कला " गाॅड गिफ्टेड होता है ।
या अथक परिश्रम और लगन से " कला " प्राप्त होती है ।
अभिषेक को पढ़ने लिखने में कोई खास रूचि नहीं है । उसे " चित्रकारी " करना पसंद है । इस कला में निपुण भी हो रहा है तभी तो मैट्रिक के एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त किया ।



ये बात तो बिल्कुल सत्य है महोदय की कुछ चीजें भगवान की देन होती है जिसमे इंसान की रुचि होती है और वो उसे अपने परिश्रम और लगन से निखार सकता है।। चित्रकारी भी एक कला है जो सभी के बस की बात नहीं है।।
बात बिल्कुल सही है। अगर पढ़ाई लिखाई में रुचि नहीं है तो चित्रकारी में भी अपना भविष्य बनाया जा सकता है, लेकिन ये तभी संभव है जब अभिषेक इंटर मीडिएट की परीक्षा पास कर ले लेकिन वो उसके बुते से बाहर की बात लग रही है।।कोई जरूरी नहीं है कि सभी लड़के पढ़ाई-लिखाई करके ही अपना फ्यूचर सुरक्षित करें । किसी खास चीज पर ज्ञान प्राप्त करके उसे अपना कार्य क्षेत्र बनाने में भी भविष्य उज्जवल हो सकता है । दुनिया में हजारों एग्जाम्पल है जिन्होंने बिना डिग्री के कामयाबियां हासिल की ।
वैसे " पेंटिंग्स " बेहद ही कठीन कला है । पिकासो और लियोनार्डो द विंची विश्व के महान पेंटिंग्सकार थे । इंडिया में भी हुसैन साहब ने इस क्षेत्र में नाम और पैसे खुब बनाएं ।
आपने जिन चित्रकारों के नाम बताए हैं उनका कोई सानी ही नहीं है। बहुत ही बेहतरीन चित्रकार है ये लोग।।
आपकी बात सही है महोदय, लेकिन जब बच्चे अभिषेक की तरह हों जिन्हें गुड़ और गोबर में अंतर करना ही नहीं आता तो अभिभावक भी क्या कर सकते हैं उसके बाप ने वो सबकुछ करके देख लिया जो उसे सुधार सकते थे, लेकिन अभिषेक सुधरा ही नहीं। वो सुधरेगा जरूर लेकिन सबकुछ बर्बाद करके।।जब बच्चे बड़े हो रहे हैं तो गार्जियन सिर्फ सलाह ही दे सकते हैं । अपने फैसले नहीं थोप सकते । अगर लड़के ने मेहनत और लगन से काम किया तो वह जरूर सफल होगा । भाग्य भी उन्हीं लोगों को मदद करता है जो कर्मठ और साहसी होते हैं । मेहनती होते हैं ।
अभिषेक गलत नहीं है । वो अपने बहनों से प्यार करता है । अपने माता-पिता को पलटकर आंखें नहीं दिखाता । वो जरूर कामयाब होगा ।
बहुत बहुत धन्यवाद आपका संजू सर।।आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट माही जी ।