जैसा कि अंदेशा था सीमा मैडम का मिस्टर चोपड़ा साहब के यहां नौकरी करना एक बहुत ही गलत फैसला था और ठीक वही दिखाई भी दिया । सीमा और दीपा से समझदार तो छोटी बहन रूचि निकली जिसने न सिर्फ सीमा को सच का आईना दिखाया अपितु दीपा के वाहियात प्लान की धज्जियाँ भी उड़ा दी ।
रजनी के बुरे कर्मों का बदला उसके बेटियों से क्यों लें ! अगर तुषार भी रजनी के कर्म का अनुसरण करने लगे तो फिर रजनी और तुषार मे क्या फर्क रह जाएगा ! बहुत अच्छी तरह से रूचि ने इस बात को रखा ।
जहां तक बात है अनिता मैडम की , वो हंड्रेड पर्सेंट प्रेम की भूखी है । एक सच्चे हमदर्द की भूखी है , एक अच्छे दोस्त की भूखी है और शायद सेक्सुअल निड्स की भूखी है । तुषार के रूप मे उन्हे यह सब मिलता हुआ दिखाई दे रहा है ।
बहुत ही बेहतरीन अपडेट रिया जी।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट।