दिख रही थी।

उस शार्क ने दूर से वेगा को देखा और उसकी ओर झपटी।

“शायद यह ‘बुल शार्क’ समुद्र के रास्ते नदी में आयी है, किनारा तो अभी काफ़ी दूर है। कैसे बचूं मैं इस शार्क से?" वेगा बड़बड़ाते हुये तेजी से अपना दिमाग चला रहा था।

शार्क अब वेगा के बिल्कुल नजदीक आ गयी थी।

तभी पानी में गिरा केकड़ा दूसरी राशि ‘मीन’ में परिवर्त्तित होकर एक ‘टाइगर शार्क’ में बदल गया।

उधर बुल शार्क ने वेगा के कायक को एक तेज टक्कर मारी। वेगा की कायक पूरी की पूरी हवा में उछल गयी। वेगा ने कायक के उछलते ही पानी में छलांग लगा दी और एक शक्तिशाली डाइव पानी के अंदर मारी।

पोटोमैक नदी के अंदर पानी का बहाव ज़्यादा तेज था। पानी को काटते हुए वेगा का शरीर नदी की तली की ओर जाने लगा।

बुल शार्क भी वेगा के पीछे-पीछे लपकी।

पानी की तली में जाकर वेगा ने अपने चारो ओर नजरें दौड़ाई, पर पानी में पत्थरो के सिवाय उसे ऐसा कुछ नजर नहीं आया जिससे वह इस बुल शार्क से बच पाता।

अब वेगा को मुंह फाड़े वह बुल शार्क अपनी ओर आती हुई दिखाई दी।

लेकिन इससे पहले कि वेगा अपने बचाव में कुछ और सोच पाता, वेगा और बुल शार्क के बीच टाइगर शार्क आ गयी।

टाइगर शार्क साइज में बुल शार्क से भी ज़्यादा बड़ी थी। टाइगर शार्क को देखकर बुल शार्क घबरा गयी, पर इससे पहले कि वह भाग पाती, टाइगर शार्क ने बुल शार्क पर आक्रमण कर दिया।

वेगा ने टाइगर शार्क को देख भगवान को धन्यवाद दिया और तुरंत पानी से अपना सिर निकालकर किनारे की ओर तैरने लगा।

उसे डर था कि कहीं बुल शार्क को मारकर टाइगर शार्क उसके पीछे ना पड़ जाये।

वीनस ने वेगा को तैर कर किनारे की तरफ आते देख लिया था, वह अब चिल्ला कर वेगा को जल्दी आने को कह रही थी।

नदी के पानी के अंदर घमासान युद्ध हो रहा था जिसकी वजह से पानी काफ़ी उछल रहा था।

थोड़ी ही देर में वेगा किनारे पर पहुंच गया। वेगा को सलामत देख वीनस उसके गले से लग गयी।

किनारे पर खड़े सभी लोग ने ताली बजाकर वेगा का स्वागत किया और करते भी क्यों ना आख़िर उसने मौत को जो मात दी थी, क्योंकि किसी ने भी टाइगर शार्क को नहीं देखा था।

उधर टाइगर शार्क ने बुल शार्क को मार दिया और फ़िर से एक छोटे कण में परिवर्त्तित होकर पानी से बाहर आ गयी।

वह एक कण इतना नन्हा था कि वैसे भी किसी को नजर नहीं आना था।

वह कण वापस वेगा की जोडियाक वॉच में समा गया था।

उधर किनारे पर खड़े एक आदमी ने वेगा को एक तौलिया पकड़ाकर चेंजिंग रूम की ओर जाने का इशारा किया।

वेगा दूसरे कपड़े तो लाया नहीं था, पर चेंजिंग रूम में जाकर उसने ड्रायर में अपनी जींस, टी शर्ट और अंडर गारमेंट को सुखा कर फिर से पहन लिया।

भीगी हुई जैकेट को उसने ऐसे ही एक पैकेट में रख लिया। वेगा अब बाहर निकलकर वीनस के पास आ गया।

तभी एक इंसान फर्स्टएड किट लेकर वहां आ गया। उसने वेगा के कंधे की ड्रेसिंग कर दी।

“बाल-बाल बचे आज तुम।" वीनस ने कहा- “एक साथ 2-2 खतरे में थे तुम।"

“पानी बहुत ठंडा था। चलो चलकर कॉफ़ी पीते हैं।" वेगा ने ज़्यादा बात ना करते हुए विषय को बदल दिया।

