• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

★☆★ Xforum | Ultimate Story Contest 2022 ~ Reviews Thread ★☆★

Baban

ᴇᴋ ᴋᴀʜᴀᴀɴɪ... ᴀɪꜱɪ ʙʜɪ
573
1,082
139
“Ehsaas” by Baban

Starting with a Congratulations to you for your succesful entry in the contest thread. The story' genre was Sad Romantica, one of my personal favourites and you presented the story nicely too. The story revolves around two lovers or should I say a lover Tanmay and his love interest as in Maya.

Tanmay and Maya, met for the first time in their College and Tanmay fell in love with her on the spot. Slowly their friendship spread its wings but the friendship seemed to be only from Maya's side as Tanmay was already in love with her! I felt like Maya took Tanmay only as her friend until she was alive..

Rape.. According to me Rape is clearly the epitome of evil traits inside humans. I have closely observed how a girl feels after getting through that thing and I can definitely say that what goes on inside her after all that.. is just unimaginable and unbearable. Maya, in the story went through it, three devils played with that pure soul and she was dead..

Tanmay after knowing all this of course was broken but his love for Maya never changed. We have heard that souls never die and some souls take revenge too! Same happened here, Maya's soul punished those three demons in a way they deserved.

In the end, Maya was with Tanmay.. her soul was with Tanmay and the end was very, very beautiful. Especially these words..



You ended the story in the best way it could've been and that's what made your creation special for me. Well, narration of the story was pretty good, so was the Choice of words..But their was a possibility of elaboration of emotions, maybe Maya & Tanmay's feelings could've been portrayed in a better way.. that was the only thing I wanted to mention otherwise your story was definitely a superb one and a big congratulations to you from my side for that!

...[7/10]...​

Thank you... For your beautiful review ♥️
 
  • Like
Reactions: Death Kiñg
9,451
39,744
218
Story - " Breaker of chain...Rise of new Era "
Writer - Batman .

यह कहानी फैंटेसी पर आधारित थी । पर साथ में इस कहानी में कहीं न कहीं साइंस की थ्योरी भी थी ।
धरती से अलग और भी ज़हान है...

पर जो भी हो.. एक बेहतरीन कहानी थी । बहुत ही लम्बी कहानी थी और मुझे लगता है इस कहानी को लिए आपने दो चार दिन तो जरूर मेहनत किया होगा । ( जबकि प्रायः लोग औपचारिकता निभाते हैं )

और आप की मेहनत सच में क्या रंग लाई ! बहुत ही बेहतरीन तरीके से लिखा है आपने ।
शुरुआत से ही कहानी में आपने मोस्ट एलिमेंट " कौतूहल " ला खड़ा कर दिया था । एक कैदी और एक जबरदस्त विलेन ।
उसके बाद कहानी फ़्लैश बैक में चली गई तब माजरा समझ में आया ।
फिर नायक और उसके पिता सम्राट महामहिम और फिर उनके बीच धरती को बचाने के लिए कन्वर्शन ।
फिर नायक का कुछ ऐसे कर्म करना जो धरती को बचाने के लिए थी... फिर दूसरे ग्रह से एक बुरी शक्ति का धरती पर आगमन जो अलौकिक शक्तियों से लैस था
फिर....बुरी शक्तियों की जीत और अच्छाइयों की पराजय ।

बहुत कुछ हुआ । लेकिन अंततः नायक और उसके परिवार की वजह से धरती सुरक्षित हुई और उस बुरी शक्ति का सर्वनाश हुआ । पर इस के लिए महामहिम को अपनी कुर्बानी देनी पड़ी ।

फैंटेसी कैटगरी में लिखी गई एक बेहतरीन स्टोरी है यह । फाइट सीन का तो बात ही अलग है ! एक एक सीन... एक एक गतिविधि... एक एक उतार चढ़ाव... और उस दरम्यान नायक एवं उसके फेमिली का इमोशन्स.....गजब का ही था । बहुत ही इंज्वॉय किया था मैंने ।

साथ में एक संदेश भी दिया आपने कि प्रकृति से छेड़छाड़ करना अपनी धरती का अस्तित्व समाप्त करने के बराबर है ।
ऐसे कहानी में अगर विलेन स्ट्रांग नहीं हो तो फिर कहानी पटरी से उतर जाती है पर क्या लाजबाव विलेन था इस स्टोरी में ! मुझे तो....Dark Mge इस कहानी का एक्चुअल प्रमुख किरदार लगा ।

Dungeon Master का रोल भी बहुत जबरदस्त लगा मुझे पर उसकी बहन Twin flame के रोल में कुछ कसर रह गई ।

बहुत ही बेहतरीन कहानी और बहुत ही जबरदस्त लेखनी ।
मैं नहीं जानता था कि आप इतना बढ़िया राइटर है ! आउटस्टैंडिंग भाई ।

सुपर्ब एंड....जगमग जगमग ।
बहुत ही बढ़िया लिखा आपने ।
 
  • Love
Reactions: Batman

Batman

Its not who i am underneath
Staff member
Moderator
19,483
14,242
214
Story - " Breaker of chain...Rise of new Era "
Writer - Batman .

यह कहानी फैंटेसी पर आधारित थी । पर साथ में इस कहानी में कहीं न कहीं साइंस की थ्योरी भी थी ।
धरती से अलग और भी ज़हान है...

पर जो भी हो.. एक बेहतरीन कहानी थी । बहुत ही लम्बी कहानी थी और मुझे लगता है इस कहानी को लिए आपने दो चार दिन तो जरूर मेहनत किया होगा । ( जबकि प्रायः लोग औपचारिकता निभाते हैं )

और आप की मेहनत सच में क्या रंग लाई ! बहुत ही बेहतरीन तरीके से लिखा है आपने ।
शुरुआत से ही कहानी में आपने मोस्ट एलिमेंट " कौतूहल " ला खड़ा कर दिया था । एक कैदी और एक जबरदस्त विलेन ।
उसके बाद कहानी फ़्लैश बैक में चली गई तब माजरा समझ में आया ।
फिर नायक और उसके पिता सम्राट महामहिम और फिर उनके बीच धरती को बचाने के लिए कन्वर्शन ।
फिर नायक का कुछ ऐसे कर्म करना जो धरती को बचाने के लिए थी... फिर दूसरे ग्रह से एक बुरी शक्ति का धरती पर आगमन जो अलौकिक शक्तियों से लैस था
फिर....बुरी शक्तियों की जीत और अच्छाइयों की पराजय ।

बहुत कुछ हुआ । लेकिन अंततः नायक और उसके परिवार की वजह से धरती सुरक्षित हुई और उस बुरी शक्ति का सर्वनाश हुआ । पर इस के लिए महामहिम को अपनी कुर्बानी देनी पड़ी ।

फैंटेसी कैटगरी में लिखी गई एक बेहतरीन स्टोरी है यह । फाइट सीन का तो बात ही अलग है ! एक एक सीन... एक एक गतिविधि... एक एक उतार चढ़ाव... और उस दरम्यान नायक एवं उसके फेमिली का इमोशन्स.....गजब का ही था । बहुत ही इंज्वॉय किया था मैंने ।

साथ में एक संदेश भी दिया आपने कि प्रकृति से छेड़छाड़ करना अपनी धरती का अस्तित्व समाप्त करने के बराबर है ।
ऐसे कहानी में अगर विलेन स्ट्रांग नहीं हो तो फिर कहानी पटरी से उतर जाती है पर क्या लाजबाव विलेन था इस स्टोरी में ! मुझे तो....Dark Mge इस कहानी का एक्चुअल प्रमुख किरदार लगा ।

Dungeon Master का रोल भी बहुत जबरदस्त लगा मुझे पर उसकी बहन Twin flame के रोल में कुछ कसर रह गई ।

बहुत ही बेहतरीन कहानी और बहुत ही जबरदस्त लेखनी ।
मैं नहीं जानता था कि आप इतना बढ़िया राइटर है ! आउटस्टैंडिंग भाई ।

सुपर्ब एंड....जगमग जगमग ।
बहुत ही बढ़िया लिखा आपने ।
:bow: आपने बिलकुल सटीक परिचय दिया है मेरी कहानी का, आपने हर एक किरदार को जिस तरह से मैं दिखाना चाहता था उसी तरह से पकड़ा है। बिलकुल dark Mage का किरदार महत्वपूर्ण था, में उसे उसी रूप में दिखाना चाहता था। Twin flame का किरदार थोड़ा छोटा पड़ गया इसकी वजह कहानी की लंबाई कहूंगा, मेरा मन था की हर किरदार की खुद की वजनी कहानी हो, पर contest को देखते हुए और रीडर्स की सोचते हुए मैने उसको छोटा करने की पूरी कोशिश करी।
परंतु मेरा वादा है, अगर पाठक रुचि दिखाते है तो मैं इसका दूसरा पार्ट पूरी कहानी के रूप में लिखूंगा।

