• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

होली आयी रे,...

Umakant007

Well-Known Member
3,293
3,791
144
भई, भई-चारे और निहायत ही हुल्लड़ भरे होली के पर्व पर रंग नहीं खेला तो क्या होली खेली...भांग नहीं पी तो क्या होली मनाई...ठीक वैसे ही होली के सारे टोटेके आजमाने के बाद भी अगर 'राशि‍फन 'नहीं जाना तो होली पर फि‍र क्या जाना..बताइए।

बस आपकी इसी चिंता को ध्यान में रखते हुए वार्षिक रंगीला त्योहार यानि होली के रंगारंग उत्सव पर हम बताने जा रहे हैं आपका 'राशिफन'...। अगर आपको पढ़कर मजा आए तो आपके लिए फन... और अगर मजा न आए तो, 'दूसरा' वाला फन...।



मेष - मेष, मेढ़ अर्थात भेड़। भेड़ और बकरी का नाम साथ में लिए जाने से इसे बकरी भी माना जा सकता है। तो इस जाति के सभी जातकों के लिए यह होली बिल्कुल वैसी ही होगी जैसी भेड़ या बकरियों के लिए होती है। आपके ऊपर रंग डाले जाने पर आप वैसे ही भागेंगे जैसे भेड़ या बकरी पर पानी डाले जाने पर वह इधर-उधर भागती है, लेकिन अगर आपसे किसी ने रंग नहीं लगवाया तो आप वैसे ही चिढ़ भी सकते हैं जैसे भेड़ - बकरी चिढ़कर सींग मारने के लिए लपकती है।

इस होली आपके लिए शुभ रंग है- हरा, क्योंकि हरा रंग देखकर भेड़-बकरियों में प्रसन्नता का संचार होता है। वहीं शुभ अंक आप अपनी मर्जी से भी चुन सकते हैं, क्योंकि बकरियां काफी मूडी होती हैं और अंक पसंद न आने पर वे चिढ़ भी सकती हैं। इस होली से उस होली तक आपका मूड कभी भी बदल सकता है, इसलिए गुस्से पर नियंत्रण रखें।


वृषभ - वृषभ यानि बैल। इस जाति के जातक बैल की तरह सबसे जिद्दी होते हैं और किसी को भी रंग लगाने या किसी से न लगवाने के लिए अड़ सकते हैं। लेकिन भि‍या अड़ने पर आपकी गाड़ी किसी से भिड़ भी सकती है। भि‍ड़ने वाला आपकी तरह बैल यानि वृषभ राशि वाला रहा तब तक तो ठीक है, लेकिन गलती से भी किसी सिंह, वृश्चिक यानि बिच्छु या फिर कर्क अर्थात केकड़े साथ भि‍ड़ गए तो लेने के देने भी पड़ सकते हैं।

और हां, इस दिन लड़कियों से जरा दूर ही रहने में भलाई रहेगी, अन्यथा पुलिस की गाड़ी में बैठे राहु और केतु की दशा झेलनी पड़ सकती है। इस होली पर शांति बनाए रखने के लिए सफेद रंग का प्रयोग ही शुभ होगा। लाल रंग से परहेज करें, यह खतरे की घंटी भी हो सकता है।


3 मिथुन - इस राशि के जातक काफी रोमांटिक टाइप के होते हैं इसलिए अावारा मजनुओं से लेकर मोहल्ले की अंगूरी भाभि‍यों की तांकाझांकी करने वाले शादीशुदा पुरुषों तक को इस श्रेणी में रखा गया है। वैसे तो य‍ह होली आपके लिए शुभ है, लेकिन अपने साथी पर फोकस करने के बजाए उसके इर्द-गिर्द ध्यान देने पर दुर्घटना के योग भी बन रहे हैं।

इस बात का विशेष ध्यान रखें। वैसे तो आपके लिए लाल रंग बेहद शुभ और रोमांस का सूचक है, परंतु सावधानी न बरते पर यह खतरे का रंग भी साबित हो सकता है। अनहोनी से बचने के लिए, चेहरे को अनेक रंगों से सराबोर कर लें ताकि कोई पहचान न सके, तभी होली खेलें, कल्याण होगा।


