• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Adultery ☆ प्यार का सबूत ☆ (Completed)

What should be Vaibhav's role in this story..???

  • His role should be the same as before...

    Votes: 18 9.7%
  • Must be of a responsible and humble nature...

    Votes: 21 11.4%
  • One should be as strong as Dada Thakur...

    Votes: 73 39.5%
  • One who gives importance to love over lust...

    Votes: 42 22.7%
  • A person who has fear in everyone's heart...

    Votes: 31 16.8%

  • Total voters
    185

Sanju@

Well-Known Member
4,220
17,311
143
☆ प्यार का सबूत ☆
अध्याय - 20
----------☆☆☆----------




अब तक,,,,,,

"सच भले ही यही हो अनुराधा।" मैंने अनुराधा की गहरी आँखों में देखते हुए कहा____"लेकिन इस सच को साबित करने के लिए न हमारे पास कोई ठोस प्रमाण है और ना ही शायद पुलिस के दरोगा के पास हो सकता है। पिता जी को भी शायद ये बात पता रही होगी। शक की बिना पर दरोगा भले ही मुझे पकड़ कर ले जाता मगर जब मैं हत्यारा साबित ही नहीं होता तो उसे मुझे छोड़ना ही पड़ता। मैं भले ही साफ़ बच कर थाने से आ जाता किन्तु इस सबके चलते मेरे माथे पर ये दाग़ तो लग ही जाता कि ठाकुर खानदान के एक सदस्य को पुलिस का दरोगा पकड़ कर ले गया था और उसे जेल में भी बंद कर दिया था। दादा ठाकुर यही दाग़ मेरे माथे पर शायद नहीं लगने देना चाहते थे और इसी लिए उन्होंने दरोगा को यहाँ आने से मना कर दिया होगा। हलांकि उन्होंने दरोगा को गुप्त रूप से काका के हत्यारे का पता लगाने के लिए भी कहा था। पता नहीं अब तक उसने हत्यारे का पता लगाया भी होगा या नहीं।"

अभी मैंने ये सब कहा ही था कि तभी पीछे की तरफ जाने वाले दरवाज़े पर दस्तक हुई। दस्तक सुन कर अनुराधा चौंकी और उसने मेरी तरफ देखा। दोपहर हो चुकी थी और आसमान से सूरज की चिलचिलाती हुई धूप बरस रही थी। दरवाज़े के उस पार शायद अनुराधा की माँ थी। अनुराधा बेचैनी से मेरी तरफ देख रही थी। शायद उसे इस बात की चिंता होने लगी थी कि अगर दरवाज़े पर उसकी माँ ही है तो उसने अगर यहाँ पर अपनी बेटी को मेरे साथ अकेले देख लिया तो वो क्या सोचेगी?

अब आगे,,,,,



"छोटे ठाकुर मेरी आपसे एक विनती है।" अनुराधा ने मेरे पास आ कर धीमे स्वर में कहा____"और वो ये कि आप माँ से ये मत कहिएगा कि मुझे आप दोनों के सम्बन्धों के बारे में पता चल गया है। वो क्या है कि मैं नहीं चाहती कि ये बात जान कर माँ मेरे सामने शर्मिंदा महसूस करे और वो मुझसे नज़रें चुराने लगे।"

"ठीक है।" मैंने उसकी तरफ देखते हुए कहा_____"मैं तो वैसे भी काकी से इस बारे में कोई बात नहीं करने वाला था बल्कि मैं तो अब काकी से ऐसा सम्बन्ध ही नहीं रखूंगा।"

अनुराधा मेरी बात सुन कर कुछ देर तक मुझे देखती रही और फिर जब पीछे दरवाज़े को फिर से खटखटाया गया तो हड़बड़ा कर उसने जा कर दरवाज़ा खोल दिया। दरवाज़ा खुला तो सरोज काकी अंदर आ गई। मुझ पर नज़र पड़ते ही पहले तो वो चौंकी फिर अनुराधा की तरफ देखते हुए बोली____"छोटे ठाकुर कब आए और तूने इन्हें ऐसे ही खड़ा कर रखा है धूप में?"

"मैं बस अभी कुछ देर पहले ही आया हूं काकी।" अनुराधा को हड़बड़ाते देख मैंने काकी से कहा____"अनुराधा से तुम्हारे ही बारे में पूछ रहा था कि तुम आ गई।"
"इस चिलचिलाती धूप में तुम यहाँ तक आए बेटा।" सरोज काकी ने हाथ में ली हुई हंसिया को एक कोने में रखते हुए कहा____"अनु बरामदे में खटिया बिछा दे छोटे ठाकुर के बैठने के लिए।"

सरोज काकी की बात सुन कर अनुराधा सिर हिला कर अंदर की तरफ गई और वहां रखी एक खटिया को बरामदे के नीचे ही बिछा दिया। खटिया बिछाने के बाद अनुराधा ने मेरी तरफ देखा तो मैं चल कर बरामदे में गया और खटिया पर बैठ गया।

"अभी कितना रह गया है काकी काटने को?" मैंने बरामदे से आवाज़ लगाते हुए काकी से पूछा____"अगर ज़्यादा हो तो बोलो मैं गांव से कुछ मजदूरों को भेज दूंगा। वो एक ही दिन में सारी फसल काट देंगे। क्यों इतनी धूप में तपती रहती हो खेत में? बीमार पड़ जाओगी ऐसे में।"

"अभी तो दो खेत पड़े हैं बेटा।" सरोज काकी ने अपनी साड़ी से अपने चेहरे का पसीना पोंछते हुए कहा____"जगन ने कहा है कि जैसे ही उसके खेत की फसल कट जाएगी तो वो मेरी भी फसल कटवा देगा। वैसे तो अनुराधा सुबह जाती है मेरे साथ। उसके बाद मैं उसे खाना बनाने के लिए भेज देती हूं। असल में ये धूप में जल्दी ही बीमार पड़ जाती है। इसके बाबू रहते थे तो इतनी परेशानी नहीं होती थी।"

"तुम चिंता मत करो काकी।" मैंने कहा____"मैं कल सुबह ही दो लोगों को तुम्हारी फसल काटने के लिए ले आऊंगा और हां तुम मुझे इसके लिए मना नहीं करोगी। मुरारी काका के बहुत एहसान हैं मुझ पर इस लिए मैं भी उनके लिए कुछ करना चाहता हूं। तुम्हें किसी भी चीज़ की ज़रूरत हो तो तुम मुझसे बेझिझक बोल सकती हो।"

"तुमने इतना कह दिया यही बहुत है बेटा।" सरोज काकी ने कहा____"मैं अपने देवर जगन के रहते अगर किसी से मदद मागूंगी तो वो नाराज़ हो जाएग। वैसे भी उसके मन में तुम्हारे प्रति अच्छी भावना नहीं है।"

"मैं जगन काका को अपने तरीके से समझा दूंगा काकी।" मैंने कहा____"मुरारी काका की तरह मैं उन्हें भी मानता हूं। इस लिए अगर वो मुझे कुछ कहेंगे भी तो मैं उन्हें कोई जवाब नहीं दूंगा।"

"तुम बैठो बेटा मैं दो बाल्टी पानी में नहा कर आती हूं जल्दी।" सरोज काकी ने कहने के साथ ही अनुराधा की तरफ देखा____"छोटे ठाकुर भी भूखे होंगे इस लिए इनके लिए खाना लगा दे थाली में। कुछ शिष्टाचार सीख, ये नहीं कि घर आए मेहमान से पानी तक के लिए भी न पूछे।"

"मैंने कोई मेहमान नहीं हूं काकी।" मैंने मुस्कुराते हुए कहा____"मैं तो इस घर को भी अपना ही घर समझता हूं और तुम अनुराधा पर गुस्सा क्यों कर रही हो। मैं जब आया था तब इसने मुझसे पानी के लिए पूछा भी था और पानी भी पिलाया था।"

"शुकर है।" काकी ने सरोज की तरफ देखते हुए कहा____"इतनी तो अकल आ गई थी इसे। ख़ैर तुम बैठो बेटा। मैं जल्दी से नहा कर आती हूं।"

सरोज काकी बाल्टी और रस्सी ले कर दरवाज़े से निकल गई। उसके जाने के बाद मैंने अनुराधा की तरफ देखा तो वो एकदम से हड़बड़ा गई। उसके इस तरह हड़बड़ा जाने पर मैं मन ही मन ये सोच कर हँसा कि ये तो एकदम से छुई मुई की तरह है।

"आपने माँ से झूठ क्यों बोला?" फिर उसने धीमे स्वर में नज़र झुका के कहा____"कि मैंने आपसे पानी के लिए पूछा था और पानी भी पिलाया था आपको?"

"अगर ऐसा नहीं बोलता तो काकी तुम्हें और भी न जाने क्या क्या सुनाने लगती।" मैंने हल्की मुस्कान के साथ कहा____"और मैं भला ये कैसे चाह सकता था कि मेरी वजह से काकी तुम्हें कुछ कहे?"

"आप बैठिए मैं आपके लिए पानी ले कर आती हूं।" अनुराधा अपनी मुस्कान को जबरन दबाते हुए बोली और तेज़ी से बरामदे के दूसरे छोर पर रखे मटके की तरफ बढ़ ग‌ई। मुरारी काका के देहांत के बाद आज मैंने पहली बार अनुराधा के होठों पर मुस्कान को देखा था। उसके मुस्कुराते ही उसके दोनों गालों पर गड्ढे पड़ गए थे। पता नहीं उसमे ऐसी क्या बात थी कि मैं उसकी तरफ आकर्षित होने लगता था। हलांकि वो गांव की एक आम सी ही लड़की थी। रंग रूप बस हल्का सा ही साँवला था किन्तु सावले रंग में भी उसकी छवि ऐसी थी जो सीधा दिल पर उतर जाती थी। थोड़ी ही देर में वो लोटा और गिलास में पानी ले कर आई और मेरी तरफ गिलास को बढ़ा दिया। वो मेरे एकदम पास ही आ कर खड़ी हो गई थी और मेरी तरफ गिलास बढ़ा दिया था। इतने पास से जब मैंने उसके चेहरे को देखा तो मुझे उसके चेहरे पर हल्की सी लाली छाई हुई नज़र आई। वो लाली उसके शर्म की थी। मुझे अपनी तरफ एकटक देखता देख उसके चेहरे पर पसीने की बूंदे झलकती हुई नज़र आईं और उसके होठ थरथराते हुए दिखे।

मैंने उसके हाथ से गिलास पकड़ लिया तो वो दो क़दम पीछे हट ग‌ई। जैसे उसे डर हो कि अगर वो मेरे इतने क़रीब रहेगी तो उसे मैं खा जाऊंगा।

"वाह! कितना मस्त पानी है ये।" मैंने पानी से भरा पूरा गिलास खाली करने के बाद कहा____"ठंडा ठंडा पानी पेट में गया तो जैसे धधकता हुआ शोला एकदम से शांत हो गया।"

"जी वो घड़े का पानी ऐसे ही ठंडा रहता है।" अनुराधा ने कहा____"आपकी हवेली में तो माटी के ऐसे घड़े नहीं रखते होंगे न?"
"अरे! ऐसी बात नहीं है।" मैंने मुस्कुराते हुए कहा____"हवेली में भी माटी के घड़े होते हैं और सब उसका पानी भी पीते हैं। तुमने ऐसा क्यों कहा कि ऐसे घड़े हवेली में नहीं रखते होंगे?"

"जी वो मुझे लगा कि।" अनुराधा ने हड़बड़ाते हुए कहा___"आप बहुत बड़े लोग हैं इस लिए अपनी हवेली में ऐसे माटी के घड़े नहीं रखते होंगे।"
"अगर सच में नहीं रखते।" मैंने उसकी तरफ देखते हुए कहा____"तो यकीन मानो मैं यही कहता कि हमारे बड़े होने का क्या फायदा जब हम इतना ठंडा और शीतल जल पी ही नहीं सकते। उस हिसाब से तुम हमसे ज़्यादा बड़ी कहलाती।"

"अच्छा अब आप बैठिए।" अनुराधा ने मुझसे खाली गिलास ले कर कहा____"मैं थाली में खाना लगा देती हूं। अगर माँ ने मुझे आपसे बातें करते हुए देख लिया तो गुस्सा हो जाएगी।"

"तो मैं कह दूंगा काकी से कि मैंने ही तुम्हें बातों में उलझा रखा था।" मैंने मुस्कुराते हुए कहा____"अगर उन्हें गुस्सा होना है तो वो सिर्फ तुम पर ही नहीं बल्कि मुझ पर भी हों।"

मेरी ये बात सुन कर अनुराधा के होठों पर फिर से मुस्कान उभर आई किन्तु वो बोली कुछ नहीं बल्कि रसोई की तरफ बढ़ ग‌ई। अनुराधा से बात कर के मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा था और मेरा दिल कर रहा था कि मैं उससे पहरों बातें ही करता रहूं। शायद वो मेरे दिलो दिमाग़ में रफ़्ता रफ़्ता उतरती जा रही थी।

सरोज काकी नहा कर आई और फिर उसने कमरे में जा कर अपने कपड़े बदले। अनुराधा ने मेरे बैठने के लिए ज़मीन पर एक चादर बिछा दी थी और उसके सामने लकड़ी के पटे के साथ साथ लोटा और गिलास में पानी भी रख दिया था। काकी कमरे से बाहर आई और उसने मुझे खाना खाने के लिए बुलाया तो मैंने खटिया से उठ कर पहले बाल्टी में रखे पानी से अपने हाथ धोए और फिर जा कर बिछी हुई चादर में बैठ गया।

इस घर में मैं पहले भी न जाने कितनी ही बार खाना खा चुका था और अनुराधा के हाथ का बना हुआ खाना कितना स्वादिष्ट होता था ये मैं अच्छी तरह जानता था। हाथ में पानी लगा कर हाथ से पोई हुई रोटियां और भांटा का भरता मुझे सबसे ज़्यादा अच्छा लगने लगा था। हलांकि इस वक्त भांटा का भरता नहीं बना हुआ था। ख़ैर अनुराधा थाली ले कर आई और मेरे सामने ज़मीन पर रख दिया। थाली में चावल दाल और हाथ की पोई हुई रोटियां थी। थाली के एक कोने में कटी हुई प्याज और हरे मिर्च रखे हुए थे। पहले मैं मिर्ची नहीं खाता था किन्तु इस घर का भोजन करने के बाद धीरे धीरे मिर्ची भी खाने लगा था। मुरारी काका तो मिर्ची खाने के मामले में बहुत आगे थे। मैं अक्सर सोचा करता था कि मुरारी काका इतनी मिर्ची खाते हैं तो जब वो संडास जाते होंगे तब क्या उनकी गांड न जलती होगी?

मुझे सच में भूख लगी थी इस लिए पेट भर के खाना खाया। खाने के बाद अब मुझे अच्छा महसूस हो रहा था। हमेशा की तरह आज भी मैंने काकी से कहा कि अनुराधा बहुत अच्छा खाना बनाती है। मेरी बात सुन कर काकी खुश हो गई और अनुराधा के होठों पर भी मुस्कान उभर आई थी। खाने के बाद मैंने काकी से एक बार फिर कहा कि मैं सुबह गांव से दो लोगों को ले कर आऊंगा इस लिए वो कटाई की चिंता न करें। काकी से विदा ले कर मैं उनके घर से बाहर आ गया।

दोपहर तो गुज़र गई थी मगर अभी भी धूप तेज़ थी और अपने गांव तक पैदल जाना जैसे टेंढ़ी खीर ही था। आज अनुराधा से बात कर के मुझे बहुत अच्छा लगा था और मेरे मन से एक बोझ सा हट गया था। रूपचंद्र ने अनुराधा को मजबूर किया था कि वो मुझसे ऐसी बातें करे। हलांकि वैसी बातों से मेरा कुछ बिगड़ने वाला तो नहीं था किन्तु हां अनुराधा की नज़रों में मैं ज़रूर गिर जाने वाला था, बल्कि ये कहना चाहिए कि गिर ही गया था। आज अगर मुझे ये सब पता न चलता तो मैं आगे भी यही सोच कर दुखी ही रहता कि अनुराधा जैसी एक अच्छी लड़की मेरे हाथ से निकल गई और उसकी नज़र में मेरी कोई इज्ज़त नहीं रही।

आज रंगो का त्यौहार था और मेरे मन में अचानक से ही ये ख़याल आया कि क्या ऐसा नहीं हो सकता कि मैं वापस जा कर अनुराधा को रंग गुलाल लगाऊं, मगर फिर मुझे मुरारी काका का ख़याल आ गया। उन्हें गुज़रे हुए अभी ज़्यादा समय नहीं हुआ था। हमारे यहाँ मान्यता है कि जब कोई इंसान मर जाता है तो उसके घर में सूदक हो जाता है और फिर नौ दिन बाद घर का शुद्धिकरण होता है। परिवार के हर मर्द और हर लड़के शुद्ध के दिन अपने सिर को मुंडवाते हैं। जब तक शुद्ध नहीं हो जाता तब तक दूसरे लोग उस घर के लोगों को नहीं छूते और ना ही उनके घर का भोजन पानी करते हैं। शुद्ध के बाद तेरहवें दिन मरने वाले की तेरवीं होती है और परिवार वाले अपनी क्षमता अनुसार सबको भोजन कराते हैं और तेरह ब्राम्हणों को दान दक्षिणा देते हैं। मुरारी काका के यहाँ शुद्ध हो चुका था और अगर ना भी हुआ होता तब भी मुझे कोई फ़र्क नहीं पड़ने वाला था क्योंकि मैं इन सब चीज़ों को मानता ही नहीं था। ख़ैर मुरारी काका का ख़याल आ जाने से मैंने अनुराधा को रंग गुलाल लगाने का विचार त्याग दिया और आगे बढ़ चला।

रास्ते में मैं अनुराधा के बारे में ही सोच रहा था। फिर मुझे रूपचन्द्र का ख़याल आया तो मैं सोचने लगा कि कितना हरामी था साला और जाने कब से मेरा पीछा कर रहा था। शुक्र था कि उसने सरोज काकी से मेरे सम्बन्धों की बात मुरारी काका से नहीं बता दी थी वरना मुरारी काका से मैं नज़रें ही नहीं मिला पाता। ख़ैर आज जो कुछ हुआ था और जो कुछ मैंने देखा सुना था उससे ये तो पता चल गया था कि मेरी फसल में आग लगाने वाला रूपचन्द्र ही था किन्तु उसकी बातों से ये भी पता चला था कि मुरारी काका की हत्या उसने नहीं की थी। उसके अनुसार तो उसे खुद नहीं पता था कि मुरारी काका की हत्या किसने की होगी बल्कि जब उसे ये पता चला था कि जगन काका अपने बड़े भाई की हत्या का आरोप मुझ पर लगा रहा था तो उसे इस बात से ख़ुशी ही हुई थी और उसने इस बात का फायदा उठाते हुए वही किया था जो मेरे दुश्मन को मेरे साथ करना चाहिए था। ख़ैर अब सवाल ये था कि मुरारी काका की हत्या अगर रूपचन्द्र ने नहीं की थी तो किसने की होगी?

