• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Incest प्रेम बंधन

Status
Not open for further replies.

The Sphinx

𝙸𝙽𝚂𝙲𝚁𝚄𝚃𝙰𝙱𝙻𝙴...
39
303
54
XForum के सभी सदस्यों को मेरा नमस्कार। मैं एक नई कहानी यहां आरंभ कर रहा हूं। कहानी मुख्यतः “INCEST" पर आधारित होगी। परंतु, अभी से एक बात स्पष्ट कर देना चाहूंगा की यदि आप कहानी में सेक्स की अधिकता पढ़ने को आतुर हैं, तो शायद ये कहानी आपके लिए ना हो। हां, अब ये तो साफ है कि कहानी यदि “INCEST" के आधार पर लिखी जा रही है तो देर सवेर सेक्स कहानी में होगा ही। किंतु इस कहानी में कहानी अधिक होगी और सेक्स उसकी तुलना में कम। मैं इन बातों से किसी के ऊपर भी कुतर्क नही कर रहा हूं, बस अपनी बात रखने की एक कोशिश है। बस यही कहूंगा कि मैंने जैसा सोचा है यदि वैसा लिख पाया तो बेशक ये कहानी आपको पसंद आएगी।

हां, एक और ज़रूरी बात ये कि कहानी मैं देवनागरी लिपी में ही लिखूंगा क्योंकि कहानी की पृष्ठभूमि ऐसी है कि केवल देवनागरी ही उसके साथ न्याय कर पाएगी।

धन्यवाद।
 
Last edited:

The Sphinx

𝙸𝙽𝚂𝙲𝚁𝚄𝚃𝙰𝙱𝙻𝙴...
39
303
54
अनुक्रमणिका

Update ♡ 11♡Update ♡ 12♡Update ♡ 13♡Update ♡ 14♡Update ♡ 15♡
Update ♡ 16♡Update ♡ 17♡Update ♡ 18♡Update ♡ 19♡Update ♡ 20♡
Update ♡ 21♡Update ♡ 22♡Update ♡ 23♡Update ♡ 24♡Update ♡ 25♡
Update ♡ 26♡Update ♡ 27♡Update ♡ 28♡Update ♡ 29♡Update ♡ 30♡
Update ♡ 31♡Update ♡ 32♡Update ♡ 33♡Update ♡ 34♡Update ♡ 35♡
Update ♡ 36♡Update ♡ 37♡Update ♡ 38♡Update ♡ 39♡Update ♡ 40♡
Update ♡ 41♡Update ♡ 42♡Update ♡ 43♡Update ♡ 44♡Update ♡ 45♡
Update ♡ 46♡Update ♡ 47♡Update ♡ 48♡Update ♡ 49♡Update ♡ 50♡
Update ♡ 51♡Update ♡ 52♡Update ♡ 53♡Update ♡ 54♡Update ♡ 55♡
Update ♡ 56♡Update ♡ 57♡Update ♡ 58♡Update ♡ 59♡Update ♡ 60♡
Update ♡ 61♡Update ♡ 62♡Update ♡ 63♡Update ♡ 64♡Update ♡ 65♡
Update ♡ 66♡Update ♡ 67♡Update ♡ 68♡Update ♡ 69♡Update ♡ 70♡
Update ♡ 71♡Update ♡ 72♡Update ♡ 73♡Update ♡ 74♡Update ♡ 75♡
Update ♡ 76♡Update ♡ 77♡Update ♡ 78♡Update ♡ 79♡Update ♡ 80♡
Update ♡ 81♡Update ♡ 82♡Update ♡ 83♡Update ♡ 84♡Update ♡ 85♡
Update ♡ 86♡Update ♡ 87♡Update ♡ 88♡Update ♡ 89♡Update ♡ 90♡
Update ♡ 91♡Update ♡ 92♡Update ♡ 93♡Update ♡ 94♡Update ♡ 95♡
Update ♡ 96♡Update ♡ 97♡Update ♡ 98♡Update ♡ 99♡Update ♡ 100♡
Update ♡ 101♡Update ♡ 102♡Update ♡ 103♡Update ♡ 104♡Update ♡ 105♡
Update ♡ 106♡Update ♡ 107♡Update ♡ 108♡Update ♡ 109♡Update ♡ 110♡
Update ♡ 111♡Update ♡ 112♡Update ♡ 113♡Update ♡ 114♡Update ♡ 115♡
Update ♡ 116♡Update ♡ 117♡Update ♡ 118♡Update ♡ 119♡Update ♡ 120♡
Update ♡ 121♡Update ♡ 122♡Update ♡ 123♡Update ♡ 124♡Update ♡ 125♡
Update ♡ 126♡Update ♡ 127♡Update ♡ 128♡Update ♡ 129♡Update ♡ 130♡
Update ♡ 131♡Update ♡ 132♡Update ♡ 133♡Update ♡ 134♡Update ♡ 135♡
Update ♡ 136♡Update ♡ 137♡Update ♡ 138♡Update ♡ 139♡Update ♡ 140♡
Update ♡ 141♡Update ♡ 142♡Update ♡ 143♡Update ♡ 144♡Update ♡ 145♡
Update ♡ 146♡Update ♡ 147♡Update ♡ 148♡Update ♡ 149♡Update ♡ 150♡
Update ♡ 151♡Update ♡ 152♡Update ♡ 153♡Update ♡ 154♡Update ♡ 155♡
Update ♡ 156♡Update ♡ 157♡Update ♡ 158♡Update ♡ 159♡Update ♡ 160♡
Update ♡ 161♡Update ♡ 162♡Update ♡ 163♡Update ♡ 164♡Update ♡ 165♡
Update ♡ 166♡Update ♡ 167♡Update ♡ 168♡Update ♡ 169♡Update ♡ 170♡
Update ♡ 171♡Update ♡ 172♡Update ♡ 173♡Update ♡ 174♡Update ♡ 175♡
Update ♡ 176♡Update ♡ 177♡Update ♡ 178♡Update ♡ 179♡Update ♡ 180♡
Update ♡ 181♡Update ♡ 182♡Update ♡ 183♡Update ♡ 184♡Update ♡ 185♡
Update ♡ 186♡Update ♡ 187♡Update ♡ 188♡Update ♡ 189♡Update ♡ 190♡
Update ♡ 191♡Update ♡ 192♡Update ♡ 193♡Update ♡ 194♡Update ♡ 195♡
Update ♡ 196♡Update ♡ 197♡Update ♡ 198♡Update ♡ 199♡Update ♡ 200♡
 
Last edited:
  • Like
Reactions: Smith_15

The Sphinx

𝙸𝙽𝚂𝙲𝚁𝚄𝚃𝙰𝙱𝙻𝙴...
39
303
54
अध्याय – 1


“सारी दुनिया से मुझे क्या लेना है...
बस तुझको ही पहचानुं,
मुझको ना मेरी अब खबर हो कोई,
तुझसे ही खुदको मैं जानूं"...

