• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

★☆★ Xforum | Ultimate Story Contest 2022 ~ Reviews Thread ★☆★

Mahi Maurya

Dil Se Dil Tak
Prime
23,132
46,592
259
कहानी- नए रिश्ते
रचनाकार- randeep महोदय


बहुत ही बेहतरीन कहानी है महोदय, मज़ा आ गया पढ़कर कहानी भले ही इन्सेस्ट है लेकिन कहानी लिखने के तरीके बड़ा शानदार है।

राज अपनी बहन से बहुत प्यार करता है, लेकिन अतीत की कुछ घटनाएं ऐसी हैं जिसके कारण वो अपनी बहन का सामना करने से कतराता है। अतीत में राज हवसी प्रवित्ति का इंसान था और इसी हवस की आग के चलते राज ने अपनी सगी बहन पर न केवल बुरी नजर डाली बल्कि उसका बलात्कार करने की भी कोशिश की, ये तो अच्छा हुआ कि ऐन मौके पर राज का ज़मीर जाग गया और उसने अपनी बहन को छोड़ दिया। तब से दोनों भाई बहन में दूरी बनी हुई है।

ये बात अच्छी लगी कि राज को अपनी गलती का एहसास हो गया और वो इस कृत्य को दुबारा करने की कोशिश नहीं की लेकिन होनी को कौन टाल सकता है। जो होना होगा वो होकर रहेगा। सात साल बाद वही हुआ जिससे राज अभी तक बचता आया था। किसी काम से राज दिल्ली में था। तो माँ और पत्नी की जिद के कारण उसे अपनी बहन के घर जाना पड़ा जो अब शादीशुदा थी। अपनी बहन के गदराए बदन को देखकर राज के मन मे पाप आ गया, लेकिन इस बार वो अकेला नहीं था इस बार उसकी बहन भी उसके पाप में बराबर की भागीदार थी। दोनों ने अपनी वो सीमाएं तोड़ दी जो 7 साल पहले नहीं टूटी थी।।
 
  • Like
Reactions: randeep

Blue Bull

Live to Love
121
133
29
कहानी- एक्सीडेंटली एक्सीडेंट
रचनाकार- Blue Bull महोदय

कहानी तो अच्छी है महोदय, लेकिन कहानी में जो घटनाक्रम दर्शाए गए हैं वो बड़े ही अजीब हैं।।

नैना जो एक शादीशुदा औरत है और एक बच्चे की मां है। जिसका पति अस्पताल में भर्ती है। जिसके साथ वो अस्पताल में है। जहां पर उसकी मुलाकात सिराज से हुई। जो बड़ोदरा किसी काम से आया था और किसी कारणवश उसे अस्पताल में आना पड़ा। अब इसे संयोग कहें या किस्मत का लिखा कि सिराज की भी पत्नी का नाम नैना ही था। जिसके कारण सिराज नैना के पीछे ही पड़ गया। ये जानते हुए भी की वो शादीशुदा और एक बच्चे की मां है। उसकी देखभाल और चिंता अपनी पत्नी की तरह करने लगा।।

नैना जिसका पति अस्पताल में है उसे एक रात सिराज के साथ एक कमरे में गुजारनी पड़ी। नैना न सिराज को जानती है और न ही सिराज नैना को, लेकिन एक कमरे में रात गुजारने के बाद अगले दिन नैना सिराज से सेक्स कर लेती है जबकि उसका पति अस्पताल के बिस्तर पर असहाय पड़ा हुआ है। ये तो बिल्कुल भी अच्छा नहीं हुआ। नैना ने अपने पति को धोखा दिया। साथ ही उसने अपने चारित्रिक गन का भी प्रदर्शन कर दिया कि वो किस तरह की लड़की है।।

Thx Mahi for the review. Actually the original story is of 50K words which is cut short to 7K words here. So it is not possible to clear all your questions and doubts in this limited scope why n what was happened. Neither Naina is characterless nor Siraj is a womanizer......

It's all happened like an accident accidentally......

To realise the fact one need to go through the wordings thoroughly....

Chk here Sitaj's thoughts.....

"I was in a full dilemma. My body and mind were not cooperating with each other. My throbbing erection was still there and saluting her majesty in assertion. But my mind was set not to hamper the dignity of a damsel in distress."

Naina and Siraj's.....


  • I know, you are more than a saint. I can play any game with you without any fear of losing my dignity. Looking straight into my eyes, she cooed in my ear and nibbled my earlobe.

