धन्यवाद आपका महोदय।।दोनो ही बहुत ही ज्यादा अड़ियल है। एक बार जो ठान ली तो ठान ली, फिर किसी कि नहीं सुनना। अनंत को लेकर निश्चल की गलत रॉय के कारण सरिता रघु के मामले में भी उसे ही गलत समझेगी। पता नहीं कब दोनो एडियालो को अकल आयेगी।
निष्चल तो फिर भी ठीक है लेकिन सरिता का कोई भरोषा नहीं है। पल भर में सोना और पल भर में मासा।
लेकिन जब दोनों प्यार करेंगे तो वो कमाल का होगा।
साथ बने रहिए।।