रोज़ की ही भांति आज भी मैं अपने इस ठिकाने पर बैठा चाय की चुस्कियां ले रहा था। उस खोखे रूपी दुकान में रखे एक मोबाइल में ही ये गाना बज रहा था। उस दुकान का मालिक, शायद 40–45 बरस का रहा होगा वो, उसके जैसा संगीत प्रेमी मैने अपने जीवन में कभी नहीं देखा था। अब तो काफी समय हो चला था मुझे इस दुकान पर आते हुए, और उस आदमी, या कहूं कि संजीव से मेरी बोलचाल भी काफी अच्छी हो गई थी। वैसे भी, मेरे जीवन में यदि किसी चीज़ की इस वक्त सबसे अधिक आवश्यकता थी तो वो थे किसी के कर्ण और मुख, जिससे मैं अपनी बात कर सकूं। सुना तो था मैंने कि अकेलापन और एकांकी जीवन नर्क समान ही होता है, परंतु पिछले कुछ समय से उसका प्रत्यक्ष उदाहरण मैं अपने ही रूप में देख रहा था।

खैर, संजीव, उसकी भी बड़ी ही रोचक कहानी थी। उसका नाम शुरू से संजीव नही था, अर्थात, जन्म के समय उसके माता – पिता ने तो उसका नामकरण कुछ और ही किया था, परंतु वो, जैसा मैंने बताया संगीत और फिल्म जगत का असामान्य सा प्रेमी था... फलस्वरूप, उसने अपना नाम स्वयं ही बदलकर संजीव कुमार कर लिया था। आम जीवन में भी अक्सर वो संजीव कुमार के ही प्रचलित संवादों का प्रयोग किया करता था। एक चायवाले के बारे में इतनी जानकारी और बातें, शायद हास्यास्पद भी लगें परंतु सत्य यही था कि मेरे पास फिलहाल केवल चंद ही लोग बचे थे, जिनसे मैं बात कर सकता था और ये उनमें से एक था। तभी, “और सुनाओ भईया क्या चल रहा है, दिखते नही हो आज – कल"।

मैं, जो चाय की चुस्कियां लेते हुए उस गाने में खो सा गया था, उसके स्वर से हकीकत में लौटा। उसके सवाल का तात्पर्य मैं समझ रहा था, पिछले एक हफ्ते से मैं यहां नही आया था, और इसीलिए उसने ये प्रश्न किया था। अब उसकी भी कहानी कुछ मेरे ही जैसी थी, ना तो उसका कोई परिवार था और हमारे समाज का अधिकतर हिस्सा उसके और उसके जैसे कार्यों को करने वालों से बात करना, पसंद कहां करता था? बस यही कारण था कि शायद उसकी और मेरी आयु में इतना अंतर होने के बाद भी एक दोस्ती का भाव हमारे मध्य उत्पन्न हो चुका था। खैर, उसके प्रश्न के उत्तर में,

मैं : बस यहीं था, करने को है भी क्या अपने पास?

एक कागज़ में लपेटे हुए पान को निकालकर अपने मुंह में रखते हुए वो अजीब तरीके से मुस्कुरा दिया।

संजीव : भईया मैं तो अब भी कहता हूं, एक बार शंकर भगवान के चरणों में सर रखकर देखो, अगर जीवन ना पलट जाए तो कहना।

हां, वो अव्वल दर्जे का शिवभक्त भी था। उज्जैन का निवासी हो और शिवभक्त ना हो, ये भी कैसे ही संभव है? परंतु जिससे वो ये बात कह रहा था उसकी आस्था शायद ईश्वर में थी ही नहीं और एक नास्तिक के समक्ष इन बातों का शायद ही कोई महत्व हो। वो भी ये जानता था, परंतु कहीं न कहीं उसके चेहरे पर ऐसे भाव दिखते थे, जैसे उसे पूर्ण विश्वास हो कि एक दिन मैं ज़रूर वो करूंगा जो वो कहा करता था। पिछले तीन वर्षों में तो ऐसा हुआ नहीं था, और मेरा भी मानो दृढ़ निश्चय था कि ऐसा आगे भी नही होगा। उसकी बात पर मैं कोई प्रतिक्रिया देता उससे पहले ही बूंदा – बांदी शुरू हो गई। जुलाई का महीना अभी शुरू ही हुआ था, और वर्षा ऋतु का असर स्पष्ट देखा जा सकता था। खैर, मेरी कोई इच्छा नहीं थी बारिश में भीगने की क्योंकि बालपन से ही बरसात से मेरी कट्टर दुश्मनी रही है। दो बूंद सर पर पड़ी नही, कि खांसी – जुखाम मुझे जकड़ लिया करता था।

इसीलिए मैंने बिना कुछ कहे अपनी जेब से एक दस रुपए का नोट निकलकर उसके गल्ले के नज़दीक रख दिया और उस कुल्हड़ को वहीं में के किनारे पर रख, तेज़ कदमों से वहां से निकल गया। मुख्य सड़क से होता हुआ मैं बाईं ओर मुड़ गया और साथ ही मेरी गति भी कुछ कम हो गई। कारण, पगडंडी पर हाल फिलहाल में हो रही बरसात के कारण हल्का पानी भर गया था। कुछ दस – पंद्रह मिनट तक एक ही दिशा में चलते हुए मैं उस इलाके से हल्का सा बाहर की तरफ निकल आया। इस ओर घरों को संख्या अधिक नही थी और फिलहाल तो कोई अपने घर से बाहर नज़र भी नही आ रहा था। मैं पुनः बाईं ओर मुड़ गया और बस कुछ ही कदम दूर आकर मेरे कदम ठहर गए। सामने ही मेरा छोटा सा घर था, जिसे मैं घर कहना पसंद नही करता था।