मैं एक ऐसा इंसान था जिसका हमेशा साहूकारों के लड़कों के साथ झगड़ा हो जाता था और उस झगड़े में साहूकारों के लड़के मेरे द्वारा पेल दिए जाते थे। मेरे ज़हन में ख़याल उभरा कि क्या ऐसा नहीं हो सकता कि साहूकारों ने मेरे निष्कासित कर दिए जाने का फायदा उठाया हो? उन्होंने मेरे चरित्र के बारे में सोच कर ही मुरारी की हत्या कर दी हो और मुझे उस हत्या में फंसा दिया हो? ऐसा होने की संभावना बहुत थी लेकिन सिर्फ सम्भावनाओं से कुछ नहीं हो सकता था बल्कि किसी भी चीज़ को साबित करने के लिए ठोस प्रमाण चाहिए था। मुरारी काका एक ऐसा इंसान था जो दारू या शराब भले ही पीता था मगर उसकी किसी से ऐसी दुश्मनी हरगिज़ नहीं थी कि कोई उसकी हत्या ही कर दे।

मेरे ज़हन में कई सारे सवाल थे जिनका जवाब मुझे चाहिए था। एक सवाल तो यही था कि पिछली शाम बगीचे में मिलने वाला वो साया कौन था और उसने दूसरे सायों से मेरी रक्षा क्यों की थी? उसे कैसे पता था कि मैं उस वक़्त बगीचे में था? क्या वो शुरू से ही मुझ पर नज़र रखे हुए था? अगर ऐसा था तो फिर उसने ये भी देखा होगा कि बगीचे में मैंने मुंशी की बहू रजनी के साथ सम्भोग किया था। इस ख़याल के उभरते ही मेरे बदन में एक अजीब सी झुरझुरी दौड़ ग‌ई। दूसरा सवाल ये था कि वो दूसरे साये कौन थे और उस वक़्त मुझे मारने क्यों आये थे? क्या वो मेरे जानी दुश्मन थे? पहले वाले साए को यकीनन ये पता था कि कोई मेरी जान का दुश्मन है इसी लिए वो उस वक़्त मेरे सामने आया था। अब सवाल ये है कि अगर उस साए को ये सब पता था तो उसने उन दोनों सायों को पकड़ा क्यों नहीं? उसने उनका पता क्यों नहीं लगाया? हलांकि उसने क्या किया होगा इसके बारे में भी फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता था। ख़ैर ऐसे कई सारे सवाल थे और मैंने सोच लिया था कि अब जब वो साया मुझे दुबारा मिलेगा तो मैं उससे ये सारे सवाल ज़रूर करुंगा और उससे इनके जवाब मागूंगा।

अपने गांव की सरहद पर आया तो देखा सड़क के दोनों तरफ खेतों में मजदूर फसल की कटाई में लगे हुए थे। हलांकि आज रंगो का त्यौहार था और हर कोई रंग खेलने में ही ब्यस्त होगा मगर इन मजदूरों के लिए जैसे कोई त्यौहार था ही नहीं। सड़क के दोनों तरफ हमारे ही खेत थे। मैं खेत की तरफ मुड़ कर एक मजदूर की तरफ बढ़ चला। कुछ ही पलों में जब मैं उस मजदूर के पास पंहुचा तो उसकी नज़र मुझ पर पड़ी। मुझे पहचानते ही वो एकदम से खड़ा हो गया और फिर झुक कर मुझे सलाम किया।

"आज तो रंगो का त्यौहार है न काका?" मैंने उस मजदूर से कहा____"फिर तुम सब यहाँ खेतों की कटाई क्यों कर रहे हो? जाओ सब लोग और त्यौहार का आनंद लो।"
"हम सब लोग तो कल के दिन इस त्यौहार को मनाते हैं छोटे ठाकुर।" उस मजदूर ने कहा____"इसी लिए आज हम सब यहाँ खेतों में फसलों की कटाई कर रहे हैं। हलांकि दादा ठाकुर जी हम सबको आज के दिन छुट्टी दे रहे थे लेकिन जब हम लोगों ने उन्हें बताया कि हम लोग कल के दिन त्यौहार मनाएंगे तो वो बोले ठीक है फिर कल के दिन छुट्टी कर लेना।"

मुझे आया देख आस पास के बाकी मजदूर भी मेरे पास आ गए थे और मुझे झुक कर सलाम कर रहे थे। ख़ैर उस मजदूर की ये बात सुन कर मैंने उससे कहा कि ठीक है अगर ऐसी बात है तो फिर लगे रहो। तभी मेरे मन में सरोज काकी के खेतों की कटाई का ख़याल आया तो मैंने सोचा इन्हीं मजदूरों में से किन्हीं दो आदमियों को बोल देता हूं।

"अच्छा काका ये बताओ कि कल के दिन क्या तुम सब छुट्टी लोगे या कुछ लोग कटाई करने भी आएंगे यहाँ?" मैंने उस मजदूर से ये पूछा तो उसने कहा____"नहीं ऐसा तो नहीं है छोटे ठाकुर। कुछ लोग आज भी मनाते हैं ये त्यौहार इस लिए जो आज मनाते हैं वो आज यहाँ नहीं आये हैं बल्कि वो कल यहाँ आएंगे।"

"ठीक है फिर।" मैंने कहा____"मुझे कल के लिए तुमसे दो आदमी चाहिए काका। वो दो आदमी पास वाले गांव के मुरारी काका के खेत की कटाई करेंगे। तुम सबको तो पता चल ही गया होगा कि कुछ दिनों पहले मुरारी काका की किसी ने हत्या कर दी है। इस लिए ऐसे वक़्त में उनके घर वालों की मदद करना हमारा फ़र्ज़ है। पिछले चार महीने जब मैं निष्कासित किए जाने पर गांव से दूर उस बंज़र जगह पर रह रहा था तो मुरारी काका ने मेरी बहुत मदद की थी। इस लिए ऐसे वक़्त में अगर मैं उनकी और उनके परिवार की मदद न करूं तो बहुत ही ग़लत होगा।"

"आपने सही कहा छोटे ठाकुर।" एक दूसरे मजदूर ने कहा____"हर इंसान को एक दूसरे की मदद करनी ही चाहिए। हमें बहुत अच्छा लगा कि आप मुरारी की मदद करना चाहते हैं।"

"आप चिंता मत कीजिए छोटे ठाकुर।" पहले वाले मजदूर ने कहा____"मैं आज ही घर जा कर अपने दोनों बेटों को बोल दूंगा कि वो मुरारी के खेतों पर जा कर उसकी फसल की कटाई करें।"

"ठीक है काका।" मैंने कहा____"उन दोनों से कहना कि वो दोनों कल सुबह सुबह ही वह पहुंच जाएं। मैंने सरोज काकी को बोल दिया है कि मैं दो लोगों को कल सुबह उनकी फसल की कटाई के लिए भेज दूंगा।"

कुछ देर और इधर उधर की बातें करने के बाद मैं उन सभी मजदूरों से विदा ले कर वहां से चल दिया। अब मैं बेफिक्र था क्योंकि मुरारी काका के खेतों की कटाई के लिए मैंने दो लोगों को भेज देने का इंतजाम कर दिया था। कुछ ही देर में मैं मुंशी के घर के पास पहुंच गया। मैं जानता था कि मुंशी अपने बेटे रघुवीर के साथ इस वक़्त हवेली पर ही होगा। आज के दिन हवेली में बड़ा ही ताम झाम होता था। हवेली में भांग घोटी जाती थी और हर कोई भांग पी कर मस्त हो जाता था। उसके बाद हर कोई रंग गुलाल खेलता था और एक तरफ फाग के गीत होते थे जो निचली जाति वाले छोटी छोटी डिग्गियां बजाते हुए बड़ी ख़ुशी से गाते थे।

मुंशी के घर पहुंच कर मैंने दरवाज़े की कुण्डी को पकड़ कर बजाया तो कुछ ही देर में दरवाज़ा खुल गया। मेरे सामने मुंशी की बहू रजनी खड़ी नज़र आई। उसके चेहरे पर रंग गुलाल लगा हुआ था और कुछ रंग उसके कपड़ों पर भी लगा हुआ था। मैं समझ गया कि गांव का ही उसका कोई देवर यहाँ आया होगा और उसने उसके साथ रंग खेला होगा। मुझे देखते ही रजनी के सुर्ख होठों पर दिलकश मुस्कान उभर आई।

"क्या बात है।" मैंने मुस्कुराते हुए कहा_____"आज तो रजनी भौजी का चेहरा कुछ ज़्यादा ही लाल लाल हुआ नज़र आ रहा है।"
"वो तो नज़र आएगा ही।" रजनी ने बड़ी अदा से कहा____"आज हमारे कई देवर हमें रंग लगाने आये थे।"

"ये तो ग़लत बात है भौजी।" मैं भौजी इस लिए कह रहा था क्योंकि मुझे अंदेशा था कि प्रभा काकी अंदर कहीं पास में ही न हो और वो मेरी बातें सुन ले। ख़ैर मैंने आगे कहा_____"तुम पर तो सबसे पहला हक़ मेरा है। आख़िर मैं तुम्हारा सबसे अच्छा वाला देवर जो हूं और तुमने किसी ऐरे गैरे देवर से रंग लगवा लिया। रुको मैं काकी से शिकायत करता हूं इस बात की।"

मेरी बात सुन कर रजनी खिलखिला कर हंसते हुए एक तरफ हट गई तो मैं अंदर दाखिल हो गया। मैं अंदर आया तो रजनी ने दरवाज़ा अंदर से कुण्डी लगा कर बंद कर दिया। दरवाज़ा बंद कर के वो पलटी तो मैंने उसे फ़ौरन ही दबोच लिया मगर फिर जल्दी ही उसे छोड़ भी दिया। उसके कपड़ो में रंग गुलाल लगा हुआ था जो मेरे कपड़ों में लग सकता था और काकी जब मुझे देखती तो वो समझ जाती कि मैं उसकी बहू से लिपटा रहा होऊंगा। हलांकि इसकी संभावना कम ही थी।

"क्या हुआ छोटे ठाकुर?" रजनी ने हैरानी से कहा____"मुझे अपनी बाहों में भरने के बाद इतना जल्दी छोड़ क्यों दिया? अरे! चिंता मत कीजिए माँ जी अंदर नहीं हैं। वो थोड़ी देर पहले ही उनके(रघुवीर) साथ हवेली चली गई हैं। इस वक्त मैं घर पर अकेली ही हूं।"

"ऐसी बात है क्या।" मैंने खुश हो कर उसे फिर से अपनी बाहों में जकड़ लिया____"फिर तो आज तुझे पूरा नंगा कर के तेरे पूरे बदन में रंग लगाऊंगा।"
"मैं तो सोच ही रही थी कि काश ऐसे वक़्त में आप यहाँ होते।" रजनी ने मुस्कुराते हुए कहा____"तो कितना मज़ा आता। ख़ैर लगता है भगवान ने मेरी फ़रियाद सुन ली है तभी तो आप आ ग‌ए हैं।"

"चल फिर अंदर।" मैंने रजनी को खुद से अलग करते हुए कहा____"मुझे क्या पता था कि तू इस वक़्त घर में अकेली होगी वरना मैं बहुत पहले ही आ जाता। ख़ैर कोई बात नहीं, अब जल्दी से अंदर चल मेरी जान। तुझे पूरा नंगा कर के पेलूंगा आज।"

मेरी बात सुन कर रजनी मुस्कुराते हुए अंदर की तरफ बढ़ चली। उसके पीछे पीछे मैं भी होठों पर मुस्कान सजाए चल पड़ा था। रजनी मेरे आने से बड़ा खुश हो गई थी और इस वक़्त वो अपने चूतड़ों को मटका मटका कर चल रही थी, जैसे मुझे इशारा कर रही हो कि मैं लपक कर उसके गोल गोल चूतड़ों को अपनी मुट्ठी में ले कर मसलने लगूं। मेरे लंड ने तो उसके चूतड़ों को देख कर ही अपना सिर उठा लिया था।

कुछ ही पलों में हम दोनों अंदर आँगन में आ ग‌ए। आँगन में जगह जगह रंग और गुलाल बिखरा पड़ा था। आँगन में एक तरफ खटिया रखी हुई थी। मैं आगे बढ़ कर उस खटिया में बैठ गया।

"चल अब पूरी तरह नंगी हो जा मेरी जान।" फिर मैंने रजनी की तरफ देखते हुए कहा____"आज खिली धूप में मैं तेरे नंगे बदन को देखूंगा और फिर मेरा जो मन करेगा वो करुंगा।"
"आज आपके इरादे मुझे कुछ ठीक नहीं लग रहे छोटे ठाकुर।" रजनी ने मुस्कुराते हुए कहा तो मैंने कहा____"तुझ जैसी माल को देख कर किसी के भी इरादे ठीक नहीं हो सकते मेरी जान। चल अब देर न कर। जल्दी से अपने कपड़े उतार।"

"आप ही उतार दीजिए न।" रजनी ने अपने निचले होंठ को दांतों तले दबाते हुए मादक भाव से कहा____"फिर मैं आपके कपड़े उतारुंगी।"
"साली रांड मुझसे ही सब करवाएगी।" कहने के साथ ही मैं एक झटके से उठा और रजनी की साड़ी के पल्लू को पकड़ कर ज़ोर से खींचा तो रजनी घूमती हुई मेरे क़रीब आ गई।

"इतने उतावले क्यों हो रहे हैं छोटे ठाकुर?" रजनी ने हंसते हुए कहा____"प्यार से मेरे कपड़े उतारिए न।"
"मेरी मर्ज़ी।" मैंने पीछे से उसे पकड़ कर उसकी चूचियों को मुट्ठी में भरते हुए कहा____"मैं जैसे चाहे उतारुं। तुझे अगर कोई परेशानी है तो बोल।"

"मुझे भला क्या परेशानी होगी?" रजनी ने अपनी छातियों को मेरे द्वारा ज़ोर से मसलने पर सिसकी लेते हुए कहा____"वैसे मेरी ननद कोमल भी अगर यहाँ होती तो क्या करते आप?"
"तो तुझे पता है सब?" मैंने उसके ब्लॉउज के बटन खोलते हुए कहा तो उसने मुस्कुराते हुए कहा____"इश्क़ और मुश्क कभी छुपता है क्या? हलांकि पहले मुझे शक नहीं हुआ था मगर फिर एक दिन कोमल को पकड़ ही लिया मैंने।"

"क्यों, कैसे पकड़ लिया था तूने?" मैंने उसके ब्लॉउज को उसके बदन से अलग करते हुए कहा तो उसने कहा____"जब भी आप यहां आते थे तब वो आपको देख कर वैसे ही मुस्कुराने लगती थी जैसे कभी मैं आपको देख कर मुस्कुराने लगती थी। मैं समझ गई कि आपका जादू मेरी भोली भाली ननद रानी पर चल गया है। एक दिन जब घर में कोई नहीं था तो मैंने कोमल से साफ शब्दों में पूछ ही लिया कि उसका आपके साथ क्या चक्कर चल रहा है? मेरी ये बात सुन कर पहले तो वो बुरी तरह घबरा गई थी फिर जब मैंने उसे दिलासा दिया कि मैं उसे इस बारे में कुछ नहीं कहूंगी तो उसने शर्माते हुए मुझे बता ही दिया कि आप उसे बहुत अच्छे लगते हैं।"

"फिर क्या कहा तूने?" मैंने रजनी की नंगी चूचियों को मसलते हुए पूछा तो वो मज़े से सिसकी लेते हुए बोली____"मैंने तो उससे यही कहा कि ज़रा सम्हल कर छोटे ठाकुर के हथियार को पकड़ना। कहीं ऐसा न हो कि उनका हथियार तुम्हारी छोटी सी मुनिया को फाड़ कर भोसड़ा ही बना दे।"

रजनी की ये बात सुन कर मेरे पैंट के अंदर कच्छे में कैद मेरा लंड फनफना कर खड़ा हो गया और कच्छे से बाहर आने के लिए बेताब हो गया। मैंने अपने लंड को रजनी के चूतड़ों में रगड़ते हुए कहा____"अच्छा फिर क्या कहा उसने?"

"वो क्या कहती?" रजनी ने अपने चूतड़ों को मेरे लंड पर घिसते हुए कहा____"मेरी बात सुन कर बेचारी बुरी तरह शर्मा गई थी। जब मैंने उसे छेड़ा तो उसने लजाते हुए बस इतना ही कहा कि भौजी तुम बहुत गन्दी हो।"

"वैसे कब आ रही है वो?" मैंने रजनी की साड़ी को उसके जिस्म से अलग करते हुए कहा तो उसने कहा____"जल्दी ही आएगी छोटे ठाकुर। लगता है कि आपका मोटा लंड उसकी नाज़ुक सी बुर के अंदर जाने के लिए मरा जा रहा है।"
"वो तो अभी भी मरा जा रहा है।" मैंने रजनी के पेटीकोट का नाड़ा खोला तो वो सरक कर ज़मीन पर गिर गया। अब रजनी पूरी तरह से नंगी हो चुकी थी। मैंने उसके नंगे बदन को देखते हुए कहा____"चल अब जल्दी से मेरे कपड़े भी उतार। आज तो तुझे पूरे आँगन में लोटा लोटा के चोदूंगा।"

मेरी बात सुन कर रजनी मुस्कुराते हुए मेरे कपड़े उतारने लगी। जल्द ही मैं भी उसकी तरह पूरा नंगा हो गया। मेरी टांगों के बीच मेरा लंड पूरी तरह अपने रूप में था और आसमान की तरफ अपना सिर उठाए सावधान की मुद्रा में खड़ा था। रजनी की जब उस पर नज़र पड़ी तो वो झट से नीचे बैठ गई और मेरे लंड को अपने नाज़ुक हाथ में ले कर सहलाने लगी। रजनी के द्वारा लंड सहलाए जाने से अभी मुझे मज़ा आने ही लगा था कि तभी बाहर का दरवाज़ा किसी ने खटखटाया। दरवाज़ा खटखटाया गया तो हम दोनों बुरी तरह उछल पड़े। रजनी के चेहरे का तो रंग ही उड़ गया। चेहरे पर घबराहट लिए वो मेरी तरफ देखने लगी तो मैंने उसे होश में लाते हुए उससे जल्दी से अपने कपड़े पहनने को कहा और खुद भी जल्दी जल्दी अपने कपड़े पहनने लगा। अचानक रंग में भंग पड़ जाने से मेरा दिमाग़ बुरी तरह भन्ना गया था किन्तु अब मैं कुछ कर भी नहीं सकता था।

जितना जल्दी हो सकता था हम दोनों ने फटाफट अपने अपने कपड़े पहन लिए थे। इस बीच दरवाज़ा दो बार और खटखटाया जा चुका था। रजनी के चेहरे पर हवाइयां उड़ रहीं थी और डर व घबराहट से उसका बुरा हाल हुआ जा रहा था। हालत तो मेरी भी ख़राब हो गई थी किन्तु फिर भी मैं खुद को सम्हाले हुए था। मैं सोचता जा रहा था कि कौन हो सकता है बाहर? दरवाज़े के बाहर यदि प्रभा काकी हुई तब तो मुझे कोई डर या समस्या नहीं होगी, क्योंकि प्रभा काकी को मैं आसानी से इस सबके लिए मना लूंगा। इसके विपरीत अगर मुंशी या उसका बेटा रघुवीर हुआ तब तो हम दोनों के लिए बड़ी समस्या वाली बात हो जानी थी क्योंकि जब वो देखते कि अकेले घर में उनकी बहू या पत्नी के साथ मैं हूं तो वो ज़रूर यही सोचेंगे कि हम कुछ ग़लत ही कर रहे थे। वो दोनों मेरे चरित्र के बारे में अच्छी तरह जानते थे। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि अब हमें इस समस्या से कैसे छुटकारा मिले?