4 कर्क - कर्क यानि केकड़ा प्रजाति के जातकों के लिए होली सामान्य रहेगी, परंतु दूसरों के लिए यह असामान्य हो सकती है। होली की महत्ता को समझें और लोगों को रंग लगाने दें। गुस्से में आकर किसी को काट लेना, अर्थात गुस्सा करना आपके लिए परेशानी पैदा कर सकता है।

चूंकि आपको पानी में रहना पसंद है, इसलिए आपका शुभ रंग है नीला और शुभ अंक बिल्कुल आपके फिगर की तरह है, यानि 8।


5 सिंह - सिंह यानि लल्लूपंजू और छुटभैये से लेकर दमदार नेता और गुंडे मवालियों से लेकर पुलिस वालों तक, आपके लिए होली हमेशा शुभ ही रहेगी, लेकिन आपके बिना दहाड़े होली खेलना औरों के लिए भी शुभ रहेगी। होली पर अपनी मनमानी न करें, यह भाई-चारे का पर्व है इसे बकरी से लेकर मीन अर्थात मछली तक सब साथ मिलकर मना सकते हैं।

गुस्से पर नियंत्रण रखें अन्यथा बिच्छु और केकड़े से हानि हो सकती है। चुंकि सिंह नॉन वेजिटेरियन होता है, इसलि‍ए हरा रंग देखकर आपको गुस्सा आ सकता है, इसका प्रयोग न करें। इस होली पर आम जनता के खून का रंग लाल भी आपके लिए अशुभ है। अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए जनता को प्रसन्न रखें।


6 कन्या - कन्या यानि कॉलेज गोइंग गर्ल्स से लेकर नई नवेली दुल्हनों तक सभी कन्याओं के लिए होली रोमांचक रहेगी। रंगीले मजनुओं की टोलियां आपकी कॉलोनी में रंग खेलने के बहाने आपके दर्शन के लिए पहुंच सकती है, परंतु इनसे सावधानी रखना श्रेृष्ठ रहेगा।

अजनबियों पर भरोसा न करें, बालों में नारियल का तेल लगाकर निकलें और भांग का सेवन न करें। वैसे तो आपके लिए हर तरह की छूट होती है, तो रंगों की क्या बिसात... सारे ही रंग आपके लिए शुभ होते हैं, लेकिन आपकी पसंद का गुलाबी रंग विशेष होगा, जिससे आपकी रंगत और निखरने के योग हैं।


7 तुला - तुला राशि के जातकों की रुचि हर चीज को तोल-मोल कर करने की होती है, इसलि‍ए समस्त लाला, बनिये और सिंधी लोगों को इस श्रेणी में रखा गया है। इस होली पर रंग लगाने में कंजूसी या हिसाब-किताब न करें। खुलकर रंग खेलें।

रंगों से जितना प्यार जताएंगे, उतने ही मिठाई के डि‍ब्बे आपके घर पहुंचने के योग बन रहे हैं। परंतु मिठाई का ज्यादा प्रयोग आपकी पारंपरिक रूप से इमेजिन की जाने वाली तोंद को बढ़ा सकता है इसलिए इससे दूर रहें। यह प्रयोग आपकी तोंद को कम कर मॉडर्न लुक देगा।


8 वृश्चि‍क - बिच्छू राशि के जातक कभी-भी किसी को भी डंक मार सकते हैं अर्थात गच्चा दे सकते हैं इसलिए शैतान और कमजोर दिमाग के छात्रों, शादी लायक युवक-युवतियों, जेल से भागने वाले अपराधि‍यों, ज्योतिष भविष्यवाणियों, शेयर मार्केट को इस श्रेणी में रखा गया है। विद्यार्थि‍यों की मेहनत रंग ला सकती है, परंतु शादी लायक युवक-युवतियों पर बिल्कुल भरोसा न करें।

रिश्ता जुड़ते ही ये रफूचक्कर हो सकते हैं और कुछ प्रेमी दिल टूट भी सकते हैं, इसके लिए तैयार रहें। जेल से भागने वाले अपराधि‍यों को होली का फायदा मिल सकता है, चेहरे को रंगने के लिए 7 रंगों का प्रयोग करें। वहीं किसी अन्य ज्योतिष की भविष्यवाणी और शेयर मार्केट दोनों ही होली पर अपने रंग बदल सकते हैं।