वीनस ने एक बार अजीब सी निगाहों से वेगा को देखा और फिर वेगा के साथ कॉफ़ी शॉप की ओर चल दी।

कॉफ़ी शॉप के अंदर ज़्यादा भीड़ नहीं थी, फिर भी दोनों कॉफ़ी का ऑर्डर देकर बाहर रखी टेबल के पास बैठ गये।

थोड़ी ही देर में वेटर उनकी बताई कॉफ़ी उन्हें सर्व करके चला गया।

“तुम्हे क्या लगता है वेगा? अचानक से यह हंस और बुल शार्क ने तुम पर हमला क्यों कर दिया?" वीनस ने कॉफ़ी का घूंट भरते हुए वेगा से पूछा।

“टुंड्रा हंस वैसे तो काफ़ी शांत होता है, पर वह अपने साथी को खतरे में देखकर बहुत उग्र हो जाता है।"

वेगा ने वीनस की आँखों में देखते हुए कहा- “मैंने देखा वो हंस अकेला था। हो सकता है कि मेरे जैसे दिखने वाले किसी इंसान की वजह से उसका साथी मर गया हो और मुझ पर वो हंस, वही इंसान समझकर हमला कर दिया हो।

अब रही बात बुल शार्क की, तो यह नदी आगे जाकर समुद्र से मिलती है। जिसकी वजह से अक्सर इस नदी में समुद्र से शार्क आ ही जाती है। मैंने कई बार समाचार में देखा था कि बुल शार्क को पोटोमैक नदी में पहले भी देखा गया है। हो सकता है कि मेरे कंधे से बहते खून की गंध सूंघकर बुल शार्क यहां आ गयी हो?"

“शायद तुम ठीक कह रहे हो।" वीनस ने प्यार जताते हुए कहा- “पर अगर आज तुम्हे कुछ हो जाता तो मैं तो जीते जी ही मर जाती।"

“इतना प्यार करती हो मुझसे?" वेगा ने वीनस को प्यार से देखते हुए कहा।

“अरे नहीं रे ....तुम्हारे मरने के बाद मुझे इतनी बड़ी-बड़ी पार्टी कौन देगा और इस इंजायमेंट के बिना जिंदा रहने का क्या मतलब है?" वीनस ने विषय परिवर्तन कर वेगा को छेड़ा।

“अच्छा तो तुम मेरे से नहीं बल्कि मेरी पार्टियो से प्यार करती हो।" वेगा ने वीनस का कान पकड़ कर जोर से खींचा।

वेगा और वीनस की नोक-झोंक से, इतने बड़ी दुर्घटना के बाद भी माहौल फ़िर से एक बार खुशनुमा हो गया।

कॉफ़ी ख़तम कर वेगा ने कॉफ़ी का भुगतान किया और वीनस को लेकर एक दिशा की ओर चल दिया।




जारी रहेगा_______✍️

Bahut hi umda update he Raj_sharma Bhai,

Vega par pehle Hans ne fir Shark ne hamla kiya, ye koi samanay baat nahi he...........

Koi to he jo is sabke peeche he, aur vo vega ki jaan ka dushman abhi hi parde ke peeche hi he.........

Keep rocking Bro
 

Dhakad boy

Active Member
1,275
2,052
143
#87.

वेगा इस अंजान पल के लिये तैयार नहीं था, वह हड़बड़ाकर पीछे झुका।

जिसकी वजह से वेगा का संतुलन पूरी तरह से बिगड़ गया और वेगा पोटोमैक नदी के पानी में गिर गया।

यह देख वीनस चीख उठी।
वेगा पानी के अंदर पूरा डूब गया।

चूंकि वेगा एक अटलांटियन था ।इसिलये वह पानी के अंदर भी साँस
लेना जानता था, पर यह बात वह वीनस से शेयर नहीं करना चाहता था। इसिलये उसने अपना सिर पानी के बाहर निकाला।

वेगा अपनी कायक से थोड़ा सा आगे आ गया था। वीनस भी अब उससे कुछ दूरी पर थी।

वेगा पर हमला करने वाला उस हंस ने जैसे ही वेगा को पानी से बाहर सिर निकालते देखा, उसने फ़िर से अपनी चोंच से वेगा पर हमला किया।