रजनी कपड़े पहन कर दरवाज़ा खोलने के लिए बाहर चली गई थी। मैंने उसे समझा दिया था कि वो अपने चेहरे से डर व घबराहट के भावों को मिटा ले वरना उसे देख कर सामने वाला फौरन ही ताड़ लेगा कि अंदर वो कुछ गड़बड़ कर रही थी। रजनी के जाने के बाद मैं कोई ऐसी जगह खोजने लगा था जहां पर मैं खुद को इस तरह से छुपा सकूं कि मुझ पर आने वाले की नज़र न पड़ सके। जल्दी ही मुझे एक जगह नज़र आई। आँगन के दूसरी तरफ एक कमरा था जिसमे घर के पुराने कपड़े और गद्दे रजाई वग़ैरा रखे हुए थे। मैं तेज़ी से उस कमरे की तरफ बढ़ा और दरवाज़ा खोल कर उसके अंदर घुस गया। साला क्या मुसीबत थी? मेरे जैसा इंसान जो किसी के बाप से भी नहीं डरता था वो इस वक़्त ऐसी परिस्थिति में डर के मारे खुद को इस तरह से छुपाये हुए था।

कुछ देर में रजनी वापस आई तो उसके साथ में गांव की एक औरत और एक लड़की थी। मैं दरवाज़े को हल्का सा खोल कर उन तीनों को देख रहा था। आने वाली औरत और वो लड़की रजनी को रंग लगाने आई थी। वो दोनों खुद भी रंग में नहाई हुईं थी।

"मैं तो ये सोचने लगी थी कि तू रघू के साथ अंदर चुदाई में लगी हुई है।" उस औरत ने मुस्कुराते हुए रजनी से कहा____"इसी लिए दरवाज़ा नहीं खोल रही थी।"
"आप भी न दीदी।" रजनी ने शर्माने का नाटक करते हुए कहा____"मैंने बताया तो है आपसे कि सब लोग हवेली गए हुए हैं। मैं तो अंदर गंदे पड़े कपड़े समेट रही थी ताकि नहाते समय उन्हें धो डालूं।"

"अच्छा चल छोड़ इस बात को।" उस औरत ने कहा____"ये रानी तुझे रंग लगाने आई है। मुझसे कह रही थी कि रजनी भौजी के घर जा कर उनको रंग लगाऊंगी। अकेले आने से ये सोच कर डर रही थी कि गांव का कोई आवारा लड़का रास्ते में इसे दबोच न ले और इसके कुर्ते के अंदर हाथ डाल इसकी चूचियों को मसलते हुए रंग न लगा दे।"

"कितनी बेशरम हो भौजी।" रानी ने उस औरत की बांह पर हल्के से मारते हुए कहा____"कुछ भी बोल देती हो तुम। किसी की मजाल है जो ऐसे रंग लगा देगा मुझे।"
"मजाल की बात मत कर मेरी ननद रानी।" उस औरत ने कहा____"इस गांव में एक ऐसा इंसान है जिसमे इतनी मजाल है कि वो किसी के भी घर में घुस कर किसी की भी लड़की या औरत को चोद सकता है।"

"कहीं तुम दादा ठाकुर के लड़के वैभव की तो बात नहीं कर रही हो?" रानी ने कहा तो वो औरत मुस्कुराते हुए बोली____"लगता है तुम्हें भी पता है उसके बारे में। मैंने सुना है कि उसका लंड बहुत मोटा और लम्बा है। हाए! रजनी काश ऐसा लंड मेरी बुर को भी नसीब हो जाए।"

उस औरत की बात सुन कर जहां रजनी और रानी दोनों ही उस औरत को हैरत से देखने लगीं थी वहीं मैं मन ही मन अपने लंड की तारीफ़ सुन कर खुश हो गया था। वो लड़की रानी न होती तो मैं इसी वक्त कमरे से निकल कर उस औरत के पास जाता और अपना लंड उसके हाथ में देते हुए कहता____'भगवान ने तेरी इच्छा कबूल कर ली है। इस लिए तेरी बुर के लिए हाज़िर है मेरा मोटा तगड़ा लंड।'

"सुन रही हो न भौजी?" रानी ने रजनी से कहा____"मेरी ये भौजी क्या कह रही है।"
"हां सुन रही हूं रानी।" रजनी ने मुस्कुराते हुए कहा____"लगता है दीदी की बुर उस मोटे लंड से चुदने के लिए कुछ ज़्यादा ही तड़प रही है।"

"तू सही कह रही है रजनी।" उस औरत ने मानो आहें भरते हुए कहा____"सच में मेरी बुर उसका मोटा लंड लेने के लिए तड़प रही है। जब से मैंने सुना है कि दादा ठाकुर के उस लड़के का लंड ऐसा ग़ज़बनाक है तब से दिन रात यही सोचती रहती हूं कि क्या सच में उसका लंड ऐसा ही होगा? अगर ऐसा ही है तब तो मेरी भी आंसू बहाती हुई बुर के नसीब में वैसा लंड एक बार तो होना ही चाहिए। अच्छा सुन, तू ये बात किसी से कहना मत वरना लोग पता नहीं मेरे बारे में क्या क्या सोचने लगेंगे। मैंने ये बात सिर्फ तुझे बताया है और वो भी इस लिए कि तेरे घर पर दादा ठाकुर का वो लड़का आता रहता है। इस लिए तुझे भी उसके बारे में ये बात पता होनी चाहिए।"

"मुझे क्यों पता होनी चाहिए दीदी?" रजनी ने हैरान होने का नाटक किया____"भला मुझे इससे क्या लेना देना?"
"अरे! मेरी भोली भाली देवरानी।" उस औरत ने मुस्कुराते हुए रजनी से राज़दाराना अंदाज़ में कहा____"तुझे इस लिए पता होनी चाहिए ताकि तू भी उस लड़के के मोटे लंड को अपनी बुर में डलवाने का सोच सके। तू अभी जवान है और सुंदर भी है। मैंने सुना है कि वो तेरी जैसी जवान औरतों को जल्दी ही अपने जाल में फांस लेता है। वो तेरे घर आता ही रहता है इस लिए तू खुद ही उसे अपने रूप जाल में फांस ले और फिर उसके मोटे लंड के मज़े ले। उसके बाद तू मुझे भी उसका वो मोटा लंड दिलवा देना। तेरे साथ साथ मेरा भी भला हो जाएगा रे।"

"हे भगवान! अब बस भी करो भौजी।" रानी ने अपने माथे पर ज़ोर से हाथ मारते हुए कहा____"अगर तुम सच में ये सब करने की फ़िराक में हो न तो सोच लो, मैं भैया को बता दूंगी ये सब।"

"तू क्या बताएगी अपने भैया को?" उस औरत ने मुस्कुराते हुए कहा____"क्या ये कि उनकी बीवी दादा ठाकुर के उस लड़के का मोटा लंड अपनी बुर में लेने का सोच रही है? अगर ऐसे ही बताएगी तो जा बता दे। उस लड़के के उस मोटे लंड से चुदने के लिए मैं तेरे भैया की गाली और मार भी सह लूंगी।"

कमरे के दरवाज़े पर खड़ा मैं ये सब सुन कर मन ही मन हंस रहा था और ये भी सोच रहा था कि मेरे लंड के चर्चे तो बड़ी दूर दूर तक हैं वाह क्या बात है। ख़ैर उस औरत की ये बात सुन कर रानी नाम की वो लड़की नाराज़ हो गई जिससे वो औरत हंसते हुए बोली कि वो तो ये सब मज़ाक में कह रही थी। उसके बाद तीनों ने एक दूसरे को रंग लगाया और फिर कुछ देर बाद चली गईं। रजनी जब वापस आई तो मैं भी कमरे से निकल कर आँगन में आ गया।


---------☆☆☆---------
होली खेलने मुंशी जी के घर पहुंच गया है वैभव । वहां रजनी के साथ खास होली की तैयारी हो ही रही थी कि पड़ोस की लड़की रानी अपनी भौजी के साथ वहां पहुंच गई । थोड़ा विध्न तो हुआ लेकिन वैभव के लिए आने वाले समय में बहुत कुछ मस्त मस्त होने वाला है । इन दो युवतियों के अलावा रजनी की ननद भी तो है जो आगे चलकर वैभव से चूदाई करवाएगी

देखते है किस तरह से और किन बातों से वो इन कन्याओं को अपना शिकार बनाता है ।
 

ASR

I don't just read books, wanna to climb & live in
Supreme
563
3,767
123
TheBlackBlood मित्र एक सेक्स ब्रेक अच्छा लगा, इस से वैभव व रूपचंद मे एक तारामंतय बना है, देखे अब ये कैश कैसे होता है... रोचकता बनाये रखने के लिए 🤔......
 

Game888

Hum hai rahi pyar ke
2,666
5,498
143
☆ प्यार का सबूत ☆
अध्याय - 20
----------☆☆☆----------




अब तक,,,,,,

"सच भले ही यही हो अनुराधा।" मैंने अनुराधा की गहरी आँखों में देखते हुए कहा____"लेकिन इस सच को साबित करने के लिए न हमारे पास कोई ठोस प्रमाण है और ना ही शायद पुलिस के दरोगा के पास हो सकता है। पिता जी को भी शायद ये बात पता रही होगी। शक की बिना पर दरोगा भले ही मुझे पकड़ कर ले जाता मगर जब मैं हत्यारा साबित ही नहीं होता तो उसे मुझे छोड़ना ही पड़ता। मैं भले ही साफ़ बच कर थाने से आ जाता किन्तु इस सबके चलते मेरे माथे पर ये दाग़ तो लग ही जाता कि ठाकुर खानदान के एक सदस्य को पुलिस का दरोगा पकड़ कर ले गया था और उसे जेल में भी बंद कर दिया था। दादा ठाकुर यही दाग़ मेरे माथे पर शायद नहीं लगने देना चाहते थे और इसी लिए उन्होंने दरोगा को यहाँ आने से मना कर दिया होगा। हलांकि उन्होंने दरोगा को गुप्त रूप से काका के हत्यारे का पता लगाने के लिए भी कहा था। पता नहीं अब तक उसने हत्यारे का पता लगाया भी होगा या नहीं।"

अभी मैंने ये सब कहा ही था कि तभी पीछे की तरफ जाने वाले दरवाज़े पर दस्तक हुई। दस्तक सुन कर अनुराधा चौंकी और उसने मेरी तरफ देखा। दोपहर हो चुकी थी और आसमान से सूरज की चिलचिलाती हुई धूप बरस रही थी। दरवाज़े के उस पार शायद अनुराधा की माँ थी। अनुराधा बेचैनी से मेरी तरफ देख रही थी। शायद उसे इस बात की चिंता होने लगी थी कि अगर दरवाज़े पर उसकी माँ ही है तो उसने अगर यहाँ पर अपनी बेटी को मेरे साथ अकेले देख लिया तो वो क्या सोचेगी?

अब आगे,,,,,



"छोटे ठाकुर मेरी आपसे एक विनती है।" अनुराधा ने मेरे पास आ कर धीमे स्वर में कहा____"और वो ये कि आप माँ से ये मत कहिएगा कि मुझे आप दोनों के सम्बन्धों के बारे में पता चल गया है। वो क्या है कि मैं नहीं चाहती कि ये बात जान कर माँ मेरे सामने शर्मिंदा महसूस करे और वो मुझसे नज़रें चुराने लगे।"

"ठीक है।" मैंने उसकी तरफ देखते हुए कहा_____"मैं तो वैसे भी काकी से इस बारे में कोई बात नहीं करने वाला था बल्कि मैं तो अब काकी से ऐसा सम्बन्ध ही नहीं रखूंगा।"

अनुराधा मेरी बात सुन कर कुछ देर तक मुझे देखती रही और फिर जब पीछे दरवाज़े को फिर से खटखटाया गया तो हड़बड़ा कर उसने जा कर दरवाज़ा खोल दिया। दरवाज़ा खुला तो सरोज काकी अंदर आ गई। मुझ पर नज़र पड़ते ही पहले तो वो चौंकी फिर अनुराधा की तरफ देखते हुए बोली____"छोटे ठाकुर कब आए और तूने इन्हें ऐसे ही खड़ा कर रखा है धूप में?"

"मैं बस अभी कुछ देर पहले ही आया हूं काकी।" अनुराधा को हड़बड़ाते देख मैंने काकी से कहा____"अनुराधा से तुम्हारे ही बारे में पूछ रहा था कि तुम आ गई।"
"इस चिलचिलाती धूप में तुम यहाँ तक आए बेटा।" सरोज काकी ने हाथ में ली हुई हंसिया को एक कोने में रखते हुए कहा____"अनु बरामदे में खटिया बिछा दे छोटे ठाकुर के बैठने के लिए।"

सरोज काकी की बात सुन कर अनुराधा सिर हिला कर अंदर की तरफ गई और वहां रखी एक खटिया को बरामदे के नीचे ही बिछा दिया। खटिया बिछाने के बाद अनुराधा ने मेरी तरफ देखा तो मैं चल कर बरामदे में गया और खटिया पर बैठ गया।

"अभी कितना रह गया है काकी काटने को?" मैंने बरामदे से आवाज़ लगाते हुए काकी से पूछा____"अगर ज़्यादा हो तो बोलो मैं गांव से कुछ मजदूरों को भेज दूंगा। वो एक ही दिन में सारी फसल काट देंगे। क्यों इतनी धूप में तपती रहती हो खेत में? बीमार पड़ जाओगी ऐसे में।"

"अभी तो दो खेत पड़े हैं बेटा।" सरोज काकी ने अपनी साड़ी से अपने चेहरे का पसीना पोंछते हुए कहा____"जगन ने कहा है कि जैसे ही उसके खेत की फसल कट जाएगी तो वो मेरी भी फसल कटवा देगा। वैसे तो अनुराधा सुबह जाती है मेरे साथ। उसके बाद मैं उसे खाना बनाने के लिए भेज देती हूं। असल में ये धूप में जल्दी ही बीमार पड़ जाती है। इसके बाबू रहते थे तो इतनी परेशानी नहीं होती थी।"

"तुम चिंता मत करो काकी।" मैंने कहा____"मैं कल सुबह ही दो लोगों को तुम्हारी फसल काटने के लिए ले आऊंगा और हां तुम मुझे इसके लिए मना नहीं करोगी। मुरारी काका के बहुत एहसान हैं मुझ पर इस लिए मैं भी उनके लिए कुछ करना चाहता हूं। तुम्हें किसी भी चीज़ की ज़रूरत हो तो तुम मुझसे बेझिझक बोल सकती हो।"

"तुमने इतना कह दिया यही बहुत है बेटा।" सरोज काकी ने कहा____"मैं अपने देवर जगन के रहते अगर किसी से मदद मागूंगी तो वो नाराज़ हो जाएग। वैसे भी उसके मन में तुम्हारे प्रति अच्छी भावना नहीं है।"

"मैं जगन काका को अपने तरीके से समझा दूंगा काकी।" मैंने कहा____"मुरारी काका की तरह मैं उन्हें भी मानता हूं। इस लिए अगर वो मुझे कुछ कहेंगे भी तो मैं उन्हें कोई जवाब नहीं दूंगा।"

"तुम बैठो बेटा मैं दो बाल्टी पानी में नहा कर आती हूं जल्दी।" सरोज काकी ने कहने के साथ ही अनुराधा की तरफ देखा____"छोटे ठाकुर भी भूखे होंगे इस लिए इनके लिए खाना लगा दे थाली में। कुछ शिष्टाचार सीख, ये नहीं कि घर आए मेहमान से पानी तक के लिए भी न पूछे।"

"मैंने कोई मेहमान नहीं हूं काकी।" मैंने मुस्कुराते हुए कहा____"मैं तो इस घर को भी अपना ही घर समझता हूं और तुम अनुराधा पर गुस्सा क्यों कर रही हो। मैं जब आया था तब इसने मुझसे पानी के लिए पूछा भी था और पानी भी पिलाया था।"

"शुकर है।" काकी ने सरोज की तरफ देखते हुए कहा____"इतनी तो अकल आ गई थी इसे। ख़ैर तुम बैठो बेटा। मैं जल्दी से नहा कर आती हूं।"

सरोज काकी बाल्टी और रस्सी ले कर दरवाज़े से निकल गई। उसके जाने के बाद मैंने अनुराधा की तरफ देखा तो वो एकदम से हड़बड़ा गई। उसके इस तरह हड़बड़ा जाने पर मैं मन ही मन ये सोच कर हँसा कि ये तो एकदम से छुई मुई की तरह है।

"आपने माँ से झूठ क्यों बोला?" फिर उसने धीमे स्वर में नज़र झुका के कहा____"कि मैंने आपसे पानी के लिए पूछा था और पानी भी पिलाया था आपको?"

"अगर ऐसा नहीं बोलता तो काकी तुम्हें और भी न जाने क्या क्या सुनाने लगती।" मैंने हल्की मुस्कान के साथ कहा____"और मैं भला ये कैसे चाह सकता था कि मेरी वजह से काकी तुम्हें कुछ कहे?"

"आप बैठिए मैं आपके लिए पानी ले कर आती हूं।" अनुराधा अपनी मुस्कान को जबरन दबाते हुए बोली और तेज़ी से बरामदे के दूसरे छोर पर रखे मटके की तरफ बढ़ ग‌ई। मुरारी काका के देहांत के बाद आज मैंने पहली बार अनुराधा के होठों पर मुस्कान को देखा था। उसके मुस्कुराते ही उसके दोनों गालों पर गड्ढे पड़ गए थे। पता नहीं उसमे ऐसी क्या बात थी कि मैं उसकी तरफ आकर्षित होने लगता था। हलांकि वो गांव की एक आम सी ही लड़की थी। रंग रूप बस हल्का सा ही साँवला था किन्तु सावले रंग में भी उसकी छवि ऐसी थी जो सीधा दिल पर उतर जाती थी। थोड़ी ही देर में वो लोटा और गिलास में पानी ले कर आई और मेरी तरफ गिलास को बढ़ा दिया। वो मेरे एकदम पास ही आ कर खड़ी हो गई थी और मेरी तरफ गिलास बढ़ा दिया था। इतने पास से जब मैंने उसके चेहरे को देखा तो मुझे उसके चेहरे पर हल्की सी लाली छाई हुई नज़र आई। वो लाली उसके शर्म की थी। मुझे अपनी तरफ एकटक देखता देख उसके चेहरे पर पसीने की बूंदे झलकती हुई नज़र आईं और उसके होठ थरथराते हुए दिखे।

मैंने उसके हाथ से गिलास पकड़ लिया तो वो दो क़दम पीछे हट ग‌ई। जैसे उसे डर हो कि अगर वो मेरे इतने क़रीब रहेगी तो उसे मैं खा जाऊंगा।

"वाह! कितना मस्त पानी है ये।" मैंने पानी से भरा पूरा गिलास खाली करने के बाद कहा____"ठंडा ठंडा पानी पेट में गया तो जैसे धधकता हुआ शोला एकदम से शांत हो गया।"

"जी वो घड़े का पानी ऐसे ही ठंडा रहता है।" अनुराधा ने कहा____"आपकी हवेली में तो माटी के ऐसे घड़े नहीं रखते होंगे न?"
"अरे! ऐसी बात नहीं है।" मैंने मुस्कुराते हुए कहा____"हवेली में भी माटी के घड़े होते हैं और सब उसका पानी भी पीते हैं। तुमने ऐसा क्यों कहा कि ऐसे घड़े हवेली में नहीं रखते होंगे?"

