• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Romance मोहब्बत का सफ़र [Completed]

Status
Not open for further replies.

avsji

..........
Supreme
3,535
15,970
159
b6ed43d2-5e8a-4e85-9747-f27d0e966b2c

प्रकरण (Chapter)अनुभाग (Section)अद्यतन (Update)
1. नींव1.1. शुरुवाती दौरUpdate #1, Update #2
1.2. पहली लड़कीUpdate #1, Update #2, Update #3, Update #4, Update #5, Update #6, Update #7, Update #8, Update #9, Update #10, Update #11, Update #12, Update #13, Update #14, Update #15, Update #16, Update #17, Update #18, Update #19
2. आत्मनिर्भर2.1. नए अनुभवUpdate #1, Update #2, Update #3, Update #4, Update #5, Update #6, Update #7, Update #8, Update #9
3. पहला प्यार3.1. पहला प्यारUpdate #1, Update #2, Update #3, Update #4, Update #5, Update #6, Update #7, Update #8, Update #9
3.2. विवाह प्रस्तावUpdate #1, Update #2, Update #3, Update #4, Update #5, Update #6, Update #7, Update #8, Update #9
3.2. विवाह Update #1, Update #2, Update #3, Update #4, Update #5, Update #6, Update #7, Update #8, Update #9, Update #10, Update #11, Update #12, Update #13, Update #14, Update #15, Update #16, Update #17, Update #18, Update #19, Update #20, Update #21
3.3. पल दो पल का साथUpdate #1, Update #2, Update #3, Update #4, Update #5, Update #6
4. नया सफ़र 4.1. लकी इन लव Update #1, Update #2, Update #3, Update #4, Update #5, Update #6, Update #7, Update #8, Update #9, Update #10, Update #11, Update #12, Update #13, Update #14, Update #15
4.2. विवाह Update #1, Update #2, Update #3, Update #4, Update #5, Update #6, Update #7, Update #8, Update #9, Update #10, Update #11, Update #12, Update #13, Update #14, Update #15, Update #16, Update #17, Update #18
4.3. अनमोल तोहफ़ाUpdate #1, Update #2, Update #3, Update #4, Update #5, Update #6
5. अंतराल5.1. त्रिशूल Update #1
5.2. स्नेहलेपUpdate #1, Update #2, Update #3, Update #4, Update #5, Update #6, Update #7, Update #8, Update #9, Update #10
5.3. पहला प्यारUpdate #1, Update #2, Update #3, Update #4, Update #5, Update #6, Update #7, Update #8, Update #9, Update #10, Update #11, Update #12, Update #13, Update #14, Update #15, Update #16, Update #17, Update #18, Update #19, Update #20, Update #21, Update #22, Update #23, Update #24
5.4. विपर्ययUpdate #1, Update #2, Update #3, Update #4, Update #5, Update #6, Update #7, Update #8, Update #9, Update #10, Update #11, Update #12, Update #13, Update #14, Update #15, Update #16, Update #17, Update #18
5.5. समृद्धि Update #1, Update #2, Update #3, Update #4, Update #5, Update #6, Update #7, Update #8, Update #9, Update #10, Update #11, Update #12, Update #13, Update #14, Update #15, Update #16, Update #17, Update #18, Update #19, Update #20
6. अचिन्त्यUpdate #1, Update #2, Update #3, Update #4, Update #5, Update #6, Update #7, Update #8, Update #9, Update #10, Update #11, Update #12, Update #13, Update #14, Update #15, Update #16, Update #17, Update #18, Update #19, Update #20, Update #21, Update #22, Update #23, Update #24, Update #25, Update #26, Update #27, Update #28
7. नव-जीवनUpdate #1, Update #2, Update #3, Update #4, Update #5
 
Last edited:

KinkyGeneral

Member
322
608
93
Brother - thanks for returning to this story, even though I posted after a long time.
There was a bit of hesitation, before posting this - because of all these changes. Also, my laptop broke - really broke (not crash).
Anyway... a few clarifications: Sunil doesn't have any fetishes or fantasies. These are pure desires originating from love. Will not and can not write much to clarify on this point, because I am writing using my phone.
Other clarification on Amar: he is not 'folding' as you said... he is no cuckhold. It is more like evolving and moving forward in his life. He may also need loving - and not just from another woman. Letting go of Kajal was the first step. This makes space for possibility of love in his life. Rachna episode is coming up.
Please continue supporting... this is not a "normal" story. :)
अरे अरे भैय्या, थैंक्यू फोर रिटर्निंग।
एैज़ आई हैव मेंशनड बिफोर, इट'स मी हू'स सीइंग थिंग्स डिफरेंटली।
डोंट या वरी 'बाउट मी लीविंग दिस थ्रैड, आई लव योर वर्क 'न कांट स्टोप कमिंग बैक इवन इफ आई वॉन्टेड टु।
होप योर लैपटॉप सिचुएशन इज़ सोर्टिड सून। लव या 3000, लेखक बाबू। 💕💕💕
 

KinkyGeneral

Member
322
608
93
प्रेम भी है ! वासना भी है ! लेकिन हवस नही है इस पुरी कहानी मे।
रिश्तों और उम्र के भंवर से उलझी यह कहानी शायद ही किसी को सहज से हजम हो लेकिन है तो सत्य ही।

अमर का सुनील को पापा कहकर सम्बोधित करना उसके लिए काफी असहज पूर्ण स्थिति रही होगी। जिस लड़के को वो बचपन से पाल रहा , जो लड़का उसके सामने बचपन मे सदैव नंग धड़ंग घर मे विचरण करता रहा , जिस लड़के को उसने स्कूल मे दाखिला करवाया और जिस लड़के की मां वर्षों तक उसके रात्री की अंकशायिनी रही , उसे पापा कहकर सम्बोधित करना किसी भी इंसान के लिए सहज नही है।
सुनील को भी शर्तिया वैसा ही फीलिंग्स हुआ होगा जैसा अमर ने महसूस किया होगा। लेकिन सुमन के साथ शादी एवं दो बच्चों के पिता बनने के बाद उसके आत्मविश्वास मे काफी परिवर्तन हुआ होगा। सुमन की मैच्योरिटी और अगाध प्रेम ने उसे भी समय से पूर्व मैच्योर कर दिया। जरूर इसी वजह से वो बिना संकोच के अमर के समक्ष अपनी भावना दर्शा गया।