मुझे आज भी याद थे वो शब्द जो मुझे बचपन में गुरुजी ने कहे थे, “बेटा एक बात सदैव याद रखना, घर ईंट – पत्थर या रूपये से नही बनता है। घर बनता है तो उसमें रहने वाले लोगों से। जीवन में कभी भी कोई ऐसा काम नहीं करना जिससे तुम्हारा घर एक मकान में परिवर्तित हो जाए"! उस समय तो मुझे उनकी कही बात अधिक समझ नही आई थी परंतु आज उस बात के पीछे छुपा मर्म मैं भली भांति समझ पा रहा था। हालांकि, गुरुजी के कहे अनुसार ही मैंने ऐसा कुछ नही किया था जिसके कारण मुझे इस मकान में रहना पड़ता, परंतु जब भी मैं इस बारे में सोचता, मुझे गुरुजी की कही एक और बात का स्मरण हो आता। मसलन, “जीवन कभी भी एक सा नहीं रहता बेटा, परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है। जीवन में कई बार ऐसा कुछ होगा, जिसकी कल्पना भी तुमने नही की होगी। परंतु, उस पल उस घटना या दुर्घटना को लेकर शोक मनाने की जगह उस परिस्थिति का सामना करना, क्योंकि.. जीवन कभी भी एक सा नही रहता"।

मैने एक लंबी श्वास छोड़ी और अपने मन में चल रहे इन विचारों को झटकते हुए आगे की तरफ कदम बढ़ा दिए। मैंने जैसे ही दरवाजे पर लगा ताला हटाया तभी मेरी जेब में रखा मोबाइल बजने लगा। मैंने अंदर आकर एक हाथ से दरवाजा लगा दिया और दूसरे हाथ से जेब से मोबाइल निकलकर देखा। उसपर वो नाम देखते ही, शायद आज की तारीख में पहली मरतबा मेरे होंठों पर एक हल्की पर सच्ची मुस्कान आ गई। “कैसी है तू स्नेहा"? मोबाइल को अपने कान से लगाते हुए कहा मैंने।


“वीरेंद्र कहां है बहू "?

एक बेहद ही ही खूबसूरत और विशाल हवेली में इस समय कुछ लोग खाने की मेज पर बैठे हुए थे। जिनमें से सामने वाली कुर्सी पर बैठे एक बुज़ुर्ग व्यक्ति ने भोजन परोस रही एक मध्यम आयु की महिला से ये प्रश्न किया था। जिसपर,

महिला : वो तो सुबह ही निकल गए थे पिताजी।

“सुबह ही? कहां"?

महिला : उन्होंने बताया नहीं।

सपाट से लहज़े में उस महिला ने जवाब दिया परंतु उनके स्वर में छिपे उस दुख के भाव को वो बुज़ुर्ग भली – भांति पहचान गए थे। उस महिला पर जो हर तरफ से दुखों का पहाड़ टूटा था उससे ना तो वो अनजान थे और ना हो इस परिवार का कोई और सदस्य। इसी के चलते एक बार भोजन करते हुए सभी के हाथ अपने आप ही रुक गए और सभी ने एक साथ ही उस महिला की ओर देखा और फिर एक साथ ही सभी के चेहरों पर निराशा उभर आई। परंतु उनमें से एक शख्स ऐसा भी था जिसके चेहरे पर निराशा नही, अपितु कुछ और ही भाव थे, और उन भावों को शायद उसके नज़दीक खड़ी एक युवती ने भी पहचान लिया था। तभी, अपनी थाली के समक्ष एक बार हाथ जोड़कर वो शख्स खड़ा हो गया जिसके कारण सभी की नजरें उसपर चली गई। उसकी थाली में रखा भोजन भी उसने खत्म नही किया था। खैर, सभी को नजरंदाज़ करते हुए वो एक दफा उन बुज़ुर्ग व्यक्ति के चरण स्पर्श कर बाहर निकल गया।

इधर वहां खड़ी वो युवती उसे जाते देखती रही और फिर कुछ सोचकर उसके चेहरे पर भी उदासी के भाव उत्पन्न हो गए। तभी वही बुजुर्ग व्यक्ति बोले, “विजय! कुछ पता चला उसके बारे में"?

वैसे तो भोजन के समय वो बोला नहीं करते थे, परंतु इस सवाल को अपने भीतर रोककर रखने की क्षमता उनमें नही थी। उनके प्रश्न को सुनकर वहीं बैठे एक मध्यम आयु के पुरुष की नज़रें एक बार उठी और फिर स्वयं ही झुक गई। उन्हें भी अपने प्रश्न का उत्तर प्राप्त हो गया और एक लंबी श्वास छोड़ते हुए वो कुछ सोचने लगे।


यहां मैं इस परिवार का परिचय दे देना सही समझता हूं।


ये कहानी हरिद्वार से कुछ 50 किलोमीटर दूरी पर बसे एक गांव “यशपुर" (काल्पनिक) में रहने वाले इस परिवार की है जिसके मुखिया हैं, रामेश्वर सिंह राजपूत। इनकी आयु 71 वर्ष है और पूरे परिवार में यही एक ऐसे शख्स हैं जिसकी बात शायद कोई टाल नही सकता। इनके पिताजी, यशवर्धन राजपूत, यशपुर और पास के सभी गांवों के सुप्रसिद्ध जमींदार थे और यशपुर का नाम भी उन्ही के नाम पर पड़ा था। रामेश्वर सिंह, ने भी अपने पिता की ही विरासत को आगे बढ़ाते हुए जमींदारी की बागडोर अपने हाथों से संभाली जिसमें इनका सदैव साथ दिया इनकी धर्मपत्नी, सुमित्रा राजपूत ने। ये रामेश्वर सिंह से 5 बरस छोटी हैं, परंतु जिस तरह से इन्होंने अपने पति और परिवार को संभाला उसके कायल स्वयं रामेश्वर सिंह भी हैं। इन्हीं से रामेश्वर जी को तीन संतान भी प्राप्त हुई जिनमें से दो बेटे और एक बेटी है।

1.) वीरेंद्र सिंह राजपूत (आयु : 47 वर्ष) : रामेश्वर जी के बड़े बेटे जोकि पेशे से एक कारोबारी हैं। इनकी शुरुआत से ही जमींदारी और अपने पारिवारिक कार्यों में कुछ खास रुचि नहीं रही तो इन्होंने अपने दम पर अपना नाम बनाने का निश्चय किया और आगे चलकर इन्होंने अपने स्वप्न को साकार भी कर लिया। कामयाबी के साथ गुरूर और अहम भी इन्हे तोहफे में मिला, जिसके फलस्वरूप इनका स्वभाव जो अपनी जवानी में दोस्ताना हुआ करता था, आज बेहद गुस्सैल और अभिमानी बन चुका है।

