जाॅब मे और वह भी खासकर प्राइवेट फर्म की जाॅब मे मालिक और कर्मचारी के दरम्यान अधिकांशतः ऐसा ही रिश्ता देखने को मिलता है जैसा अक्षिता और एकांश के बीच हो रहा है ।
अपने कर्मचारी को छोटी छोटी सी बात पर , छोटी छोटी गलती पर फटकारना , सरेआम उसकी बेइज्जती करना , उसपर अधिक काम का बोझ लादना , समय से अधिक उसे व्यस्त रखना - यह सब अक्सर देखा जाता है ।
लेकिन यहां एक और भी मसला है । अक्षिता और एकांश भूतपूर्व प्रेमी हैं और इनका ब्रेक - अप आपसी सहमति से नही हुआ है ।
" एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा " - जैसी हालात बन गई है यहां ।
मैने कहा था , इन दोनो को एक जगह पर काम करना दोनो के लिए ही मुश्किल होने वाली है । अक्षिता के लिए यह बेहतर होता कि वह कोई दूसरी नौकरी तलाश करे ।
अभी तो अक्षिता के किसी लड़के के साथ रोमांस की खबर एयर ही नही हुई है । अगर ऐसा हुआ तब एकांश सर की मनोदशा कैसी होगी , इस का अनुमान अच्छी तरह से लगा सकते है ।
बहुत खुबसूरत अपडेट आदि भाई ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट।