ये बहुत अच्छा किया... अब नेट पर इन्हें ढूंढ कर पढ़ने का प्रयास शुरू करते हैं....
लेकिन 'मोहल्ला मोहब्बत वाला' इस सूचि से बाहर क्यों...
क्या कुछ और भी कहानियां लिस्ट होने से बच गई हैं...
शायद , जैसे पी डी ऍफ़ में इस फोरम में ही मैंने देखा ननद की ट्रेनिंग का सीक्वेल, ननद ने खेली होली , उपलब्ध है पर मैं उसे सूची में डालना भूल गयी थी। हो सकता है उसी तरह से कुछ और कहनियां भी रह गयी होंगीं
मुहल्ला मोहब्बत वाला एक इंटर फेथ स्टोरी थी,... जो अभी के फोरम के नियमों से पोस्ट नहीं हो सकती और जो माहौल है मैं उसमें चाहती भी नहीं, वो एक विशेष परिस्थिति में लिखी कहानी थी ,... और उस का लिंक भी कहीं नहीं है शायद।
पिछले फोरम में मेरी काफी कुछ कहानियों को जौनपुर जी ने पी डी ऍफ़ कर के डाला था पर ये कहानी उसमें भी नहीं थी और उन्ही के सौजन्य से कुछ कहानियां मुझे मिलीं ,... जो मैंने दुबारा थोड़ा बहुत चेंज कर के पोस्ट की।