इस अपडेट मे एक बार फिर से कहानी इरोटिका की तरफ बढ़ते बढ़ते रूक गई। अमर के चेतना अवस्था मे रहते हुए भी सुमन और सुनील का हमबिस्तर होना एडल्ट कहानी के लिहाज से काफी कामुक था लेकिन आप की लेखनी ने उस अंतरंग दृश्य को भी स्वच्छ और पाक प्रेम के रूप मे परिवर्तित कर दिया।

बहुत खुबसूरत अपडेट अमर भाई।
आउटस्टैंडिंग एंड एमेजिंग।
हम्म, अभी समझा मैं। :wooow:
 

avsji

..........
Supreme
3,535
15,970
159
प्रेम भी है ! वासना भी है ! लेकिन हवस नही है इस पुरी कहानी मे।
रिश्तों और उम्र के भंवर से उलझी यह कहानी शायद ही किसी को सहज से हजम हो लेकिन है तो सत्य ही।

अमर का सुनील को पापा कहकर सम्बोधित करना उसके लिए काफी असहज पूर्ण स्थिति रही होगी। जिस लड़के को वो बचपन से पाल रहा , जो लड़का उसके सामने बचपन मे सदैव नंग धड़ंग घर मे विचरण करता रहा , जिस लड़के को उसने स्कूल मे दाखिला करवाया और जिस लड़के की मां वर्षों तक उसके रात्री की अंकशायिनी रही , उसे पापा कहकर सम्बोधित करना किसी भी इंसान के लिए सहज नही है।
सुनील को भी शर्तिया वैसा ही फीलिंग्स हुआ होगा जैसा अमर ने महसूस किया होगा। लेकिन सुमन के साथ शादी एवं दो बच्चों के पिता बनने के बाद उसके आत्मविश्वास मे काफी परिवर्तन हुआ होगा। सुमन की मैच्योरिटी और अगाध प्रेम ने उसे भी समय से पूर्व मैच्योर कर दिया। जरूर इसी वजह से वो बिना संकोच के अमर के समक्ष अपनी भावना दर्शा गया।

इस अपडेट मे एक बार फिर से कहानी इरोटिका की तरफ बढ़ते बढ़ते रूक गई। अमर के चेतना अवस्था मे रहते हुए भी सुमन और सुनील का हमबिस्तर होना एडल्ट कहानी के लिहाज से काफी कामुक था लेकिन आप की लेखनी ने उस अंतरंग दृश्य को भी स्वच्छ और पाक प्रेम के रूप मे परिवर्तित कर दिया।

बहुत खुबसूरत अपडेट अमर भाई।
आउटस्टैंडिंग एंड एमेजिंग।

संजू भाई, आप जिस तरह से, बिना scandalize हुए, कहानी के ही वस्तु पर अपनी बातें कहते हैं, वो अद्भुत हैं! यह एक गुण है। जो facts सामने रखें जाएँ, केवल उन पर ही ध्यान केंद्रित करना, उन्ही पर चर्चा करना एक गुण है। आप एक बहुत बढ़िया जज बन सकते हैं! :)

आपकी बात सौ फ़ीसदी सही है - और सटीक भी। सुमन के सान्निध्य में सुनील का व्यक्तित्व बहुत परिपक्व हुआ है! उसकी सोच अपनों उम्र से कहीं अधिक चली गई है। उधर सुनील के सान्निध्य में और काजल की छाया में सुमन का भी कायाकल्प हो गया है। उसको अपना बचपन जीने का एक और अवसर मिला है। लिहाज़ा वो उसकी चिन्ताएँ अपनी उम्र के हिसाब से नगण्य हो गई हैं। वो नई माँ के जैसे व्यवहार करती है। और प्रेम तो दोनों में अगाध है ही! उसी के बलबूते यह बेमेल विवाह संभव हुआ।

बहुत बहुत धन्यवाद! साथ में बने रहें!!
 

avsji

..........
Supreme
3,535
15,970
159
अरे अरे भैय्या, थैंक्यू फोर रिटर्निंग।
एैज़ आई हैव मेंशनड बिफोर, इट'स मी हू'स सीइंग थिंग्स डिफरेंटली।
डोंट या वरी 'बाउट मी लीविंग दिस थ्रैड, आई लव योर वर्क 'न कांट स्टोप कमिंग बैक इवन इफ आई वॉन्टेड टु।
होप योर लैपटॉप सिचुएशन इज़ सोर्टिड सून। लव या 3000, लेखक बाबू। 💕💕💕

बहुत बहुत धन्यवाद मेरे भाई।
लैपटॉप सिचुएशन बड़ी शोचनीय है। कौन सा लूँ, बस वही देख रहा हूँ।
मौका बनता है तो मोबाइल पर कुछ पंक्तियाँ लिख लेता हूँ। एक छोटा अपडेट संभव है, शीघ्र ही।

हम्म, अभी समझा मैं। :wooow:

बढ़िया :)
 

avsji

..........
Supreme
3,535
15,970
159
अंतराल - समृद्धि - Update #6

सवेरे तैयार हो कर, नाश्ता आदि कर के मैं और पापा दोनों सत्यजीत से मिलने चले गए।

मुझको पहले से ही एहसास था कि सत्यजीत के साथ मेरी मुलाकात बस एक औपचारिकता ही थी। लेकिन काजल का मन था कि मैं उससे एक बार तो मिलूँ, और अगर मुझको थोड़ा भी संशय हो उसके बारे में, तो वो उससे शादी नहीं करेगी। यह वायदा उसने किया था। एक बड़ी ज़िम्मेदारी थी यह! मैं उस ज़िम्मेदारी का निर्वाह पूरे गंभीरता से करना चाहता था।

रास्ते में ही पापा ने सत्यजीत के बारे में मुझे और भी बहुत कुछ बताया।

सत्यजीत पुणे के पास ही एक गाँव के रहने वाले थे। घर में गरीबी थी, इसलिए बहुत ही छुटपन से उन्होंने काम करना और कमाना शुरू कर दिया था। पढ़ाई लिखाई का कोई ठिकाना न रहा इस कारण। किशोरवय होते होते उनके माता पिता दोनों चल बसे और उनका जो झोपड़ा था, वो बिक गया महाजनों से लिया हुआ कर्ज़ा पूरा करने के लिए। सड़क पर आने के बाद तो जीने के लिए कुछ भी करना पड़ता है। लेकिन सत्यजीत ने अपराध का रास्ता नहीं लिया। उस समय के मुंबई के सीमान्त के क्षेत्र में उन्होंने एक बेकर के यहाँ काम करना शुरू कर दिया। मेहनती और ईमानदार बहुत थे, इसलिए बेकर को बहुत पसंद भी आने लगे। छोटे छोटे काम से लेकर बेकिंग और गल्ले के रख-रखाव तक का सफर बड़ी तेजी से हुआ।

बेकर की एक लड़की भी थी - एक ही थी। उसकी शादी की उमर हो चली थी, लेकिन किसी कारणवश हो नहीं पा रही थी। शायद उम्र अधिक हो जाने के कारण से! सत्यजीत अभी भी कम उम्र ही थे, लेकिन बेकर के कहने पर उन्होंने शादी के लिए ‘हाँ’ कह दी। अवश्य ही लड़की और सत्यजीत की उम्र में अच्छा ख़ासा अंतर था, लेकिन यह निर्णय आशातीत तरीके से बड़ा अच्छा साबित हुआ। उस एक निर्णय से उस पूरे परिवार के जीवन में बदलाव आ गया - अच्छा और सकारात्मक बदलाव! अब सत्यजीत के तौर तरीके में और भी ठहराव आ गया था; वो और भी मेहनत और लगन से काम करने लगे थे। शादी का साल पूरा होने से पहले ही उनकी पत्नी ने एक लड़के को जन्म दिया। उधर बेकरी के धंधे में भी बड़ी बरक़त होने लगी - एक बेकरी से दो बेकरियाँ बनीं। इस बीच उनकी पत्नी को दो और बार गर्भ ठहरा, लेकिन बच्चे अजन्मे ही निकले। चौथी बार प्रसव के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पत्नी और संतान दोनों जाते रहे। बस, पहला ही लड़का बचा। यह कोई पंद्रह साल पहले की बात है। उस समय उनका एकलौता बेटा तक सात साल का था।

पत्नी से बिछोह के दुःख से दो चार होने के लिए सत्यजीत ने काम में ही खुद को डुबो दिया। उनका ससुर - बूढा बेकर - चाहता था कि सत्यजीत फिर से शादी कर ले, लेकिन अपने नाती के लिए सौतेली माँ का डर भी लगा रहता था। लेकिन चूँकि सत्या को वो अपने बेटे समान मानता था, इसलिए वो उनकी ख़ुशी भी चाहता था। खैर, सत्या ने शादी नहीं करी। अपनी पत्नी से उनको प्रेम तो था, जिसके कारण वो किसी अन्य स्त्री को अपने जीवन में आने नहीं देना चाहते थे! उनका लड़का बड़ा हुआ, सत्या के साथ ही बेकरी धंधा सम्हालता है, और तीसरी बेकरी की दूकान सम्हालता है। कोई ढाई साल पहले ही उसकी शादी हो गई है, और उसका भी डेढ़ साल का एक बेटा है।

सत्या और काजल की मुलाकात माँ के पहले गर्भाधान के समय जब काजल यहाँ मुंबई आई थी, तब हुई। उस समय सत्यजीत अपने बेटे के लिए बहू ढूंढ रहे थे। मुलाकात बढ़ने लगीं। और यूँ ही, अनायास ही उनको काजल पसंद आने लगी। माँ के दूसरे गर्भाधान के समय सत्यजीत ने काजल से शादी करने की पेशकश करी। उनके बेटे का अपना संसार बन रहा था, लिहाज़ा, वो उसकी ज़िम्मेदारी से मुक्त हो गए थे। उधर, काजल को भी वो पसंद आने लगे थे, और उनसे विवाह की संभावनाएँ बढ़ने लगीं थीं। लिहाज़ा, काजल ने सत्या को अपने जीवन के बारे में सब कुछ साफ़ साफ़ बता दिया। सत्या खुद भी एक सच्चे, मेहनती, और ईमानदार आदमी थे, तो काजल में वैसे ही गुण देख कर वो उससे और भी इम्प्रेस हो गए। फिर दोनों परिवार भी आपस में मिले, और एक तरह से दोनों में रज़ामंदी हो गई।

सत्यजीत को मेरे और काजल के बारे में सब पता था। मतलब, सब कुछ पता था... काजल ने कुछ भी नहीं छुपाया था! हमारे परिवार की डाइनामिक्स कुछ ऐसी रोचक थी कि वो भी हमारी तरफ आकर्षित हो गए। वो पापा और माँ दोनों से मिले - दो तीन बार शायद। फिर दोनों परिवार भी एक दूसरे से मिले। औपचारिकतावश वो मुझसे भी मिलना चाहते थे, इसलिए मैं यहाँ उपस्थित था। जहाँ तक काजल और सत्यजीत के सम्बन्ध की बात थी... बात तो लगभग तय थी। बस - काजल को दिया हुआ वायदा पूरा करने के लिए मैं यहाँ उपस्थित था।

सत्यजीत बड़ी ही गर्मजोशी के साथ मुझसे मिले। प्रतिद्वंद्वी जैसा व्यवहार नहीं लगा उनका। लेशमात्र भी नहीं।

देखने भालने में एक औसत चेहरे के मालिक थे; सामान्य कद; थोड़ी सी तोंद! लेकिन कोई भी उनको देख कर कह सकता था कि मेहनती बहुत है ये व्यक्ति और शारीरिक तौर से शक्तिशाली भी! लेकिन बहुत मृदुभाषी। उनकी बातों में सच्चाई सुनाई देती - गाँव का होने के बावज़ूद साफ़ भाषा का प्रयोग मुझे बहुत अच्छा लगा। कोशिश कर के वो हिंदी में बात कर रहे थे। समझ में आ रहा था काजल का सत्यजीत के प्रति आकर्षण! देखने में तो नहीं, लेकिन हाँ, गुणों के हिसाब से ये जोड़ी बढ़िया थी। काजल सत्यजीत के हिसाब से बहुत ही सुन्दर है। लेकिन सुंदरता के धरातल पर विवाह का महल नहीं खड़ा होता। वो खड़ा होता है गुणों के धरातल पर। सत्यजीत के जैसा अच्छा आदमी मिले, तो उसको छोड़ने का कोई ठोस कारण भी तो होना चाहिए न! मुझे एक भी कारण नहीं मिला ‘न’ कहना का!