I moaned lightly, but hearing her and feeling her platonic love, my erection dropped down to normal."

Naina's counter in Siraj's refusal ......

  • “Oh! Krish. Who are you? Are you a Saint or a Devil? Why did you come into my life? I was calm and dead with all my emotions. You made me alive and disturbed. Oh God! I cannot live with you nor live without you. You finished me. Everything was messed up and destroyed. I want to die instantly in your lap right now. Come, tear me. Mingle inside me to prove yourself as my savor.
  • I am very sorry dear. I can’t. I can’t take advantage of a damsel in distress. You are a married lady. You are a mother. I cannot spoil the dignity of a married lady nor of a mother.
She laughed hysterically,
  • Married lady? Do you think a married lady has no emotion? She is a rubber doll having no life, no biological need?
  • Yes, she has. But being the mother of one’s child and coupling with someone other than her hubby is adultery. It’s a vice and forbidden.
  • Do you think I am a bloody bitch? I have never ever eyed any other than my hubby. I am a dignified mother. I was a dead log. But your’ caring, loving made my dead emotions alive. Why did you do that? Now, I want to live the life of a whole woman. I know I cannot live with you the rest of my life. But a single night with you is sufficient for me for the rest of my life to continue. You are my savior. You are my Krish. I love you. I need you. Can you not help me now to feel my wholeness? Please, please Krish, feel me and make my barren life worthwhile. She knelt before me begging with her folded hands.
I was dumbfounded. I had a headache. The whole universe was revolving around me.

  • No, I can’t. It’s sin. I uttered feebly.

She stood up, came closer to me and shook me hard holding my shoulders. She looked at my eyes.

  • Sin? Fulfilling the needs of a starving person is sin? Then what is virtue? You are not impotent. Depriving of sex to a craving woman is virtue? What are your shastras and puranas depicting about this?” She uttered in a sharp voice."


Finally when they depart....

  • Am I a cheap woman, Krish?
  • Am I a cheap woman, Siraj? She repeated not hearing me.
  • No never! Don't even think about it. And don't even think about what happened. It was an accident that happened accidentally.
  • Are you ashamed of that?
  • Yes, I am…..
  • But in no way that matters to me anyway. She laughed.
  • But that matters to me."
xxxx
  • Siraj, I learned from you that all our acts and moments are predestined. Do not know where it was written? But I believe your words. Our roads were designed to cross like this, and now it's time to move on.
  • You did nothing other than caring and loving me like an obedient. You were nothing but a puppet having your strings in my hand. Whatever happened happened on my errand and on my demand, on my will and there was nothing of yours personal.
  • I am not feeling guilty of my act then why you?
  • Do you think I am going to miss you?" She enquired.
  • Don’t know. But I'm going to miss you, more than anything in my world. You will be one of the best events ever to happen in my life. Love makes you helpless. I learnt.
  • Will you be able to love Karthik like you did before meeting me? I asked her."

Naina's feeling about her mattiage and husband....

  • I thought we were in love with each other. But now I realise ours wasn't love. It was merely a deal, known as marriage. You know, when I married him, I was convinced that he loved me. I believed it so well. But the last days with you made me realize what love is. Loving is caring. Believing. Accepting. Encouraging. You sent me to the hotel reception entrusting and encouraging me as a whole person who is capable of doing things for oneself, and at the same time you stayed out to ensure my safety. It was your caring for me, I have learnt a lot of things from you. You turned to Krish for me, Its’ a sacrifice. I have already lived my whole life in your embrace, how little that may be does not matter. You taught me how to live and love. I know Karthik is a good person, I will love him even more than I did before I met you without any expectation that you also taught me.

I have already started posting the original story Accidentally Accident. here. Please read n think all your doubts will be clear after reading that in details which is purely based on human necessity, feelings n emotions .....

