• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Adultery तेरे प्यार मे.... (Completed)

HalfbludPrince

मैं बादल हूं आवारा
12,053
83,847
259
#155



इंतज़ार कितना लम्बा हो सकता है मैंने उस रात जाना . मेरे दिल में निशा की चिंता भी थी उसे अकेले कुवे पर छोड़ना ठीक था या नहीं दिल में थोड़ी घबराहट भी थी . एक एक पल मेरे सब्र का इम्तिहान ले रहा था पर खंडहर खामोश था इतना खामोश की मैं अपनी सांसो की आवाज भी सुन सकता था . रात बहुत बीत गयी थी पर साला कोई भी नहीं आया . मैंने जेब से वो तस्वीर निकाली और उसे गौर से देखने लगा. उसे उस पेंटर के बनाए अनुमान से मिलाने की कोशिश करने लगा पर साला दिमाग काम नहीं कर रहा था . मुझसे कुछ तो छूट रहा था .



मैंने खंडहर के उस तहखाने को समझने की कोशिश की , न जाने क्यों मुझे लग रहा था की ये तस्वीर कुछ तो छिपाए हुए है .

“तो यहाँ तक पहुँच ही गए तुम कुंवर ” आवाज मेरे पीछे से आई थी . मैंने पलट कर देखा रमा खड़ी थी .

मैं- शुक्र है कोई तो आया . वर्ना इस तन्हाई ने जीना मुश्किल किया हुआ था मेरा

रमा- जीना तो मुश्किल ही होता है कुंवर

मैं- इतना मुश्किल भी नहीं था पर तुम सब ने इतना चुतियापा फैलाया हुआ है की मेरा जीना मुश्किल ही हुआ है .

रमा- तुमने वो कहावत तो सुनी होगी न कुंवर की जितनी चादर हो उतना ही पैर पसारना चाहिए पर तुम, तुमने तो शामियाना ही बना लिया . क्या नहीं था , क्या नहीं है तुम्हारे पास जो चाहा तुमने पाया सुख किस्मत वालो को मिलता है तुमने सुख की जगह अपने नसीब में दर्द चुना.तुम समझ ही नहीं पाए की कब अतीत की तलाश करते करते तुम खुद अतीत का हिस्सा बन गए हो.

मैं- वापिस लौटने के लिए ही मैंने वो अफवाह फैलाई थी .

रमा- खुद को जासूस समझते हो क्या तुम . तुमने क्या सोचा था तुम जाल फेंक दोगे और कबूतर फंस जायेगा. जो जिन्दगी तुम जी रहे हो न वो जिन्दगी वो दौर मेरी जुती की नोक पर है. बहुत विचार किया फिर सोचा चलो बच्चे की उत्सुकता मिटा ही देती हूँ . वर्ना चाल बड़ी बचकानी थी तुम्हारी . तुम को क्या लागत है . छोटे ठाकुर इतने साल गायब रहे और तुम कल के लौंडे तुम , तुम बीते हुए कल को एक झटके में सामने लाकर खड़ा कर दोगे .

रमा ने दो मशाल और जलाई . तहखाने का हरा फर्श सुनहरी लौ में चमकने लगा.

मैं- तुम शुरू से जानती थी की चाचा के गायब होने की क्या वजह थी . तुम भी शामिल थी उस राज को छिपाने में .

रमा- अब हर कोई तुम्हारे जैसा चुतिया तो नहीं होता न कुंवर. तुम्हे क्या लगता है किसमे इतनी हिम्मत थी जो राय साहब के भाई को गायब कर देता.

मैं- तो शुरू करते है फिर. बताओ शुरू से ये कहानी कैसे शुरू हुई.

रमा---- क्या करेगा कुंवर तू जान कर

मैं-अब तुम भी यहाँ हो हम भी यहाँ है और ये रात बाकी है .

रमा- चलो अगर तुम्हारी यही इच्छा है तो .

मैं- जंगल में तीन नहीं चार लोग थे . इस कहानी में हमेशा से चार लोग थे न

रमा- जान गए तुम

मैंने वो श्वेत श्याम तस्वीर रमा के हाथ में रख दी. रमा ने उस पर हलके से हाथ फेरा .

रमा- अक्सर आसमान में उड़ते परिंदों को ये गुमान हो जाता है की धरती पर खड़े लोग तो कीड़े-मकोड़े है . पर वो ये नहीं जानते कुंवर, की शिकारी का एक वार परिंदे की उड़ान खत्म कर देता है. एक पल में अर्श से फर्श पर आ गिरते है गुरुर की उड़ान वाले.

मैं-क्यों किया ये सब तुमने

रमा- मैंने क्या किया कुछ भी नहीं . मैं तो जी ही रही थी न . क्या चाहती थी मैं कुछ भी तो नहीं . कुछ भी नहीं कुंवर. पर मुझे क्या मिला तिरस्कार, घर्णा और उपहास उड़ाती वो नजरे.