नंदिनी राजपूत (आयु : 44 वर्ष) : वीरेंद्र की धर्मपत्नी। यही वो महिला हैं जिनका ज़िक्र कुछ देर पहले कहानी में हुआ था। आयु तो इनकी 44 वर्ष है परंतु देखने में उससे काफी छोटी ही लगती हैं। चेहरा भी बेहद ही खूबसूरत है। परंतु उस चेहरे को इनके ऊपर टूटे दुखों ने बेनूर सा कर दिया है। काफी उदास और चिंतित रहती हैं, कारण आगे चलकर पता चलेगा। इनकी भी तीन संतान हैं, दो बेटे और एक बेटी।

विक्रांत राजपूत (आयु : 24 वर्ष) : वीरेंद्र – नंदिनी का बड़ा बेटा। अपने पिता के चरित्र की झलक देखने को मिलती है इसमें, या शायद उनसे भी कुछ कदम आगे ही है ये। इसने भी अपने पिता की ही भांति खुद के बल पर कुछ करने का निश्चय किया था, परंतु सभी को अपनी सोच के अनुसार कामयाबी नही मिलती। इसी कारण अभी ये अपने पिता के ही कारोबार में शामिल हो चुका हो। स्वभाव... उसके बारे में धीरे – धीरे पता चल ही जाएगा।

शुभ्रा राजपूत (आयु : 21 वर्ष) : विक्रांत की पत्नी। केवल 21 वर्ष की आयु में विवाहित है ये, असलियत में तो इसका विक्रांत से विवाह मात्र 18 वर्ष की आयु में ही हो गया था, जिसका अपना एक विशेष कारण था। शुरू में बहुत मुश्किल हुई थी इसे अपने जीवन में आए परिवर्तन के कारण, पर नियति का खेल मानकर अब ये सब कुछ स्वीकार कर चुकी है। इसके जीवन में भी काफी कुछ ऐसा चल रहा है जिसकी जानकारी आगे ही मिल पाएगी।

आरोही राजपूत (आयु : 21 वर्ष) : वीरेंद्र और नंदिनी की इकलौती बेटी। यही एक है जिससे शुभ्रा इस घर में अपने मन की के पाती है। ये दिखने में बेहद ही खूबसूरत है, और इसके चेहरे पर मौजूद गुलाबीपन की चादर इसकी सुंदरता को और अधिक निखार देती है। स्वभाव से थोड़ी अंतर्मुखी है और शुभ्रा के अतिरिक्त किसीसे भी अधिक बात नही करती।

विवान राजपूत (आयु : 21 वर्ष) : वीरेंद्र – नंदिनी का छोटा बेटा और आरोही का जुड़वा भाई।

2.) दिग्विजय सिंह राजपूत (आयु : 43 वर्ष) : रामेश्वर जी के छोटे बेटे। ये भी अपने बड़े भाई के हो कारोबार में उनका साथ देते हैं। परिवार और पारिवारिक मूल्यों में बहुत अधिक विश्वास रखते हैं। इनके लिए अपने पिता द्वारा की गई हर एक बात आदेश समान है। अपने घर में चल रहे हालातों को बाकी सभी सदस्यों से बेहतर जानते है पर एक महत्वपूर्ण कारण से कुछ भी करने में असमर्थ हैं।

वंदना राजपूत (आयु : 41 वर्ष) : दिग्विजय की धर्मपत्नी और घर की छोटी बहू। स्वभाव में अपने पति का ही प्रतिबिंब हैं और इनकी सदा से केवल एक ही इच्छा रही है कि इनका पूरा परिवार हमेशा एक साथ सुख से रहे। इनकी केवल एक ही बेटी है जिसे वंदना और दिग्विजय दोनो ही जान से ज़्यादा चाहते हैं।

स्नेहा राजपूत (आयु : 18 वर्ष) : दिग्विजय – वंदना की बेटी और इस घर की सबसे चुलबुली और नटखट सदस्य। यदि इस घर में कोई आज की तारीख में सभी के चेहरों पर मुस्कान लाने की काबिलियत रखता है तो वो यही है, और अपने इसी स्वभाव के चलते घर में सभी को ये बेहद ही प्यारी है। परंतु एक सत्य ऐसा भी है जो ये सबसे छुपाए हुए है।

रामेश्वर जी की तीसरी संतान अर्थात उनकी इकलौती बेटी और उनके परिवार की जानकारी कहानी में आगे चलकर मिलेगी।

तो, राजपूत भवन में जैसे ही सबने नाश्ता पूर्ण कर लिया, तो सभी उठकर अपने – अपने कार्यों में जुट गए। जहां दिग्विजय दफ्तर के लिए निकल चुके थे तो वहीं रामेश्वर जी भी किसी कार्य हेतु बाहर की तरफ चल दिए। इधर इसी महलनुमा घर के एक कमरे में एक लड़की बैठी हुई थी जो अपने हाथों में एक मोबाइल पकड़े हुए कुछ सोच रही थी। तभी उसने मोबाइल पर कुछ पल के लिए उंगलियां चलाई और फिर मोबाइल को अपने कान से लगा लिया। कुछ ही पलों में उसके कान में एक ध्वनि पहुंची, “कैसी है तू स्नेहा"?

जैसे ही मैंने ये शब्द कहे, तभी मेरे कानों में उसकी मीठी सी आवाज़ पड़ी, “बहुत अच्छी! आप कैसे हो"?

मैं : अब तेरी आवाज़ सुन ली है तो बिल्कुल बढ़िया हो गया हूं।

स्नेहा (खिलखिलाते हुए) : सच्ची?

मैं : मुच्ची!

स्नेहा : क्या कर रहे हो? कॉलेज नही गए क्या आज?

मैं : नहीं, आज यहीं पर ही हूं। तू भी नही गई ना कॉलेज?

स्नेहा : हम्म्म। भईया...

अचानक ही उसका स्वर कुछ धीमा सा हो गया जैसे वो उदास हो गई हो। मैं समझ गया था कि अब वो क्या कहने वाली थी पर फिर भी मैंने कुछ नहीं कहा।

स्नेहा : वापिस आ जाओ ना भईया। मुझे आपके बिना अच्छा नही लगता। आरोही दीदी भी अब किसीसे बात नही करती। बड़ी मां भी हमेशा उदास रहती हैं। मां ही सब कुछ संभालती हैं और इसीलिए मुझसे कोई भी ज़्यादा बात नही करता। आ जाओ ना भईया।

मैं उसकी बात, जो वो हर बार मुझसे फोन पर कहा करती थी, उसे सुनकर आज फिर विचलित सा हो गया। आरोही के ज़िक्र ने अचानक ही मुझे कुछ स्मरण करवा दिया जिसके फलस्वरूप मेरी आंखों में दुख के भाव उभर आए। पर फिर मैंने खुद को संभालते हुए कहा,

मैं : अरे मेरी गुड़िया उदास है? स्नेहा, बेटा तू जानती है ना सब कुछ, फिर भी...