यह देख वेगा ने पानी में एक डुबकी मारी और पानी के अंदर ही अंदर तैरकर कुछ आगे फ़िर पानी से अपना सिर निकाला।

हंस पानी पर बैठकर अपनी नज़रें इधर-उधर घुमा रहा था। उसने जैसे ही वेगा को देखा, वह अपने पंख फड़फड़ाता हुआ वेगा की दिशा में आ गया।

वेगा जानता था कि ‘टुंड्रा हंस’ के पंख में बहुत ताकत होती है, अगर उस हंस का पंख भी वेगा से टकरा जाता तो वेगा की हद्दियाँ टूट जानी थी।

वेगा ने 2 से 3 बार अलग-अलग जगह बदल कर पानी से निकलने की कोशिश की, पर हर बार वह हंस वेगा को देख उसकी ओर दौड़ पड़ता।

वेगा को समझ नहीं आ रहा था कि हंस को क्या हो गया? और वह एकदम से ऐसे क्यों व्यवहार करने लगा?

नदी में बोटिंग कर रहे बहुत से लोगो का ध्यान, अब उन्ही की ओर था।

विचित्र बात यह थी कि वह हंस वेगा के अलावा और किसी पर नहीं झपट रहा था।

यह देख वेगा ने अब थोड़ी देर पानी के नीचे रहना ही उचित समझा।

तभी हंस ने अपना सिर पानी के नीचे डाला और इससे पहले कि वेगा कुछ समझ पाता, वेगा के कंधे को अपनी चोंच से जख्मी कर दिया।

वेगा के कंधे से खून की एक पतली लकीर निकल कर नदी के पानी में मिलने लगी।

तभी वेगा की जोडियाक वॉच से एक नन्हा सा कण निकलकर वहां के पानी में मिल गया और देखते ही देखते वह कण एक नीले रंग के केकड़े में बदल गया।

नीला केकड़ा कैंसर राशि का प्रतीक था।

चूंकि वेगा का ध्यान उस हंस की ओर था, इसिलये वेगा इस घटना को देख नहीं पाया। वह अभी भी आश्चर्य से उस हंस को देख रहा था, जो कि पानी की सतह पर बैठकर वेगा को ही घूर रहा था।

तभी उस हंस ने पानी में अपनी चोंच दोबारा डाली, वेगा तो पानी के अंदर एक डाइव मारकर बच गया, पर वह हंस इस बार नहीं बच सका।

नीले केकड़े ने हंस की चोंच को तेजी से पकड़ लिया।

हंस दर्द से कराह उठा, उसने अपने पंजो से केकड़े को हटाने की बहुत कोशिश की, पर उस नीले केकड़े ने हंस की चोंच को नहीं छोड़ा।

यह देख हंस ने अपने पंख फड़फड़ाये और केकड़े सहित आसमान में उड़ गया।

वेगा ने यह देखकर राहत की साँस ली और अपनी कायक के पास पानी से बाहर निकल गया।

वेगा को सही देख वीनस के चेहरे पर खुशी के भाव उभरे।

“लगता है तुमने कभी किसी हंसनी को छेड़ दिया था, जो यह हंस पागल होकर तुमसे बदला लेने आया था?" वीनस ने हंसते हुए वेगा को छेड़ा।

“मैंने तुम्हे कब छेड़ा?" वेगा ने वीनस को आँख मारते हुए कहा।

“मुझे छेड़ने की सोचना भी नहीं।" वीनस ने वेगा को प्यार भरी चेतावनी दी।

तभी छपाक की आवाज के साथ नीला केकड़ा आसमान से पानी में गिरा।

“लो आ गया तुम्हारा भाई, तुम्हे बचाकर अपने घर में।" वीनस ने पानी में केकड़े को गिरते देख कहा-
“मुफ़्त में आसमान की सैर भी कर आया।"

वेगा का आधा शरीर अभी भी पानी के अंदर था। तभी कुछ दूरी पर वेगा को पानी में हलचल होती दिखाई दी।

एक सेकंड से भी कम समय में वेगा ने पानी से निकली शार्क की पूंछ देख ली। उसने जोर से चीखकर वीनस को खतरे से आगाह किया-

“वीनस ... भागो यहां से ... शार्क आ रही है यहां पर।"

तभी बाकी बोटिग कर रहे लोग को भी उस शार्क की पूंछ दिखाई दे गयी।

शार्क को देख सब तरफ अफरा तफरी मच गयी।

वेगा पानी से छलांग लगा कर तुरंत अपनी कायक में बैठा और कायक को तेजी से किनारे की ओर लेकर जाने लगा।

