• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

AA Ab Laut Chalen , Old Songs ( 50, 60 , and 70s)

Aakash.

ᴇᴍʙʀᴀᴄᴇ ᴛʜᴇ ꜰᴇᴀʀ
Staff member
Divine
Moderator
31,195
78,117
304
- Song by Mohammed Rafi -
लिखे जो ख़त तुझे
वो तेरी याद में हज़ारों रंग के नज़ारे बन गए
लिखे जो ख़त तुझे
वो तेरी याद में हज़ारों रंग के नज़ारे बन गए

सवेरा जब हुआ तो फूल बन गए
जो रात आई तो सितारे बन गए
लिखे जो ख़त तुझे...

कोई नग़मा कही गूँजा, कहा दिल ने ये तू आई
कहीं चटकी कली कोई, मैं ये समझा तू शरमाई
कोई खुशबू कहीं बिखरी, लगा ये ज़ुल्फ़ लहराई

लिखे जो ख़त तुझे
वो तेरी याद में हज़ारों रंग के नज़ारे बन गए
सवेरा जब हुआ तो फूल बन गए
जो रात आई तो सितारे बन गए
लिखे जो ख़त तुझे...
???

 

Aakash.

ᴇᴍʙʀᴀᴄᴇ ᴛʜᴇ ꜰᴇᴀʀ
Staff member
Divine
Moderator
31,195
78,117
304
- Song by Kishore Kumar -
आनेवाला पल, जानेवाला है
हो सके तो इस में जिन्दगी बिता दो
पल जो ये जानेवाला है

एक बार यूँ मिली, मासूम सी कली
खिलते हुए कहाँ, खुशबाश मैं चली
देखा तो यही है, ढूंढा तो नहीं है
पल जो ये जानेवाला है


एक बार वक्त से, लम्हा गिरा कही
वहा दास्ताँ मिली, लम्हा कही नहीं
थोडासा हँसा के, थोडासा रुला के
पल ये भी जानेवाला है...
???
 

Naina

Nain11ster creation... a monter in me
31,619
92,259
189
Artist =Geeta dutt
Film =Aar Paar (1954)
Ja ja ja ja bewafaa.
Kaisa pyaar kaisi preet re
Tu na kisi ka meet re
Jhooti teri pyaar ki kasam
Ja ja ja ja bewafaa
Dil pe har jafak dekh lee
Beasar dua dekh lee.
Kutch kiya na dil ka khayal
Ja teri wafaa dekh lee.
Kutch kiya na dil ka khayal
Ja teri wafaa dekh lee
Ja ja ja ja bewafaa
Kaisa pyaar kaisi preet re
Tu na kisi ka meet re
Jhooti teri pyar ki kasam
Ja ja ja ja bewafa...........
 

komaalrani

Well-Known Member
19,810
46,035
259
हसरत जयपुरी जी की १५ अप्रैल को जन्मतिथि थी , पिछले दो तीन दिन तो ऐसे उहापोह में गुजरे इस लिए आज ये उनका मशहूर नगमा , फिल्म तेरे घर के सामने १९६३ का , देवानंद और नूतन , मोहमद रफ़ी जी का गाया

दिल का भंवर करे पुकार
प्यार का राग सुनो
प्यार का राग सुनो रे

फूल तुम गुलाब का, क्या जवाब आपका
जो अदा है, वो बहार है
आज दिल की बेकली, आ गई ज़बान पर
बात ये है, तुमसे प्यार है
दिल तुम्हीं को दिया रे, प्यार का राग सुनो रे
दिल का भंवर.....

चाहे तुम मिटाना, पर न तुम गिराना
आँसू की तरह निगाह से
प्यार की उँचाई, इश्क़ की गहराई
पूछ लो हमारी आह से
आसमाँ छू लिया रे, प्यार का राग सुनो रे
दिल का भंवर.....

इस हसीन उतार पे, हम न बैठे हार के
साया बन के साथ हम चले
आज मेरे संग तो, गूँजे दिल की आरज़ू
तुझसे मेरी आँख जब मिले
जाने क्या कर दिया रे, प्यार का राग सुनो
दिल का भंवर.....

आप का ये आँचल, प्यार का ये बादल
फिर हमें ज़मीं पे ले चला
अब तो हाथ थाम लो, इक नज़र का जाम दो
इस नये सफ़र का वस्ता
तुम मेरे साक़िया रे, प्यार का राग सुनो रे
दिल का भंवर...
 

komaalrani

Well-Known Member
19,810
46,035
259
देखो रूठा ना करो, बात नज़रों की सुनो
हम ना बोलेंगे कभी, तुम सताया ना करो
देखो रूठा ना करो, बात नज़रों की सुनो
हम ना बोलेंगे कभी, तुम सताया ना करो

देखो रूठा ना करो

जानपर मेरी बनी, आप की ठहरी हसी
हाय मैं जान गयी, प्यार की फितनागरी
दिल जलाने के लिये ठंडी आहें ना भरो
देखो रूठा ना करो, बात नज़रों की सुनो