स्नेहा : भईया मुझे सचमें आपकी बहुत याद आती है।

मैं एक पल को चुप हो गया परंतु फिर कुछ सोचकर,

मैं : चल ठीक है तेरे जन्मदिन पर मैं तुझे ज़रूर मिलूंगा।

स्नेहा : भ.. भईया!! सच्ची? आप वापिस आ रहे हो?

मैं : मैने कहा कि तुझसे जरूर मिलूंगा, पर ये तो नही कहा कि वापिस आ रहा हूं।

स्नेहा : मतलब?

मैं : जल्दी ही पता चल जाएगा तुझे। चल अब फोन रख और थोड़ी देर किताबें उठाकर उनके भी दर्शन कर ले। वरना परीक्षा में कहेगी कि मैं पढ़ नही पाई।

मैंने अंतिम शब्द उसे हल्का सा चिढ़ाते हुए कहे और फिर फोन काट दिया। जहां स्नेहा से बात करके मैं अंदरूनी खुशी का आभास कर रहा था तो वहीं अभी – अभी उससे किए वादे की बात भी मेरे मन में चल रही थी। पर मैं जानता था कि अब शायद उससे मिलना जरूरी हो गया था,उसकी बातों और स्वर में मैं अकेलापन स्पष्ट रूप से अनुभव कर पा रहा था और उसकी आयु में ये अच्छी बात नहीं थी।

इधर स्नेहा जहां अपने भईया से बात कर खुश हो गई थी और उस वादे के चलते उसका चेहरा पूरी तरह खिल उठा था, वहीं उन आखिरी व्यंग्यात्मक शब्दों को सुनकर वो चिढ़ भी गई। पर तभी खुदसे ही बोली, “आप एक बार मिलो मुझे, फिर देखना"!

वहीं स्नेहा के कमरे के दरवाजे पर एक और भी शख्स मौजूद था, जिसकी आंखें हल्की सी नम थी। स्नेहा की मोबाइल पर सारी बात सुनने के बाद वो बिना कोई आहट किए वहां से लौट गया और उसी पल स्नेहा दरवाज़े की तरफ देख कर हल्का सा मुस्कुरा पड़ी।


X––––––––––X
 
Last edited:

avsji

..........
Supreme
3,543
20,991
159
अध्याय – 1


“सारी दुनिया से मुझे क्या लेना है...
बस तुझको ही पहचानुं,
मुझको ना मेरी अब खबर हो कोई,
तुझसे ही खुदको मैं जानूं"...

रोज़ की ही भांति आज भी मैं अपने इस ठिकाने पर बैठा चाय की चुस्कियां ले रहा था। उस खोखे रूपी दुकान में रखे एक मोबाइल में ही ये गाना बज रहा था। उस दुकान का मालिक, शायद 40–45 बरस का रहा होगा वो, उसके जैसा संगीत प्रेमी मैने अपने जीवन में कभी नहीं देखा था। अब तो काफी समय हो चला था मुझे इस दुकान पर आते हुए, और उस आदमी, या कहूं कि संजीव से मेरी बोलचाल भी काफी अच्छी हो गई थी। वैसे भी, मेरे जीवन में यदि किसी चीज़ की इस वक्त सबसे अधिक आवश्यकता थी तो वो थे किसी के कर्ण और मुख, जिससे मैं अपनी बात कर सकूं। सुना तो था मैंने कि अकेलापन और एकांकी जीवन नर्क समान ही होता है, परंतु पिछले कुछ समय से उसका प्रत्यक्ष उदाहरण मैं अपने ही रूप में देख रहा था।

खैर, संजीव, उसकी भी बड़ी ही रोचक कहानी थी। उसका नाम शुरू से संजीव नही था, अर्थात, जन्म के समय उसके माता – पिता ने तो उसका नामकरण कुछ और ही किया था, परंतु वो, जैसा मैंने बताया संगीत और फिल्म जगत का असामान्य सा प्रेमी था... फलस्वरूप, उसने अपना नाम स्वयं ही बदलकर संजीव कुमार कर लिया था। आम जीवन में भी अक्सर वो संजीव कुमार के ही प्रचलित संवादों का प्रयोग किया करता था। एक चायवाले के बारे में इतनी जानकारी और बातें, शायद हास्यास्पद भी लगें परंतु सत्य यही था कि मेरे पास फिलहाल केवल चंद ही लोग बचे थे, जिनसे मैं बात कर सकता था और ये उनमें से एक था। तभी, “और सुनाओ भईया क्या चल रहा है, दिखते नही हो आज – कल"।

मैं, जो चाय की चुस्कियां लेते हुए उस गाने में खो सा गया था, उसके स्वर से हकीकत में लौटा। उसके सवाल का तात्पर्य मैं समझ रहा था, पिछले एक हफ्ते से मैं यहां नही आया था, और इसीलिए उसने ये प्रश्न किया था। अब उसकी भी कहानी कुछ मेरे ही जैसी थी, ना तो उसका कोई परिवार था और हमारे समाज का अधिकतर हिस्सा उसके और उसके जैसे कार्यों को करने वालों से बात करना, पसंद कहां करता था? बस यही कारण था कि शायद उसकी और मेरी आयु में इतना अंतर होने के बाद भी एक दोस्ती का भाव हमारे मध्य उत्पन्न हो चुका था। खैर, उसके प्रश्न के उत्तर में,

मैं : बस यहीं था, करने को है भी क्या अपने पास?

