• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Fantasy MAYAVI DUNIYA (completed)

21,882
35,732
259
So guys I am starting a story which is very good in my opinion. And I am hoping for your support guys.
And I promise that I will complete this story.
Update daily ayenge kabhi kabhi 2 bhi aa sakte hai ..
So give ur review and enjoy the story..



♡ Family Introduction ♡
 
Last edited:
21,882
35,732
259
(UPDATE-01)

मायाबी दुनिया के सारे स्टेट्स इसे वक्त बहुत परेशान थे और उनकी परेशानी की वजह थी सम्राट का अंश यानि की अग्नि , सभी को पता चल चुका था की बाहरी दुनिया यानि की इंसानी दुनिया में अग्नि के रूप में सम्राट के अंश ने जन्म ले लिया है और सम्राट की सारी ताकतें भी हासिल करचूका है और बहुत जल्द वो यहाँ इसे मायाबी दुनिया में भी अज़ाएगा

और इसी परेशानी के चलते सारे वारएवोल्फ’से ने मिलकर ये तन लिया था की अग्नि के इसे दुनिया में आने से पहले ही वो डेत वाली का नामो निशान मिटा देंगे और उसमें रहने वाले वेमपाइर’से और मॉन्स्टर’से का भी

वारएवोल्फ’से के इसे फैसले से बकीके स्टेट’से रज़ामंद नहीं थे उन्होंने वारएवोल्फ’से के प्रिन्स को बहुत समझाया की अपना इरादा बदल डाले लेकिन वारएवोल्फ’से के प्रिन्स ने अपना इरादा नहीं बदला और उसने डेत वाली का नामो निशान मिटाने के इरादे से आखिरी हमला किया वहाँ रहने वाले वेमपाइर’से और मॉन्स्टर’से के ऊपर
सम्राट के वक्त में जहाँ पे पहले साल के 12 महीनों में ठंड का मौसम हुआ करता था वहाँ चारों तरफ बर्फ ही बर्फ पड़ती थी वहीं आज के वक्त में ईश्वक़्त डेत वाली में दोपहर की खड़ा खड़ाती धूप खिली हुई थी और इसे धूप के कारण वेमपाइर’से अपने अपने घरों में थे वो बाहर नहीं निकल सकते थे अगर वो बाहर निकलते तो धूप के कारण उनकी स्किन जल जाती इसलिए वो सब अपने अपने घरों में थे

और इसी बात का फायदा उठाकर वारएवोल्फ’से के फौज ने डेत वाली के ऊपर हमला कर दिया था , वो सब अपने अपने भेड़िए वाले रूप में थे वो बारे बारे भेड़िए थे वो सब ईश्वक़्त दानओं(मॉन्स्टर) के साथ लध रहे थे , दानव भी कम शक्तिसली नहीं थे वो सब भी बहुत ताकतवर थे लेकिन जबसे सम्राट की मौत हुई थी तबसे उनकी ताकतें भी कम हो गयी थी क्योंकि उन्न सबको सम्राट से ही ताकतें मिलती थी और इन्हीं सब बातों का फायदा उठाते हुए वारएवोल्फ’से दानोवँ के ऊपर जीिट हासिल कार रहे थे

एक एक दानव के ऊपर 3 , 3 बारे बारे वारएवोल्फ’से झपटा मर रहे थे जिस वजह से दानव जीिट नहीं पा रहे थे और वो सब और कमजोर पड़ते जा रहे थे और फिर वारएवोल्फ’से के प्रिन्स आर्डर देता है

प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से – (अपने आधे फौज को) तुम सब जाओ और सारे वेमपाइर’से को उनके घरों से बाहर निकालो तकिी धूप में उनको जला कर मारा जा सके

और बाकी तुम सब इन दानोवँ को खत्म करो इन्हें जिंदा चोदने की कोई जरूरत नहीं है

फिर आधी फौज अपने प्रिन्स के आर्डर को मानते हुए वेमपाइर’से के घरों में घुस जाते हैं और उन्हें बाहर निकालने लगते हैं

और वारएवोल्फ’से की बाकी के फौज दानओं के ऊपर जानलेवा हमला करती है उनके गर्दनों के ऊपर अपने तेजधर दाँतों से और उनके गर्दन को चीरफाड़ देते हैं उन्हें मौत देते हैं

और यहाँ वेमपाइर’से घर से निकालने के वजह से उनके ऊपर तेज धूप पड़ती है जीशके वजह से उनकी स्किन जलने लगती है और सब चील्ला ते हुए इधर उधर भागने लगते हैं