Thx again for the review.... 🙏
 
Last edited:

Mahi Maurya

Dil Se Dil Tak
Prime
23,132
46,592
259
कहानी- दिस शैल टू पास
रचनाकार- Sasha! महोदया।


बहुत बढ़िया कहानी है महोदया। कहानी आपने अंग्रेजी में लिखी है। मुझे अंग्रेजी नहीं आती तो मुझे ये कहानी गूगल करके पढ़ना पड़ा। वो इसलिए करना पड़ा क्योंकि कहानी में आ रही समीक्षा में कहानी को बहुत अच्छा बताया जा रहा था। चूंकि हमने कहानी को गूगल करके पढ़ा है तो मेरी प्रतिक्रिया में अगर कुछ कमीं राह जाए तो उसे नजरअंदाज कर दीजिएगा।

कहानी वाकई में बहुत ही औवल दर्जे की है।
कहानी में प्यार, धोखा, दर्द, खुशी, दुःख, हत्या, और भावनाएं कूट कूट कर भरी हैं जो बहुत ही कम कहानियों में देखने को मिलती हैं। कहानी की नायिका जो अमन से प्यार करती है और बाद में उससे गर्भवती भी हो जाती है, लेकिन गर्भवती हो जाने के बाद उसे अमन का वास्तविक चेहरा पता चलता है, उसे अमन के फरेब का पता चलता है। बाद में जब उसे अपनी सहेली सुजाता की धोखेबाजी का एहसास होता है तो वो टूट जाती है आखिर दोस्ती ही तो वो रिश्ता है जो हर रिश्ते से बड़ा होता है।।

नायिका ने अमन से शादी करने का फैसला बहुत ही जल्दबाज़ी में और बिना सूझबूझ दिखाए लिया जिसके लिए उसे बाद में बहुत पछताना पड़ा। उसने अपनी माँ की बात भी नहीं मानी जो उसे समझा रही थी।
इसलिए कहते हैं कि बड़े बुजुर्गों की नसीहत झूठी नहीं होती, उसमे सच्चाई छिपी रहती है।। आखिर में नायिका ने बहुत ही साहसिक कदम उठाया और अमन की उसके बच्चे पर छाया भी न पड़े, इसलिए उसने अमन को अपने आपसे और अपने बच्चे से हमेशा हमेशा के लिए दूर कर दिया।

व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि संजू सर की ये कैसी विदाई के बाद आपकी कहानी पुरस्कार की हकदार है। अगर आपने ये कहानी हिंदी भाषा में लिखी होती तो मैं और ज्यादा अच्छी समीक्षा दे पाती।।
 

Sasha!

The Siren with her Lion
Staff member
Divine
Sectional Moderator
12,307
10,260
214
कहानी- दिस शैल टू पास
रचनाकार- Sasha! महोदया।


बहुत बढ़िया कहानी है महोदया। कहानी आपने अंग्रेजी में लिखी है। मुझे अंग्रेजी नहीं आती तो मुझे ये कहानी गूगल करके पढ़ना पड़ा। वो इसलिए करना पड़ा क्योंकि कहानी में आ रही समीक्षा में कहानी को बहुत अच्छा बताया जा रहा था। चूंकि हमने कहानी को गूगल करके पढ़ा है तो मेरी प्रतिक्रिया में अगर कुछ कमीं राह जाए तो उसे नजरअंदाज कर दीजिएगा।

कहानी वाकई में बहुत ही औवल दर्जे की है।
कहानी में प्यार, धोखा, दर्द, खुशी, दुःख, हत्या, और भावनाएं कूट कूट कर भरी हैं जो बहुत ही कम कहानियों में देखने को मिलती हैं। कहानी की नायिका जो अमन से प्यार करती है और बाद में उससे गर्भवती भी हो जाती है, लेकिन गर्भवती हो जाने के बाद उसे अमन का वास्तविक चेहरा पता चलता है, उसे अमन के फरेब का पता चलता है। बाद में जब उसे अपनी सहेली सुजाता की धोखेबाजी का एहसास होता है तो वो टूट जाती है आखिर दोस्ती ही तो वो रिश्ता है जो हर रिश्ते से बड़ा होता है।।

नायिका ने अमन से शादी करने का फैसला बहुत ही जल्दबाज़ी में और बिना सूझबूझ दिखाए लिया जिसके लिए उसे बाद में बहुत पछताना पड़ा। उसने अपनी माँ की बात भी नहीं मानी जो उसे समझा रही थी। इसलिए कहते हैं कि बड़े बुजुर्गों की नसीहत झूठी नहीं होती, उसमे सच्चाई छिपी रहती है।। आखिर में नायिका ने बहुत ही साहसिक कदम उठाया और अमन की उसके बच्चे पर छाया भी न पड़े, इसलिए उसने अमन को अपने आपसे और अपने बच्चे से हमेशा हमेशा के लिए दूर कर दिया।

व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि संजू सर की ये कैसी विदाई के बाद आपकी कहानी पुरस्कार की हकदार है। अगर आपने ये कहानी हिंदी भाषा में लिखी होती तो मैं और ज्यादा अच्छी समीक्षा दे पाती।।
Thank you Mahi kahani ko pasand karne ke liye :shakehands: kahani padhne me jo apko dikkat ayi uske liye mai maafi chahti hoon, par apne fir bhi meri kahani padhi uske liye ek baar fir shukriya, ye mere liye bohot badi baat hai. 🙏
 

Ankitarani

Param satyagyani...
2,959
12,525
144
Ye kaise vidaai.. SANJU ( V. R. )

Pahle to mai thanks kahna chahugi ki apni vjh se mujhe itni achhi or realistic story pdhne ko mili...
Story ek family pr adharit hai jaha ek grib pariwar hai jaise taise apna jeevan chla rha hai...
Thil hai...ameer gareeb do trh ke log hote hai...greebi ki kitma bhi bada sankat ku na ho wo bhi bht chhota lgta hai agar apne sath ho..prr yha chhote bete ko to mai kapoot nhi kahugi pr bda wala pura kmeena tha... Eso ko to mr jana chahiye...ma bap puri jindgi lga dete hai inhe pdhane likhane me or ye pdhkr likhkr baap ke adahrsho or sanskaro ka hi mjaak udate hai...kya faeda esi pdhai ka,agr yhi pdhai likhai hai to anpdh hi batter hai...
Khair soryy thoda gussa agya tha...
Bda beta jin buri pristhitiyo me chhodkr gya apne pariwar ko ye bilkul sahi nhi tha...

Uske bad chhote bete ne mere hisab se to jo bhi kiya wo sahi kiya wo alg bat hai ki kismt ne uska sath to diya prrrr pariwar drishya se dekha jaye to kismt se wo maat kha gya...
Ye bat sch hai ki uska bahar jane ka decision to sahi tha...agr upr uthne k lie bahar to niklna hi pdega...akhir wo bhi to fmly ko support krna chaahta tha...lekin itne salo me ek bhi bar nhi aaya that whas not good...mhine na sahi 6mhaine me ek bar hi aajata...shadi hone se pahle wo sattle ho chuka tha...tb ajana chahiye tha ma ke ashirwad ke sath shadi krta....
Khair uske jane ke bad priwar ne bht kathinaya sahi...uske bahan ka balatkar hua...ramji nam ke ache admi ne uska hath thamkr usko life to dedi...prrrrrr...kya yhi krna kaafi tha...
Are bhai jis ldki se tune shadi ki uski ma teri bhi ma hai ..usko akela kese chhod skta hai tu..apne bap ko apni ma(saas)ko sath ku nhi le gya....mtlb shadi ke bad hmari maa hmari wife ki bhi hai lekin wife ki ma hmari saas hai bs...
Khair iske bad babut hi hert touching lines likhi apne sanju ji...ap to khud bht sensitive ho to kaise likh paye esi story....
Story me last me wo bechari budhiya mr hi jaati hai...usi ke just bad uske dono bete aate hai...ab kya faeda ane ka...
Khair story was best...bht hi bahatreen or sensitive story thi...
Sanju ji apse ek request hai...mod se kahkr plss majn hero ka nam(sanju)se change krwa dijiye...

Overall srory was good sanju ji as ...bht achha lga..all the very bast...
 

Mahi Maurya

Dil Se Dil Tak
Prime
23,132
46,592
259
कहानी- ब्रेकर ऑफ चैन
रचनाकार- Dungeon master

बहुत ही बेहतरीन कहानी महोदय।
मुझे sci fi कहानियां समझ में बहुत कम आती हैं लेकिन आपकी ये कहानी समझ में आई।।

एक परिवार जो विपरीत परिस्थितियों में अपने तरीके से जीवंत रहने की कोशिश कर रहा है लड़ाई के दृश्य, अच्छे विवरण, जादू का काम और रहस्यवादी विषय को कहानी का रूप दिया है आपने। कहानी का नायक जो है उसकी सोच तो बहुत अच्छी थी, लेकिन वो अपनी इसी सोच के कारण बहुत बड़ी मुसीबत में फंस गया और खुद के द्वारा खुद ही कैद कर लिया गया। उसका कोई हमशक्ल दूसरी दुनिया से आ गया जिसने इस काम को अंजाम दिया।।
कभी कभी अच्छी सोच और अच्छे उद्देश्य से भी किये गए कार्य मुसीबत ला सकते हैं ये इस कहानी में देखने को मिला।