मैं- तुम जलती थी उस से

रमा- मैं जलती थी उस से. मैं. मैं उसकी छाया थी पर गुरुर के नशे में डूबी उसकी आँखे कभी मुझे समझ ही नहीं पायी. उसे बहुत घमंड था रुडा और राय साहब के साथ त्रिकोण बनाया उसने. डेरे की सबसे काबिल थी वो . उसने वो कर दिखाया जो किसी ने सोचा भी नहीं था . उसने कहानी, किवंदिती को सच करके दिखा दिया पर वो ये नहीं जानती थी की लोभ, लालच का मोल चुकाने की औकात नहीं थी उसकी.

रमा ने एक मशाल ली और दिवार पर जमी लताओं में आग लगा दी. जब लपटे थमी तो मैंने वो देखा , जो समझना बहुत मुश्किल था राख से बनी वो तस्वीर मेरे सीने में आग सी लग गयी . लगा की मैं आदमखोर बनने वाला ही हूँ पर मैंने रोका खुद को

रमा- बड़े बुजुर्गो ने हमेशा चेतावनी दी कुंवर की चाहे कुछ भी हो जाये उस स्वर्ण का लालच कभी न करना जो तुम्हारा ना हो . सोना इस दुनिया की सबसे अभिशप्त धातु. इसका मोह , इन्सान को फिर इन्सान नहीं रहने देता उसे जानवर बना देता है .

सुनैना राय साहब और रुडा ने इसी तहखाने में बैठ कर वादा किया था की अगर किवंदिती सच हुई तो वो सोने का कभी लालच नहीं करेंगे . उसे देखेंगे और वापिस कर देंगे. पर मोह कुंवर मोह. सोने की आभा ने उनके मन में लालच का बीज सींच दिया. सुनैना ने वो ही गलती की जो अभिमानु ने की थी , चक्रव्यूह के अंतिम चरण को वो नहीं भेद पाया था सुनैना भी नहीं भेद पायी तब सामने आया इस सोने का मालिक . इन्सान बड़ा नीच किस्म का जानवर है , तब सुनैना ने एक सौदा किया

मैं- कैसा सौदा

रमा- उसने अपनी आत्मा का टुकड़ा गिरवी रख दिया
 

Suraj13796

💫THE_BRAHMIN_BULL💫
279
2,818
123
रमा ही आई, मुझे मालूम था की यही होगी,
अंजू का रमा को ना पकड़ना भी अब तो शक पैदा कर रहा है।

उम्मीद है की आज तहखाने से कोई एक ही बाहर जाए रमा या कबीर
अगर कबीर तहखाने से बाहर आया तो रमा जो इतना अकड़ रही है इतना गुरुर दिखा रही है वो जरूर खत्म करे।

ये कहानी और इसके सस्पेंस बहुत अच्छा है ये एक बात है, लेकिन इसके antagonist character है एकदम आसान मौत मर जाते है ये इस कहानी की सबसे घटिया चीज है।

मंगू इतनी बड़ी बड़ी बाते कर रहा था तुरंत मर, सरला क्या क्या नहीं बोल रही थी कबीर को की ये जिंदा नही रहना चाहिए, गाली गलौज पता नही क्या नही उसको भी आराम से जाने दिया फौजी भाई

मुझे मालूम है की फौजी भाई अंत में सरला, अंजू, और चंपा को सती सावित्री साबित करके इस कहानी का छिचिया लेदर कर देंगे जैसे जस्सी के किरदार के साथ किया था या शायद किसी एक को मार भी दे पता नही उसके मरना setisfying
होगा की नही लेकिन अब क्या ही बोले

हालंकि अच्छा लगा की रमा ने कबीर को बताया की इस कहानी में हर कोई उसके जितना चूतिया नही, कबीर बाबू मर्द होगा तो इसे अपनी बेज्जती समझेगा वरना वही होगा जैसे हर बार होता है, निशा निशा करते निशा के पास पहुंच जाएगा भोंदू टाइप से

खैर एक नया प्रश्न आ गया
शायद अभिमानु ने भी सुनैना की तरह सोना को हासिल करने की कोशिश की थी?
देखते है आगे क्या होता है
उम्मीद है आज एक और अपडेट आएगा
 
Last edited:

stupid bunny

Member
200
1,017
123
Last update mai apna yeh jaga par end Kiya tha
पूरा दिन उधेड़बुन में बीता और रात को जब हम कुवे पर घात लगाये हुए थे हमने पायल की झंकार सुनी. Aur yeh Naya update mai kabeer khandar Mai intezar kar raha hai sein start Kiya Nisha ko kuwa pai bata diya aur Payal ki jhankar ki jaga kamoshi na lein li
 
Last edited:

HalfbludPrince

मैं बादल हूं आवारा
12,053
83,847
259
Last update mai apna yeh jaga par end Kiya tha
पूरा दिन उधेड़बुन में बीता और रात को जब हम कुवे पर घात लगाये हुए थे हमने पायल की झंकार सुनी. Aur yeh Naya update mai kabeer khandar Mai intezar kar raha hai sein start Kiya Nisha ko kuwa pai bata diya
वो मैं अगले भाग मे बताने वाला हूं पायल की झंकार का किस्सा रोचक होगा
 

stupid bunny

Member
200
1,017
123
रमा ही आई, मुझे मालूम था की यही होगी,
अंजू का रमा को ना पकड़ना भी अब तो शक पैदा कर रहा है।

उम्मीद है की आज तहखाने से कोई एक ही बाहर जाए रमा या कबीर
अगर कबीर तहखाने से बाहर आया तो रमा जो इतना अकड़ रही है इतना गुरुर दिखा रही है वो जरूर खत्म करे।

ये कहानी और इसके सस्पेंस बहुत अच्छा है ये एक बात है, लेकिन इसके antagonist character है एकदम आसान मौत मर जाते है ये इस कहानी की सबसे घटिया चीज है।

मंगू इतनी बड़ी बड़ी बाते कर रहा था तुरंत मर, सरला क्या क्या नहीं बोल रही थी कबीर को की ये जिंदा नही रहना चाहिए, गाली गलौज पता नही क्या नही उसको भी आराम से जाने दिया फौजी भाई

मुझे मालूम है की फौजी भाई अंत में सरला, अंजू, और चंपा को सती सावित्री साबित करके इस कहानी का छिचिया लेदर कर देंगे जैसे जस्सी के किरदार के साथ किया था या शायद किसी एक को मार भी दे पता नही उसके मरना setisfying
होगा की नही लेकिन अब क्या ही बोले

हालंकि अच्छा लगा की रमा ने कबीर को बताया की इस कहानी में हर कोई उसके जितना चूतिया नही, कबीर बाबू मर्द होगा तो इसे अपनी बेज्जती समझेगा वरना वही होगा जैसे हर बार होता है, निशा निशा करते निशा के पास पहुंच जाएगा भोंदू टाइप से

खैर एक नया प्रश्न आ गया
शायद अभिमानु ने भी सुनैना की तरह सोना को हासिल करने की कोशिश की थी?
देखते है आगे क्या होता है
उम्मीद है आज एक और अपडेट आएगा
Bhai jis abhimanyu ka zikar Kiya hai woh Mahabharata wala hai jo chakrvyu ko tod nahi paya andar jane maloom tha bahar nikalna nahi maloom tha
Rama ki batchit sein lagta hai usa maloom hai Kabir ko aadamkhor na ka liya hai
Rama kuch to planning karka aayi hai
 

Aakash.

ᴇᴍʙʀᴀᴄᴇ ᴛʜᴇ ꜰᴇᴀʀ
Staff member
Divine
Moderator
31,195
78,116
304
Bhale hi Rama ko Kabir se jaada jaankari hai lekin jab baat aati hai Mayaar ki to Rama bewkuf hai, wo kahte hai na haathi chale apni chaal kutte bhauke hazaar thik waisa, sunaina ne aatma girvi rakh di ispar thoda detail Me batao mitra..
 

Suraj13796

💫THE_BRAHMIN_BULL💫
279
2,818
123
Bhai jis abhimanyu ka zikar Kiya hai woh Mahabharata wala hai jo chakrvyu ko tod nahi paya andar jane maloom tha bahar nikalna nahi maloom tha
Rama ki batchit sein lagta hai usa maloom hai Kabir ko aadamkhor na ka liya hai
Rama kuch to planning karka aayi hai
अरे भाईसाहब शायद आपने ध्यान नहीं दिया की अपडेट में अभिमन्यु नहीं अभिमानु लिखा है।

अब इस कहानी में इतने सस्पेंस है की कोई अचरच नहीं होगी की अभिमानु ने भी सोना निकालने का प्रयास किया हो और उसे भी श्राप लग गया हो।

आप अभी नए है इस लिए फौजी भाई को जानते नही, वो कब कौन सी एक लाइन से ही एक नया रहस्य बना दे।
हम बहुत दिन से पढ़ रहे है फौजी भाई को इस लिए एक एक शब्द पर ध्यान देते है।

अंजू महावीर और अभिमानु ने मिले सोना निकालने का प्रयास किया होगा और ये सोना निकालने की जो विधि होगी ये अंजू को मालूम होगा, शायद इसी विधि को परकाश पाना चाहता होगा अंजू से
अगर ये आगे आ जाए या इस से मिलता जुलता आ जाए तो बवाल कट जायेगा

खैर फौजी भाई ने कहा था की महावीर के मरने से पहले डाकन चिल्लाने का राज खोलेंगे जल्दी ही
अब देखते है ये जल्दी कब आएगा
 
Last edited:
Top