प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से अपनी गर्दन चारों तरफ घूमता है , हर तरफ दानव और वेमपाइर’से मर रहे थे और ये नज़ारा देख प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से बहुत खुश हो रहा था वो बहुत जोरों से हंस रहा था

लेकिन उसकी ये हँसी ज्यादा देर तक टिक्क नहीं पाई क्योंकि ठीक उसी वक्त वहाँ पे अंधेरा चढ़ने लगता है और अंधेरा चाहते हुए देख सभी आश्मन की तरफ देखने लगते हैं

सबकी नज़र एक ही चीज़ पे टिक्क जाती है चाहे वो वारएवोल्फ’से हो या दानव या वेमपाइर’से सभी बस सूरज के तरफ देखने लगते हैं , दूर से शा नज़र आ रही था जैसे कोई सूरज को धीरे धीरे निगल रहा हो

लेकिन कुछ देर बाद सबको ये पत्ता चल जाता है की कोई बहुत बड़ा सा पक्षी उड़ के आ रही है उनके तरफ और वो पक्षी इतना बड़ा था की उसने आधे सूरज को ढक दिया था , देखते ही देखते वो पक्षी और भी नज़दीक आ जाता है और फिर उन्न सबके ऊपर पहुँच जाता है

सभी अपने अपने गर्दन ऊपर किए हुए उस पक्षी को देख रहे थे , वो कोई आम पक्षी नहीं था वो एक बिशल कई काले रंग का ड्रॅगन था जीशके ऊपर एक शॅक्स बैठा हुआ था उसने भी एक काला लबादा पहन रखा था उसका चेहरा भी उसी लबादे में धक्का हुआ था अगर उस स्क्स का कुछ दिख रहा था तो वो था उसकी नीली नीली आँखें (थे ब्लू आइ’से)

फिर प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से चिल्लाते हुए उस स्क्स को पूछता है कौन हो तुम इसे सवाल के बदले में वो स्क्स चुप रहता है लेकिन अपना हाथ आश्मन में उगे हुए सूरज की तरफ कार देता है और धीरे धीरे अपने हाथ के मुट्ठी को बंद करने लगता है

यहाँ पे उसका हाथों की मुट्ठी धीरे धीरे बंद हो रही थी वहीं आश्मन में फैला हुआ सूरज भी धीरे धीरे बादलों के पीछे गायब होने लगता है और देखते ही देखते सूरज गायब हो जाता है , यहाँ पे उस स्क्स की मुट्ठी पूरी तरह से बंद हुआ और ठीक उसी वक्त डेत वाली की मौसम में भी बदब शुरू हो जाता है जहाँ पे कुछ देर पहले जिस्म जलदेने वाली गर्मी थी अब वहाँ पे धीरे धीरे शारडी पड़ने लगती है और कुछ देर में बर्फ भी पड़ना शुरू हो जाता है , और ये सब नज़ारा देख प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से के मुंह से सिफ एक ही लफ़्ज़ निकलती है अग्नीिीईईईईई……….

जहाँ पे प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से के होश उड़ चुके थे वहीं डेत वाली के वेमपाइर’से और दानओं में जोश अचुका था वो सब बहुत खुश थे क्योंकि उनका अकका उनका मलिक उनका युवराज अग्नि अचुका था उन्न सबको बचाने

फिर अग्नि अपने उसी हाथ को घायल वेमपाइर’से और दानओं के तरफ करता है और देखते ही देखते उनके सारे जखम भार्र जाते हैं और उनमें एक अजब से ताक़त भी आ जाती है और वो सब जो कुछ देर पहले घायल होकर नीचे ज़मीन पे पड़े हुए थे वो सब अब उठ खड़े हुए थे

अग्नि – मेरे साथियों तुम सबने बहुत जुल्म सहलिया लेकिन अब और नहीं क्योंकि में अचुका हूँ वापिस तुम सब अब अपनी अपनी गुलामी के ज़ंजीरों को निकल के फेंक दो और करदो इन सब पर हमलाआाआआ
 

Iron Man

Try and fail. But never give up trying
37,616
94,826
304

Ristrcted

Now I am become Death, the destroyer of worlds
Staff member
Moderator
38,997
34,990
304
So guys I am starting a story which is very good in my opinion. And I am hoping for your support guys.
And I promise that I will complete this story.
Update daily ayenge kabhi kabhi 2 bhi aa sakte hai ..
So give ur review and enjoy the story..
:congrats: for new thread
 
21,882
35,732
259
ये तो इस कहानी का दूसरा भाग है। जिसमें सम्राट जिंदा हो जाता है। कृपया करके इसका तीसरा भाग लिखे।
बहुत ही बेहतरीन कहानी है।
Yep brother wo bhi aayega..
 
Top