9 धनु - प्यार हो या दुश्मनी इस राशि के जातकों का निशाना कभी नहीं चूकता। होली पर गुब्बारों का निशाना लगाना आपके लिए शुभ होगा। परंतु निशाना लगाते समय भांग का प्रयोग न करें।

कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना लगाना आपके लिए हानिकारक हो सकता है और लाल रंग के स्थान पर पिटाई के बाद शरीर से रक्त भी बह सकता है। इससे बचने के लिए साफ पानी के गुब्बारे ही प्रयोग करें और अपने निशाने को सही जगह पर लगाएं।


10 मकर - मगर की तरह आराम पसंद और शि‍कार के इंतजार में बैठे लोगों को इस प्रकार के जातक होली खेलने के बजाए, मगर की तरह रंगों से भरे पूल में आराम न फरमाएं। यह आपकी त्वचा को खराब कर सकता है और आपको दोस्तों से गुब्बारों की अधि‍क मार झेलनी पड़ सकती है।

भांग का सेवन आपके लिए शुभ रहेगा, इस बहाने ही सही, आप थोड़ा सक्रिय होकर दोस्तों का मनोरंजन कर सकते हैं। अन्यथा आलसी लक्षणों के चलते कोई शि‍कार आपके पास नहीं आएगा। भांग खाने के बाद रोने से बचें, अन्यथा आपको मगरमच्छ के आंसू संबंधी मुहावरे का सामना करना पड़ सकता है।


11 कुंभ - सालभर तक घड़े की तरह मन ही मन भरे रहने के बजाए होली पर मन के रंगों को छलकाना आपके लिए शुभ होगा। अपने मन की पूरी भड़ास निकालकर होली खेलें और किसी भी रंग से परहेज न करें।

अपने घर पर दोस्तों व रिश्तेदारों का कुंभ यानि जमावड़ा करें और सभी को भांग वाली ठंडाई पिलाएं। यह पर्व आपके लिए खुशि‍यों से भरा और आनंददायक होगा।


12 मीन - हर वक्त आंखे खुली रखने वाली मछली यानि मीन राशि के जातकों में जासूस, तांकाझांकी करने वालों को रखा गया है। जाहिर-सी बात है कि मछलियों की तरह आपको पानी बहुत पसंद होगा, लेकिन इस बार पानी बचाते हुए सूखे रंगों से ही होली खेलें।

होली खेलते समय मछली की तरह हर वक्त आंखें खुली न रखें, इससे आंखों में रंग जा सकता है। हां चमकीले रंगों का इस्तेमाल कर आप सभी को मछली जैसा चमकीला बना सकते हैं। होली पर आपका शुभ रंग है नीला, ताकि आपको पानी की कमी महसूस न हो। फेसबुक के रंग को पानी समझकर अधि‍क तांकाझांकी करना आपके लिए अशुभ हो सकता है, इस बात का ध्यान रखें।

नोट : यह राशि‍फन पूरी तरह से काल्पनिक है, इस राशि‍फन का किसी भी राशि‍ से कोई संबंध नहीं है...।
 

komaalrani

Well-Known Member
19,797
45,949
259
भई, भई-चारे और निहायत ही हुल्लड़ भरे होली के पर्व पर रंग नहीं खेला तो क्या होली खेली...भांग नहीं पी तो क्या होली मनाई...ठीक वैसे ही होली के सारे टोटेके आजमाने के बाद भी अगर 'राशि‍फन 'नहीं जाना तो होली पर फि‍र क्या जाना..बताइए।

बस आपकी इसी चिंता को ध्यान में रखते हुए वार्षिक रंगीला त्योहार यानि होली के रंगारंग उत्सव पर हम बताने जा रहे हैं आपका 'राशिफन'...। अगर आपको पढ़कर मजा आए तो आपके लिए फन... और अगर मजा न आए तो, 'दूसरा' वाला फन...।