आपके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद। :hug:
 
  • Love
Reactions: SANJU ( V. R. )

Ankitarani

Param satyagyani...
2,959
12,525
144
Inteqaam Ek aag bye DARK WOLFKING

Waahhhh...leon sir mja aagya...suspanse murder mystry.....bahut khub...
Story shuru me bahut normal or saral rahi..
simplt 3 dost dikhaye gye...jaha arun arohi ko purspse krna chahta hai....mene story ma nam nhi pdha tha to lga tha ki love story hogi...
khair story age bdhi...thoda character ka intro...and finallu i ship...jaha sb valantine day mnane k lie jude hue hai. ...
achank 4 murder hota hai... Jinme arun varun bhi the...ye kya kiya leon ji...hero hi mrwa diye...hm to inhe shahrukh akshay soch rhe the the...
khair ye sb hua kaise ab is bat se prda uthta hai...ye sb arohi ne kiya...babut khub...prr kyo...
ab is story me 4 saal pahle le jaya gya...jaha ek ldki ko kuch ldke tang krne lgte hai...and wo ldki ijjt bchane k lie sucide kr leti hai...
welll...yha hme sb kuch pta chlta hai ki wo ldki arohi ki frnd thi and uski maut ki vajah arun varun ke sath wo charo the...well planned murder....

achhi story hai leon ji...mja aagya...i wish all the best for u ..
 

Sasha!

The Siren with her Lion
Staff member
Divine
Sectional Moderator
12,296
10,250
214
Story - " This shall too pass "
Writer - Sasha! .

इस कांटेस्ट की दुसरी स्टोरी थी यह जो मुझे बहुत बहुत पसंद आया । क्या नहीं था इस कहानी में ! मां की नसीहत... नायिका का दर्द से भरी हुई दास्तां.... धोखा....फरेब.... प्री प्लान मर्डर... और इमोशन ।
इतने बड़े मैटर को महज चंद शब्दो मे प्रस्तुत करना और वह भी लयवद्ध में , बहुत मुश्किल होता है लेकिन आप ने इस मुश्किल को भी आसान कर दिया ।

शीर्षक बिल्कुल ही जस्टिफाई करता है पटकथा का । सालों से नायिका धोखे का शिकार हो रही है । पहले तो अपने मंगेतर अमन से... उसके बाद अपनी प्रिय सहेली सुजाता से । इसके बाद वो प्रेग्नेंट होती है और उस अवस्था में उसे अमन की असलियत पता चलती है कि वो सिर्फ बच्चे के लिए उसे बर्दाश्त कर रहा है ।
ऐसे में उसे हर घड़ी अपनी मरहूम मां की अंतिम बात ही उसके साहस का कारण बनती है । " यह भी गुजर जाएगा " This shall too pass अच्छा वक्त और बुरा वक्त हमेशा साथ नहीं रहता । बुरे दिन भी बीत जायेंगे ।
नायिका का मां द्वारा दी हुई लाॅकेट और उस लाॅकेट को अपने हथेलियों में थाम कर उसका दर्द भरी आवाज में फुसफुसाना " This shall too pass " इस पुरी कहानी का सबसे बेहतरीन इमोशनल सीन था ।

क्या लिखूं , मैं सच में बहुत ज्यादा इमोशन्स से जुड़ गया था कहानी पढ़कर ।
शायद इसीलिए कहा गया है अपने बुजुर्गों से राय मशविरा कर के ही अपनी जिंदगी के अहम फैसले करने चाहिए । मां ने उसे बार बार चेतावनी दी थी पर...!

बुरे लोगों से भरी हुई दुनिया में कुछ अच्छे लोग भी मिल जाते हैं ।‌‌डॉ नीरज ऐसे ही चंद अच्छे लोगों में थे जिन्होंने उसके दुखों की घड़ी में उसका साथ दिया ।

नायिका ने प्लान करके अमन को अपने और अपने होने वाले बच्चे से हमेशा के लिए दूर कर दिया । मुझे लगता है यह उसका सही कदम था । भले ही अमन उसका पति था लेकिन जब शरीर का घाव नासूर बनने लगे तो उसे आपरेशन करके निकाल देना ही चाहिए । और अमन नाम का जख्म अब नासूर बन गया था ।

स्टोरी तो बेहतर थी ही पर लेखनी उससे भी ज्यादा बेहतरीन थी ।
मैंने आप की स्टोरी पहले भी पढ़ा था और विश्वास था कांटेस्ट की स्टोरी भी अच्छी होगी । और मेरा विश्वास सही साबित हुआ ।

आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग स्टोरी ।
और.........जगमग जगमग भी ।
Thak you so much sanju ji, motherhood ka cycle is story ka ek bohot important aspect tha mere liye, am very glad that you liked it :shakehands:
 
  • Love
Reactions: SANJU ( V. R. )

Sasha!