हम ना बोलेंगे कभी

तेरी खुशबू ने मेरे होश भी छिन लिये
हैं खुशी आज हमें, तेरे पहलू में गिरे
दिल की धड़कन पे ज़रा फूल सा हाथ रखो
हम ना बोलेंगे कभी, तुम सताया ना करो

देखो रूठा ना करो

क्या कहेगा ये समा, इन राहों का धुआँ
लाज आये मुझे, मुझ को लाये हो कहा
हम तुम्हे मान गये, तुम बड़े वो हो हटो
देखो रूठा ना करो, बात नज़रों की सुनो
हम ना बोलेंगे कभी, तुम सताया ना करो


देखो रूठाना करो



फिल्म वही और बोल भी

हसरत जयपुरी जी के
 

komaalrani

Well-Known Member
19,810
46,035
259
For some time i am not able to visit the forum or post on any of my threads or other threads. I am sorry for that but unfortunately situation surrounding us does not make me feel like , writing or posting . With all your affection i am well and fit. But,... i am sure within two weeks , i will be able to come back and post on all my threads again, ... i can understand that from readers point of view it can be very disappointing , but rest assured i never left any of my stories incomplete ( except once when the forum got closed but the same story i am posting here and sure will complete it ) , please do take care , your health, health of your loved once comes first. so see you all soon, ... very soon and take care
 

Aakash.

ᴇᴍʙʀᴀᴄᴇ ᴛʜᴇ ꜰᴇᴀʀ
Staff member
Divine
Moderator
31,195
78,117
304
- Song by Lata Mangeshkar, Mukesh -
कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है
के जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिये
तू अबसे पहले सितारों में बस रही थी कहीं
तुझे ज़मीं पे बुलाया गया है मेरे लिये
कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है

कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है
के ये बदन ये निगाहें मेरी अमानत हैं
ये गेसुओं की घनी छाँव हैं मेरी ख़ातिर
ये होंठ और ये बाहें मेरी अमानत हैं
कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है

कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है
के जैसे तू मुझे चाहेगी उम्र भर यूँही
उठेगी मेरी तरफ़ प्यार की नज़र यूँही
मैं जानता हूँ के तू ग़ैर है मगर यूँही
कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है

कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है
के जैसे बजती हैं शहनाइयां सी राहों में
सुहाग रात है घूँघट उठा रहा हूँ मैं
सिमट रही है तू शरमा के मेरी बाहों में

कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है...
???
 
  • Love
Reactions: SANJU ( V. R. )

Rocky.

Searching the Unsearchables
Supreme
39,249
22,253
259
गुमराह (1963) फिल्म का गाना "चलो एक बार फिर से" मेरे पसंदीदा गानो में से एक है। इसकी एक एक पंक्ति का अर्थ अपनी गंभीरता के कारण हृदय को स्पर्श कर लेती है। महेंद्र कपूर जी ने इस गाने को अपनी आवाज दी है। गाने के बोल कुछ इस प्रकार है:

चलो इक बार फिर से, अजनबी बन जाएं हम दोनो
चलो इक बार फिर से ...

न मैं तुमसे कोई उम्मीद रखूँ दिलनवाज़ी की
न तुम मेरी तरफ़ देखो गलत अंदाज़ नज़रों से
न मेरे दिल की धड़कन लड़खड़ाये मेरी बातों से
न ज़ाहिर हो तुम्हारी कश्म-कश का राज़ नज़रों से
चलो इक बार फिर से ...

तुम्हें भी कोई उलझन रोकती है पेशकदमी से
मुझे भी लोग कहते हैं कि ये जलवे पराए हैं
मेरे हमराह भी रुसवाइयां हैं मेरे माझी की - २
तुम्हारे साथ भी गुज़री हुई रातों के साये हैं
चलो इक बार फिर से ...

तार्रुफ़ रोग हो जाये तो उसको भूलना बेहतर
ताल्लुक बोझ बन जाये तो उसको तोड़ना अच्छा
वो अफ़साना जिसे अंजाम तक लाना ना हो मुमकिन - २
उसे एक खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा
चलो इक बार फिर से ..
 

Mr. BERLIN

~ Kar Vida Alvidaaa......
Prime
18,437
13,584
229
लो आ गयी उनकी याद
वो नहीं आये

दिल उनको ढूंढता है, ग़म का श्रृंगार कर के
आँखें भी थक गयीं हैं, अब इंतज़ार कर के
इक सांस रह गयी है, वो भी न टूट जाये
लो आ...

रोती है आज हम पर, तन्हाईयाँ हमारी
वो भी न पाये शायद, परछाइयाँ हमारी
बढ़ते ही जा रहे हैं, मायूसियों के साये
लो आ...

लौ थरथरा रही है, अब शम्म-ए-ज़िन्दगी की
उजड़ी हुई मुहब्बत, मेहमाँ है दो घड़ी की
मर कर ही अब मिलेंगे, जी कर तो मिल न पाये
लो आ...

- My Favorite n Dedicated to all Jinhone 2nd wave me apno ko khoya hai 😶😢😐
 
Top