एक कागज़ में लपेटे हुए पान को निकालकर अपने मुंह में रखते हुए वो अजीब तरीके से मुस्कुरा दिया।

संजीव : भईया मैं तो अब भी कहता हूं, एक बार शंकर भगवान के चरणों में सर रखकर देखो, अगर जीवन ना पलट जाए तो कहना।

हां, वो अव्वल दर्जे का शिवभक्त भी था। उज्जैन का निवासी हो और शिवभक्त ना हो, ये भी कैसे ही संभव है? परंतु जिससे वो ये बात कह रहा था उसकी आस्था शायद ईश्वर में थी ही नहीं और एक नास्तिक के समक्ष इन बातों का शायद ही कोई महत्व हो। वो भी ये जानता था, परंतु कहीं न कहीं उसके चेहरे पर ऐसे भाव दिखते थे, जैसे उसे पूर्ण विश्वास हो कि एक दिन मैं ज़रूर वो करूंगा जो वो कहा करता था। पिछले तीन वर्षों में तो ऐसा हुआ नहीं था, और मेरा भी मानो दृढ़ निश्चय था कि ऐसा आगे भी नही होगा। उसकी बात पर मैं कोई प्रतिक्रिया देता उससे पहले ही बूंदा – बांदी शुरू हो गई। जुलाई का महीना अभी शुरू ही हुआ था, और वर्षा ऋतु का असर स्पष्ट देखा जा सकता था। खैर, मेरी कोई इच्छा नहीं थी बारिश में भीगने की क्योंकि बालपन से ही बरसात से मेरी कट्टर दुश्मनी रही है। दो बूंद सर पर पड़ी नही, कि खांसी – जुखाम मुझे जकड़ लिया करता था।

इसीलिए मैंने बिना कुछ कहे अपनी जेब से एक दस रुपए का नोट निकलकर उसके गल्ले के नज़दीक रख दिया और उस कुल्हड़ को वहीं में के किनारे पर रख, तेज़ कदमों से वहां से निकल गया। मुख्य सड़क से होता हुआ मैं बाईं ओर मुड़ गया और साथ ही मेरी गति भी कुछ कम हो गई। कारण, पगडंडी पर हाल फिलहाल में हो रही बरसात के कारण हल्का पानी भर गया था। कुछ दस – पंद्रह मिनट तक एक ही दिशा में चलते हुए मैं उस इलाके से हल्का सा बाहर की तरफ निकल आया। इस ओर घरों को संख्या अधिक नही थी और फिलहाल तो कोई अपने घर से बाहर नज़र भी नही आ रहा था। मैं पुनः बाईं ओर मुड़ गया और बस कुछ ही कदम दूर आकर मेरे कदम ठहर गए। सामने ही मेरा छोटा सा घर था, जिसे मैं घर कहना पसंद नही करता था।

मुझे आज भी याद थे वो शब्द जो मुझे बचपन में गुरुजी ने कहे थे, “बेटा एक बात सदैव याद रखना, घर ईंट – पत्थर या रूपये से नही बनता है। घर बनता है तो उसमें रहने वाले लोगों से। जीवन में कभी भी कोई ऐसा काम नहीं करना जिससे तुम्हारा घर एक मकान में परिवर्तित हो जाए"! उस समय तो मुझे उनकी कही बात अधिक समझ नही आई थी परंतु आज उस बात के पीछे छुपा मर्म मैं भली भांति समझ पा रहा था। हालांकि, गुरुजी के कहे अनुसार ही मैंने ऐसा कुछ नही किया था जिसके कारण मुझे इस मकान में रहना पड़ता, परंतु जब भी मैं इस बारे में सोचता, मुझे गुरुजी की कही एक और बात का स्मरण हो आता। मसलन, “जीवन कभी भी एक सा नहीं रहता बेटा, परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है। जीवन में कई बार ऐसा कुछ होगा, जिसकी कल्पना भी तुमने नही की होगी। परंतु, उस पल उस घटना या दुर्घटना को लेकर शोक मनाने की जगह उस परिस्थिति का सामना करना, क्योंकि.. जीवन कभी भी एक सा नही रहता"।

मैने एक लंबी श्वास छोड़ी और अपने मन में चल रहे इन विचारों को झटकते हुए आगे की तरफ कदम बढ़ा दिए। मैंने जैसे ही दरवाजे पर लगा ताला हटाया तभी मेरी जेब में रखा मोबाइल बजने लगा। मैंने अंदर आकर एक हाथ से दरवाजा लगा दिया और दूसरे हाथ से जेब से मोबाइल निकलकर देखा। उसपर वो नाम देखते ही, शायद आज की तारीख में पहली मरतबा मेरे होंठों पर एक हल्की पर सच्ची मुस्कान आ गई। “कैसी है तू स्नेहा"? मोबाइल को अपने कान से लगाते हुए कहा मैंने।


“वीरेंद्र कहां है बहू "?

एक बेहद ही ही खूबसूरत और विशाल हवेली में इस समय कुछ लोग खाने की मेज पर बैठे हुए थे। जिनमें से सामने वाली कुर्सी पर बैठे एक बुज़ुर्ग व्यक्ति ने भोजन परोस रही एक मध्यम आयु की महिला से ये प्रश्न किया था। जिसपर,

महिला : वो तो सुबह ही निकल गए थे पिताजी।

“सुबह ही? कहां"?

महिला : उन्होंने बताया नहीं।

सपाट से लहज़े में उस महिला ने जवाब दिया परंतु उनके स्वर में छिपे उस दुख के भाव को वो बुज़ुर्ग भली – भांति पहचान गए थे। उस महिला पर जो हर तरफ से दुखों का पहाड़ टूटा था उससे ना तो वो अनजान थे और ना हो इस परिवार का कोई और सदस्य। इसी के चलते एक बार भोजन करते हुए सभी के हाथ अपने आप ही रुक गए और सभी ने एक साथ ही उस महिला की ओर देखा और फिर एक साथ ही सभी के चेहरों पर निराशा उभर आई। परंतु उनमें से एक शख्स ऐसा भी था जिसके चेहरे पर निराशा नही, अपितु कुछ और ही भाव थे, और उन भावों को शायद उसके नज़दीक खड़ी एक युवती ने भी पहचान लिया था। तभी, अपनी थाली के समक्ष एक बार हाथ जोड़कर वो शख्स खड़ा हो गया जिसके कारण सभी की नजरें उसपर चली गई। उसकी थाली में रखा भोजन भी उसने खत्म नही किया था। खैर, सभी को नजरंदाज़ करते हुए वो एक दफा उन बुज़ुर्ग व्यक्ति के चरण स्पर्श कर बाहर निकल गया।

इधर वहां खड़ी वो युवती उसे जाते देखती रही और फिर कुछ सोचकर उसके चेहरे पर भी उदासी के भाव उत्पन्न हो गए। तभी वही बुजुर्ग व्यक्ति बोले, “विजय! कुछ पता चला उसके बारे में"?

