Story- " Doble Cross "
Writer- Adirshi.
एक शोर्ट स्टोरी मे क्या क्या नही देखा दिया आपने आदि भाई ! बालीवुड , सिनेमा थिएटर , बार गर्ल , अंडरवर्ल्ड , मलेशिया - थाइलैंड की सैर , एंटीक रोलेक्स घड़ी की चोरी , साजिश , पुलिस इनवेस्टिगेशन , बीमा कंपनी और एक्स फोरम।
एक लाजवाब थ्रिलर लिखा आपने। ऐसा थ्रिलर जो अंतिम पैराग्राफ तक रीडर्स को बांध कर रखने को मजबूर कर दे।
शुरूआत से ही कहानी काफी रोमांचित था। एक एक घटनाक्रम को जिस बारीकी से लिखा गया है , वो सच मे अद्भुत था। हर एक छोटी छोटी चीज को ध्यान मे रखा गया था।
बालीवुड सुपरस्टार शशि खन्ना के आवास पर लकी लंगड़ा के आने से लेकर , रिगल थिएटर मे घड़ी की चोरी , पुलिस की बेहतरीन तहकीकात , फाॅरेन ट्रीप , बीमा एजेंट के साथ जद्दोजहद और फाइनली घड़ी की चोरी के राज खुलने तक सबकुछ आउटस्टैंडिंग था।
लेकिन जब बालीवुड और फिल्म की बात चले और ग्लैमर की चर्चा न हो तो कुछ कुछ फिका सा लगता है। वैसे आपने फाॅरेन ट्रीप के दौरान बार एवं बार बाला का एक चैप्टर जरूर लिखा था , पर मुझे कुछ और ही अधिक की इच्छा महसूस हुई।
कहानी का शीर्षक से मेल न खाना इस कहानी का एकमात्र माइनस प्वाइंट था।
अगर शशि खन्ना साहब बीमा कम्पनी के साथ साथ किसी और को भी पांच करोड़ रूपए का चुना लगाते तो यह डबल क्रास हो सकता था।
कहानी मुझे बहुत ही पसंद आया। एक बेहतरीन थ्रिलर स्टोरी थी यह।
चूंकि माडरेटर एलाव नही है कांटेस्ट मे हिस्सा लेने के लिए , इसलिए नो नम्बर और नो रेटिंग।