"जी वो मुझे लगा कि।" अनुराधा ने हड़बड़ाते हुए कहा___"आप बहुत बड़े लोग हैं इस लिए अपनी हवेली में ऐसे माटी के घड़े नहीं रखते होंगे।"
"अगर सच में नहीं रखते।" मैंने उसकी तरफ देखते हुए कहा____"तो यकीन मानो मैं यही कहता कि हमारे बड़े होने का क्या फायदा जब हम इतना ठंडा और शीतल जल पी ही नहीं सकते। उस हिसाब से तुम हमसे ज़्यादा बड़ी कहलाती।"

"अच्छा अब आप बैठिए।" अनुराधा ने मुझसे खाली गिलास ले कर कहा____"मैं थाली में खाना लगा देती हूं। अगर माँ ने मुझे आपसे बातें करते हुए देख लिया तो गुस्सा हो जाएगी।"

"तो मैं कह दूंगा काकी से कि मैंने ही तुम्हें बातों में उलझा रखा था।" मैंने मुस्कुराते हुए कहा____"अगर उन्हें गुस्सा होना है तो वो सिर्फ तुम पर ही नहीं बल्कि मुझ पर भी हों।"

मेरी ये बात सुन कर अनुराधा के होठों पर फिर से मुस्कान उभर आई किन्तु वो बोली कुछ नहीं बल्कि रसोई की तरफ बढ़ ग‌ई। अनुराधा से बात कर के मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा था और मेरा दिल कर रहा था कि मैं उससे पहरों बातें ही करता रहूं। शायद वो मेरे दिलो दिमाग़ में रफ़्ता रफ़्ता उतरती जा रही थी।

सरोज काकी नहा कर आई और फिर उसने कमरे में जा कर अपने कपड़े बदले। अनुराधा ने मेरे बैठने के लिए ज़मीन पर एक चादर बिछा दी थी और उसके सामने लकड़ी के पटे के साथ साथ लोटा और गिलास में पानी भी रख दिया था। काकी कमरे से बाहर आई और उसने मुझे खाना खाने के लिए बुलाया तो मैंने खटिया से उठ कर पहले बाल्टी में रखे पानी से अपने हाथ धोए और फिर जा कर बिछी हुई चादर में बैठ गया।

इस घर में मैं पहले भी न जाने कितनी ही बार खाना खा चुका था और अनुराधा के हाथ का बना हुआ खाना कितना स्वादिष्ट होता था ये मैं अच्छी तरह जानता था। हाथ में पानी लगा कर हाथ से पोई हुई रोटियां और भांटा का भरता मुझे सबसे ज़्यादा अच्छा लगने लगा था। हलांकि इस वक्त भांटा का भरता नहीं बना हुआ था। ख़ैर अनुराधा थाली ले कर आई और मेरे सामने ज़मीन पर रख दिया। थाली में चावल दाल और हाथ की पोई हुई रोटियां थी। थाली के एक कोने में कटी हुई प्याज और हरे मिर्च रखे हुए थे। पहले मैं मिर्ची नहीं खाता था किन्तु इस घर का भोजन करने के बाद धीरे धीरे मिर्ची भी खाने लगा था। मुरारी काका तो मिर्ची खाने के मामले में बहुत आगे थे। मैं अक्सर सोचा करता था कि मुरारी काका इतनी मिर्ची खाते हैं तो जब वो संडास जाते होंगे तब क्या उनकी गांड न जलती होगी?

मुझे सच में भूख लगी थी इस लिए पेट भर के खाना खाया। खाने के बाद अब मुझे अच्छा महसूस हो रहा था। हमेशा की तरह आज भी मैंने काकी से कहा कि अनुराधा बहुत अच्छा खाना बनाती है। मेरी बात सुन कर काकी खुश हो गई और अनुराधा के होठों पर भी मुस्कान उभर आई थी। खाने के बाद मैंने काकी से एक बार फिर कहा कि मैं सुबह गांव से दो लोगों को ले कर आऊंगा इस लिए वो कटाई की चिंता न करें। काकी से विदा ले कर मैं उनके घर से बाहर आ गया।

दोपहर तो गुज़र गई थी मगर अभी भी धूप तेज़ थी और अपने गांव तक पैदल जाना जैसे टेंढ़ी खीर ही था। आज अनुराधा से बात कर के मुझे बहुत अच्छा लगा था और मेरे मन से एक बोझ सा हट गया था। रूपचंद्र ने अनुराधा को मजबूर किया था कि वो मुझसे ऐसी बातें करे। हलांकि वैसी बातों से मेरा कुछ बिगड़ने वाला तो नहीं था किन्तु हां अनुराधा की नज़रों में मैं ज़रूर गिर जाने वाला था, बल्कि ये कहना चाहिए कि गिर ही गया था। आज अगर मुझे ये सब पता न चलता तो मैं आगे भी यही सोच कर दुखी ही रहता कि अनुराधा जैसी एक अच्छी लड़की मेरे हाथ से निकल गई और उसकी नज़र में मेरी कोई इज्ज़त नहीं रही।

आज रंगो का त्यौहार था और मेरे मन में अचानक से ही ये ख़याल आया कि क्या ऐसा नहीं हो सकता कि मैं वापस जा कर अनुराधा को रंग गुलाल लगाऊं, मगर फिर मुझे मुरारी काका का ख़याल आ गया। उन्हें गुज़रे हुए अभी ज़्यादा समय नहीं हुआ था। हमारे यहाँ मान्यता है कि जब कोई इंसान मर जाता है तो उसके घर में सूदक हो जाता है और फिर नौ दिन बाद घर का शुद्धिकरण होता है। परिवार के हर मर्द और हर लड़के शुद्ध के दिन अपने सिर को मुंडवाते हैं। जब तक शुद्ध नहीं हो जाता तब तक दूसरे लोग उस घर के लोगों को नहीं छूते और ना ही उनके घर का भोजन पानी करते हैं। शुद्ध के बाद तेरहवें दिन मरने वाले की तेरवीं होती है और परिवार वाले अपनी क्षमता अनुसार सबको भोजन कराते हैं और तेरह ब्राम्हणों को दान दक्षिणा देते हैं। मुरारी काका के यहाँ शुद्ध हो चुका था और अगर ना भी हुआ होता तब भी मुझे कोई फ़र्क नहीं पड़ने वाला था क्योंकि मैं इन सब चीज़ों को मानता ही नहीं था। ख़ैर मुरारी काका का ख़याल आ जाने से मैंने अनुराधा को रंग गुलाल लगाने का विचार त्याग दिया और आगे बढ़ चला।

रास्ते में मैं अनुराधा के बारे में ही सोच रहा था। फिर मुझे रूपचन्द्र का ख़याल आया तो मैं सोचने लगा कि कितना हरामी था साला और जाने कब से मेरा पीछा कर रहा था। शुक्र था कि उसने सरोज काकी से मेरे सम्बन्धों की बात मुरारी काका से नहीं बता दी थी वरना मुरारी काका से मैं नज़रें ही नहीं मिला पाता। ख़ैर आज जो कुछ हुआ था और जो कुछ मैंने देखा सुना था उससे ये तो पता चल गया था कि मेरी फसल में आग लगाने वाला रूपचन्द्र ही था किन्तु उसकी बातों से ये भी पता चला था कि मुरारी काका की हत्या उसने नहीं की थी। उसके अनुसार तो उसे खुद नहीं पता था कि मुरारी काका की हत्या किसने की होगी बल्कि जब उसे ये पता चला था कि जगन काका अपने बड़े भाई की हत्या का आरोप मुझ पर लगा रहा था तो उसे इस बात से ख़ुशी ही हुई थी और उसने इस बात का फायदा उठाते हुए वही किया था जो मेरे दुश्मन को मेरे साथ करना चाहिए था। ख़ैर अब सवाल ये था कि मुरारी काका की हत्या अगर रूपचन्द्र ने नहीं की थी तो किसने की होगी?

मैं एक ऐसा इंसान था जिसका हमेशा साहूकारों के लड़कों के साथ झगड़ा हो जाता था और उस झगड़े में साहूकारों के लड़के मेरे द्वारा पेल दिए जाते थे। मेरे ज़हन में ख़याल उभरा कि क्या ऐसा नहीं हो सकता कि साहूकारों ने मेरे निष्कासित कर दिए जाने का फायदा उठाया हो? उन्होंने मेरे चरित्र के बारे में सोच कर ही मुरारी की हत्या कर दी हो और मुझे उस हत्या में फंसा दिया हो? ऐसा होने की संभावना बहुत थी लेकिन सिर्फ सम्भावनाओं से कुछ नहीं हो सकता था बल्कि किसी भी चीज़ को साबित करने के लिए ठोस प्रमाण चाहिए था। मुरारी काका एक ऐसा इंसान था जो दारू या शराब भले ही पीता था मगर उसकी किसी से ऐसी दुश्मनी हरगिज़ नहीं थी कि कोई उसकी हत्या ही कर दे।

मेरे ज़हन में कई सारे सवाल थे जिनका जवाब मुझे चाहिए था। एक सवाल तो यही था कि पिछली शाम बगीचे में मिलने वाला वो साया कौन था और उसने दूसरे सायों से मेरी रक्षा क्यों की थी? उसे कैसे पता था कि मैं उस वक़्त बगीचे में था? क्या वो शुरू से ही मुझ पर नज़र रखे हुए था? अगर ऐसा था तो फिर उसने ये भी देखा होगा कि बगीचे में मैंने मुंशी की बहू रजनी के साथ सम्भोग किया था। इस ख़याल के उभरते ही मेरे बदन में एक अजीब सी झुरझुरी दौड़ ग‌ई। दूसरा सवाल ये था कि वो दूसरे साये कौन थे और उस वक़्त मुझे मारने क्यों आये थे? क्या वो मेरे जानी दुश्मन थे? पहले वाले साए को यकीनन ये पता था कि कोई मेरी जान का दुश्मन है इसी लिए वो उस वक़्त मेरे सामने आया था। अब सवाल ये है कि अगर उस साए को ये सब पता था तो उसने उन दोनों सायों को पकड़ा क्यों नहीं? उसने उनका पता क्यों नहीं लगाया? हलांकि उसने क्या किया होगा इसके बारे में भी फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता था। ख़ैर ऐसे कई सारे सवाल थे और मैंने सोच लिया था कि अब जब वो साया मुझे दुबारा मिलेगा तो मैं उससे ये सारे सवाल ज़रूर करुंगा और उससे इनके जवाब मागूंगा।

अपने गांव की सरहद पर आया तो देखा सड़क के दोनों तरफ खेतों में मजदूर फसल की कटाई में लगे हुए थे। हलांकि आज रंगो का त्यौहार था और हर कोई रंग खेलने में ही ब्यस्त होगा मगर इन मजदूरों के लिए जैसे कोई त्यौहार था ही नहीं। सड़क के दोनों तरफ हमारे ही खेत थे। मैं खेत की तरफ मुड़ कर एक मजदूर की तरफ बढ़ चला। कुछ ही पलों में जब मैं उस मजदूर के पास पंहुचा तो उसकी नज़र मुझ पर पड़ी। मुझे पहचानते ही वो एकदम से खड़ा हो गया और फिर झुक कर मुझे सलाम किया।

"आज तो रंगो का त्यौहार है न काका?" मैंने उस मजदूर से कहा____"फिर तुम सब यहाँ खेतों की कटाई क्यों कर रहे हो? जाओ सब लोग और त्यौहार का आनंद लो।"
"हम सब लोग तो कल के दिन इस त्यौहार को मनाते हैं छोटे ठाकुर।" उस मजदूर ने कहा____"इसी लिए आज हम सब यहाँ खेतों में फसलों की कटाई कर रहे हैं। हलांकि दादा ठाकुर जी हम सबको आज के दिन छुट्टी दे रहे थे लेकिन जब हम लोगों ने उन्हें बताया कि हम लोग कल के दिन त्यौहार मनाएंगे तो वो बोले ठीक है फिर कल के दिन छुट्टी कर लेना।"

मुझे आया देख आस पास के बाकी मजदूर भी मेरे पास आ गए थे और मुझे झुक कर सलाम कर रहे थे। ख़ैर उस मजदूर की ये बात सुन कर मैंने उससे कहा कि ठीक है अगर ऐसी बात है तो फिर लगे रहो। तभी मेरे मन में सरोज काकी के खेतों की कटाई का ख़याल आया तो मैंने सोचा इन्हीं मजदूरों में से किन्हीं दो आदमियों को बोल देता हूं।

"अच्छा काका ये बताओ कि कल के दिन क्या तुम सब छुट्टी लोगे या कुछ लोग कटाई करने भी आएंगे यहाँ?" मैंने उस मजदूर से ये पूछा तो उसने कहा____"नहीं ऐसा तो नहीं है छोटे ठाकुर। कुछ लोग आज भी मनाते हैं ये त्यौहार इस लिए जो आज मनाते हैं वो आज यहाँ नहीं आये हैं बल्कि वो कल यहाँ आएंगे।"

"ठीक है फिर।" मैंने कहा____"मुझे कल के लिए तुमसे दो आदमी चाहिए काका। वो दो आदमी पास वाले गांव के मुरारी काका के खेत की कटाई करेंगे। तुम सबको तो पता चल ही गया होगा कि कुछ दिनों पहले मुरारी काका की किसी ने हत्या कर दी है। इस लिए ऐसे वक़्त में उनके घर वालों की मदद करना हमारा फ़र्ज़ है। पिछले चार महीने जब मैं निष्कासित किए जाने पर गांव से दूर उस बंज़र जगह पर रह रहा था तो मुरारी काका ने मेरी बहुत मदद की थी। इस लिए ऐसे वक़्त में अगर मैं उनकी और उनके परिवार की मदद न करूं तो बहुत ही ग़लत होगा।"

"आपने सही कहा छोटे ठाकुर।" एक दूसरे मजदूर ने कहा____"हर इंसान को एक दूसरे की मदद करनी ही चाहिए। हमें बहुत अच्छा लगा कि आप मुरारी की मदद करना चाहते हैं।"

"आप चिंता मत कीजिए छोटे ठाकुर।" पहले वाले मजदूर ने कहा____"मैं आज ही घर जा कर अपने दोनों बेटों को बोल दूंगा कि वो मुरारी के खेतों पर जा कर उसकी फसल की कटाई करें।"

"ठीक है काका।" मैंने कहा____"उन दोनों से कहना कि वो दोनों कल सुबह सुबह ही वह पहुंच जाएं। मैंने सरोज काकी को बोल दिया है कि मैं दो लोगों को कल सुबह उनकी फसल की कटाई के लिए भेज दूंगा।"

कुछ देर और इधर उधर की बातें करने के बाद मैं उन सभी मजदूरों से विदा ले कर वहां से चल दिया। अब मैं बेफिक्र था क्योंकि मुरारी काका के खेतों की कटाई के लिए मैंने दो लोगों को भेज देने का इंतजाम कर दिया था। कुछ ही देर में मैं मुंशी के घर के पास पहुंच गया। मैं जानता था कि मुंशी अपने बेटे रघुवीर के साथ इस वक़्त हवेली पर ही होगा। आज के दिन हवेली में बड़ा ही ताम झाम होता था। हवेली में भांग घोटी जाती थी और हर कोई भांग पी कर मस्त हो जाता था। उसके बाद हर कोई रंग गुलाल खेलता था और एक तरफ फाग के गीत होते थे जो निचली जाति वाले छोटी छोटी डिग्गियां बजाते हुए बड़ी ख़ुशी से गाते थे।

मुंशी के घर पहुंच कर मैंने दरवाज़े की कुण्डी को पकड़ कर बजाया तो कुछ ही देर में दरवाज़ा खुल गया। मेरे सामने मुंशी की बहू रजनी खड़ी नज़र आई। उसके चेहरे पर रंग गुलाल लगा हुआ था और कुछ रंग उसके कपड़ों पर भी लगा हुआ था। मैं समझ गया कि गांव का ही उसका कोई देवर यहाँ आया होगा और उसने उसके साथ रंग खेला होगा। मुझे देखते ही रजनी के सुर्ख होठों पर दिलकश मुस्कान उभर आई।

"क्या बात है।" मैंने मुस्कुराते हुए कहा_____"आज तो रजनी भौजी का चेहरा कुछ ज़्यादा ही लाल लाल हुआ नज़र आ रहा है।"
"वो तो नज़र आएगा ही।" रजनी ने बड़ी अदा से कहा____"आज हमारे कई देवर हमें रंग लगाने आये थे।"

"ये तो ग़लत बात है भौजी।" मैं भौजी इस लिए कह रहा था क्योंकि मुझे अंदेशा था कि प्रभा काकी अंदर कहीं पास में ही न हो और वो मेरी बातें सुन ले। ख़ैर मैंने आगे कहा_____"तुम पर तो सबसे पहला हक़ मेरा है। आख़िर मैं तुम्हारा सबसे अच्छा वाला देवर जो हूं और तुमने किसी ऐरे गैरे देवर से रंग लगवा लिया। रुको मैं काकी से शिकायत करता हूं इस बात की।"

मेरी बात सुन कर रजनी खिलखिला कर हंसते हुए एक तरफ हट गई तो मैं अंदर दाखिल हो गया। मैं अंदर आया तो रजनी ने दरवाज़ा अंदर से कुण्डी लगा कर बंद कर दिया। दरवाज़ा बंद कर के वो पलटी तो मैंने उसे फ़ौरन ही दबोच लिया मगर फिर जल्दी ही उसे छोड़ भी दिया। उसके कपड़ो में रंग गुलाल लगा हुआ था जो मेरे कपड़ों में लग सकता था और काकी जब मुझे देखती तो वो समझ जाती कि मैं उसकी बहू से लिपटा रहा होऊंगा। हलांकि इसकी संभावना कम ही थी।

"क्या हुआ छोटे ठाकुर?" रजनी ने हैरानी से कहा____"मुझे अपनी बाहों में भरने के बाद इतना जल्दी छोड़ क्यों दिया? अरे! चिंता मत कीजिए माँ जी अंदर नहीं हैं। वो थोड़ी देर पहले ही उनके(रघुवीर) साथ हवेली चली गई हैं। इस वक्त मैं घर पर अकेली ही हूं।"

"ऐसी बात है क्या।" मैंने खुश हो कर उसे फिर से अपनी बाहों में जकड़ लिया____"फिर तो आज तुझे पूरा नंगा कर के तेरे पूरे बदन में रंग लगाऊंगा।"
"मैं तो सोच ही रही थी कि काश ऐसे वक़्त में आप यहाँ होते।" रजनी ने मुस्कुराते हुए कहा____"तो कितना मज़ा आता। ख़ैर लगता है भगवान ने मेरी फ़रियाद सुन ली है तभी तो आप आ ग‌ए हैं।"

"चल फिर अंदर।" मैंने रजनी को खुद से अलग करते हुए कहा____"मुझे क्या पता था कि तू इस वक़्त घर में अकेली होगी वरना मैं बहुत पहले ही आ जाता। ख़ैर कोई बात नहीं, अब जल्दी से अंदर चल मेरी जान। तुझे पूरा नंगा कर के पेलूंगा आज।"

मेरी बात सुन कर रजनी मुस्कुराते हुए अंदर की तरफ बढ़ चली। उसके पीछे पीछे मैं भी होठों पर मुस्कान सजाए चल पड़ा था। रजनी मेरे आने से बड़ा खुश हो गई थी और इस वक़्त वो अपने चूतड़ों को मटका मटका कर चल रही थी, जैसे मुझे इशारा कर रही हो कि मैं लपक कर उसके गोल गोल चूतड़ों को अपनी मुट्ठी में ले कर मसलने लगूं। मेरे लंड ने तो उसके चूतड़ों को देख कर ही अपना सिर उठा लिया था।