एक समय जब एकांत मिला, तो पापा ने मुझसे मेरी राय पूछी। मैंने भी यही सब कुछ कह दिया। उनको यह जान कर बड़ा संतोष हुआ। अब उनकी माँ का भी घर बस सकता था। समय ने कुछ ऐसा चक्र चलाया था कि सभी के जीवन में खुशहाली आ गई थी।

फिर आई दोनों की शादी की बात। काजल की एक शर्त थी कि शादी दिल्ली में हो। वो बात सभी ने मान ली, और वो विचार का विषय नहीं थी। सत्या का कहना था कि वो काजल के साथ विवाह में बिना आवश्यकता का शोर शराबा नहीं चाहते। उनको पत्नी चाहिए - कोई नुमाईश की वस्तु नहीं। काजल से उनको प्रेम है, वो बस एक जोड़ी कपड़े में लिपटी हुई अपनी दुल्हन विदा कर लेना चाहते हैं। सामान्य सी शादी बढ़िया है। लिहाज़ा, कोर्ट में शादी उनको अधिक स्वीकार्य है। अच्छी बात थी! हम लोग तो इसमें एक्सपर्ट हो गए थे अब! मैंने उनको बताया कि मैं लतिका के एक्साम्स के बात की कोई तारीख़ निकलवा लेता हूँ कोर्ट वेडिंग के लिए। तब तक शादी की व्यवस्था पूरी कर लेंगे। इस बात पर सत्या ने ज़ोर दिया कि कोई फ़िज़ूलखर्च न करें। बस परिवार और मित्रों को ही बुलाएँ।

मैंने उनकी बात समझी और मान भी ली, और उनसे कहा कि शादी के दौरान हम उनके रहने और शादी के बाद के रिसेप्शन का इंतज़ाम, वहीं दिल्ली में कर देंगे। सत्यजीत ने फिर से मेरे प्रपोजल पर हस्तक्षेप किया, और मुझसे कहा कि हमको ज्यादा परेशान नहीं होना चाहिए। वो अपनी नवविवाहित दुल्हन को शादी के अगले ही दिन, जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी विदा करा लेना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा और रहने सहने का पूरा खर्च वो ही उठाएँगे। और मुंबई पहुँच कर एक प्रीती-भोज (रिसेप्शन) का आयोजन करेंगे, जिसमें हम सभी आमंत्रित हैं!

सच में - मैं उस आदमी से और भी अधिक प्रभावित हो गया!


**


अपनी चीज़ जब पराई होने लगती है न, तो दिल बैठने लगता है। काजल को लेकर मेरे मन में यही विचार थे। मज़े की बात यह है कि काजल अपनी ‘चीज़’ भी नहीं थी! वो खुद अपनी चीज़ थी। अच्छा हुआ कि मेरा पापा के साथ जो नया नया सम्बन्ध बना था, वो बन गया। अन्यथा काजल को छोड़ने का सोच भी नहीं सकता था। बढ़िया बात यह थी कि काम काज के चक्कर में मैं वैसे भी काफी घुल गया था। लेकिन अभी भी कई सारे महत्वपूर्ण निर्णय लेने बाकी थे।

सबसे पहली दिक्कत थी लतिका की पढ़ाई की। दसवीं कर के यहाँ दिल्ली में ही, अपने ही स्कूल में, वो अपनी पढ़ाई आगे जारी रख सकती थी, बिना किसी परेशानी के, और बिना किसी व्यवधान के। न तो जगह बदलने का चक्कर, और न ही यार दोस्त बदलने का। बच्चों के लिए बड़ा कष्ट होता है - पहले तो पढ़ाई का बोझ, और ऊपर से यह सब! ऊपर से दिल्ली से मुंबई जाना - डिस्टर्बेंस तो होता ही है न! फिर, लतिका के जाने से आभा का भी मन नहीं लगेगा। दोनों तो जैसे चड्ढी यार थीं! आभा की पढ़ाई लिखाई, खेल कूद, और खान पान का ध्यान भी लतिका ही रखती थी - किसी कुशल गार्जियन की तरह। लिहाज़ा, लतिका के जाने से आभा की पढ़ाई लिखाई, और सामान्य जीवन पर भी संभवतः नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता था। एक हल था इस समस्या का, और वो यह कि लतिका और आभा दोनों ही मुंबई चली जाएँ और या तो माँ के पास रहें या फिर काजल के पास। लेकिन उस हालत में लतिका अपनी माँ के यहाँ तो रह सकेगी, लेकिन आभा का क्या? पापा और माँ का घर उन दोनों के आने से बेहद छोटा पड़ता। और सबसे बड़ी बात, मैं अकेला रह जाता। नितांत! और अगर लतिका काजल के पास नहीं जाती, तो समझिए कि एक माँ और बेटी को अलग रखने का पाप मेरे सर हो जाता।

इस समस्या का हल साधारण नहीं था, इसलिए मैंने इस बात की ज़िम्मेदारी पद में अपने से ‘बड़ों’ पर डाल दी। क्यों न हो? अगर उनको बड़ा बनने की चाह है, तो बड़ों की समस्याएँ अपने जिम्मे लेने की चाह भी होनी चाहिए। कई दिनों के गहन विचार विमर्श के बाद यह तय हुआ - और उस निर्णय से लतिका और आभा भी बेहद खुश थीं - कि दोनों लड़कियाँ मेरे साथ ही दिल्ली में रहेंगीं। काजल को अवश्य ही इस बात से निराशा हुई थी, लेकिन इस निर्णय के अच्छे और बुरे - दोनों पहलुओं पर ध्यान देने के बाद, उसको भी यही सही लगा। काजल के जाने के बाद, घर पर खाने पीने की समस्या होनी ही थी। कामवाली बाई भरोसे की लगने लगी थी, इसलिए उस पर घर के रख रखाव की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती थी। मेरे हिसाब से यह ठीक था। वैसे भी आवश्यकता पड़ने पर, मैं स्वयं भी साधारण लेकिन बेहद पौष्टिक खाना पका सकता था। उथल पुथल तो थी, लेकिन कम से कम इन सब बातों का लतिका के एक्साम्स पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा। नकारात्मक प्रभाव छोड़िए, उलटे लतिका का हाई स्कूल का परफॉरमेंस आश्चर्यजनक कर देने वाला था! हम में से किसी को उम्मीद नहीं थी कि उसका नाम अपने स्कूल के टॉप दस छात्रों में होगा! सच में - गर्व से सीना चौड़ा हो गया।