मेष - मेष, मेढ़ अर्थात भेड़। भेड़ और बकरी का नाम साथ में लिए जाने से इसे बकरी भी माना जा सकता है। तो इस जाति के सभी जातकों के लिए यह होली बिल्कुल वैसी ही होगी जैसी भेड़ या बकरियों के लिए होती है। आपके ऊपर रंग डाले जाने पर आप वैसे ही भागेंगे जैसे भेड़ या बकरी पर पानी डाले जाने पर वह इधर-उधर भागती है, लेकिन अगर आपसे किसी ने रंग नहीं लगवाया तो आप वैसे ही चिढ़ भी सकते हैं जैसे भेड़ - बकरी चिढ़कर सींग मारने के लिए लपकती है।

इस होली आपके लिए शुभ रंग है- हरा, क्योंकि हरा रंग देखकर भेड़-बकरियों में प्रसन्नता का संचार होता है। वहीं शुभ अंक आप अपनी मर्जी से भी चुन सकते हैं, क्योंकि बकरियां काफी मूडी होती हैं और अंक पसंद न आने पर वे चिढ़ भी सकती हैं। इस होली से उस होली तक आपका मूड कभी भी बदल सकता है, इसलिए गुस्से पर नियंत्रण रखें।


वृषभ - वृषभ यानि बैल। इस जाति के जातक बैल की तरह सबसे जिद्दी होते हैं और किसी को भी रंग लगाने या किसी से न लगवाने के लिए अड़ सकते हैं। लेकिन भि‍या अड़ने पर आपकी गाड़ी किसी से भिड़ भी सकती है। भि‍ड़ने वाला आपकी तरह बैल यानि वृषभ राशि वाला रहा तब तक तो ठीक है, लेकिन गलती से भी किसी सिंह, वृश्चिक यानि बिच्छु या फिर कर्क अर्थात केकड़े साथ भि‍ड़ गए तो लेने के देने भी पड़ सकते हैं।

और हां, इस दिन लड़कियों से जरा दूर ही रहने में भलाई रहेगी, अन्यथा पुलिस की गाड़ी में बैठे राहु और केतु की दशा झेलनी पड़ सकती है। इस होली पर शांति बनाए रखने के लिए सफेद रंग का प्रयोग ही शुभ होगा। लाल रंग से परहेज करें, यह खतरे की घंटी भी हो सकता है।


3 मिथुन - इस राशि के जातक काफी रोमांटिक टाइप के होते हैं इसलिए अावारा मजनुओं से लेकर मोहल्ले की अंगूरी भाभि‍यों की तांकाझांकी करने वाले शादीशुदा पुरुषों तक को इस श्रेणी में रखा गया है। वैसे तो य‍ह होली आपके लिए शुभ है, लेकिन अपने साथी पर फोकस करने के बजाए उसके इर्द-गिर्द ध्यान देने पर दुर्घटना के योग भी बन रहे हैं।

इस बात का विशेष ध्यान रखें। वैसे तो आपके लिए लाल रंग बेहद शुभ और रोमांस का सूचक है, परंतु सावधानी न बरते पर यह खतरे का रंग भी साबित हो सकता है। अनहोनी से बचने के लिए, चेहरे को अनेक रंगों से सराबोर कर लें ताकि कोई पहचान न सके, तभी होली खेलें, कल्याण होगा।


4 कर्क - कर्क यानि केकड़ा प्रजाति के जातकों के लिए होली सामान्य रहेगी, परंतु दूसरों के लिए यह असामान्य हो सकती है। होली की महत्ता को समझें और लोगों को रंग लगाने दें। गुस्से में आकर किसी को काट लेना, अर्थात गुस्सा करना आपके लिए परेशानी पैदा कर सकता है।

चूंकि आपको पानी में रहना पसंद है, इसलिए आपका शुभ रंग है नीला और शुभ अंक बिल्कुल आपके फिगर की तरह है, यानि 8।


5 सिंह - सिंह यानि लल्लूपंजू और छुटभैये से लेकर दमदार नेता और गुंडे मवालियों से लेकर पुलिस वालों तक, आपके लिए होली हमेशा शुभ ही रहेगी, लेकिन आपके बिना दहाड़े होली खेलना औरों के लिए भी शुभ रहेगी। होली पर अपनी मनमानी न करें, यह भाई-चारे का पर्व है इसे बकरी से लेकर मीन अर्थात मछली तक सब साथ मिलकर मना सकते हैं।

गुस्से पर नियंत्रण रखें अन्यथा बिच्छु और केकड़े से हानि हो सकती है। चुंकि सिंह नॉन वेजिटेरियन होता है, इसलि‍ए हरा रंग देखकर आपको गुस्सा आ सकता है, इसका प्रयोग न करें। इस होली पर आम जनता के खून का रंग लाल भी आपके लिए अशुभ है। अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए जनता को प्रसन्न रखें।


6 कन्या - कन्या यानि कॉलेज गोइंग गर्ल्स से लेकर नई नवेली दुल्हनों तक सभी कन्याओं के लिए होली रोमांचक रहेगी। रंगीले मजनुओं की टोलियां आपकी कॉलोनी में रंग खेलने के बहाने आपके दर्शन के लिए पहुंच सकती है, परंतु इनसे सावधानी रखना श्रेृष्ठ रहेगा।

अजनबियों पर भरोसा न करें, बालों में नारियल का तेल लगाकर निकलें और भांग का सेवन न करें। वैसे तो आपके लिए हर तरह की छूट होती है, तो रंगों की क्या बिसात... सारे ही रंग आपके लिए शुभ होते हैं, लेकिन आपकी पसंद का गुलाबी रंग विशेष होगा, जिससे आपकी रंगत और निखरने के योग हैं।


7 तुला - तुला राशि के जातकों की रुचि हर चीज को तोल-मोल कर करने की होती है, इसलि‍ए समस्त लाला, बनिये और सिंधी लोगों को इस श्रेणी में रखा गया है। इस होली पर रंग लगाने में कंजूसी या हिसाब-किताब न करें। खुलकर रंग खेलें।

रंगों से जितना प्यार जताएंगे, उतने ही मिठाई के डि‍ब्बे आपके घर पहुंचने के योग बन रहे हैं। परंतु मिठाई का ज्यादा प्रयोग आपकी पारंपरिक रूप से इमेजिन की जाने वाली तोंद को बढ़ा सकता है इसलिए इससे दूर रहें। यह प्रयोग आपकी तोंद को कम कर मॉडर्न लुक देगा।


8 वृश्चि‍क - बिच्छू राशि के जातक कभी-भी किसी को भी डंक मार सकते हैं अर्थात गच्चा दे सकते हैं इसलिए शैतान और कमजोर दिमाग के छात्रों, शादी लायक युवक-युवतियों, जेल से भागने वाले अपराधि‍यों, ज्योतिष भविष्यवाणियों, शेयर मार्केट को इस श्रेणी में रखा गया है। विद्यार्थि‍यों की मेहनत रंग ला सकती है, परंतु शादी लायक युवक-युवतियों पर बिल्कुल भरोसा न करें।

रिश्ता जुड़ते ही ये रफूचक्कर हो सकते हैं और कुछ प्रेमी दिल टूट भी सकते हैं, इसके लिए तैयार रहें। जेल से भागने वाले अपराधि‍यों को होली का फायदा मिल सकता है, चेहरे को रंगने के लिए 7 रंगों का प्रयोग करें। वहीं किसी अन्य ज्योतिष की भविष्यवाणी और शेयर मार्केट दोनों ही होली पर अपने रंग बदल सकते हैं।


9 धनु - प्यार हो या दुश्मनी इस राशि के जातकों का निशाना कभी नहीं चूकता। होली पर गुब्बारों का निशाना लगाना आपके लिए शुभ होगा। परंतु निशाना लगाते समय भांग का प्रयोग न करें।

कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना लगाना आपके लिए हानिकारक हो सकता है और लाल रंग के स्थान पर पिटाई के बाद शरीर से रक्त भी बह सकता है। इससे बचने के लिए साफ पानी के गुब्बारे ही प्रयोग करें और अपने निशाने को सही जगह पर लगाएं।


