- 16,214
- 109,555
- 259
Last edited:
Click anywhere to continue browsing...
क्या बात हैं।भई , जब लजीज भोजन करना हो तो थोड़ा-बहुत इन्तजार तो करना बनता है । मै हर एकाध हफ्ते बाद 60 किलोमीटर ट्रैवल कर के एक होटल जाता हूं ताकि स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ उठा सकूं। और विश्वास मानो , हमारा नम्बर करीब एक घंटे के बाद ही आता है। कुछ अच्छा चीज पाने के लिए थोड़ा कष्ट सहना पड़ता है।
वैसे वीर के साथ ये क्या कर दिया आपने ? कहां वो इन्टरनेशनल मामले सुलझाने मे लगा था , बड़े-बड़े सूरमाओं के साथ दो - दो हाथ करने मे लगा था , दुश्मनों की बखिया उधेड़ने मे लगा था और कहां हम उसे होटल मे वन प्लेट दाल फ्राई , वह प्लेट वेज पुलाव , वन बटर पनीर मसाला वगैरह वगैरह करते हुए देख रहे है ।![]()
नारंग अब अधिक पैसे कमाना चाहता था। Casa Belle होटल वालो ने पहले ही उसे अपनी तरफ कर लिया था। नारंग तो बस बहाना ढूंढ रहा था होटल से निकलने का। इसी बहाने वो अपने साथ साथ कुछ और शेफ भी ले जाना चाहता था। वीर ने उसकी फरमाइश पूरी कर दी। बस, अब वो कभी खाना नहीं बना पाएगा।खैर , नारंग ने जो कुछ किया , अपने हित के लिए किया। लेकिन उसके करने का तरीका अवश्य ही गलत था। हर कोई अपने जाॅब चुनने के लिए स्वतंत्र है लेकिन इसके लिए किसी का नुकसान करना , किसी के विश्वास के साथ दगा करना सही नही है। होटल मामले को अच्छी तरह से हैंडल किया वीर ने । इस काम के लिए वो इनाम का हकदार था और उसे यह इनाम मिला भी । एक स्नेह भरा चुम्बन जो भुमिका ने दिया।
ज़रूरी नहीं कि हर लड़की लड़को की नज़रों को परख ले भाया। अगर ऐसा होता, तो आज कल इतने cases सामने ना आते जहां लड़कियों को बहला फुसला के उनकी इज्ज़त लूट ली जाती हैं। प्राची ने ज़रूर कुछ परख लिया था। सोनाली ना परख पाई।सोनाली गांव की अवश्य है लेकिन है तो औरत ही । क्या वो कौशिक के हवस भरी नजरों को पहचान न सकी ! क्या उसे जरा भी महसूस न हुआ कि कौशिक उसे अपनी चिकनी - चुपड़ी बातों से बरगलाने का काम कर रहा है ! सेक्स के मामले मे औरतों का सिक्स सेंस काम करता है।
सोनाली फिलहाल के लिए सुरक्षित हैं। मगर एक बार फिर वो भाग गई हैं। देखते हैं आगे क्या होता हैं।वो वीर की अधिक तवज्जो पाने के चक्कर मे गलत निर्णय कर गई। लड़की दिल की भोली है , जो दिल मे है वही उसके जुबान पर भी है , छल कपट से मीलों दूर है । ऐसी लड़की के साथ कुछ ऐसा - वैसा नही होना चाहिए।
कौशिक ने सच्चे दिल से प्रेम किया होता तो कोई बात नही थी लेकिन उसने यह सब अपनी हवस और वासना के चलते किया जो कभी भी स्वीकार्य नही है।
बहुत खुबसूरत अपडेट वेयरवोल्फ भाई।
आउटस्टैंडिंग एंड जगमग जगमग।