कुछ ही पलों में हम दोनों अंदर आँगन में आ ग‌ए। आँगन में जगह जगह रंग और गुलाल बिखरा पड़ा था। आँगन में एक तरफ खटिया रखी हुई थी। मैं आगे बढ़ कर उस खटिया में बैठ गया।

"चल अब पूरी तरह नंगी हो जा मेरी जान।" फिर मैंने रजनी की तरफ देखते हुए कहा____"आज खिली धूप में मैं तेरे नंगे बदन को देखूंगा और फिर मेरा जो मन करेगा वो करुंगा।"
"आज आपके इरादे मुझे कुछ ठीक नहीं लग रहे छोटे ठाकुर।" रजनी ने मुस्कुराते हुए कहा तो मैंने कहा____"तुझ जैसी माल को देख कर किसी के भी इरादे ठीक नहीं हो सकते मेरी जान। चल अब देर न कर। जल्दी से अपने कपड़े उतार।"

"आप ही उतार दीजिए न।" रजनी ने अपने निचले होंठ को दांतों तले दबाते हुए मादक भाव से कहा____"फिर मैं आपके कपड़े उतारुंगी।"
"साली रांड मुझसे ही सब करवाएगी।" कहने के साथ ही मैं एक झटके से उठा और रजनी की साड़ी के पल्लू को पकड़ कर ज़ोर से खींचा तो रजनी घूमती हुई मेरे क़रीब आ गई।

"इतने उतावले क्यों हो रहे हैं छोटे ठाकुर?" रजनी ने हंसते हुए कहा____"प्यार से मेरे कपड़े उतारिए न।"
"मेरी मर्ज़ी।" मैंने पीछे से उसे पकड़ कर उसकी चूचियों को मुट्ठी में भरते हुए कहा____"मैं जैसे चाहे उतारुं। तुझे अगर कोई परेशानी है तो बोल।"

"मुझे भला क्या परेशानी होगी?" रजनी ने अपनी छातियों को मेरे द्वारा ज़ोर से मसलने पर सिसकी लेते हुए कहा____"वैसे मेरी ननद कोमल भी अगर यहाँ होती तो क्या करते आप?"
"तो तुझे पता है सब?" मैंने उसके ब्लॉउज के बटन खोलते हुए कहा तो उसने मुस्कुराते हुए कहा____"इश्क़ और मुश्क कभी छुपता है क्या? हलांकि पहले मुझे शक नहीं हुआ था मगर फिर एक दिन कोमल को पकड़ ही लिया मैंने।"

"क्यों, कैसे पकड़ लिया था तूने?" मैंने उसके ब्लॉउज को उसके बदन से अलग करते हुए कहा तो उसने कहा____"जब भी आप यहां आते थे तब वो आपको देख कर वैसे ही मुस्कुराने लगती थी जैसे कभी मैं आपको देख कर मुस्कुराने लगती थी। मैं समझ गई कि आपका जादू मेरी भोली भाली ननद रानी पर चल गया है। एक दिन जब घर में कोई नहीं था तो मैंने कोमल से साफ शब्दों में पूछ ही लिया कि उसका आपके साथ क्या चक्कर चल रहा है? मेरी ये बात सुन कर पहले तो वो बुरी तरह घबरा गई थी फिर जब मैंने उसे दिलासा दिया कि मैं उसे इस बारे में कुछ नहीं कहूंगी तो उसने शर्माते हुए मुझे बता ही दिया कि आप उसे बहुत अच्छे लगते हैं।"

"फिर क्या कहा तूने?" मैंने रजनी की नंगी चूचियों को मसलते हुए पूछा तो वो मज़े से सिसकी लेते हुए बोली____"मैंने तो उससे यही कहा कि ज़रा सम्हल कर छोटे ठाकुर के हथियार को पकड़ना। कहीं ऐसा न हो कि उनका हथियार तुम्हारी छोटी सी मुनिया को फाड़ कर भोसड़ा ही बना दे।"

रजनी की ये बात सुन कर मेरे पैंट के अंदर कच्छे में कैद मेरा लंड फनफना कर खड़ा हो गया और कच्छे से बाहर आने के लिए बेताब हो गया। मैंने अपने लंड को रजनी के चूतड़ों में रगड़ते हुए कहा____"अच्छा फिर क्या कहा उसने?"

"वो क्या कहती?" रजनी ने अपने चूतड़ों को मेरे लंड पर घिसते हुए कहा____"मेरी बात सुन कर बेचारी बुरी तरह शर्मा गई थी। जब मैंने उसे छेड़ा तो उसने लजाते हुए बस इतना ही कहा कि भौजी तुम बहुत गन्दी हो।"

"वैसे कब आ रही है वो?" मैंने रजनी की साड़ी को उसके जिस्म से अलग करते हुए कहा तो उसने कहा____"जल्दी ही आएगी छोटे ठाकुर। लगता है कि आपका मोटा लंड उसकी नाज़ुक सी बुर के अंदर जाने के लिए मरा जा रहा है।"
"वो तो अभी भी मरा जा रहा है।" मैंने रजनी के पेटीकोट का नाड़ा खोला तो वो सरक कर ज़मीन पर गिर गया। अब रजनी पूरी तरह से नंगी हो चुकी थी। मैंने उसके नंगे बदन को देखते हुए कहा____"चल अब जल्दी से मेरे कपड़े भी उतार। आज तो तुझे पूरे आँगन में लोटा लोटा के चोदूंगा।"

मेरी बात सुन कर रजनी मुस्कुराते हुए मेरे कपड़े उतारने लगी। जल्द ही मैं भी उसकी तरह पूरा नंगा हो गया। मेरी टांगों के बीच मेरा लंड पूरी तरह अपने रूप में था और आसमान की तरफ अपना सिर उठाए सावधान की मुद्रा में खड़ा था। रजनी की जब उस पर नज़र पड़ी तो वो झट से नीचे बैठ गई और मेरे लंड को अपने नाज़ुक हाथ में ले कर सहलाने लगी। रजनी के द्वारा लंड सहलाए जाने से अभी मुझे मज़ा आने ही लगा था कि तभी बाहर का दरवाज़ा किसी ने खटखटाया। दरवाज़ा खटखटाया गया तो हम दोनों बुरी तरह उछल पड़े। रजनी के चेहरे का तो रंग ही उड़ गया। चेहरे पर घबराहट लिए वो मेरी तरफ देखने लगी तो मैंने उसे होश में लाते हुए उससे जल्दी से अपने कपड़े पहनने को कहा और खुद भी जल्दी जल्दी अपने कपड़े पहनने लगा। अचानक रंग में भंग पड़ जाने से मेरा दिमाग़ बुरी तरह भन्ना गया था किन्तु अब मैं कुछ कर भी नहीं सकता था।

जितना जल्दी हो सकता था हम दोनों ने फटाफट अपने अपने कपड़े पहन लिए थे। इस बीच दरवाज़ा दो बार और खटखटाया जा चुका था। रजनी के चेहरे पर हवाइयां उड़ रहीं थी और डर व घबराहट से उसका बुरा हाल हुआ जा रहा था। हालत तो मेरी भी ख़राब हो गई थी किन्तु फिर भी मैं खुद को सम्हाले हुए था। मैं सोचता जा रहा था कि कौन हो सकता है बाहर? दरवाज़े के बाहर यदि प्रभा काकी हुई तब तो मुझे कोई डर या समस्या नहीं होगी, क्योंकि प्रभा काकी को मैं आसानी से इस सबके लिए मना लूंगा। इसके विपरीत अगर मुंशी या उसका बेटा रघुवीर हुआ तब तो हम दोनों के लिए बड़ी समस्या वाली बात हो जानी थी क्योंकि जब वो देखते कि अकेले घर में उनकी बहू या पत्नी के साथ मैं हूं तो वो ज़रूर यही सोचेंगे कि हम कुछ ग़लत ही कर रहे थे। वो दोनों मेरे चरित्र के बारे में अच्छी तरह जानते थे। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि अब हमें इस समस्या से कैसे छुटकारा मिले?

रजनी कपड़े पहन कर दरवाज़ा खोलने के लिए बाहर चली गई थी। मैंने उसे समझा दिया था कि वो अपने चेहरे से डर व घबराहट के भावों को मिटा ले वरना उसे देख कर सामने वाला फौरन ही ताड़ लेगा कि अंदर वो कुछ गड़बड़ कर रही थी। रजनी के जाने के बाद मैं कोई ऐसी जगह खोजने लगा था जहां पर मैं खुद को इस तरह से छुपा सकूं कि मुझ पर आने वाले की नज़र न पड़ सके। जल्दी ही मुझे एक जगह नज़र आई। आँगन के दूसरी तरफ एक कमरा था जिसमे घर के पुराने कपड़े और गद्दे रजाई वग़ैरा रखे हुए थे। मैं तेज़ी से उस कमरे की तरफ बढ़ा और दरवाज़ा खोल कर उसके अंदर घुस गया। साला क्या मुसीबत थी? मेरे जैसा इंसान जो किसी के बाप से भी नहीं डरता था वो इस वक़्त ऐसी परिस्थिति में डर के मारे खुद को इस तरह से छुपाये हुए था।

कुछ देर में रजनी वापस आई तो उसके साथ में गांव की एक औरत और एक लड़की थी। मैं दरवाज़े को हल्का सा खोल कर उन तीनों को देख रहा था। आने वाली औरत और वो लड़की रजनी को रंग लगाने आई थी। वो दोनों खुद भी रंग में नहाई हुईं थी।

"मैं तो ये सोचने लगी थी कि तू रघू के साथ अंदर चुदाई में लगी हुई है।" उस औरत ने मुस्कुराते हुए रजनी से कहा____"इसी लिए दरवाज़ा नहीं खोल रही थी।"
"आप भी न दीदी।" रजनी ने शर्माने का नाटक करते हुए कहा____"मैंने बताया तो है आपसे कि सब लोग हवेली गए हुए हैं। मैं तो अंदर गंदे पड़े कपड़े समेट रही थी ताकि नहाते समय उन्हें धो डालूं।"

"अच्छा चल छोड़ इस बात को।" उस औरत ने कहा____"ये रानी तुझे रंग लगाने आई है। मुझसे कह रही थी कि रजनी भौजी के घर जा कर उनको रंग लगाऊंगी। अकेले आने से ये सोच कर डर रही थी कि गांव का कोई आवारा लड़का रास्ते में इसे दबोच न ले और इसके कुर्ते के अंदर हाथ डाल इसकी चूचियों को मसलते हुए रंग न लगा दे।"

"कितनी बेशरम हो भौजी।" रानी ने उस औरत की बांह पर हल्के से मारते हुए कहा____"कुछ भी बोल देती हो तुम। किसी की मजाल है जो ऐसे रंग लगा देगा मुझे।"
"मजाल की बात मत कर मेरी ननद रानी।" उस औरत ने कहा____"इस गांव में एक ऐसा इंसान है जिसमे इतनी मजाल है कि वो किसी के भी घर में घुस कर किसी की भी लड़की या औरत को चोद सकता है।"

"कहीं तुम दादा ठाकुर के लड़के वैभव की तो बात नहीं कर रही हो?" रानी ने कहा तो वो औरत मुस्कुराते हुए बोली____"लगता है तुम्हें भी पता है उसके बारे में। मैंने सुना है कि उसका लंड बहुत मोटा और लम्बा है। हाए! रजनी काश ऐसा लंड मेरी बुर को भी नसीब हो जाए।"

उस औरत की बात सुन कर जहां रजनी और रानी दोनों ही उस औरत को हैरत से देखने लगीं थी वहीं मैं मन ही मन अपने लंड की तारीफ़ सुन कर खुश हो गया था। वो लड़की रानी न होती तो मैं इसी वक्त कमरे से निकल कर उस औरत के पास जाता और अपना लंड उसके हाथ में देते हुए कहता____'भगवान ने तेरी इच्छा कबूल कर ली है। इस लिए तेरी बुर के लिए हाज़िर है मेरा मोटा तगड़ा लंड।'

"सुन रही हो न भौजी?" रानी ने रजनी से कहा____"मेरी ये भौजी क्या कह रही है।"
"हां सुन रही हूं रानी।" रजनी ने मुस्कुराते हुए कहा____"लगता है दीदी की बुर उस मोटे लंड से चुदने के लिए कुछ ज़्यादा ही तड़प रही है।"

"तू सही कह रही है रजनी।" उस औरत ने मानो आहें भरते हुए कहा____"सच में मेरी बुर उसका मोटा लंड लेने के लिए तड़प रही है। जब से मैंने सुना है कि दादा ठाकुर के उस लड़के का लंड ऐसा ग़ज़बनाक है तब से दिन रात यही सोचती रहती हूं कि क्या सच में उसका लंड ऐसा ही होगा? अगर ऐसा ही है तब तो मेरी भी आंसू बहाती हुई बुर के नसीब में वैसा लंड एक बार तो होना ही चाहिए। अच्छा सुन, तू ये बात किसी से कहना मत वरना लोग पता नहीं मेरे बारे में क्या क्या सोचने लगेंगे। मैंने ये बात सिर्फ तुझे बताया है और वो भी इस लिए कि तेरे घर पर दादा ठाकुर का वो लड़का आता रहता है। इस लिए तुझे भी उसके बारे में ये बात पता होनी चाहिए।"

"मुझे क्यों पता होनी चाहिए दीदी?" रजनी ने हैरान होने का नाटक किया____"भला मुझे इससे क्या लेना देना?"
"अरे! मेरी भोली भाली देवरानी।" उस औरत ने मुस्कुराते हुए रजनी से राज़दाराना अंदाज़ में कहा____"तुझे इस लिए पता होनी चाहिए ताकि तू भी उस लड़के के मोटे लंड को अपनी बुर में डलवाने का सोच सके। तू अभी जवान है और सुंदर भी है। मैंने सुना है कि वो तेरी जैसी जवान औरतों को जल्दी ही अपने जाल में फांस लेता है। वो तेरे घर आता ही रहता है इस लिए तू खुद ही उसे अपने रूप जाल में फांस ले और फिर उसके मोटे लंड के मज़े ले। उसके बाद तू मुझे भी उसका वो मोटा लंड दिलवा देना। तेरे साथ साथ मेरा भी भला हो जाएगा रे।"

"हे भगवान! अब बस भी करो भौजी।" रानी ने अपने माथे पर ज़ोर से हाथ मारते हुए कहा____"अगर तुम सच में ये सब करने की फ़िराक में हो न तो सोच लो, मैं भैया को बता दूंगी ये सब।"

"तू क्या बताएगी अपने भैया को?" उस औरत ने मुस्कुराते हुए कहा____"क्या ये कि उनकी बीवी दादा ठाकुर के उस लड़के का मोटा लंड अपनी बुर में लेने का सोच रही है? अगर ऐसे ही बताएगी तो जा बता दे। उस लड़के के उस मोटे लंड से चुदने के लिए मैं तेरे भैया की गाली और मार भी सह लूंगी।"

कमरे के दरवाज़े पर खड़ा मैं ये सब सुन कर मन ही मन हंस रहा था और ये भी सोच रहा था कि मेरे लंड के चर्चे तो बड़ी दूर दूर तक हैं वाह क्या बात है। ख़ैर उस औरत की ये बात सुन कर रानी नाम की वो लड़की नाराज़ हो गई जिससे वो औरत हंसते हुए बोली कि वो तो ये सब मज़ाक में कह रही थी। उसके बाद तीनों ने एक दूसरे को रंग लगाया और फिर कुछ देर बाद चली गईं। रजनी जब वापस आई तो मैं भी कमरे से निकल कर आँगन में आ गया।


---------☆☆☆---------
Funtastic story maaza agaya padkar
 

Sanju@

Well-Known Member
4,220
17,311
143
☆ प्यार का सबूत ☆
अध्याय - 21
----------☆☆☆----------



अब तक,,,,,

"तू क्या बताएगी अपने भैया को?" उस औरत ने मुस्कुराते हुए कहा____"क्या ये कि उनकी बीवी दादा ठाकुर के उस लड़के का मोटा लंड अपनी बुर में लेने का सोच रही है? अगर ऐसे ही बताएगी तो जा बता दे। उस लड़के के उस मोटे लंड से चुदने के लिए मैं तेरे भैया की गाली और मार भी सह लूंगी।"

कमरे के दरवाज़े पर खड़ा मैं ये सब सुन कर मन ही मन हंस रहा था और ये भी सोच रहा था कि मेरे लंड के चर्चे तो बड़ी दूर दूर तक हैं वाह क्या बात है। ख़ैर उस औरत की ये बात सुन कर रानी नाम की वो लड़की नाराज़ हो गई जिससे वो औरत हंसते हुए बोली कि वो तो ये सब मज़ाक में कह रही थी। उसके बाद तीनों ने एक दूसरे को रंग लगाया और फिर कुछ देर बाद चली गईं। रजनी जब वापस आई तो मैं भी कमरे से निकल कर आँगन में आ गया।

अब आगे,,,,,



"कौन थी वो लंड की इतनी प्यासी औरत?" मैंने रजनी से मुस्कुराते हुए पूछा____"बड़ी आग लगी थी उस बुरचोदी की बुर में।"
"गांव की ही थी वो।" रजनी ने हंसते हुए कहा____"सरला नाम है उसका। मुझे देवरानी के साथ साथ अपनी अच्छी सहेली भी मानती है। शाम सुबेरे जब मैं दिशा मैदान को जाती हूं तो वो भी किसी किसी दिन मिल जाती है मुझे। वैसे तो वो यहाँ घर में भी आती रहती है लेकिन माँ जी के सामने वो मुझसे ज़्यादा खुल कर बात नहीं कर पाती।"

"अगर उसे इतनी ही आग लगी थी तो तुझे बता देना था न उसे।" मैंने कहा____"कि जिसके लंड के लिए वो इतना तड़प रही है वो यहीं मौजूद है। फिर तू भी देखती कि कैसे मैं उसकी बुर की आग को शांत करता।"

"उसकी ननद रानी थी न साथ में।" रजनी ने कहा___"इस लिए कुछ नहीं हो सकता था। अगर रानी साथ में न होती तो मैं ज़रूर उसे बता देती कि आप यहीं पर हैं।"

"ख़ैर माँ चुदाए वो।" मैंने रजनी को पीछे से पकड़ कर उसकी छाती को मसलते हुए कहा___"मुझे लगता है कि तेरे यहाँ कोई न कोई आता ही रहेगा जिसकी वजह से हमारा चुदाई का कार्यक्रम अच्छे से नहीं हो पाएगा इस लिए हम जल्दी जल्दी ही अपना कार्यक्रम कर लेते हैं...क्या बोलती है?"