**
 

Kala Nag

Mr. X
3,902
15,280
144
अंतराल - समृद्धि - Update #6
भाई यह गुरुवार को आपने पोस्ट कर दिए भाई अपनी व्यस्तता के कारण मैं आपके इस अपडेट पर नहीं आ सका
सवेरे तैयार हो कर, नाश्ता आदि कर के मैं और पापा दोनों सत्यजीत से मिलने चले गए।

मुझको पहले से ही एहसास था कि सत्यजीत के साथ मेरी मुलाकात बस एक औपचारिकता ही थी। लेकिन काजल का मन था कि मैं उससे एक बार तो मिलूँ, और अगर मुझको थोड़ा भी संशय हो उसके बारे में, तो वो उससे शादी नहीं करेगी। यह वायदा उसने किया था। एक बड़ी ज़िम्मेदारी थी यह! मैं उस ज़िम्मेदारी का निर्वाह पूरे गंभीरता से करना चाहता था।
चलो काजल के साथ कैसा भी रिश्ता रहा है
पर है तो अंतरंग मित्र
रास्ते में ही पापा ने सत्यजीत के बारे में मुझे और भी बहुत कुछ बताया।
यह बड़ी दुविधा वाली स्थिति जो कभी अमर को भैया कहता था आज उसे बेटा कह रहा है
और अमर जिसे बेटा तुल्य स्नेह करता था आज उसे पापा कह रहा है
सत्यजीत पुणे के पास ही एक गाँव के रहने वाले थे। घर में गरीबी थी, इसलिए बहुत ही छुटपन से उन्होंने काम करना और कमाना शुरू कर दिया था। पढ़ाई लिखाई का कोई ठिकाना न रहा इस कारण। किशोरवय होते होते उनके माता पिता दोनों चल बसे और उनका जो झोपड़ा था, वो बिक गया महाजनों से लिया हुआ कर्ज़ा पूरा करने के लिए। सड़क पर आने के बाद तो जीने के लिए कुछ भी करना पड़ता है। लेकिन सत्यजीत ने अपराध का रास्ता नहीं लिया। उस समय के मुंबई के सीमान्त के क्षेत्र में उन्होंने एक बेकर के यहाँ काम करना शुरू कर दिया। मेहनती और ईमानदार बहुत थे, इसलिए बेकर को बहुत पसंद भी आने लगे। छोटे छोटे काम से लेकर बेकिंग और गल्ले के रख-रखाव तक का सफर बड़ी तेजी से हुआ।

बेकर की एक लड़की भी थी - एक ही थी। उसकी शादी की उमर हो चली थी, लेकिन किसी कारणवश हो नहीं पा रही थी। शायद उम्र अधिक हो जाने के कारण से! सत्यजीत अभी भी कम उम्र ही थे, लेकिन बेकर के कहने पर उन्होंने शादी के लिए ‘हाँ’ कह दी। अवश्य ही लड़की और सत्यजीत की उम्र में अच्छा ख़ासा अंतर था, लेकिन यह निर्णय आशातीत तरीके से बड़ा अच्छा साबित हुआ। उस एक निर्णय से उस पूरे परिवार के जीवन में बदलाव आ गया - अच्छा और सकारात्मक बदलाव! अब सत्यजीत के तौर तरीके में और भी ठहराव आ गया था; वो और भी मेहनत और लगन से काम करने लगे थे। शादी का साल पूरा होने से पहले ही उनकी पत्नी ने एक लड़के को जन्म दिया। उधर बेकरी के धंधे में भी बड़ी बरक़त होने लगी - एक बेकरी से दो बेकरियाँ बनीं। इस बीच उनकी पत्नी को दो और बार गर्भ ठहरा, लेकिन बच्चे अजन्मे ही निकले। चौथी बार प्रसव के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पत्नी और संतान दोनों जाते रहे। बस, पहला ही लड़का बचा। यह कोई पंद्रह साल पहले की बात है। उस समय उनका एकलौता बेटा तक सात साल का था।