वैसे तो भोजन के समय वो बोला नहीं करते थे, परंतु इस सवाल को अपने भीतर रोककर रखने की क्षमता उनमें नही थी। उनके प्रश्न को सुनकर वहीं बैठे एक मध्यम आयु के पुरुष की नज़रें एक बार उठी और फिर स्वयं ही झुक गई। उन्हें भी अपने प्रश्न का उत्तर प्राप्त हो गया और एक लंबी श्वास छोड़ते हुए वो कुछ सोचने लगे।


यहां मैं इस परिवार का परिचय दे देना सही समझता हूं।


ये कहानी हरिद्वार से कुछ 50 किलोमीटर दूरी पर बसे एक गांव “यशपुर" (काल्पनिक) में रहने वाले इस परिवार की है जिसके मुखिया हैं, रामेश्वर सिंह राजपूत। इनकी आयु 71 वर्ष है और पूरे परिवार में यही एक ऐसे शख्स हैं जिसकी बात शायद कोई टाल नही सकता। इनके पिताजी, यशवर्धन राजपूत, यशपुर और पास के सभी गांवों के सुप्रसिद्ध जमींदार थे और यशपुर का नाम भी उन्ही के नाम पर पड़ा था। रामेश्वर सिंह, ने भी अपने पिता की ही विरासत को आगे बढ़ाते हुए जमींदारी की बागडोर अपने हाथों से संभाली जिसमें इनका सदैव साथ दिया इनकी धर्मपत्नी, सुमित्रा राजपूत ने। ये रामेश्वर सिंह से 5 बरस छोटी हैं, परंतु जिस तरह से इन्होंने अपने पति और परिवार को संभाला उसके कायल स्वयं रामेश्वर सिंह भी हैं। इन्हीं से रामेश्वर जी को तीन संतान भी प्राप्त हुई जिनमें से दो बेटे और एक बेटी है।

1.) वीरेंद्र सिंह राजपूत (आयु : 47 वर्ष) : रामेश्वर जी के बड़े बेटे जोकि पेशे से एक कारोबारी हैं। इनकी शुरुआत से ही जमींदारी और अपने पारिवारिक कार्यों में कुछ खास रुचि नहीं रही तो इन्होंने अपने दम पर अपना नाम बनाने का निश्चय किया और आगे चलकर इन्होंने अपने स्वप्न को साकार भी कर लिया। कामयाबी के साथ गुरूर और अहम भी इन्हे तोहफे में मिला, जिसके फलस्वरूप इनका स्वभाव जो अपनी जवानी में दोस्ताना हुआ करता था, आज बेहद गुस्सैल और अभिमानी बन चुका है।

नंदिनी राजपूत (आयु : 44 वर्ष) : वीरेंद्र की धर्मपत्नी। यही वो महिला हैं जिनका ज़िक्र कुछ देर पहले कहानी में हुआ था। आयु तो इनकी 44 वर्ष है परंतु देखने में उससे काफी छोटी ही लगती हैं। चेहरा भी बेहद ही खूबसूरत है। परंतु उस चेहरे को इनके ऊपर टूटे दुखों ने बेनूर सा कर दिया है। काफी उदास और चिंतित रहती हैं, कारण आगे चलकर पता चलेगा। इनकी भी तीन संतान हैं, दो बेटे और एक बेटी।

विक्रांत राजपूत (आयु : 24 वर्ष) : वीरेंद्र – नंदिनी का बड़ा बेटा। अपने पिता के चरित्र की झलक देखने को मिलती है इसमें, या शायद उनसे भी कुछ कदम आगे ही है ये। इसने भी अपने पिता की ही भांति खुद के बल पर कुछ करने का निश्चय किया था, परंतु सभी को अपनी सोच के अनुसार कामयाबी नही मिलती। इसी कारण अभी ये अपने पिता के ही कारोबार में शामिल हो चुका हो। स्वभाव... उसके बारे में धीरे – धीरे पता चल ही जाएगा।

शुभ्रा राजपूत (आयु : 21 वर्ष) : विक्रांत की पत्नी। केवल 21 वर्ष की आयु में विवाहित है ये, असलियत में तो इसका विक्रांत से विवाह मात्र 18 वर्ष की आयु में ही हो गया था, जिसका अपना एक विशेष कारण था। शुरू में बहुत मुश्किल हुई थी इसे अपने जीवन में आए परिवर्तन के कारण, पर नियति का खेल मानकर अब ये सब कुछ स्वीकार कर चुकी है। इसके जीवन में भी काफी कुछ ऐसा चल रहा है जिसकी जानकारी आगे ही मिल पाएगी।

आरोही राजपूत (आयु : 21 वर्ष) : वीरेंद्र और नंदिनी की इकलौती बेटी। यही एक है जिससे शुभ्रा इस घर में अपने मन की के पाती है। ये दिखने में बेहद ही खूबसूरत है, और इसके चेहरे पर मौजूद गुलाबीपन की चादर इसकी सुंदरता को और अधिक निखार देती है। स्वभाव से थोड़ी अंतर्मुखी है और शुभ्रा के अतिरिक्त किसीसे भी अधिक बात नही करती।

विवान राजपूत (आयु : 21 वर्ष) : वीरेंद्र – नंदिनी का छोटा बेटा और आरोही का जुड़वा भाई।

2.) दिग्विजय सिंह राजपूत (आयु : 43 वर्ष) : रामेश्वर जी के छोटे बेटे। ये भी अपने बड़े भाई के हो कारोबार में उनका साथ देते हैं। परिवार और पारिवारिक मूल्यों में बहुत अधिक विश्वास रखते हैं। इनके लिए अपने पिता द्वारा की गई हर एक बात आदेश समान है। अपने घर में चल रहे हालातों को बाकी सभी सदस्यों से बेहतर जानते है पर एक महत्वपूर्ण कारण से कुछ भी करने में असमर्थ हैं।

वंदना राजपूत (आयु : 41 वर्ष) : दिग्विजय की धर्मपत्नी और घर की छोटी बहू। स्वभाव में अपने पति का ही प्रतिबिंब हैं और इनकी सदा से केवल एक ही इच्छा रही है कि इनका पूरा परिवार हमेशा एक साथ सुख से रहे। इनकी केवल एक ही बेटी है जिसे वंदना और दिग्विजय दोनो ही जान से ज़्यादा चाहते हैं।

स्नेहा राजपूत (आयु : 18 वर्ष) : दिग्विजय – वंदना की बेटी और इस घर की सबसे चुलबुली और नटखट सदस्य। यदि इस घर में कोई आज की तारीख में सभी के चेहरों पर मुस्कान लाने की काबिलियत रखता है तो वो यही है, और अपने इसी स्वभाव के चलते घर में सभी को ये बेहद ही प्यारी है। परंतु एक सत्य ऐसा भी है जो ये सबसे छुपाए हुए है।