रजनी ने मेरी बात सुन कर मुस्कुराते हुए हां में सिर हिलाया और मेरा पैंट खोलने लगी। थोड़ी ही देर में वो मेरा लंड अपने मुँह में भर कर चूस रही थी। कुछ देर अपना लंड चुसवाने के बाद मैंने उसे घोड़ी बनाया और अपना लंड उसकी बुर में डाल कर दे दनादन धक्के लगाने लगा। मेरे ज़बरदस्त धक्कों की बाढ़ को रजनी ज़्यादा देर तक सहन न कर सकी और झड़ कर निढाल हो गई। उसके निढाल होने के बाद भी मैं तब तक लगा रहा जब तक कि मैंने ये महसूस नहीं कर लिया कि मेरा भी पानी निकलने वाला है। जैसे ही मुझे लगा कि अब मेरा पानी निकलने वाला है तो मैंने उसकी बुर से अपना लंड निकाल लिया। रजनी भी समझ गई थी इस लिए वो पलट कर जल्दी से मेरी तरफ अपना मुँह खोल कर बैठ गई। मैंने लंड को मुठियाते हुए कुछ ही पलों में अपना पानी उसके खुले हुए मुख में उड़ेल दिया जिसे वो बड़े चाव से सारा का सारा ही निगल गई।

रजनी के साथ चुदाई का कार्यक्रम निपटाने के बाद मैंने अपने कपड़े पहने और उसके घर से बाहर आ गया। मैं अब उसके घर में रुकना नहीं चाहता था क्योंकि किस्मत से एक बार बच गया था इस लिए अब मैं उसके घर से निकल लिया था।

रजनी के घर से बाहर तो आ गया किन्तु अब मैं ये सोचने लगा कि कहां जाऊं? हवेली मैं जाना नहीं चाहता था और यहाँ कहीं रुकने के लिए कोई ढंग का ठिकाना नहीं था। तभी मेरे मन में रूपा का ख़याल आया और साथ ही ये भी याद आया कि मुझे उसके द्वारा ही ये पता करना है कि उसके घर वाले हम ठाकुरों के बारे में कैसी बातें करते हैं और आज कल वो किस फ़िराक में हैं? मुझे उम्मीद थी कि रूपा मुझे इस बारे में ज़रूर कुछ न कुछ बताएगी लेकिन समस्या ये थी कि मैं रूपा तक पहुँचू कैसे? क्या रूपा से मिलने के लिए मुझे रात होने का इंतज़ार करना चाहिए? उसके घर में मैं उससे रात के वक़्त पर ही मिला करता था। पिछले चार महीने से मेरी उससे कोई मुलाक़ात नहीं हुई थी इस लिए अब मैं भी उससे मिलना चाहता था।

ये सब सोचते हुए मैं मुंशी के घर से काफी दूर आ गया था। यहाँ से साहूकारों के घर दिखने लगे थे। अभी मैं मोड़ पर आया ही था कि सामने से एक बग्घी आती हुई दिखी। बग्घी को देखते ही मैं समझ गया कि हवेली से कोई न कोई उसमे बैठ कर आ रहा है। बग्घी में जगताप चाचा जी थे और उनके साथ एक हत्ता कट्टा आदमी भी था जो बग्घी चला रहा था। जगताप चाचा जी की नज़र मुझ पर पड़ चुकी थी इस लिए मैं अब उनसे छुप नहीं सकता था।

"शुकर है कि तुम मिल ग‌ए।" जगताप चाचा जी ने मेरे पास बग्घी को रुकवाते हुए कहा____"काफी समय से हम खोज रहे थे तुम्हें। कहां गायब हो गए थे तुम?"
"मेरे जैसे बुरे इंसान को क्यों खोज रहे थे आप?" मैंने सपाट भाव से कहा____"भला एक ग़ैर जिम्मेदार लड़के से क्या काम हो सकता है किसी को?"

"तुम लाख बुरे सही वैभव।" जगताप चाचा जी ने कहा_____"मगर हम जानते हैं कि तुम्हारे अंदर भी कहीं न कहीं अच्छाई मौजूद है। ये अलग बात है कि तुम सब कुछ जानने समझने के बावजूद अपनी उस अच्छाई को हमेशा दबाते रहते हो। ख़ैर हम तुम्हें इस लिए खोज रहे थे ताकि तुम्हें अपने साथ वापस हवेली ले चलें। आज इतना बड़ा त्यौहार है और सबके बीच तुम नहीं हो तो ज़रा भी अच्छा नहीं लग रहा। इस लिए तुम्हें हमारे साथ वापस हवेली चलना होगा।"

"मैं अब उस हवेली में कभी क़दम नहीं रखूंगा चाचा जी।" मैंने शख़्त भाव से कहा____"मुझे अपने ऊपर शासन ज़माने वाले लोग बिलकुल पसंद नहीं हैं। वैसे भी हवेली का कोई सदस्य ये नहीं चाहता कि मैं हवेली में रहूं। मैं मूर्ख नहीं हूं चाचा जी कि इतना भी न समझ पाऊं कि कौन मेरे बारे में क्या सोचता है? इससे अच्छा तो यही है कि मैं उन लोगों की नज़रों से दूर ही रहूं जिन्हें मैं पसंद नहीं हूं और जो ये चाहते हैं कि मैं हवेली में न रहूं।"

"तुम बेवजह ही ये सब सोच रहे हो वैभव।" जगताप चाचा जी ने कहा____"हवेली में सब चाहते हैं कि तुम हवेली में ही रहो और अपनी जिम्मेदारी के अनुसार हर कार्य करो। दूसरी बात ये है कि इस दुनिया में हर घर में किसी न किसी से किसी की थोड़ी बहुत अनबन रहती ही है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि इंसान को उस अनबन को ले कर मुँह फुला बैठ जाना चाहिए, बल्कि अगर किसी से कोई अनबन है तो उसे ठंडे दिमाग़ से बात कर के सुलझा लेना चाहिए। तुम खुद सोचो कि जिनसे भी तुम्हारी किसी तरह की अनबन है उनसे इस तरह दूर जा कर क्या तुम उस अनबन को दूर कर लोगे? क्या दूर चले जाने से तुम्हारे ज़हन से अनबन वाली बात निकल जाएगी? नहीं वैभव, दिल में जब किसी प्रकार का रंज़ या गिला होता है न तो वो तब तक दिल से नहीं निकलता जब तक कि उसका उचित रूप से समाधान न किया जाए। तुम हवेली से दूर चले जाओगे तो उनका क्या बिगड़ेगा जिनसे तुम्हारी अनबन है, बल्कि तुम भी इतना समझते ही होंगे कि इस तरह में उन्हें ख़ुशी ही मिलेगी। अब सवाल ये है कि क्या तुम ऐसा ही चाहते हो या फिर जिनसे भी तुम्हारी अनबन है उनसे अपनी इस अनबन को दूर कर के फिर से एक बेजोड़ रिश्ता बनाओगे? वैभव, तुम अभी जवानी के दौर से गुज़र रहे हो और यकीन मानो इस दौर में अक्सर लड़के और लड़कियां सही रास्ते से भटक जाते हैं। वो अक्सर यही सोचने लगते हैं कि वो जो कुछ भी कर रहे हैं वो सब सही है और बाकी दूसरे लोग जो कुछ उसे कह रहे होते हैं वो सब ग़लत है। इसमें तुम्हारी कोई ग़लती नहीं है बल्कि ये सब जवानी की इस उम्र का ही प्रभाव होता है। इस लिए इंसान को चाहिए कि वो जो भी कार्य करे उसे बहुत ही सोच समझ कर करे और उसके अच्छे बुरे परिणामों के बारे में सोच कर करे।"

"ठीक है चाचा जी।" मैंने कहा____"आप मुझे लेने आए हैं तो मैं ज़रूर आपके साथ हवेली चलूंगा लेकिन आपको भी मेरी एक बात माननी पड़ेगी।"
"हमने हमेशा तुम्हें अपने बेटे की तरह ही प्यार दिया है वैभव।" जगताप चाचा जी ने संजीदा भाव से कहा____"जब तुम छोटे थे तो हवेली में सबसे ज़्यादा तुम हमारे ही लाडले थे और आज भी हो। ये अलग बात है कि अब तुम बड़े हो गए हो इस लिए तुम सिर्फ वही करते हो जो तुम्हें अच्छा लगता है। कभी इस सबसे निकल कर हम सबके बारे में सोचोगे तो शायद तुम्हें एहसास होगा कि आज भी हमारे दिल में तुम्हारी वही जगह है जो पहले हुआ करती थी। ख़ैर छोड़ो इस बात को और ये बताओ कि हमें तुम्हारी कौन सी बात माननी पड़ेगी? हम तुमसे वादा करते हैं वैभव बेटा कि तुम्हारी हर वो बात मान लेंगे जो सही और उचित होगी।"

"मैंने मुंशी जी से कहा था और अब आपसे भी कहता हूं।" मैंने कहा____"कि जिस जगह पर मैंने अपने पिछले चार महीने भारी कस्ट में गुज़ारने हैं उस जगह पर मेरे लिए एक छोटा सा मकान बनवा दीजिए। मैं हवेली में हर वक़्त नहीं रह सकता चाचा जी क्योंकि वहां पर मुझे घुटन होती है। आप ये मत समझिए कि मैं उस जगह पर अपने लिए वो मकान अपनी अय्याशियों के लिए बनवाना चाहता हूं बल्कि इस लिए बनवाना चाहता हूं ताकि शांत और अकेली जगह पर अपने लिए सुकून पा सकूं। बदले में मैं भी आपसे वादा करता हूं कि मुझसे जो बन सकेगा मैं हवेली के काम काज करुंगा।"

"अगर तुम ऐसा चाहते हो तो ठीक है वैभव।" जगताप चाचा जी ने गहरी सांस लेते हुए कहा____"हम दादा ठाकुर से इस बारे में बात करेंगे।"
"बात करने में वक़्त रायगा मत कीजिए चाचा जी।" मैंने स्पष्ट भाव से कहा____"मैंने मुंशी जी से कहा था कि आज रंगो का त्यौहार होने के बाद कल से उस जगह पर मेरे लिए मकान का निर्माण कार्य शुरू हो जाना चाहिए।"

"ऐसा ही होगा वैभव।" जगताप चाचा जी ने कहा____"अगर तुम ये चाहते हो कि कल ही वहां पर मकान का निर्माण कार्य शुरू हो तो कल ही शुरू हो जाएगा। दादा ठाकुर से बात करने के लिए इस लिए कहा हमने कि उन्हें इस बारे में बताना हम अपना फ़र्ज़ समझते हैं। तुम तो अच्छी तरह जानते हो कि उनकी जानकारी और उनकी इजाज़त के बिना हम में से कोई भी कुछ नहीं करता। मकान का निर्माण कार्य कल से ही शुरू हो जाएगा। दादा ठाकुर इसके लिए मना नहीं करेंगे।"

जगताप चाचा जी की बात सुन कर मैंने सिर हिला दिया तो उन्होंने बग्घी में बैठने के लिए मुझसे कहा। मैं चुप चाप गया और बग्घी में चढ़ कर बैठ गया। बग्घी के आगे वो हट्टा कट्टा आदमी घोड़ों की लगाम पकड़े बैठा था। मेरे बैठते ही चाचा जी ने उस आदमी से वापस हवेली चलने को कहा तो उसने लगाम को हरकत दी तो घोड़े चल पड़े।

सारे रास्ते जगताप चाचा मुझसे कुछ न कुछ कहते रहे और मैं बस सुनता रहा। कुछ ही देर में बग्घी हवेली में पहुंच कर रुकी तो मैं और चाचा जी बग्घी से उतर कर नीचे आ ग‌ए।

हवेली के विशाल मैदान में गांव के काफी सारे लोग जमा थे। जिनमे शाहूकार भी थे। वो सब रंग गुलाल खेल रहे थे और भांग के नशे में झूम रहे थे। हवेली के एक तरफ निचली जाती वाले फाग गाने में ब्यस्त थे। दूसरी तरफ बड़े बड़े मटको में घोटी हुई भांग रखी हुई थी जिसे हवेली के कर्मचारी लोगों को गिलास में भर भर कर दे रहे थे। पूरे मैदान में रंग बिखरा हुआ था। एक तरफ ऊंची जगह पर बड़ा सा सिंहासन रखा था जिसमे मेरे पिता यानी दादा ठाकुर बैठे हुए थे और फाग का आनंद ले रहे थे। उनके चेहरे पर भी रंग और गुलाल लगा हुआ था जोकि यकीनन साहूकारों ने ही लगाया होगा। वातावरण में एक शोर सा गूँज रहा था। हवेली में हर साल होली के दिन ऐसा ही होता था किन्तु इस साल शाहूकार भी शामिल थे इस लिए ताम झाम कुछ ज़्यादा ही नज़र आ रहा था।

मैं और जगताप चाचा जी बग्घी से उतर कर हवेली के अंदर जाने वाले दरवाज़े की तरफ बढ़ चले। उस दरवाज़े के बगल से ही मंच बनाया गया था जिसमे सिंघासन पर दादा ठाकुर बैठे हुए थे और उनके बगल से कुछ कुर्सियों पर शाहूकार मणिशंकर और हरिशंकर बैठे हुए थे, जबकि उसके दो छोटे भाई मंच के नीचे उस जगह पर थे जहां पर दूसरे गांव के कुछ ठाकुर लोग बात चीत में लगे हुए थे।

जगताप चाचा मंच पर ग‌ए और दादा ठाकुर के कान के पास मुँह ले जा कर कुछ कहा तो उनकी नज़र मुझ पर पड़ी। जैसे ही उन्होंने मेरी तरफ देखा तो मैंने नज़र हटा कर दूसरी तरफ कर ली। बड़े से मैदान में रंग बिरंगे लोग नज़र आ रहे थे। तभी मेरी नज़र साहूकारों के लड़कों पर पड़ी। उनके साथ में मेरे बड़े भाई साहब और जगताप चाचा जी के दोनों लड़के भी थे। वो सब भांग के नशे में झूम रहे थे। सब के सब रंगो से रंगे हुए थे। कुछ देर तक मैं भीड़ में हर चेहरे को देखता रहा उसके बाद पलट कर हवेली के अंदर चला गया।

हवेली के अंदर एक बड़ा सा आँगन था। आँगन के चारो तरफ हवेली की ऊँची ऊँची दीवारें थी। आँगन इतना बड़ा था कि उसमे कम से कम पांच सौ आदमी बड़े आराम से समा सकते थे। उस आँगन के बीचो बीच एक बड़ी सी बेदी बनी हुई थी जिसमे तुलसी का पौधा लगा हुआ था। इस वक़्त आँगन में काफी सारी औरतें और लड़कियां थी जिनके चेहरे और कपड़े रंगों में साने हुए थे। साहूकारों के घर की औरतों को मैं पहचानता था। वो सब भी इस वक़्त यहीं पर थीं। तभी मेरी नज़र एक ऐसी औरत पर पड़ी जो मुझे ही देखे जा रही थी। मैंने उसे ध्यान से देखा तो मैं हल्के से चौंका। ये तो वही औरत थी जो मुंशी के घर में उस वक़्त आई थी। मुंशी की बीवी प्रभा भी थी। उस औरत को देखने के बाद मैं पलटा और अपने कमरे की तरफ बढ़ चला।

कमरे में आ कर मैंने अपने कपड़े उतारे। कल से यही कपडे पहने हुए था इस लिए मैंने सोचा कि इन्हें उतार कर दूसरे कपड़े पहन लेता हूं। कमरे का पंखा चालू कर के मैं बिस्तर पर लेट गया। इस वक़्त मेरे ज़हन में जगताप चाचा जी की बातें ही चलने लगीं थी। उन्होंने मुझसे वादा किया था कि वो कल से मेरे लिए उस जगह पर मकान का निर्माण कार्य शुरू करवा देंगे। इधर मैंने भी उनसे वादा किया था कि मैं हवेली के काम काज पर ध्यान दूंगा।

हवेली में न रहने की कई वजहें थी जिनमे से एक वजह यही थी कि अगर मैं हवेली में रहा तो रागिनी भाभी से मेरा सामना होता ही रहेगा और वो मुझसे बातें करेंगी। उन्हें देख कर मैं उनके रूप सौंदर्य पर आकर्षित होने लगता था। मैं ये किसी भी कीमत पर नहीं चाहता था कि मेरी नीयत मेरे घर की किसी महिला पर ख़राब हो। इस लिए मैं हवेली से दूर ही रहना चाहता था। दूसरी वजह ये थी कि मेरे भाइयों का बर्ताव मेरे प्रति बदल गया था। वो तीनों ही मुझे नज़रअंदाज़ करते थे जिसकी वजह से मेरे अंदर गुस्सा भरने लगता था और मैं नहीं चाहता था कि किसी दिन मेरा ये गुस्सा उन तीनों में से किसी पर क़हर बन कर बरस जाए। तीसरी वजह ये थी कि मैं ये हरगिज़ भी पसंद नहीं करता था कि हवेली का कोई भी सदस्य मुझ पर हुकुम चलाए। अपने ऊपर किसी की भी बंदिश मुझे बिलकुल भी पसंद नहीं थी।

"आ गया मेरा बेटा।" कमरे में माँ की आवाज़ गूँजी तो मैं ख़यालों की दुनिया से वापस आया और माँ की तरफ देखा, जबकि उन्होंने आगे कहा____"कल शाम को क्यों नहीं आया था तू?"

"ऐसा तो हो नहीं सकता कि आपको मेरे यहाँ न आने की वजह का पता ही न चला हो।" मैंने बिस्तर पर उठ कर बैठते हुए कहा तो उन्होंने कहा____"हां पता है लेकिन मैं हैरान इस बात पर हूं कि तू अपने पिता जी से इतनी कठोर बातें कैसे कर लेता है? तू ऐसा क्यों समझता है कि हम सब तेरे दुश्मन हैं?"

"क्या आप चाहती हैं कि मैं फिर से यहाँ से चला जाऊं?" मैंने सपाट लहजे में कहा____"और अगर ऐसा नहीं चाहती हैं तो मुझसे ऐसी बातें मत कीजिए। आप सब अच्छी तरह जानते हैं कि मैं वही करुंगा जो मुझे अच्छा लगेगा तो फिर बार बार मुझसे ऐसी बातें करने का फायदा क्या है?

"अच्छा चल छोड़ ये सब बात।" माँ ने जैसे बात बदलने की गरज़ से कहा____"तू आ गया है यही ख़ुशी की बात है। मैं कुसुम को बोल देती हूं कि वो तेरे लिए खाना यहीं पर भेज दे और हां तू भी सबके साथ रंग गुलाल का आनंद ले ले। तुझे पता है शाहूकार भी अब हमारे ही साथ हैं और उनके घर की औरतें भी आई हुई हैं हमारे यहाँ रंग गुलाल लगाने।"

"मुझे इस सब में कोई दिलचस्पी नहीं है मां।" मैंने कहा____"और मैं खाना खा चुका हूं। आप जाइए और सबके साथ होली का आनंद लीजिए।"
"सबके साथ घुल मिल कर रहना चाहिए बेटा।" माँ ने मेरे पास आ कर मेरे गाल पर हाथ फेरते हुए कहा____"तेरी भाभी कल से ही अपने कमरे में बंद है। वो तुझसे नाराज़ है। तुझे अपना देवर कम और छोटा भाई ज़्यादा मानती है। मुझसे कह रही थी कि मैंने तुझे क्यों जाने दिया था हवेली से? तू जा कर एक बार मिल ले उससे। मैं और कुसुम तो उसे समझा समझा के थक गईं हैं। उसके इस तरह नाराज़ हो कर कमरे में बंद रहने से तेरा बड़ा भाई भी उससे नाराज़ हो गया है।"

"ठीक है मिल लूंगा उनसे।" मैंने माँ की बात पर मन ही मन हैरान होते हुए कहा____"आप जाइए, मैं कुछ देर आराम करुंगा यहां।"
"ठीक है।" माँ ने कहा____"आराम कर के तू भी सबके साथ थोड़ा बहुत रंग खेल लेना और अपनी भाभी से ज़रूर ध्यान से मिल लेना।"

मां की बात सुन कर मैंने हां में सिर हिलाया तो माँ कमरे से चली गईं। उनके जाने के बाद मैंन सोचने लगा कि अब भाभी ने क्यों मेरी वजह से खुद को कमरे में बंद कर लिया है? मैं जितना उनसे दूर जाने की कोशिश करता हूं वो उतना ही मेरे क़रीब आने लगती हैं। मेरी समझ में नहीं आ रहा था कि मैं भाभी से कैसे हमेशा के लिए दूर हो जाऊं? मैं जानता था कि वो मुझे बहुत मानती हैं और उनके मन में मेरे प्रति कोई बुरी भावना नहीं है लेकिन उन्हें ये नहीं पता है कि जिसे वो इतना मानती हैं वो उनके बारे में क्या सोचता है। मेरे ज़हन में ख़याल उभरा कि मुझे भाभी से साफ़ साफ़ बोल देना चाहिए की वो मेरे क़रीब आने की कोशिश न करें। मैं उन्हें साफ़ साफ़ बता दूंगा कि उनके क़रीब रहने से मैं उनकी तरफ आकर्षित होने लगता हूं और यही वजह है कि मैं उनसे हमेशा दूर दूर ही रहता हूं। अपने ज़हन में उठे इस ख़याल से मैंने सोचा कि क्या ऐसा बोलना ठीक रहेगा?