पत्नी से बिछोह के दुःख से दो चार होने के लिए सत्यजीत ने काम में ही खुद को डुबो दिया। उनका ससुर - बूढा बेकर - चाहता था कि सत्यजीत फिर से शादी कर ले, लेकिन अपने नाती के लिए सौतेली माँ का डर भी लगा रहता था। लेकिन चूँकि सत्या को वो अपने बेटे समान मानता था, इसलिए वो उनकी ख़ुशी भी चाहता था। खैर, सत्या ने शादी नहीं करी। अपनी पत्नी से उनको प्रेम तो था, जिसके कारण वो किसी अन्य स्त्री को अपने जीवन में आने नहीं देना चाहते थे! उनका लड़का बड़ा हुआ, सत्या के साथ ही बेकरी धंधा सम्हालता है, और तीसरी बेकरी की दूकान सम्हालता है। कोई ढाई साल पहले ही उसकी शादी हो गई है, और उसका भी डेढ़ साल का एक बेटा है।
सत्यजीत का यह संक्षिप्त इतिहास या फिर परिचय
काजल के तरफ से अमर के लिए जानना अत्यन्त आवश्यक था
अभी अमर की भूमिका एक गार्डियन की तरह है
सत्या और काजल की मुलाकात माँ के पहले गर्भाधान के समय जब काजल यहाँ मुंबई आई थी, तब हुई। उस समय सत्यजीत अपने बेटे के लिए बहू ढूंढ रहे थे। मुलाकात बढ़ने लगीं। और यूँ ही, अनायास ही उनको काजल पसंद आने लगी। माँ के दूसरे गर्भाधान के समय सत्यजीत ने काजल से शादी करने की पेशकश करी। उनके बेटे का अपना संसार बन रहा था, लिहाज़ा, वो उसकी ज़िम्मेदारी से मुक्त हो गए थे। उधर, काजल को भी वो पसंद आने लगे थे, और उनसे विवाह की संभावनाएँ बढ़ने लगीं थीं। लिहाज़ा, काजल ने सत्या को अपने जीवन के बारे में सब कुछ साफ़ साफ़ बता दिया। सत्या खुद भी एक सच्चे, मेहनती, और ईमानदार आदमी थे, तो काजल में वैसे ही गुण देख कर वो उससे और भी इम्प्रेस हो गए। फिर दोनों परिवार भी आपस में मिले, और एक तरह से दोनों में रज़ामंदी हो गई।
उम्र के इस पड़ाव में
दो मन परस्पर के प्रति समर्पित हुए हैं
सत्यजीत को मेरे और काजल के बारे में सब पता था। मतलब, सब कुछ पता था... काजल ने कुछ भी नहीं छुपाया था! हमारे परिवार की डाइनामिक्स कुछ ऐसी रोचक थी कि वो भी हमारी तरफ आकर्षित हो गए। वो पापा और माँ दोनों से मिले - दो तीन बार शायद। फिर दोनों परिवार भी एक दूसरे से मिले। औपचारिकतावश वो मुझसे भी मिलना चाहते थे, इसलिए मैं यहाँ उपस्थित था। जहाँ तक काजल और सत्यजीत के सम्बन्ध की बात थी... बात तो लगभग तय थी। बस - काजल को दिया हुआ वायदा पूरा करने के लिए मैं यहाँ उपस्थित था।
अद्भुत वैसे किसी भी रिश्ते की किताब का आरंभ होने से पहले अतीत के पन्ने सुदृश्य रहने चाहिए
सत्यजीत बड़ी ही गर्मजोशी के साथ मुझसे मिले। प्रतिद्वंद्वी जैसा व्यवहार नहीं लगा उनका। लेशमात्र भी नहीं।
हा हा हा
यहाँ पर अमर आंशिक जलन का मारा होगा
देखने भालने में एक औसत चेहरे के मालिक थे; सामान्य कद; थोड़ी सी तोंद! लेकिन कोई भी उनको देख कर कह सकता था कि मेहनती बहुत है ये व्यक्ति और शारीरिक तौर से शक्तिशाली भी! लेकिन बहुत मृदुभाषी। उनकी बातों में सच्चाई सुनाई देती - गाँव का होने के बावज़ूद साफ़ भाषा का प्रयोग मुझे बहुत अच्छा लगा। कोशिश कर के वो हिंदी में बात कर रहे थे। समझ में आ रहा था काजल का सत्यजीत के प्रति आकर्षण! देखने में तो नहीं, लेकिन हाँ, गुणों के हिसाब से ये जोड़ी बढ़िया थी। काजल सत्यजीत के हिसाब से बहुत ही सुन्दर है। लेकिन सुंदरता के धरातल पर विवाह का महल नहीं खड़ा होता। वो खड़ा होता है गुणों के धरातल पर। सत्यजीत के जैसा अच्छा आदमी मिले, तो उसको छोड़ने का कोई ठोस कारण भी तो होना चाहिए न! मुझे एक भी कारण नहीं मिला ‘न’ कहना का!
यह एक सच्चे शुभचिंतक की निशानी है
एक समय जब एकांत मिला, तो पापा ने मुझसे मेरी राय पूछी। मैंने भी यही सब कुछ कह दिया। उनको यह जान कर बड़ा संतोष हुआ। अब उनकी माँ का भी घर बस सकता था। समय ने कुछ ऐसा चक्र चलाया था कि सभी के जीवन में खुशहाली आ गई थी।

फिर आई दोनों की शादी की बात। काजल की एक शर्त थी कि शादी दिल्ली में हो। वो बात सभी ने मान ली, और वो विचार का विषय नहीं थी। सत्या का कहना था कि वो काजल के साथ विवाह में बिना आवश्यकता का शोर शराबा नहीं चाहते। उनको पत्नी चाहिए - कोई नुमाईश की वस्तु नहीं। काजल से उनको प्रेम है, वो बस एक जोड़ी कपड़े में लिपटी हुई अपनी दुल्हन विदा कर लेना चाहते हैं। सामान्य सी शादी बढ़िया है। लिहाज़ा, कोर्ट में शादी उनको अधिक स्वीकार्य है। अच्छी बात थी! हम लोग तो इसमें एक्सपर्ट हो गए थे अब! मैंने उनको बताया कि मैं लतिका के एक्साम्स के बात की कोई तारीख़ निकलवा लेता हूँ कोर्ट वेडिंग के लिए। तब तक शादी की व्यवस्था पूरी कर लेंगे। इस बात पर सत्या ने ज़ोर दिया कि कोई फ़िज़ूलखर्च न करें। बस परिवार और मित्रों को ही बुलाएँ।
स्वाभाविक है
मैंने उनकी बात समझी और मान भी ली, और उनसे कहा कि शादी के दौरान हम उनके रहने और शादी के बाद के रिसेप्शन का इंतज़ाम, वहीं दिल्ली में कर देंगे। सत्यजीत ने फिर से मेरे प्रपोजल पर हस्तक्षेप किया, और मुझसे कहा कि हमको ज्यादा परेशान नहीं होना चाहिए। वो अपनी नवविवाहित दुल्हन को शादी के अगले ही दिन, जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी विदा करा लेना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा और रहने सहने का पूरा खर्च वो ही उठाएँगे। और मुंबई पहुँच कर एक प्रीती-भोज (रिसेप्शन) का आयोजन करेंगे, जिसमें हम सभी आमंत्रित हैं!

सच में - मैं उस आदमी से और भी अधिक प्रभावित हो गया!


