बहुत ही शानदार लाजवाब अपडेट भाई
मजा आ गया लाशों से भरें ट्रक जिशान को गिफ्ट कर दिए जिसे देखकर उन्हें उल्टियां होने लगीं
जब राज उनका भी यहीं हाल करेगा तब क्या होगा इन टूच्चे गुंडे लोगों का

होश तो जिशान के भी उड़ गए राज की बात सुनकर
कल पशुपति को छुड़ा परसों मेरी अदालत में न्याय होगा

मजा आ गया भाई
देखते हैं ये जिशान क्या करता हैं पशुपति को बचाने के लिए
राज से टकराता है यह पशुपति की सुरक्षा का इंतजाम
वहीं स्वेता अपने नटखट स्वभाव अनुसार मजे ले रही हैं और दिल्ली में अपने पापा को फोन पर धमका रहीं हैं
सब सोनाली के यहां हैं दिव्या बुआ से राज का किया हुआ मजाक सोनाली के लिए बहुत तकलीफ़ देह हों गया हैं
बेग चेक करने पर भी कुछ नहीं मिला सोनाली को
मिलेगा भी कैसे वो एक मजाक था बुआ की पुंछताछ से बचने के लिए
यहां बहुत से एल्बम हैं जो दिव्या को उसके परिवार से मिलाने के लिए काफी हैं संदीप भाई
सोनाली को राज से बात करनी चाहिए थी बुआ ने जो कहा वो सच हैं या मजाक तो सोनाली को इतना दुखी नहीं होना पड़ता भाई
अब सोनाली वैसे सब बताने वालीं हैं दिव्या को राज के बारे में
देखते हैं इस परिवार को मिलने में अभी कितना समय बाकी हैं
पशुपति के आखिरी अड्डे की जांच पड़ताल चल रही हैं
कैसे उसमें घुसना हैं कैसे पशुपति को उड़ाना हैं भाई
इंतजार हैं अगलें एक्शन से भरपूर अपडेट का भाई