SANJU ( V. R. )
Divine
शायद पहली बार आदि भाई ने कोई कहानी देवनागरी लिपि मे लिखा है । इसके पहले मैने उन्हे हमेशा हिंग्लिश मे ही लिखते हुए देखा है।क्या हो अगर प्रेम कहानी का आरम्भ शादी या उसके बाद से हो? Adirshi भाई, यह किसी कहानी के लिए एक रोचक आधार है, और मैंने भी इसी आधार पर कुछेक कहानियाँ लिखी हैं। देवनागरी लिपि में लिखी कहानियों को मेरा पूरा समर्थन है! आप लिखें, हम भी आपके साथ लिखेंगे (मतलब, अपनी प्रतिक्रिया देंगे)!![]()
राघव देशपाण्डे घर का रोशन-चिराग लग रहा है, और चूँकि अब उसकी उम्र है, तो जाहिर सी बात है कि घर के बड़े चाहेंगे कि उसका भी विवाह हो।
शिवशंकर का तर्क सही है - काम करना कोई जीवन नहीं होता। अक्सर देखा गया है जो काम में कुछ अधिक बिज़ी रहते हैं या बिज़ी रहने का नाटक करते हैं, दरअसल, अपनी निजी ज़िन्दगी में किसी बात से भाग रहे होते हैं। मुझे शक़ है कि राघव का भी कुछ ऐसा ही चक्कर है।
पहला ही अपडेट है, इसलिए बहुत सी बातें अभी स्पष्ट नहीं है। परिवार बड़ा है, और उस कारण से बहुत से किरदार हैं। कौन किरदार आगे चल कर कितना महत्वपूर्ण होगा, वो भी कह पाना कठिन है।
चलते, चलते : भाई, वर्तनी में छोटी छोटी त्रुटियाँ हैं (जैसे, कुर्सी को खुर्ची; पोता को पोटा; थोड़ा को तोड़ा इत्यादि), उनका ध्यान रखें। नुक़्ताचीनी नहीं कर रहा हूँ! अगर वैसा लगे, तो माफ़ करें!
शायद इसका कारण उनका महाराष्ट्र से होना हो सकता है। लेकिन उन्होने फिर भी बहुत बढ़िया लिखा है। छोटी - मोटी चीजों को नजरअंदाज कर देना ही बेहतर होता है।
वैसे बहुत ही बढ़िया लगेगा जब आप जैसा बेहतरीन काबिल राइटर एक अन्य बेहतरीन राइटर के स्टोरी पर अपनी राय रखेगा।