**
मैं भी प्रभावित हो गया
अपनी चीज़ जब पराई होने लगती है न, तो दिल बैठने लगता है। काजल को लेकर मेरे मन में यही विचार थे। मज़े की बात यह है कि काजल अपनी ‘चीज़’ भी नहीं थी! वो खुद अपनी चीज़ थी। अच्छा हुआ कि मेरा पापा के साथ जो नया नया सम्बन्ध बना था, वो बन गया। अन्यथा काजल को छोड़ने का सोच भी नहीं सकता था। बढ़िया बात यह थी कि काम काज के चक्कर में मैं वैसे भी काफी घुल गया था। लेकिन अभी भी कई सारे महत्वपूर्ण निर्णय लेने बाकी थे।

सबसे पहली दिक्कत थी लतिका की पढ़ाई की। दसवीं कर के यहाँ दिल्ली में ही, अपने ही स्कूल में, वो अपनी पढ़ाई आगे जारी रख सकती थी, बिना किसी परेशानी के, और बिना किसी व्यवधान के। न तो जगह बदलने का चक्कर, और न ही यार दोस्त बदलने का। बच्चों के लिए बड़ा कष्ट होता है - पहले तो पढ़ाई का बोझ, और ऊपर से यह सब! ऊपर से दिल्ली से मुंबई जाना - डिस्टर्बेंस तो होता ही है न! फिर, लतिका के जाने से आभा का भी मन नहीं लगेगा। दोनों तो जैसे चड्ढी यार थीं! आभा की पढ़ाई लिखाई, खेल कूद, और खान पान का ध्यान भी लतिका ही रखती थी - किसी कुशल गार्जियन की तरह। लिहाज़ा, लतिका के जाने से आभा की पढ़ाई लिखाई, और सामान्य जीवन पर भी संभवतः नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता था। एक हल था इस समस्या का, और वो यह कि लतिका और आभा दोनों ही मुंबई चली जाएँ और या तो माँ के पास रहें या फिर काजल के पास। लेकिन उस हालत में लतिका अपनी माँ के यहाँ तो रह सकेगी, लेकिन आभा का क्या? पापा और माँ का घर उन दोनों के आने से बेहद छोटा पड़ता। और सबसे बड़ी बात, मैं अकेला रह जाता। नितांत! और अगर लतिका काजल के पास नहीं जाती, तो समझिए कि एक माँ और बेटी को अलग रखने का पाप मेरे सर हो जाता।
ओह यह वाकई बहुत बड़ा धर्म संकट है
इस समस्या का हल साधारण नहीं था, इसलिए मैंने इस बात की ज़िम्मेदारी पद में अपने से ‘बड़ों’ पर डाल दी। क्यों न हो? अगर उनको बड़ा बनने की चाह है, तो बड़ों की समस्याएँ अपने जिम्मे लेने की चाह भी होनी चाहिए। कई दिनों के गहन विचार विमर्श के बाद यह तय हुआ - और उस निर्णय से लतिका और आभा भी बेहद खुश थीं - कि दोनों लड़कियाँ मेरे साथ ही दिल्ली में रहेंगीं। काजल को अवश्य ही इस बात से निराशा हुई थी, लेकिन इस निर्णय के अच्छे और बुरे - दोनों पहलुओं पर ध्यान देने के बाद, उसको भी यही सही लगा। काजल के जाने के बाद, घर पर खाने पीने की समस्या होनी ही थी। कामवाली बाई भरोसे की लगने लगी थी, इसलिए उस पर घर के रख रखाव की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती थी। मेरे हिसाब से यह ठीक था। वैसे भी आवश्यकता पड़ने पर, मैं स्वयं भी साधारण लेकिन बेहद पौष्टिक खाना पका सकता था। उथल पुथल तो थी, लेकिन कम से कम इन सब बातों का लतिका के एक्साम्स पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा। नकारात्मक प्रभाव छोड़िए, उलटे लतिका का हाई स्कूल का परफॉरमेंस आश्चर्यजनक कर देने वाला था! हम में से किसी को उम्मीद नहीं थी कि उसका नाम अपने स्कूल के टॉप दस छात्रों में होगा! सच में - गर्व से सीना चौड़ा हो गया।

**
वाह एक बार फिर एक अप्रत्याशित मोड़ पर कहानी रुक गई है
यह भी एक जीवन युद्द है
चलिए अगली कड़ी की प्रतीक्षा में
 
9,464
39,804
218
एक बेकरी वाले की लड़की से विवाह कर सत्यजीत मुफ़लिसी से एक मध्यमवर्गीय इनकम प्राप्त करने लायक व्यक्ति बने और अब काजल से शादी कर एक करोड़पति के जमात मे शामिल हो जायेंगे। क्योकि काजल आज के तारीख मे एक करोड़पति से कोई कम नही है।
मै यह नही कहता हूं कि सत्यजीत साहब ने ये दोनो शादी किसी बदनीयत से की होगी। यह उनके परिश्रम , इमानदारी और अच्छे भाग्य की वजह से हुआ। मै यह भी समझ रहा हूं कि उनके मन मे एक सेकेंड के लिए भी धन दौलत का ख्याल नही आया होगा।
इसीलिए कहते है पुरुष का तकदीर कब बदल जाए , कोई नही जानता।

लतिका और आभा के लिए इस वक्त सबसे महत्वपूर्ण था उनका एजूकेशन । वो अब कोई नन्हे बच्चे तो है नही कि किसी भी स्कूल से हटाकर किसी और स्कूल मे डाल दें ! जरूरी भी था और सही भी था कि वो अपनी एजूकेशन वहीं से प्राप्त करे जहां फिलहाल कर रहे थे।
लेकिन जैसा रिजल्ट लतिका आया , उस हिसाब से और भी जरूरी है कि उच्च शिक्षा किसी बढ़िया इंस्टिट्यूट से करे , भले ही इसके लिए उसे दिल्ली और मुंबई से भी बाहर जाना पड़े !

एक और खुबसूरत अपडेट अमर भाई।
आउटस्टैंडिंग एंड एमेजिंग।
 
  • Love
Reactions: ss268 and avsji

avsji

..........
Supreme
3,535
15,970
159
भाई यह गुरुवार को आपने पोस्ट कर दिए भाई अपनी व्यस्तता के कारण मैं आपके इस अपडेट पर नहीं आ सका

अरे कोई बात नहीं भाई साहेब!
ऐसा थोड़े ही है कि मैंने पोस्ट किया, तो आपको तुरंत पढ़ना ही पढ़ना है!
आप पढ़ कर अपनी प्रतिक्रिया लिख रहे हैं, वही बहुत है :)

चलो काजल के साथ कैसा भी रिश्ता रहा है
पर है तो अंतरंग मित्र

अंतरंग मित्र तो है ही!