10 मकर - मगर की तरह आराम पसंद और शि‍कार के इंतजार में बैठे लोगों को इस प्रकार के जातक होली खेलने के बजाए, मगर की तरह रंगों से भरे पूल में आराम न फरमाएं। यह आपकी त्वचा को खराब कर सकता है और आपको दोस्तों से गुब्बारों की अधि‍क मार झेलनी पड़ सकती है।

भांग का सेवन आपके लिए शुभ रहेगा, इस बहाने ही सही, आप थोड़ा सक्रिय होकर दोस्तों का मनोरंजन कर सकते हैं। अन्यथा आलसी लक्षणों के चलते कोई शि‍कार आपके पास नहीं आएगा। भांग खाने के बाद रोने से बचें, अन्यथा आपको मगरमच्छ के आंसू संबंधी मुहावरे का सामना करना पड़ सकता है।


11 कुंभ - सालभर तक घड़े की तरह मन ही मन भरे रहने के बजाए होली पर मन के रंगों को छलकाना आपके लिए शुभ होगा। अपने मन की पूरी भड़ास निकालकर होली खेलें और किसी भी रंग से परहेज न करें।

अपने घर पर दोस्तों व रिश्तेदारों का कुंभ यानि जमावड़ा करें और सभी को भांग वाली ठंडाई पिलाएं। यह पर्व आपके लिए खुशि‍यों से भरा और आनंददायक होगा।


12 मीन - हर वक्त आंखे खुली रखने वाली मछली यानि मीन राशि के जातकों में जासूस, तांकाझांकी करने वालों को रखा गया है। जाहिर-सी बात है कि मछलियों की तरह आपको पानी बहुत पसंद होगा, लेकिन इस बार पानी बचाते हुए सूखे रंगों से ही होली खेलें।

होली खेलते समय मछली की तरह हर वक्त आंखें खुली न रखें, इससे आंखों में रंग जा सकता है। हां चमकीले रंगों का इस्तेमाल कर आप सभी को मछली जैसा चमकीला बना सकते हैं। होली पर आपका शुभ रंग है नीला, ताकि आपको पानी की कमी महसूस न हो। फेसबुक के रंग को पानी समझकर अधि‍क तांकाझांकी करना आपके लिए अशुभ हो सकता है, इस बात का ध्यान रखें।

नोट : यह राशि‍फन पूरी तरह से काल्पनिक है, इस राशि‍फन का किसी भी राशि‍ से कोई संबंध नहीं है...।
बहुत बढ़िया मजा आ गया एकदम होली की स्प्रिट वाला राशिफल , बहुत बहुत आभार होली का माहौल बनाने के लिए
 

komaalrani

Well-Known Member
19,797
45,949
259
रंग -प्रसंग -

इस रंग पर्व पर मेरे इस होली के सूत्र पर जरूर पधारें ,

यह सूत्र हम सबका है , होली की बधाई, गाने, चित्र सब कुछ शेयर करने वाला थ्रेड

पढ़ें, मजे लें और गुलाल की जगह लाइक का निशान लगाएं


 

komaalrani

Well-Known Member
19,797
45,949
259


जोरू का गुलाम भाग १७५

अपडेट पोस्टेड
 

Umakant007

Well-Known Member
3,293
3,791
144
Screenshot-20230307-075143
रखो आंखे खुली ये
होठों के सिल जाने की होली है
जो बिछड़े है कभी हमसे
मिल जाने की होली है

उसी की बांह से निकल
जाना चाहते है हम
जिसकी बाहों में सिमट कर
खिल जाने की होली है

शुभ प्रभात

होली की शुभकामनाएं
 

Umakant007

Well-Known Member
3,293
3,791
144
🙈😀😀

सुन री ओ छोरी,

जा रही सर्दियाँ,
आ रही है होली ।

कट रही है सरसो,
हुए खेत खाली ।।

कटन सु पहले तू आजा ,
पहन के लहंगा चोली।
मैं तेरे ऊपर कभी,
कभी तू मेरे ऊपर होली।।

खेलेंगे हम खेत में,
खुल कर अपनी होली।

जोगीरा सारा रारा रा
🙈😀😀
 
Top