The Siren with her Lion
Staff member
Divine
Sectional Moderator
12,296
10,250
214
Review :

Story Genre : Thriller + Romance + Drama

Story :
Story constitutes with the inclination of thriller and drama with a Shade of Dark on it, Whole story revolves around the main character and his tangled love story with Aman her lover her husband. The story showed variety of depths in love and pain, love which blossoms and makes you free, love when cheated gives you pain. A girl who was forced to kill the father of her child, a father who was a maniac for lust and violence. i loved the dark angles and turns in the story, characters Growth was shown in the story, how a innocent bubbly girl turned to her dark side which she did not know even existed.

writing skills : Writing skills were outstanding, the pages of story were turning smoothly. and the aura of the story kept on going strong with each turn. in dialogue writing the depth of lines showed the true emotions of the characters. The scenes in the story were described in appropriate manner, you could feel the thrill and horror in the lines.

Reader's view: as a reader, This story is mainly holds the genre of thriller, a reader who loves a mysterious drama with a notion of darkness should totally read it. You could feel the emotions of the characters and you will instantly fall in love with the story. This story is a masterpiece, hats off to you Sasha!
:claps: :applause:
Thank you deary :hug: your kind words have just made my day. Thank you for taking time to read the story and write a review
 
  • Love
Reactions: Batman

harshit1890

" End Is Near "
Prime
5,642
8,370
219
Everything Is Binary
Written By - harshit1890

Well Well Well...
What Is this :iamok:

क्या ये लिखी हुई कहानी थी !!
मुझे तो एक पल भी ये महसूस नही हुआ कि ये एक कहानी थी,
शब्दों का जादू मेरा मन मोह रहा है, 2 बार कहानी को रीड कर चुकी हूं..!!

कहानी के बारे में कहना या लिखना तो मेरे बस का नही,
एक शब्द भी मुझे इसमे फालतू का नजर नही आता है.. हर एक शब्द को जान दी गयी है इस कहानी में,

मेरे द्वारा पड़ी गयी अब तक कि सबसे बेहतरीन कहानियों में एक है ये, खुशकिस्मती है मेरी इसे पढ़ा मैंने !!

शब्दों का बंधन अगर न होता तो अंत थोड़ा और विस्तार वाला हो सकता था , शुरुआत एक दम परफेक्ट हुई पर शायद मुझे ऐसा लगा कि बीच मे और अंत मे थोड़ा सा ज्यादा नही बस थोड़ा सा और लिख सकते थे पर फिर वही बात शब्दो का बंधन...

अंत मे बस यही कहूंगी.. आपकी कल्पना और कलम का जादू यूँ ही हमारा मनोरंजन करवाता रहे , ऐसी कामना करती हूं..
Main apke dwara likhe gaye review ka abhar prakat krta hu :bow: Kahani ek reader ko jode rkhe use badi baat likhne wale ke liye nahi hoti aur apko aisa mehsus hua uske liye bahut dhanyawad. Han limit always made a barrier aur sci-fi mein agar vistar se na likha jaye to sab bekr isliye starting mein dikhana jaruri tha par baad mein shabd kam hote gaye. Thank you so much fr the review :bow:
Story - Everything is binary.
Writer - harshit1890 .

कहानी का विषयवस्तु , किसी भी कहानी की आत्मा होती है ।
यह कहानी साइंस पर आधारित थी और जहां तक मैं समझता हूं ऐसे कहानियों के रीडर्स भी एक विशिष्ट वर्ग में ही होंगे । वो जिन्हें साइंस की समझ हो ।
Apocalypse through AI , Time paradox , Phising , Energy , Binary , Asteroid etc. जैसे शब्द सभी नहीं समझ सकते ।

