भाभी की समझ के आगे नतमस्तक हूं...
अभिमानु ठीक ही था, जब इससे अलग रहने लगा था। आशा है की जल्दी ही कबीर की सच्चाई सामने आएगी, और साथ ही ये भी उम्मीद है की कबीर इन सभी इल्ज़ामों को यूंही नहीं भूल जाएगा। जो व्यक्ति एक बार विश्वास ना करे, वो ज़िंदगी में फिर कभी भी पूरा विश्वास नहीं करता। भाभी को भले ही कबीर का सच पता चल जाए, पर भविष्य में यदि कुछ और नकारात्मक हुआ, तब भी वो कबीर पर ही दोष लगाएगी।
चम्पा और मंगू का रिश्ता था, इस बात की तो अब मंगू ने पुष्टि कर ही दी है, कविता से भी अपने संबंधों को स्वीकार लिया है उसने, पर क्या वो जानता है को चम्पा गर्भवती हो गई थी? शायद नहीं। आगे और भी बातचीत होने की संभावना है कबीर और मंगू के मध्य इस मामले के बारे में।
बहरहाल, एक बार फिर वो हमलावर छूट कर भाग गया। एक तरफ मंगू को वैसी ही चोट लगी है तो दूसरी तरफ कबीर को वो हमलावर कमजोर सा लगा। अभिमानु भी किसी कारणवश अस्पताल गया था... देखते हैं कब तक वो अंधेरों में छिपा रह पाएगा, कभी न कभी तो सत्य उजागर होना ही है।
बेहतरीन अपडेट, एक बार फ़िर!