अभी मैं ये सोच ही रहा था कि तभी कमरे के बाहर कुछ लोगों की आहाट सुनाई दी तो मैं एकदम से बिस्तर से नीचे उतर आया और दीवार पर टंगी अपनी शर्ट की तरफ बढ़ चला। इस वक़्त मैं ऊपर से बिलकुल नंगा ही था जबकि नीचे मैंने पैंट पहन रखा था।

"होली मुबारक हो भइया।" कुसुम की आवाज़ सुन कर मैं पलटा तो देखा उसके साथ में दो लड़कियां और थीं, जिन्हें शायद मैं पहचानता था।
"तुझे भी मुबारक हो बहना।" मैंने शर्ट को निकाल कर उसे पहनते हुए कहा____"और तेरे साथ आईं तेरी इन सहेलियों को भी।"

मेरी बात सुन कर जहां कुसुम मुस्कुरा उठी वहीं वो दोनों लड़कियां भी हल्के से मुस्कुराईं और फिर धीमे स्वर में मुझे भी होली की शुभकामनाएं दी। मैं उन दोनों को पहचानता तो था मगर ठीक से याद नहीं आ रहा था कि मैंने उन्हें कहां देखा था।

"भाइया ये दोनों मेरी सहेलिया तुलसी और मीरा हैं।" कुसुम ने उन दोनों लड़कियों का परिचय देते हुए कहा____"इन दोनों ने जब आपको बाहर से आते हुए देखा था तो मुझसे कहने लगीं कि हम तुम्हारे भैया को रंग लगाएँगे।"

"हाय राम! कुसुम कितना झूठ बोलती हो तुम।" तुलसी ने चौंकते हुए कहा____"हमने कब बोला तुमसे कि हम तुम्हारे भैया को रंग लगाएंगे?"
"सही कहा तुलसी।" मीरा ने भी झट से कहा____"हमने तो ऐसा कुछ बोला ही नहीं।"

"अगर नहीं बोला था तो फिर ठीक है।" कुसुम ने हल्की मुस्कान के साथ कहा____"चलो यहाँ से। वैसे भी भैया किसी के साथ रंग गुलाल नहीं खेलते हैं।"
"अरे! पर कुसुम थोड़ी देर रुको तो।" मीरा और तुलसी दोनों ही हड़बड़ाते हुए बोल पड़ीं थी।
"अब यहाँ रुकने का क्या फायदा है भला?" कुसुम ने हाथ को झटकते हुए कहा____"वैसे भी तुम दोनों को अगर किसी ने भैया के कमरे में देख लिया न तो फिर बस समझ जाओ।"

"क्या तुम्हारे ये भैया सच में रंग गुलाल नहीं खेलते हैं?" तुलसी ने सशंक भाव से पूछा तो कुसुम ने कहा____"तुम खुद ही पूछ लो न भैया से।"
"कुसुम तू जा कर एक गिलास पानी तो ले आ मेरे लिए।" मैंने बीच में बोलते हुए कुसुम से कहा____"और नीचे ये भी देख आना कि गुसलखाना खाली है कि नहीं। मुझे नहाना भी है अभी।"

"ठीक है भइया।" कुसुम ने मुस्कुराते हुए कहा, और फिर तुलसी और मीरा को आँख से इशारा करते हुए फ़ौरन ही कमरे से चली गई।
"तो तुम दोनों मुझे यहीं रंग लगाओगी या कहीं दूसरी जगह चलें?" कुसुम के जाते ही मैंने उन दोनों की तरफ बढ़ते हुए कहा तो वो दोनों एकदम से हड़बड़ा गईं।

"जी क्या मतलब है आपका?" मीरा ने मुझे अपने क़रीब आते देख थोड़ी घबराहट से कहा था।
"मतलब तो बहुत सीधा सा है देवी जी।" मैंने दोनों के क़रीब जा कर कहा____"यहां रंग लगाओगी तो मेरे इस कमरे में भी रंग फ़ैल जाएगा। इस लिए कमरे से बाहर कहीं ऐसी जगह चलते हैं जहां पर हम लोगों के सिवा चौथा कोई न हो।"

"ये आप क्या कह रहे हैं?" तुलसी ने आँखे फाड़ते हुए कहा____"कहीं आप हमारे साथ कुछ.....!"
"तुम दोनों की मर्ज़ी के बिना मैं कुछ नहीं करुंगा।" मैंने तुलसी की आँखों में झांकते हुए कहा____"मैं अपना हर काम सामने वाले की मर्ज़ी और ख़ुशी से ही करता हूं। ख़ैर, वैसे तो मैं रंग गुलाल खेलना पसंद नहीं करता हूं किन्तु तुम दोनों इतनी दूर से मुझे रंग लगाने आई हो तो तुम दोनों को मैं निराश कैसे कर सकता हूं?"

"पर हम दोनों तो आपको बस थोड़ा सा ही रंग लगाने आए हैं।" मीरा ने कहा____"जो कि आप इस कमरे में भी हमसे लगवा सकते हैं।"
"देखो सबसे पहली बात तो ये है कि मैं रंग गुलाल खेलता नहीं हूं।" मैंने निर्णायक भाव से कहा____"और जब खेलता हूं तो विधिवत ढंग से खेलता हूं। कहने का मतलब ये कि किसी को रंग ऐसे लगाओ कि इंसान के जिस्म के हर ज़र्रे पर रंग लग जाए वरना सिर्फ नाम करने वाला रंग मैं नहीं लगाता और ना ही किसी से लगवाता हूं। अब ये तुम दोनों पर है कि तुम कैसा रंग लगाओगी या लगवाओगी?"

दोनो मेरी बातें सुन कर बड़ी उलझन से मेरी तरफ देखने लगीं थी। फिर दोनों ने एक दूसरे की तरफ ऐसे देखा जैसे आँखों आँखों से एक दूसरे से पूछ रही हों कि अब क्या करें?"

"रंग लगाने और लगवाने वाले इतना सोचते नहीं हैं देवियो।" मैंने उन दोनों से कहा____"अगर मंजूर है तो लगाओ और लगवाओ वरना कोई ज़रूरी भी नहीं है। कुसुम के आ जाने के बाद तो मैं वैसे भी तुम लोगों से रंग लगवाने वाला नहीं हूं।"

"पर कुसुम के आ जाने के बाद हम आपको कैसे रंग लगा पाएंगे?" मीरा ने कहा___"और उसके सामने हम आपसे रंग भी नहीं लगवा पाएंगे।"
"अगर तुम दोनों को मेरे साथ रंग खेलना है तो अभी बता दो।" मैंने कहा____"मैं कुसुम के आते ही उसे बोल दूंगा कि वो यहाँ से चली जाए ताकि तुम दोनों मेरे साथ अच्छे से रंग खेल सको।"

"बात तो आपकी ठीक है।" तुलसी ने कहा____"लेकिन ऐसा करने से कुसुम कहीं हमारे बारे में ग़लत न सोचने लगे।"
"वो तो अभी भी सोच रही होगी।" मैंने हल्की मुस्कान के साथ कहा____"तुम किसी की सोच को मिटा थोड़े न सकती हो। वो तो अभी भी सोच रही होगी कि तुम दोनों मेरे कमरे हो और पता नहीं मुझसे कैसी कैसी बातें कर रही होगी।"

"वैभव जी सही कह रहे हैं तुलसी।" मीरा ने तुलसी से कहा____"कुसुम ज़रूर इस वक्त हमारे बारे में ग़लत ही सोच रही होगी। हलांकि उसकी जगह हम होते तो हम भी ऐसा ही सोचते। पर वो हमारी सहेली है इस लिए उसके सोचने से हमें क्या फ़र्क पड़ जाएगा? मुझे लगता है कि हम दोनों को इनके साथ रंग खेलना ही चाहिए। बार बार ऐसा मौका नहीं मिलेगा सोच ले।"

अभी मीरा की बात पूरी हुई ही थी कि कमरे में कुसुम दाखिल हुई। उसने मुझे पानी का गिलास दिया तो मैं पानी पीने लगा। इस बीच मेरी नज़र कुसुम पर पड़ी, जो उन दोनों से इशारे में कुछ कह रही थी और मुस्कुरा रही थी।

"कुसुम अपनी सहेलियों को यहां से ले जा।" मैंने कुसुम से कहा____"इनके बस का नहीं है मेरे साथ रंग खेलना।"
"नहीं नहीं।" मीरा झट से बोल पड़ी____"हमें आपके साथ रंग खेलना है। कुसुम तुम जाओ हम बाद में मिलेंगे तुमसे।"

कुसुम उसकी बात सुन कर मुस्कुराते हुए कमरे से बाहर चली गई। मैं मन ही मन ये सोच कर खुश हो गया कि चलो न‌ए न‌ए माल मिल गए भोगने को। कुसुम के जाने के बाद मैंने फ़ौरन ही कमरे का दरवाज़ा बंद किया तो वो दोनों ये देख कर बुरी तरह चौंक पड़ी। पलक झपकते ही दोनों के चेहरे पर डर और घबराहट के भाव उभर आए। उन्हें शायद ये उम्मीद ही नहीं थी कि मैं एकदम से कमरे का दरवाज़ा बंद कर दूंगा।

"घबराओ मत।" मैंने मुस्कुराते हुए कहा____"मैं तुम दोनों की मर्ज़ी के बिना कुछ भी नहीं करुंगा। कमरा इस लिए बंद किया है ताकि तुम स्वतंत्र रूप से मुझे रंग लगा सको और मुझसे लगवा भी सको। ख़ैर, तो चलो शुरू करो फिर। मेरे पास ज़्यादा वक़्त नहीं है क्योंकि अभी मुझे नहाने भी जाना है और फिर अपनी भाभी से भी मिलना है।"

मेरी बात सुन कर दोनों एक दूसरे को देखने लगीं। दोनों के चेहरे पर असमंजस के भाव थे। जैसे दोनों को समझ न आ रहा हो कि वो ये सब कैसे करें? दोनों के हाथों में कागज़ में लपेटा हुआ रंग गुलाल था। जब मैंने देखा कि वो दोनों हिम्मत नहीं जुटा पा रही हैं तो मैं खुद ही उनकी तरफ बढ़ गया।

दोनों के चेहरे और कपड़ों पर पहले से ही रंग लगा हुआ था। मेरी नज़र बार बार इन दोनों के सीने पर जा कर ठहर जाती थी। दोनों के ही सीने किसी पर्वत शिखर की तरह उठे हुए थे। दोनों का दुपट्टा कमर में बंधा हुआ था। मैं आगे बढ़ कर तुलसी के क़रीब पहुंचा और उसके हाथ से रंग और गुलाल का वो कागज़ ले लिया। दोनों मुझे इतना क़रीब देख कर एक कदम पीछे हट गईं थी।

"हमारे पास ज़्यादा वक़्त नहीं है।" मैंने उस कागज़ से रंग निकालते हुए कहा____"अगर कोई यहाँ आ गया तो समझ ही सकती हो कि कितनी बड़ी समस्या हो जाएगी इस लिए झिझक और संकोच को छोड़ कर तुम दोनों खुल कर अपना काम शुरू करो।"

कागज़ से रंग ले कर मैंने उसे तुलसी के गालों पर लगा दिया और फिर बगल से खड़ी मीरा के गालों पर भी लगा दिया। दोनों छुई मुई सी खड़ी शर्मा रहीं थी। मैं समझ चुका था कि दोनों के मन में असल में क्या है इस लिए मैं अब किसी बात से डरने वाला नहीं था। दोनों के चेहरे पर रंग लगाने के बाद मैंने कागज़ से फिर रंग लिया और पास ही रखे गिलास के बचे हुए पानी को अपने हाथ में डाल कर मैंने रंग को अच्छे से मिलाया और फिर आगे बढ़ कर तुलसी के चेहरे पर मलने लगा। चेहरे पर मलने के बाद मैं उसके गले और कुर्ते के खुले हुए हिस्से पर भी लगाने लगा। बगल से खड़ी मीरा मुस्कुराते हुए मुझे देख रही थी जबकि तुलसी कांपते हुए कसमसा रही थी।

"ऐसे चुप न खड़ी रहो तुम दोनों।" मैंने मीरा के चेहरे पर गीला रंग लगाते हुए कहा____"तुम दोनों भी बेझिझक हो कर मुझे रंग लगाओ। तभी तो तुम दोनों को भी मज़ा आएगा।"

मेरी बात सुन कर दोनों मुस्कुराईं और फिर मेरे हाथ से रंग वाला वो कागज़ ले कर दोनों ने उसमे से कुछ रंग लिया और गिलास के जूठे पानी से मिला कर मेरी तरफ बढ़ीं। दोनों को अपनी तरफ बढ़ते देख मैं मुस्कुरा भी रहा था और ये सोच कर मुझे गुदगुदी भी हो रही थी कि बहुत जल्द अब मैं इन दोनों को मसलने वाला हूं।

दोनों बारी बारी से मेरे चेहरे पर रंग लगाने लगीं। दोनों के कोमल कोमल हाथ मेरे चेहरे पर रंग लगाते हुए घूम रहे थे। तभी सहसा मैंने अपना एक हाथ बढ़ा कर मीरा को उसकी कमर से पकड़ा और अपनी तरफ खींच लिया जिससे वो एकदम से मुझसे चिपक गई। उसकी ठोस छातियां मेरे सीने के थोड़ा नीचे धंस ग‌ईं। दूसरा हाथ बढ़ा कर मैंने तुलसी को भी ऐसे ही खींच लिया जिससे वो भी मुझसे चिपक गई। मेरे ऐसा करने पर दोनों ही बुरी तरह घबरा गईं और एकदम से मुझसे छूटने की कोशिश करने लगीं।

"ये आप क्या कर रहे हैं वैभव जी?" मीरा कसमसाते हुए बोली____"छोड़िए हमे, ये ग़लत है।"
"अरे कुछ ग़लत नहीं है देवियो।" मैंने कहा____"होली के दिन किसी बात के लिए बुरा नहीं मानना चाहिए और ना ही कुछ ग़लत माना जाता है।"

कहने के साथ ही मैंने दोनों को छोड़ दिया और फिर कागज़ से रंग ले कर उसमे पानी मिलाया और बड़ी तेज़ी से लपक कर मीरा के पीछे आया। इससे पहले कि मीरा कुछ समझ पाती मैंने झुक कर मीरा के कुर्ते के अंदर अपने दोनों हाथ डाले और फिर बड़ी तेज़ी से ऊपर लाते हुए उसकी दोनों छातियों को मुट्ठी में भर कर मसलने लगा। मेरे दोनों ही हाथ रंग से गीले थे जिससे उसकी छातियों पर भी रंग लगता जा रहा था। उधर मीरा मेरी इस हरकत से चीखते हुए उछल ही पड़ी थी। उसने बुरी तरह छटपटाते हुए मुझसे दूर भागने की कोशिश की तो मैंने भी जल्दी ही उसके कुर्ते से अपने दोनों हाथ निकाल लिए। उसका कुर्ता पूरा ऊपर उठ गया था और उसके नंगे पेट के साथ साथ उसकी दोनों छातियां भी दिखने लगीं थी।

इधर तुलसी मेरी इस हरकत से सकते में आ गई थी और वो ऐसे आँखें फाड़े खड़ी रह गई थी जैसे वो बुत बन गई हो। मीरा को छोड़ने के बाद मैंने फिर से रंग ले कर उसमे पानी मिलाया और इस बार तुलसी को पकड़ लिया। जब मेरे हाथ तुलसी के कुर्ते के अंदर पहुंच कर उसकी छातियों को मसलने लगे तो उसे एकदम से होश आया और वो भी बुरी तरह डर चीख पड़ी।

तुलसी की छातियों को मसलते हुए मैंने अच्छी तरह उनमें रंग लगाया और फिर अपने हाथ उसके कुर्ते से निकाल कर उसे छोड़ दिया। दोनों की हालत पल भर में ही ख़राब हो गई थी। मेरी नज़र मीरा पर पड़ी तो देखा वो नज़रें झुकाए अपनी जगह पर खड़ी थी।

"क्या हुआ?" मैंने मीरा के पास आ कर पूछा____"इस तरह चुप चाप क्यों खड़ी हो? अब रंग नहीं लगाना है क्या?"
"वैभव जी ये आपने ठीक नहीं किया।" मीरा ने नज़र उठा कर मेरी तरफ देखते हुए कहा____"भला ऐसे भी कोई किसी को रंग लगाता है?"

"मैं तो ऐसे ही लगाता हूं मीरा जी।" मैंने कहा____"और मैंने तुम दोनों से पहले ही कह दिया था कि मैं एक तो रंग खेलता नहीं हूं और अगर खेलता हूं तो ऐसे ही खेलता हूं। अपना तो एक ही नियम है कि रंग लगाओ तो जिस्म के हर हिस्से पर लगाओ वरना फिर रंग ही ना खेलो। ख़ैर, अगर तुम दोनों को इससे बुरा लगा है तो तुम दोनों जा सकती हो।"

"हमें तो समझ में ही नहीं आ रहा कि अचानक से ये क्या कर दिया था आपने?" तुलसी ने चकित भाव से कहा____"हमने आज तक ऐसे रंग नहीं खेला और ना ही किसी मर्द ने हमारे उस अंग को हाथ लगाया है।"

"इसी लिए कह रहा हूं कि अगर मेरे द्वारा इस तरह से रंग लगाया जाना तुम दोनों को पसंद नहीं आया है।" मैंने कहा____"तो जा सकती हो यहाँ से। मैंने तुम दोनों के साथ कोई ज़बरदस्ती नहीं की है। मैंने इस बारे में पहले ही तुम दोनों को बता दिया था।"

"हां सही कहा आपने।" मीरा ने कहा____"हम तो बस अचानक से आपके द्वारा ऐसा करने से घबरा गए थे। पहली बार किसी मर्द ने हमारे उस अंग को छुआ है। अभी भी ऐसा लग रहा है जैसे आपके हाथों ने हमारे उस अंग को अपनी मुट्ठी में कस रखा है।"

"अच्छा तो फिर बताओ कैसा महसूस हुआ अपनी छातियों को मसलवा कर?" मैंने मुस्कुराते हुए मीरा से कहा तो वो बुरी तरह शरमाते हुए बोली____"धत्त आप बहुत गंदे हैं।"
"तो अब क्या ख़याल है?" मैंने दोनों की तरफ बारी बारी से देखते हुए कहा____"अभी और रंग खेलना है या इतने से ही पेट भर गया है?"