रामेश्वर जी की तीसरी संतान अर्थात उनकी इकलौती बेटी और उनके परिवार की जानकारी कहानी में आगे चलकर मिलेगी।

तो, राजपूत भवन में जैसे ही सबने नाश्ता पूर्ण कर लिया, तो सभी उठकर अपने – अपने कार्यों में जुट गए। जहां दिग्विजय दफ्तर के लिए निकल चुके थे तो वहीं रामेश्वर जी भी किसी कार्य हेतु बाहर की तरफ चल दिए। इधर इसी महलनुमा घर के एक कमरे में एक लड़की बैठी हुई थी जो अपने हाथों में एक मोबाइल पकड़े हुए कुछ सोच रही थी। तभी उसने मोबाइल पर कुछ पल के लिए उंगलियां चलाई और फिर मोबाइल को अपने कान से लगा लिया। कुछ ही पलों में उसके कान में एक ध्वनि पहुंची, “कैसी है तू स्नेहा"?

जैसे ही मैंने ये शब्द कहे, तभी मेरे कानों में उसकी मीठी सी आवाज़ पड़ी, “बहुत अच्छी! आप कैसे हो"?

मैं : अब तेरी आवाज़ सुन ली है तो बिल्कुल बढ़िया हो गया हूं।

स्नेहा (खिलखिलाते हुए) : सच्ची?

मैं : मुच्ची!

स्नेहा : क्या कर रहे हो? कॉलेज नही गए क्या आज?

मैं : नहीं, आज यहीं पर ही हूं। तू भी नही गई ना कॉलेज?

स्नेहा : हम्म्म। भईया...

अचानक ही उसका स्वर कुछ धीमा सा हो गया जैसे वो उदास हो गई हो। मैं समझ गया था कि अब वो क्या कहने वाली थी पर फिर भी मैंने कुछ नहीं कहा।

स्नेहा : वापिस आ जाओ ना भईया। मुझे आपके बिना अच्छा नही लगता। आरोही दीदी भी अब किसीसे बात नही करती। बड़ी मां भी हमेशा उदास रहती हैं। मां ही सब कुछ संभालती हैं और इसीलिए मुझसे कोई भी ज़्यादा बात नही करता। आ जाओ ना भईया।

मैं उसकी बात, जो वो हर बार मुझसे फोन पर कहा करती थी, उसे सुनकर आज फिर विचलित सा हो गया। आरोही के ज़िक्र ने अचानक ही मुझे कुछ स्मरण करवा दिया जिसके फलस्वरूप मेरी आंखों में दुख के भाव उभर आए। पर फिर मैंने खुद को संभालते हुए कहा,

मैं : अरे मेरी गुड़िया उदास है? स्नेहा, बेटा तू जानती है ना सब कुछ, फिर भी...

स्नेहा : भईया मुझे सचमें आपकी बहुत याद आती है।

मैं एक पल को चुप हो गया परंतु फिर कुछ सोचकर,

मैं : चल ठीक है तेरे जन्मदिन पर मैं तुझे ज़रूर मिलूंगा।

स्नेहा : भ.. भईया!! सच्ची? आप वापिस आ रहे हो?

मैं : मैने कहा कि तुझसे जरूर मिलूंगा, पर ये तो नही कहा कि वापिस आ रहा हूं।

स्नेहा : मतलब?

मैं : जल्दी ही पता चल जाएगा तुझे। चल अब फोन रख और थोड़ी देर किताबें उठाकर उनके भी दर्शन कर ले। वरना परीक्षा में कहेगी कि मैं पढ़ नही पाई।

मैंने अंतिम शब्द उसे हल्का सा चिढ़ाते हुए कहे और फिर फोन काट दिया। जहां स्नेहा से बात करके मैं अंदरूनी खुशी का आभास कर रहा था तो वहीं अभी – अभी उससे किए वादे की बात भी मेरे मन में चल रही थी। पर मैं जानता था कि अब शायद उससे मिलना जरूरी हो गया था,उसकी बातों और स्वर में मैं अकेलापन स्पष्ट रूप से अनुभव कर पा रहा था और उसकी आयु में ये अच्छी बात नहीं थी।

इधर स्नेहा जहां अपने भईया से बात कर खुश हो गई थी और उस वादे के चलते उसका चेहरा पूरी तरह खिल उठा था, वहीं उन आखिरी व्यंग्यात्मक शब्दों को सुनकर वो चिढ़ भी गई। पर तभी खुदसे ही बोली, “आप एक बार मिलो मुझे, फिर देखना"!

वहीं स्नेहा के कमरे के दरवाजे पर एक और भी शख्स मौजूद था, जिसकी आंखें हल्की सी नम थी। स्नेहा की मोबाइल पर सारी बात सुनने के बाद वो बिना कोई आहट किए वहां से लौट गया और उसी पल स्नेहा दरवाज़े की तरफ देख कर हल्का सा मुस्कुरा पड़ी।


X––––––––––X

सबसे पहले साधुवाद! 👏
कोई जब देवनागरी में लिखता है तो मुझे बड़ा अच्छा लगता है। और जब कोई आपके जैसी साफ़ भाषा का प्रयोग करता है तो और भी अच्छा लगता है। वैसे तो मैं incest नहीं पढ़ता - बस एक दो कहानियाँ ही हैं जिनको मैं पड़ता हूँ - लेकिन अगर भाषा ऐसी होगी, तो अवश्य पढूँगा और आपका मनोबल बढ़ाता रहूँगा। 👍
 
9,464
39,812
218
इतनी साफ सुथरी देवनागरी में लिखकर ही आपने मेरा दिल जीत लिया। सही जगह पर सही शब्दों का प्रयोग किया है आपने।
जहां तक कहानी में सिर्फ और सिर्फ सेक्स लिखने की बात है तो वह मुझे भी बकवास लगता है। एक कहानी चाहिए जो दिल को छू ले और अगर सेक्स हो भी तो कहानी के जरूरत के हिसाब से हो। बेवजह और क्षण क्षण में सेक्सुअल एक्टिविटीज कहानी के मूल भाव को खतम कर देता है।

मुझे आपके लिखने का अंदाज बेहद ही पसंद आया।
कहानी का पहला अपडेट भी काफी खूबसूरत था।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग एंड ब्रिलिएंट अपडेट।
 
Status
Not open for further replies.
Top