• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

The Meera Series - Discussion Thread

kamdev99008

FoX - Federation of Xossipians
8,533
34,461
219
Lagta hai anginat baar anginat threads me nischal nischal bolke naina ne aapko bhram me daal diya hai.. Waise fir hella kaun hai yadi aap nishchal ho to :hinthint:
Abhi story puri nahi padh paya hu... Padhkar bataunga :hehe: nain bhai ko pending me dal rakha hai is forum par shuru se hi
Lekin nishchal kamdev ka hi roop hai :approve:
 

Naina

Nain11ster creation... a monter in me
31,619
92,259
189
हवा के झोंके जब जुल्फों को उड़ाकर जाते हैं
पलकों को सहला कर जाते हैं
तब लगता है कि अब जाकर
इस खुली हवा में सांस ली है खुल कर

इसी हवा के संग साथ बहती सी लगती है
जिंदगी हंसकर मुझसे कुछ कहती सी लगती है
चलो चलें कहकर हाथ बढ़ाती है हाथ थमाने को
पास आने को पुकारती है मुझे साथ जाने को
और मैं आँखों में ख्वाबों के बने पंख लिए
जिन्दगी का हाथ कस के पकड़ती हूं आगे बढ़ती हूं

इतने में ही पीछे से एक अदृश्य डोर जो मुझसे बंधी हुई है जिससे मैं बंधी हुई हूं
वो मुझे झटके से अपनी तरफ खींच लेती है बार बार

ऐसा लगता है कि मैं कोई रंग बिरंगे पतंग हूं
जो मस्त मल्लिका के भाती अदा से उड़ रही हैं, नाजनीन हवा से लड़ रही है
मगर मेरी एक बेरंग डोर है जो किसी के हाथ में है
या यूं कहूं कि ऐसा लगता है कि मेरी परवाज एक रील में लपेट रखी है और कोई लगातार

मुझे ढील दे रहा है बेबाक होकर जिन्दगी से मिलाने को

और दूसरे ही पल झटके से डोर को वापस खींच लेता है मुझे मेरी हदें याद दिलाने को
और जितनी बार भी ये डोर तंग होती है
मुझे ये महसूस होता है कि मैं उड़ नहीं रही
बल्कि मुझे कोई अपने मुताबिक उड़ा रहा है
और ये हवाएं उसका बखूबी साथ निभा रही हैं
जो उसके हक में चलती जा रही हैं वो भी मेरी नाक के बिल्कुल नीचे से

ऐसा लगता है कि मुझे उड़ने के लिए बनाया गया
बेशक मुझे उड़ने के लिए बनाया गया बढ़िया से तैयार किया सजाया गया
मगर मेरे पंख किसी और के हाथ में थमा दिए और बनाने वाले ने महज तंज करने को मेरी तकदीर में उड़ान लिख दिए

हर शख्स को अपने हाथ में केवल मेरी डोर चाहिए
पर कितने लोगों तो शायद बेसब्री से इस रंग बिरंगी पतंग के कट जाने की राह तकते होंगे ताकि एक कटी हुई पतंग को किसी गली मोहल्ले में वो गिरा हुआ पा सके और फिर उसे हासिल करके अपने ढंग से उड़ा सके

और मैं पागल हूं एक पागल पतंग,
जो आसमान की ऊंचाइयों को छू कर बार बार,
ये अनदेखा कर देती है कि मेरी एक डोर है
जो वहां किसी के हाथ में है।





ab isko koi cnp mat kar dena :bat:
 
Last edited:
Top