इसलिए प्रकृति के बनाए हुए नियमों में दखलंदाजी नहीं करनी चाहिए जो नायक ने की और उसका परिणाम बहुत बुरा हुआ। बुराई कितनी भी ताकतवर हो लेकिन अंत मे जीत सच्चाई और ईमानदारी की ही होती है। ऐसा बड़े बुजुगों ने कहा है
जो वर्तमान समय में 99 फीसदी लागू ही नहीं होती, ये तो बस किस्से कहानियों तक ही सीमित रह गई है। इस कहानी में भी सच्चाई की जीत हुई और नायक ने अपने हमशक्ल को आखिरकार मार ही दिया, लेकिन आखिरकार सच्चाई की जीत में उसे अपने पिता की कुर्बानी देनी पड़ी।।
 

Mahi Maurya

Dil Se Dil Tak
Prime
23,132
46,592
259
कहानी- पेंसिल
रचनाकार- Spiegel महोदय


कहानी वाकई में बहुत ही बेहतरीन थी महोदय।। दिमाग को हिलाकर रख दिया कहानी ने। एक इंसान के अंदर तीन इंसान। युग तो मल्टी पर्सनालिटी डिसऑर्डर जैसी खतरनाक बीमारी का शिकार था। जिसके बारे में उसे खुद नहीं पता था। वो अपने तीसरे रूप से बिल्कुल अनजान था इसलिए अगर उसका तीसरा रूप अगर कुछ करता तो युग उससे पूरी तरह से अनजान रहता था।।

युग सह्युग और यश। एक ही इंसान के तीन रूप। नैना ने जब युग के झगड़े को रोका तो उसने युग को यश कहकर संबोधित किया।। मतलब नैना को भी उसके इस बीमारी के बारे में नहीं पता था। कुछ समझ मे ही नहीं आ रहा है कि इस कहानी पर क्या टिप्पणी करूँ। दिमाग ही गोल गोल घूम गया है।😃😜😀

 

Lib am

Well-Known Member
3,257
11,242
143
Kahani - Buree Qismat! Phir bhi too milee
Weiter - Destiny

Bahut seedhi, saral aur dil ko choo lene waali story. Prabhu ka apni maa aur bahan se gaali khana aur pitna har madhyam varg ke ladko ki kahani hai aur maa ke shashtrgrah hote hai kitchan aur bathroom kyon ki in dono jagah par rakhi koi bhi vastu kab astr shastr ban kar 100 km/hr ki speed se udti hui aa kar lagti hai pata hi nahi chalta. Khushi se milkar prabhu ko jo khushi mili us khushi ka bahut hi khushnuma varnan kiya hai lekhak ne. Propose karne ke baad jo kuch kshan ka sannata hota hai wo wakai jaanleva hota hai pata nahi kitni dhadkane dil skip kar jata hai. Yuva varg ki bhavnao aur prem ka bahut hu vastavik chitran hai ye. Khoobsurat bahut hi khoobsurat.
:claps::applause::laughclap:
 
  • Like
Reactions: Destiny

Prem pyasa

Member
283
980
94
Story - " Pre - Plan "
Writer - Prem pyasa .

कहानी निःसंदेह बढ़िया थी । शीर्षक भी कहानी से मैच करता है । राइटिंग स्किल भी आउटस्टैंडिंग थी । मालिनी के हाव भाव को भी बहुत बढ़िया तरीके से पेश किया गया । नरेशन भी उम्दा था ।

लेकिन कहीं कहीं कुछ मिसिंग भी रहा स्टोरी में । हल्की फुल्की गलतियां भी हो गई थी । जैसे रिवाल्विंग चेयर की जगह ह्वील चेयर का इस्तेमाल कर दिया आपने ।
आप एक उच्च दर्जे के राइटर है । आप की लिखी हुई कहानी पढ़ा है मैंने । बहुत ही बढ़िया लिखते हैं आप । लास्ट डेट होने की वजह से शायद जल्दबाजी में ध्यान न रहा होगा ।