इसके बावजूद आप की शैली इतनी सरल और सहज थी कि आसानी से कहानी समझ में आ जाए ! संवाद छोटे और सरल भाषा में लिखा आपने जो बिल्कुल सही था । कहानी में संवाद का प्रयोग बहुत कम हुआ है । कहानी वर्णनात्मक एवं विवरणात्मक शैली में अधिकांशतः लिखा गया है । वैसे भी अब संवाद की अनिवार्यता कहानी में जरूरी नहीं रह गया है ।

कहानी की रोचकता बनाए रखता है " कौतूहल तत्व " । मुझे अंतिम पैराग्राफ तक कौतूहल बना रहा कि अब क्या होगा ! धरती बचेगी या समाप्त हो जायेगी ! विक्रांत अब ऐसा क्या करने वाला है कि धरती से आफत टल जाए !
और क्या दिमाग का इस्तेमाल किया था उसने ! जिस काम में वह एक्सपर्ट था , उसी काम ने अंतिम समय पर उसका साथ दिया । इन्टरनेट पर शब्दों की हेराफेरी कर जालसाजी का काम किया करता था वो । और उसी हेराफेरी का इस्तेमाल कर धरती को नष्ट होने से बचा लिया ।
0 and 1.
0 aur 1.
And - Aur का मिनिंग सेम है लेकिन सिस्टम को समझ नहीं आया । और वो पासवर्ड बदलने में कामयाब हो गया ।

शुरुआत से ही कहानी ने अपनी लय बरकरार रखी । विक्रांत की सोच एवं बातों को ही एसेम्बल करके होलोग्राम ने उसे मिस यूज किया और उसकी जिंदगी के बहुमूल्य इकतीस साल बर्बाद कर दिए । दुनिया की भविष्य सुधारने के चक्कर में धरती का ही विनाश करने चला था वो ।

पुरी कहानी में तीन ही पात्र थे और छोटे कहानियों में ऐसा ही होना भी चाहिए । प्रतिक्षा सिर्फ एक दृश्य में ही देखने को मिली । पर दीमत्रि का कैरेक्टर बहुत बढ़िया बिल्ड अप किया था आपने ।

पिछले कंटेस्ट में मैंने ज्ञानी भाई की कहानी " द लोनर " पढ़ते ही कह दिया था कि वो कहानी ही वीनर होगी । उस कहानी के सौ फुट करीब भी कोई कहानी नहीं था ।
इस बार यही बात आप की कहानी के लिए कह रहा हूं । वीनर का ताज इस कहानी को ही मिलना चाहिए । वैसे तो इस बार पहले की अपेक्षा अच्छी अच्छी स्टोरी पोस्ट हुई है । Surreal मैडम की स्टोरी है जिससे आप को कम्पिटीशन करना पड़ जाए... शायद ।

बहुत बढ़िया कहानी और उससे भी अच्छी आप की लेखनी हर्षित भाई ।
अपने शब्दों में कहूं तो " जगमग जगमग " ।
Thank you so much sanju bhai... :bow: itne bhari hindi shabdon ka chayan kiya hai apne ki mujhe apse tips leni padegi ab.. :D Vikrant kamyab hua ye mene reader pr chhoda hai jo jaisa soche :D The loner was one the best read in sci-fi short stories kyun ki usme ek aisi kahani thi jiski soch ko beat karna impossible tha uppr se itna simple lehkan. I didn't rad surreal story yet, but will do.. Thanks for the review bhai.. A success of a writer depends on the reviews like tht. Win or loose is always a part of the game but aage jab bhi yaad rakha jayega ek writer ko to uske haar jeet se nahi balki uski kahani se... That is more important :Thanks bhai :hug:
 

Mahi Maurya

Dil Se Dil Tak
Prime
23,121
46,448
259
कहानी- दोस्त
रचनाकार- rakeshhbakshi महोदय




कहानी अच्छी है। हरीश और गोपाल अच्छे दोस्त हैं लेकिन हरीश ने अपनी दोस्ती को कलंकित किया और गोपाल की मां के साथ ही शारीरिक संबंध बना लिए। जिसको लेकर गोपाल का नाराज होना लाजिमी था और गोपाल ने जो किया हरीश के साथ वो भी ठीक था। गोपाल की मां भी कम नहीं थी, शहर में आने के बाद कुछ ही दिनों में अपने जिस्म की आग के चलते उसने अपने बेटे के ही दोस्त से शारीरिक संबंध बना लिए।