वीनस ने भी अपनी कायक को किनारे की तरफ चलाना शुरु कर दिया।

वेगा के कंधे से अभी भी खून की बूंदे पानी में गिर रही थी।

तभी शार्क ने अपना शरीर पानी के बाहर निकाला, वह एक ‘बुल शार्क’ थी।

शायद वह एक ‘फ़िमेल बुल शार्क’ थी, क्योंकी उसकी लंबाई 11 फुट के पास दिख रही थी।

उस शार्क ने दूर से वेगा को देखा और उसकी ओर झपटी।

“शायद यह ‘बुल शार्क’ समुद्र के रास्ते नदी में आयी है, किनारा तो अभी काफ़ी दूर है। कैसे बचूं मैं इस शार्क से?" वेगा बड़बड़ाते हुये तेजी से अपना दिमाग चला रहा था।

शार्क अब वेगा के बिल्कुल नजदीक आ गयी थी।

तभी पानी में गिरा केकड़ा दूसरी राशि ‘मीन’ में परिवर्त्तित होकर एक ‘टाइगर शार्क’ में बदल गया।

उधर बुल शार्क ने वेगा के कायक को एक तेज टक्कर मारी। वेगा की कायक पूरी की पूरी हवा में उछल गयी। वेगा ने कायक के उछलते ही पानी में छलांग लगा दी और एक शक्तिशाली डाइव पानी के अंदर मारी।

पोटोमैक नदी के अंदर पानी का बहाव ज़्यादा तेज था। पानी को काटते हुए वेगा का शरीर नदी की तली की ओर जाने लगा।

बुल शार्क भी वेगा के पीछे-पीछे लपकी।

पानी की तली में जाकर वेगा ने अपने चारो ओर नजरें दौड़ाई, पर पानी में पत्थरो के सिवाय उसे ऐसा कुछ नजर नहीं आया जिससे वह इस बुल शार्क से बच पाता।

अब वेगा को मुंह फाड़े वह बुल शार्क अपनी ओर आती हुई दिखाई दी।

लेकिन इससे पहले कि वेगा अपने बचाव में कुछ और सोच पाता, वेगा और बुल शार्क के बीच टाइगर शार्क आ गयी।

टाइगर शार्क साइज में बुल शार्क से भी ज़्यादा बड़ी थी। टाइगर शार्क को देखकर बुल शार्क घबरा गयी, पर इससे पहले कि वह भाग पाती, टाइगर शार्क ने बुल शार्क पर आक्रमण कर दिया।

वेगा ने टाइगर शार्क को देख भगवान को धन्यवाद दिया और तुरंत पानी से अपना सिर निकालकर किनारे की ओर तैरने लगा।

उसे डर था कि कहीं बुल शार्क को मारकर टाइगर शार्क उसके पीछे ना पड़ जाये।

वीनस ने वेगा को तैर कर किनारे की तरफ आते देख लिया था, वह अब चिल्ला कर वेगा को जल्दी आने को कह रही थी।

नदी के पानी के अंदर घमासान युद्ध हो रहा था जिसकी वजह से पानी काफ़ी उछल रहा था।

थोड़ी ही देर में वेगा किनारे पर पहुंच गया। वेगा को सलामत देख वीनस उसके गले से लग गयी।

किनारे पर खड़े सभी लोग ने ताली बजाकर वेगा का स्वागत किया और करते भी क्यों ना आख़िर उसने मौत को जो मात दी थी, क्योंकि किसी ने भी टाइगर शार्क को नहीं देखा था।

उधर टाइगर शार्क ने बुल शार्क को मार दिया और फ़िर से एक छोटे कण में परिवर्त्तित होकर पानी से बाहर आ गयी।

वह एक कण इतना नन्हा था कि वैसे भी किसी को नजर नहीं आना था।

वह कण वापस वेगा की जोडियाक वॉच में समा गया था।

उधर किनारे पर खड़े एक आदमी ने वेगा को एक तौलिया पकड़ाकर चेंजिंग रूम की ओर जाने का इशारा किया।

वेगा दूसरे कपड़े तो लाया नहीं था, पर चेंजिंग रूम में जाकर उसने ड्रायर में अपनी जींस, टी शर्ट और अंडर गारमेंट को सुखा कर फिर से पहन लिया।