यह बड़ी दुविधा वाली स्थिति जो कभी अमर को भैया कहता था आज उसे बेटा कह रहा है
और अमर जिसे बेटा तुल्य स्नेह करता था आज उसे पापा कह रहा है

बात यह बहुत जल्दी ही पुरानी हो जायेगी!

सत्यजीत का यह संक्षिप्त इतिहास या फिर परिचय

हाँ! सभी को मालूम होना चाहिए।

काजल के तरफ से अमर के लिए जानना अत्यन्त आवश्यक था
अभी अमर की भूमिका एक गार्डियन की तरह है

अमर है गार्जियन इस समय।
काजल और अमर इस कहानी की दो धुरियाँ हैं। इन्ही के सहारे कहानी टिकी हुई है।
अन्य न कोई हीरो है और न कोई हेरोईन।

उम्र के इस पड़ाव में
दो मन परस्पर के प्रति समर्पित हुए हैं

प्रेम होने की क्या उम्र है भला!
यही बात तो इस कहानी में बार बार आती है :)

अद्भुत वैसे किसी भी रिश्ते की किताब का आरंभ होने से पहले अतीत के पन्ने सुदृश्य रहने चाहिए

हाँ - काजल ने सत्या से कुछ छुपाया नहीं।
जो भी उसको जानना आवश्यक था, वो सब बता दिया।

हा हा हा
यहाँ पर अमर आंशिक जलन का मारा होगा

जलन का नहीं कह सकते, लेकिन एक निराशा तो हुई ही होगी।
इतना मुकम्मल मुकाम हासिल करने के बाद भी अपने चाह वाली स्त्री न मिली!

यह एक सच्चे शुभचिंतक की निशानी है

हाँ!

स्वाभाविक है

मैं भी प्रभावित हो गया

ओह यह वाकई बहुत बड़ा धर्म संकट है

है न?

वाह एक बार फिर एक अप्रत्याशित मोड़ पर कहानी रुक गई है
यह भी एक जीवन युद्द है

सभी अपना घर बसा रहे हैं। बस इस चक्कर में अमर का घर उजाड़ न बन जाए, यह सभी को सुनिश्चित करना पड़ेगा।
इतना हक़ तो है अमर का!

चलिए अगली कड़ी की प्रतीक्षा में

बिलकुल! आज ही दे देता, लेकिन बहुत लंबा अपडेट है।
तो नए साल में एक मसालेदार अपडेट आएगा! बहुत सारा लिख भी लिया है, लेकिन आज संभव नहीं है।
लैपटॉप बराबर होता तो कोई समस्या नहीं थी :)
 

avsji

..........
Supreme
3,535
15,970
159
एक बेकरी वाले की लड़की से विवाह कर सत्यजीत मुफ़लिसी से एक मध्यमवर्गीय इनकम प्राप्त करने लायक व्यक्ति बने और अब काजल से शादी कर एक करोड़पति के जमात मे शामिल हो जायेंगे। क्योकि काजल आज के तारीख मे एक करोड़पति से कोई कम नही है।
मै यह नही कहता हूं कि सत्यजीत साहब ने ये दोनो शादी किसी बदनीयत से की होगी। यह उनके परिश्रम , इमानदारी और अच्छे भाग्य की वजह से हुआ। मै यह भी समझ रहा हूं कि उनके मन मे एक सेकेंड के लिए भी धन दौलत का ख्याल नही आया होगा।
इसीलिए कहते है पुरुष का तकदीर कब बदल जाए , कोई नही जानता।

सत्यजीत के अंदर मेहनत ईमानदारी कूट कूट कर भरी हुई है। और मुझे नहीं लगता कि काजल ने सत्या को अमर की कंपनी में अपनी शेयरहोल्डिंग के बारे में बताया भी होगा।
वो अमर की कंपनी में अपनी शेयरहोल्डिंग को अपना मानती ही नहीं। यही हाल माँ का भी है।
वो ऐसी स्त्री है जो धन की लिप्सा से पूरी तरह से मुक्त है। वो प्रेम की भूखी है - वही उसकी सम्पदा है।
हाँ - लेकिन धन का जंजाल आगे आने वाला है। देखते रहिएगा :)

लतिका और आभा के लिए इस वक्त सबसे महत्वपूर्ण था उनका एजूकेशन । वो अब कोई नन्हे बच्चे तो है नही कि किसी भी स्कूल से हटाकर किसी और स्कूल मे डाल दें ! जरूरी भी था और सही भी था कि वो अपनी एजूकेशन वहीं से प्राप्त करे जहां फिलहाल कर रहे थे।

बिलकुल सही बात है। सभी का अपना अपना घर बस रहा है, उस चक्कर में बेचारे अमर का बसा बसाया संसार उजाड़ा नहीं जा सकता।
लतिका और आभा के बीच ऐसा अटूट प्रेम है, जो किसी एक को हटाने पर दूसरे पर बुरा प्रभाव डालेगा ही।
इसलिए वो दोनों अमर के साथ ही ठीक हैं - दिल्ली में!

लेकिन जैसा रिजल्ट लतिका आया , उस हिसाब से और भी जरूरी है कि उच्च शिक्षा किसी बढ़िया इंस्टिट्यूट से करे , भले ही इसके लिए उसे दिल्ली और मुंबई से भी बाहर जाना पड़े !

जी हाँ! अप्रत्याशित रिजल्ट, लेकिन बेहद सुखकारी।
लतिका को हमेशा हैप्पी गो लकी जैसा ही देखा है सभी ने, लेकिन उसके अंदर जिजीविषा बहुत है।
शायद वो सुनील से भी कहीं अधिक काबिल है। समय बताएगा सब कुछ! :)

एक और खुबसूरत अपडेट अमर भाई।
आउटस्टैंडिंग एंड एमेजिंग।

बहुत बहुत धन्यवाद संजू भाई :)
 

Kala Nag

Mr. X
3,902
15,280
144
Celebrate New Year GIF by The3Flamingos

नव वर्ष की हार्दिक अभिनंदन व शुभकामनाएं
 
Status
Not open for further replies.
Top