अस्पताल से लौटते समय रास्ते मे एक अनजान औरत की गोपाल ने मदद की।
गोपाल को और कुछ नहीं मिला था पकड़ने के लिए। सीधा उरोज ही पकड़ लिया महिला का और तो और उरोज पकड़कर ही गड्ढे से बाहर भी खींचा। अब या तो महिला को बहुत मज़ा आया होगा इसलिए वो चीखी नहीं या तो वो भी यही सब चाहती थी इसलिए कुछ नहीं बोली। बाद में पता चला कि वो औरत एक वेश्या थी जिसे हरीश ने अपनी माँ बनाकर गोपाल को भावनात्मत रूप से तोड़ने के लिए इस्तेमाल किया था। गोपाल वास्तव में बेवकूफ प्राणी निकला। उसे हरीश ने आसानी से बेवकूफ भी बनाया और अपने जाल में भी फंसा लिया। ताकि वो भविष्य में भी गोपाल की माँ से शारीरिक संबंध कायम रख सके।।
 
  • Love
Reactions: rakeshhbakshi

rakeshhbakshi

I respect you.
1,822
4,292
159
कहानी- दोस्त
रचनाकार- rakeshhbakshi महोदय




कहानी अच्छी है। हरीश और गोपाल अच्छे दोस्त हैं लेकिन हरीश ने अपनी दोस्ती को कलंकित किया और गोपाल की मां के साथ ही शारीरिक संबंध बना लिए। जिसको लेकर गोपाल का नाराज होना लाजिमी था और गोपाल ने जो किया हरीश के साथ वो भी ठीक था। गोपाल की मां भी कम नहीं थी, शहर में आने के बाद कुछ ही दिनों में अपने जिस्म की आग के चलते उसने अपने बेटे के ही दोस्त से शारीरिक संबंध बना लिए।

अस्पताल से लौटते समय रास्ते मे एक अनजान औरत की गोपाल ने मदद की।
गोपाल को और कुछ नहीं मिला था पकड़ने के लिए। सीधा उरोज ही पकड़ लिया महिला का और तो और उरोज पकड़कर ही गड्ढे से बाहर भी खींचा। अब या तो महिला को बहुत मज़ा आया होगा इसलिए वो चीखी नहीं या तो वो भी यही सब चाहती थी इसलिए कुछ नहीं बोली। बाद में पता चला कि वो औरत एक वेश्या थी जिसे हरीश ने अपनी माँ बनाकर गोपाल को भावनात्मत रूप से तोड़ने के लिए इस्तेमाल किया था। गोपाल वास्तव में बेवकूफ प्राणी निकला। उसे हरीश ने आसानी से बेवकूफ भी बनाया और अपने जाल में भी फंसा लिया। ताकि वो भविष्य में भी गोपाल की माँ से शारीरिक संबंध कायम रख सके।।
आपका बहुत बहुत आभार मित्र :budhabudhi::budhabudhi::budhabudhi:
 

Mahi Maurya

Dil Se Dil Tak
Prime
23,121
46,448
259
कहानी- एक्सीडेंटली एक्सीडेंट
रचनाकार- Blue Bull महोदय

कहानी तो अच्छी है महोदय, लेकिन कहानी में जो घटनाक्रम दर्शाए गए हैं वो बड़े ही अजीब हैं।।

नैना जो एक शादीशुदा औरत है और एक बच्चे की मां है। जिसका पति अस्पताल में भर्ती है। जिसके साथ वो अस्पताल में है। जहां पर उसकी मुलाकात सिराज से हुई। जो बड़ोदरा किसी काम से आया था और किसी कारणवश उसे अस्पताल में आना पड़ा। अब इसे संयोग कहें या किस्मत का लिखा कि सिराज की भी पत्नी का नाम नैना ही था। जिसके कारण सिराज नैना के पीछे ही पड़ गया। ये जानते हुए भी की वो शादीशुदा और एक बच्चे की मां है। उसकी देखभाल और चिंता अपनी पत्नी की तरह करने लगा।।

नैना जिसका पति अस्पताल में है उसे एक रात सिराज के साथ एक कमरे में गुजारनी पड़ी। नैना न सिराज को जानती है और न ही सिराज नैना को, लेकिन एक कमरे में रात गुजारने के बाद अगले दिन नैना सिराज से सेक्स कर लेती है जबकि उसका पति अस्पताल के बिस्तर पर असहाय पड़ा हुआ है। ये तो बिल्कुल भी अच्छा नहीं हुआ। नैना ने अपने पति को धोखा दिया। साथ ही उसने अपने चारित्रिक गन का भी प्रदर्शन कर दिया कि वो किस तरह की लड़की है।।

 
Top