भीगी हुई जैकेट को उसने ऐसे ही एक पैकेट में रख लिया। वेगा अब बाहर निकलकर वीनस के पास आ गया।

तभी एक इंसान फर्स्टएड किट लेकर वहां आ गया। उसने वेगा के कंधे की ड्रेसिंग कर दी।

“बाल-बाल बचे आज तुम।" वीनस ने कहा- “एक साथ 2-2 खतरे में थे तुम।"

“पानी बहुत ठंडा था। चलो चलकर कॉफ़ी पीते हैं।" वेगा ने ज़्यादा बात ना करते हुए विषय को बदल दिया।

वीनस ने एक बार अजीब सी निगाहों से वेगा को देखा और फिर वेगा के साथ कॉफ़ी शॉप की ओर चल दी।

कॉफ़ी शॉप के अंदर ज़्यादा भीड़ नहीं थी, फिर भी दोनों कॉफ़ी का ऑर्डर देकर बाहर रखी टेबल के पास बैठ गये।

थोड़ी ही देर में वेटर उनकी बताई कॉफ़ी उन्हें सर्व करके चला गया।

“तुम्हे क्या लगता है वेगा? अचानक से यह हंस और बुल शार्क ने तुम पर हमला क्यों कर दिया?" वीनस ने कॉफ़ी का घूंट भरते हुए वेगा से पूछा।

“टुंड्रा हंस वैसे तो काफ़ी शांत होता है, पर वह अपने साथी को खतरे में देखकर बहुत उग्र हो जाता है।"

वेगा ने वीनस की आँखों में देखते हुए कहा- “मैंने देखा वो हंस अकेला था। हो सकता है कि मेरे जैसे दिखने वाले किसी इंसान की वजह से उसका साथी मर गया हो और मुझ पर वो हंस, वही इंसान समझकर हमला कर दिया हो।

अब रही बात बुल शार्क की, तो यह नदी आगे जाकर समुद्र से मिलती है। जिसकी वजह से अक्सर इस नदी में समुद्र से शार्क आ ही जाती है। मैंने कई बार समाचार में देखा था कि बुल शार्क को पोटोमैक नदी में पहले भी देखा गया है। हो सकता है कि मेरे कंधे से बहते खून की गंध सूंघकर बुल शार्क यहां आ गयी हो?"

“शायद तुम ठीक कह रहे हो।" वीनस ने प्यार जताते हुए कहा- “पर अगर आज तुम्हे कुछ हो जाता तो मैं तो जीते जी ही मर जाती।"

“इतना प्यार करती हो मुझसे?" वेगा ने वीनस को प्यार से देखते हुए कहा।

“अरे नहीं रे ....तुम्हारे मरने के बाद मुझे इतनी बड़ी-बड़ी पार्टी कौन देगा और इस इंजायमेंट के बिना जिंदा रहने का क्या मतलब है?" वीनस ने विषय परिवर्तन कर वेगा को छेड़ा।

“अच्छा तो तुम मेरे से नहीं बल्कि मेरी पार्टियो से प्यार करती हो।" वेगा ने वीनस का कान पकड़ कर जोर से खींचा।

वेगा और वीनस की नोक-झोंक से, इतने बड़ी दुर्घटना के बाद भी माहौल फ़िर से एक बार खुशनुमा हो गया।

कॉफ़ी ख़तम कर वेगा ने कॉफ़ी का भुगतान किया और वीनस को लेकर एक दिशा की ओर चल दिया।




जारी रहेगा_______✍️
Nice update
Aaj vega 2 baar marte marte bach gaya
Jodiac watch ne uski jaan bacha li pahle hans se or phir bull shark se
Ek ke baad ek dono ka vega par hamla karna koi normal baat nahi ho sakti jrur kisi ne vo hamle karvaye honge
 

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
28,630
66,829
304
Bahut hi umda update he Raj_sharma Bhai,

Vega par pehle Hans ne fir Shark ne hamla kiya, ye koi samanay baat nahi he...........

Koi to he jo is sabke peeche he, aur vo vega ki jaan ka dushman abhi hi parde ke peeche hi he.........

Keep rocking Bro
Bilkul theek kaha aapne, koi to hai :approve: Per wo koi hai kon? Ye dekhne wali baat hogi, Thanks for your valuable review and support bhai :thanx:
 
Top