मालिनी की मां बचपन में ही गुजर गई थी और पिता ने कभी उसे बाप का प्यार दिया ही नहीं । बीस साल तक ममता को तरसती रही । लेकिन पार्क में एक दिन एक्सरसाइज करने के दौरान उसकी मुलाकात एक बुजुर्ग ज्ञानचंद जी से हुई । ज्ञानचंद जी तजुर्बेकार व्यक्ति थे । उनके नजरों से मालिनी की वेदना छिपी न रही । मालिनी की सादगी , सच्चरित्र और सेवा भाव से वो बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने उसे अपने नाती सुरज के लिए पसंद कर लिया ।
लेकिन वो जानते थे कि युवा पीढ़ी की सोच शादी को लेकर कैसी है । इसलिए मरने से पहले उन्होंने एक ऐसी वसियत बनवाई जिससे सुरज और मालिनी को ज्यादा से ज्यादा समय एक साथ बिताने का मौका मिले ।

किताब की दुकान बेचने की मंशा न तो सुरज को थी और न ही मालिनी को । पर इसी बहाने सुरज को भी मालिनी के चरित्र को समझने का मौका मिल गया । सुरज न एक काबिल बिजनेस मैन ही था बल्कि एक अच्छा इंसान भी था ।
और जब दो अच्छे इंसान मिलते हैं तो उनके बीच एक प्यारा सा एहसास जन्म ले ही लेता है ।
यही प्लान था बुजुर्ग वर का । और उनका प्लान सफल हुआ भी ।

बहुत ही खूबसूरत कहानी थी यह । जैसा कि मैंने कहा मालिनी का किरदार बहुत अच्छी तरह से उभर कर आया ।

आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग स्टोरी प्रेम भाई ।
अब जल्दी से अपनी कहानी पर भी अपडेट देना शुरू कीजिए ।
Sabse pehle to aapka dhanyavad ki aapne meri kahani par review diya. Sanju bhai asal mein contest ki jaankari mujhe der se hui. Main likhna to nahi chahta tha kyonki time kam tha. Mujhe pata tha itne kam samay mein main dhang se likh nahi paaunga. Itna bhi samay nahi Mila mujhe ki main khud ek Baar read kar loon. Lekin plot achha Laga to likh diya. Anyway Likhai mein hui galtiyon ke liye kshama chahunga. Aur Han mujhe apna waada yaad hai. Bas samay Anukul nahi hai.
 
  • Love
Reactions: SANJU ( V. R. )

Batman

Its not who i am underneath
Staff member
Moderator
19,485
14,242
214
कहानी- ब्रेकर ऑफ चैन
रचनाकार- Dungeon master

बहुत ही बेहतरीन कहानी महोदय। मुझे sci fi कहानियां समझ में बहुत कम आती हैं लेकिन आपकी ये कहानी समझ में आई।।

एक परिवार जो विपरीत परिस्थितियों में अपने तरीके से जीवंत रहने की कोशिश कर रहा है लड़ाई के दृश्य, अच्छे विवरण, जादू का काम और रहस्यवादी विषय को कहानी का रूप दिया है आपने। कहानी का नायक जो है उसकी सोच तो बहुत अच्छी थी, लेकिन वो अपनी इसी सोच के कारण बहुत बड़ी मुसीबत में फंस गया और खुद के द्वारा खुद ही कैद कर लिया गया। उसका कोई हमशक्ल दूसरी दुनिया से आ गया जिसने इस काम को अंजाम दिया।।
कभी कभी अच्छी सोच और अच्छे उद्देश्य से भी किये गए कार्य मुसीबत ला सकते हैं ये इस कहानी में देखने को मिला।

इसलिए प्रकृति के बनाए हुए नियमों में दखलंदाजी नहीं करनी चाहिए जो नायक ने की और उसका परिणाम बहुत बुरा हुआ। बुराई कितनी भी ताकतवर हो लेकिन अंत मे जीत सच्चाई और ईमानदारी की ही होती है। ऐसा बड़े बुजुगों ने कहा है जो वर्तमान समय में 99 फीसदी लागू ही नहीं होती, ये तो बस किस्से कहानियों तक ही सीमित रह गई है। इस कहानी में भी सच्चाई की जीत हुई और नायक ने अपने हमशक्ल को आखिरकार मार ही दिया, लेकिन आखिरकार सच्चाई की जीत में उसे अपने पिता की कुर्बानी देनी पड़ी।।
:hug: आपके इस प्यार और सहयोगपूर्ण परिचय के लिए धन्यवाद।
 
  • Like
Reactions: Mahi Maurya
Top