"आज तो इतने से ही पेट भर गया है।" तुलसी ने मुस्कुराते हुए कहा____"लेकिन इसका बदला हम दोनों एक दिन आपसे ज़रूर लेंगे, याद रखिएगा।"
"बिल्कुल।" मैंने मुस्कुरा कर कहा____"मैं उस बदले वाले खूबसूरत दिन का बड़ी शिद्दत से इंतज़ार करुंगा।"

मेरी बात सुन कर वो दोनों मुस्कुराईं और फिर अपना रंग वाला कागज़ उठा कर कमरे से बाहर चली गईं। उनके जाने के बाद मैंने मन ही मन कहा____'कोई बात नहीं वैभव सिंह। इन दोनों की चूत बहुत जल्द तेरे लंड को नसीब होगी।'

मेरे हाथों और चेहरे पर रंग लग गया था इस लिए अब मुझे नहाना ही पड़ता मगर उससे पहले मैंने सोचा क्यों न भाभी से भी मिल लिया जाए। आज रंगो का त्यौहार है इस लिए भाभी को भी होली की मुबारकबाद देना चाहिए मुझे। ये सोच कर मैंने अपनी शर्ट से अपने चेहरे का रंग पोंछा और दूसरी शर्ट पहन कर कमरे से बाहर आ गया। पूरी हवेली में लोग एक दूसरे के साथ रंग गुलाल खेलते हुए आनंद ले रहे थे और एक तरफ हवेली के एक कमरे में मेरी भाभी मुझसे नाराज़ हुई पड़ी थी। मैंने भी आज निर्णय कर लिया कि उनसे हर बात खुल कर और साफ़ शब्दों में कहूंगा। उसके बाद जो होगा देखा जाएगा।


---------☆☆☆---------
बहुत ही सुंदर और लाज़वाब अपडेट है
मुंशी के घर से रजनी के साथ होली खेलकर आने पर चाचा मिल जाते है जिनके साथ हवेली आने के बाद कुसुम की दो सहेलियों से होली खेलता है मां से पता चलता है कि भाभी नाराज हैं देखते भाभी क्या बोलती हैं देवर भाभी में होली खेली जाती हैं या नहीं
 

Sanju@

Well-Known Member
4,220
17,311
143
☆ प्यार का सबूत ☆
अध्याय - 22
----------☆☆☆----------




अब तक,,,,,,

मेरी बात सुन कर वो दोनों मुस्कुराईं और फिर अपना रंग वाला कागज़ उठा कर कमरे से बाहर चली गईं। उनके जाने के बाद मैंने मन ही मन कहा____'कोई बात नहीं वैभव सिंह। इन दोनों की चूत बहुत जल्द तेरे लंड को नसीब होगी।'

मेरे हाथों और चेहरे पर रंग लग गया था इस लिए अब मुझे नहाना ही पड़ता मगर उससे पहले मैंने सोचा क्यों न भाभी से भी मिल लिया जाए। आज रंगो का त्यौहार है इस लिए भाभी को भी होली की मुबारकबाद देना चाहिए मुझे। ये सोच कर मैंने अपनी शर्ट से अपने चेहरे का रंग पोंछा और दूसरी शर्ट पहन कर कमरे से बाहर आ गया। पूरी हवेली में लोग एक दूसरे के साथ रंग गुलाल खेलते हुए आनंद ले रहे थे और एक तरफ हवेली के एक कमरे में मेरी भाभी मुझसे नाराज़ हुई पड़ी थी। मैंने भी आज निर्णय कर लिया कि उनसे हर बात खुल कर और साफ़ शब्दों में कहूंगा। उसके बाद जो होगा देखा जाएगा।

अब आगे,,,,,



मन में कई तरह के विचार लिए मैं दूसरे छोर पर आया। हवेली के झरोखे से मैंने नीचे आँगन में देखा। सारी औरतें अपने में ही लगी हुईं थी। आँगन से नज़र हटा कर मैंने भाभी के कमरे की तरफ देखा और फिर आगे बढ़ कर दरवाज़े पर हाथ से दस्तक दी। मेरे दिल की धड़कनें अनायास ही बढ़ गईं थी। ख़ैर मेरे दस्तक देने पर जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो मैंने फिर से दस्तक दी किन्तु इस बार भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। कुछ सोच कर मैंने इस बार दस्तक देने के साथ भाभी कह कर उन्हें पुकारा भी। मेरे पुकारने पर इस बार प्रतिक्रिया हुई। कुछ ही पलों में दरवाज़ा खुला और सामने भाभी नज़र आईं। मेरी नज़र जब उन पर पड़ी तो देखा अजीब सी हालत बना रखी थी उन्होंने। जो चेहरा हमेशा ही ताज़े खिले हुए गुलाब की मानिन्द खिला हुआ रहता था वो इस वक़्त ऐसे नज़र आ रहा था जैसे किसी गुलशन में खिज़ा ने अपना क़याम कर लिया हो।

"होली मुबारक हो भाभी।" फिर मैंने खुद को सम्हालते हुए बड़े ही आदर भाव से मुस्कुराते हुए कहा तो उनके चेहरे के भाव बदलते नज़र आए और फिर वो सपाट भाव से बोलीं____"अब क्यों आए हो यहाँ?"

"जी??" मैं एकदम से चकरा गया____"क्या मतलब??"
"तुम्हें तो इस हवेली से और इस हवेली में रहने वालों से कोई मतलब ही नहीं है न।" भाभी ने पूर्व की भाँती सपाट भाव से ही कहा____"तो फिर अब क्यों आए हो यहाँ? उसी दुनिया में वापस लौट जाओ जिस दुनियां में तुम्हें ख़ुशी मिलती है और जिस दुनियां के लोग तुम्हें अच्छे लगते हैं।"

"ठीक है लौट जाऊंगा।" मैंने उनकी आँखों में झांकते हुए कहा____"लेकिन उससे पहले मैं ये जानना चाहता हूं कि आप ख़ुद को किस बात की सज़ा दे रही हैं? आख़िर किस लिए आपने अन्न जल का त्याग कर रखा है और इस तरह ख़ुद को क्यों कमरे में बंद कर रहा है? आप मुझे इन सवालों के जवाब दे दीजिए उसके बाद मैं चला जाऊंगा यहाँ से।"

"तुम्हें इससे क्या फ़र्क पड़ता है भला?" भाभी ने भी मेरी आँखों में अपलक देखते हुए कहा____"मैं अन्न जल का त्याग करके ख़ुद को कमरे में बंद रखूं तो इससे तुम्हें क्या फ़र्क पड़ता है?"

"कोई मेरी वजह से अन्न जल का त्याग कर के ख़ुद को कमरे में बंद रखे तो मुझे फर्क पड़ता है।" मैंने कहा____"ख़ैर छोड़िए इस बात को, कुसुम ने बताया की आप मुझसे नाराज़ हैं??"

"बात वही है।" भाभी ने मेरी तरफ देखते हुए ही कहा____"तुम्हें मेरी नाराज़गी से या किसी और चीज़ से क्या फ़र्क पड़ता है?"
"अगर आपको मेरी हर बात पर ताने ही मारने हैं।" मैंने इस बार थोड़े नाराज़ लहजे में कहा____"तो फिर चला जाता हूं मैं। आप अच्छी तरह जानती हैं कि मैं अपने ऊपर किसी की भी बंदिश पसंद नहीं करता और ना ही ये पसंद करता हूं कि कोई बेमतलब मुझ पर अपना रौब झाड़े।"

"ज़मीन पर लौट आओ ठाकुर वैभव सिंह।" भाभी ने शख़्त भाव से कहा___"वरना बाद में पछताने का भी मौका नहीं मिलेगा तुम्हें। अपने गुस्से और झूठे अहंकार को अंदर से निकाल कर ज़रा उन हालातों की तरफ भी ग़ौर करो जो तुम्हारे चारो तरफ तुम्हें डस लेने के लिए फ़ैलते जा रहे हैं।"

"अच्छा है न।" मैंने फीकी मुस्कान के साथ कहा____"अगर किसी वजह से मुझे कुछ हो जाएगा तो किसी को इससे क्या फ़र्क पड़ जाएगा लेकिन मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि आप मेरे लिए इतना क्यों फ़िक्र कर रही हैं?"

"क्योंकि तुम्हें दादा ठाकुर के बाद उनकी जगह लेनी है।" भाभी ने कहा____"और उसके लिए ज़रूरी है कि तुम होश में आओ और सही सलामत रहो। तुम्हें अंदाज़ा भी नहीं है कि तुम्हारे चारो तरफ कितना ख़तरा मौजूद है जो तुम्हें ख़ाक में मिला देने के लिए हर पर तुम्हारी तरफ ही बढ़ता आ रहा है।"

"वैभव सिंह इतना कमज़ोर नहीं है कि कोई ऐरा गैरा उसे ख़ाक में मिला देगा।" मैंने उनके चेहरे के क़रीब अपना चेहरा ले जाते हुए कहा____"इतना तो अपने आप पर यकीन है कि क़यामत को भी अपनी तरफ आने से रोक लूंगा और उसे ग़र्क कर दूंगा।"

"गुरूर और अहंकार तो वही ठाकुरों वाला ही है वैभव।" भाभी ने ताना मारते हुए कहा____"फिर ये क्यों कहते हो कि तुम इस हवेली में रहने वालों से अलग हो? अगर सच में अलग हो तो ये झूठा मान गुमान क्यों दिखाते हो? अगर तुम सच में अपनी जगह सही हो तो अपने सही होने का सबूत भी दो। यूं डींगें मार कर तुम क्या साबित करना चाहते हो?"

"मैं किसी के सामने कुछ भी साबित नहीं करना चाहता भाभी।" मैंने भाभी से नज़र हटा कर कहा____"मुझे बस इस हवेली का कायदा कानून पसंद नहीं है और इसी लिए मैं यहाँ रहना पसंद नहीं करता।"

"तो तुम ख़ुद इस हवेली के लिए नए कायदे कानून बनाओ वैभव।" भाभी ने कहा____"किसी चीज़ से मुँह फेर कर दूर चले जाना कौन सी समझदारी है? जब तक तुम किसी चीज़ का डट कर सामना नहीं करोगे तब तक तुम किसी चीज़ से दूर नहीं जा सकते।"

"क्या आप इन्हीं सब बातों के लिए नाराज़ थीं मुझसे? मैंने बात को बदलते हुए कहा____"मुझे हर बात खुल कर बताइए भाभी। आप जानती हैं कि पहेलियाँ बुझाने वाली बातें ना तो मुझे पसंद हैं और ना ही वो मुझे समझ आती हैं।"

"तुम्हें मैं अपना देवर ही नहीं बल्कि अपना छोटा भाई भी मानती हूं वैभव।" भाभी ने इस बार सहसा मेरे चेहरे को सहलाते हुए बड़े प्रेम भाव से कहा____"और यही चाहती हूं कि तुम एक अच्छे इंसान बनो और इस हवेली की बाग डोर अपने हाथ में सम्हालो। मैं मानती हूं कि तुम्हारे बड़े भैया इस हवेली के उत्तराधिकारी हैं मगर वो इस उत्तराधिकार के क़ाबिल नहीं हैं।"

"आप बड़े भैया के बारे में ऐसा कैसे कह सकती हैं?" मैंने उनकी गहरी आँखों में देखते हुए कहा____"वो आपके पति हैं और दुनियां की कोई भी पत्नी अपने पति के बारे में ऐसा नहीं कह सकती।"
"मैंने तुमसे उस दिन भी कहा था वैभव कि मैं एक पत्नी के साथ साथ इस हवेली की बहू भी हूं।" भाभी ने कहा____"पत्नी के रूप में मैं जानती हूं कि मुझे अपने पति के बारे में ऐसा नहीं कहना चाहिए लेकिन एक बहू के रूप में मुझे और भी बहुत कुछ सोचना पड़ता है। मैं ये कैसे चाह सकती हूं कि दादा ठाकुर के बाद उनकी बाग डोर एक ऐसा इंसान अपने हाथ में ले जो उसके लायक ही नहीं है।"

"सवाल अब भी वही है भाभी।" मैंने कहा____"आख़िर बड़े भैया इस अधिकार के लायक क्यों नहीं हैं? ऐसी क्या कमी है उनमें जिसकी वजह से आप उनके बारे में ऐसा कह रही हैं?"

"क्योंकि उनका जीवन काल ज़्यादा समय का नहीं है वैभव।" भाभी ने एक झटके से कहा और फिर बुरी तरफ फफक कर रोने लगीं। इधर उनकी ये बात सुन कर पहले तो मुझे समझ न आया किन्तु जैसे ही उनकी बात का मतलब समझा तो मेरे पैरों तले से ज़मीन खिसक गई।

"ये..ये..ये आप क्या कह रही हैं भाभी?" मैं हतप्रभ भाव से बोल उठा___"बड़े भैया का जीवन काल ज़्यादा समय का नहीं है....क्या मतलब है इसका?"
"हां वैभव।" भाभी रोते हुए पलट गईं और अंदर कमरे में जाते हुए बोलीं____"यही सच है। तुम्हारे बड़े भैया का जीवन काल ज़्यादा समय का नहीं है। वो बहुत जल्द इस दुनिया से विदा हो जाएंगे।"

"नहीं नहीं।" बौखला कर तथा आवेश में चीखते हुए मैंने अंदर आ कर उनसे कहा____"ये सच नहीं हो सकता। आप झूठ बोल रही हैं। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि आप बड़े भैया के बारे में इतना बड़ा झूठ बोल सकती हैं।"

"ये झूठ नहीं बल्कि कड़वा सच है वैभव।" भाभी ने पलट कर दुखी भाव से मुझसे कहा____"इस हवेली में इस बात का पता मेरे अलावा सिर्फ दादा ठाकुर को ही है।"
"लेकिन ये कैसे हो सकता है भाभी?" मेरे चेहरे पर आश्चर्य मानो ताण्डव करने लगा था। मारे अविश्वास के मैंने कहा____"नहीं नहीं, मैं ये बात किसी भी कीमत पर नहीं मान सकता और अगर ये सच है भी तो इस बात का पता हवेली में बाकी लोगों को क्यों नहीं है?"

"क्योंकि दादा ठाकुर ने मुझे किसी और से बताने से मना कर रखा है।" भाभी ने अपने आंसू पोंछते हुए कहा____"दादा ठाकुर नहीं चाहते कि इस बात का पता माँ जी को या किसी और को चले। माँ जी को यदि इस बात का पता चला तो उन्हें गहरा आघात लग सकता है। दूसरी बात ये भी है कि कुछ समय से हमारे खानदान के खिलाफ़ कुछ अफवाहें सुनने को मिल रही हैं जिसकी वजह से दादा ठाकुर को लगता है कि अगर इस बात का पता किसी और को लगा तो हो सकता है कि ऐसे में लोग इस बात का फ़ायदा उठा लें।"

"पर ये कैसे हो सकता है भाभी?" मैंने पुरजोर भाव से कहा____"आपको और दादा ठाकुर को ये कैसे पता चला कि बड़े भैया का जीवन काल ज़्यादा समय का नहीं है?"
"कुछ महीने पहले दादा ठाकुर अपने साथ मुझे और तुम्हारे बड़े भैया को ले कर कुल गुरु के पास गए थे।" भाभी ने गंभीरता से कहा____"असल में दादा ठाकुर गुरु जी से मिल कर उनसे ये जानना चाहते थे कि उनके बाद उनकी बाग डोर को सम्हालने के लिए उनके बड़े बेटे अब सक्षम हो गए हैं कि नहीं? जब दादा ठाकुर ने गुरु जी से इस बारे में बात की तो गुरु जी आँख बंद कर के ध्यान लगाने लगे। कुछ देर बाद उन्होंने अपनी आँखें खोलीं और फिर दादा ठाकुर से कहा कि वो इस बारे में सिर्फ उन्हीं को बताएंगे। गुरु जी की बात सुन कर दादा ठाकुर ने हम दोनों को उनकी कुटिया से बाहर भेज दिया। कुछ देर बाद जब दादा ठाकुर गुरु जी से मिल कर बाहर आए तो वो एकदम से शांत थे। उस वक़्त तो मैंने उनसे कुछ नहीं पूछा किन्तु तुम्हारे बड़े भैया से न रहा गया तो उन्होंने पूछ ही लिया की गुरु जी ने क्या कहा है। तुम्हारे भैया के पूछने पर दादा ठाकुर ने बस इतना ही कहा कि अभी इसके लिए काफी समय है इस लिए उन्होंने प्रतीक्षा करने को कहा है। उस दिन दादा ठाकुर पूरे रास्ते ख़ामोश ही रहे थे और किसी गहरी सोच में डूबे रहे थे। उन्हें देख कर मैं समझ गई थी कि कुछ तो बात ज़रूर है। मैं उनसे कुछ पूछने की हिम्मत नहीं कर सकती थी इस लिए चुप ही रही। हवेली आने के बाद दादा ठाकुर ने माँ जी से भी यही कहा कि अभी इसके लिए काफी समय है। दो चार दिन ऐसे ही गुज़र गए लेकिन मैं अक्सर उनके चेहरे पर चिंता और परेशानी देखती थी, हलांकि वो बाकी सबके सामने हमेशा की तरह शांत चित्त ही रहते थे। मैं अब तक समझ चुकी थी कि कोई गंभीर बात ज़रूर है इस लिए एक दिन मैं खुद गुरु जी के आश्रम की तरफ चल पड़ी। रास्ता लम्बा था लेकिन मुझे परवाह नहीं थी। मैं हवेली से सबकी नज़र बचा कर निकली थी और शाम होने से पहले ही गुरु जी के आश्रम पहुंच ग‌ई। गुरु जी मुझे देख कर बहुत हैरान हुए थे। ख़ैर मेरे पूछने पर पहले तो उन्होंने मुझे बताने से इंकार किया लेकिन जब मैंने उनसे बहुत ज़्यादा अनुनय विनय की तब उन्होंने मुझे बताया कि असल बात क्या है। गुरु जी से सच जान कर मेरे होश उड़ गए थे और लग रहा था कि मैं हमेशा के लिए अचेत हो जाऊंगी। किसी तरह वहां से वापस हवेली आई और दादा ठाकुर से अकेले में मिली। उनसे जब मैंने ये कहा कि मैं गुरु जी से सच जान कर आ रही हूं तो वो दंग रह गए फिर एकदम से गुस्सा हो कर बोले कि हमारी इजाज़त के बग़ैर वहां जाने की हिम्मत कैसे की तुमने तो मैंने भी कह दिया कि मुझे भी अपने पति के बारे में जानने का पूरा हक़ है और अब जबकि मैं सच जान चुकी हूं तो बताइए कि अब मैं क्या करूं? मेरा तो जीवन ही बर्बाद हो गया। मेरा रोना देख कर दादा ठाकुर शांत हो गए और फिर हाथ जोड़ कर उन्होंने मुझसे कहा कि मैं इस बारे में हवेली के किसी भी सदस्य से ज़िक्र न करूं। दादा ठाकुर की बात सुन कर मुझे रोना तो बहुत आ रहा था लेकिन मेरे रोने से भला क्या हो सकता था?"

भाभी चुप हुईं तो कमरे में शमशान की मानिन्द सन्नाटा छा गया। भाभी का कहा हुआ एक एक शब्द मेरे कानों में अभी भी गूँज रहा था और मैं यकीन कर पाने में जैसे खुद को असमर्थ समझ रहा था। मैं सोच भी नहीं सकता था कि एक सच ऐसा भी हो सकता है। बड़े भैया का चेहरा मेरी आँखों के सामने उभर आया। चार महीने पहले उनका बर्ताव मेरे प्रति आज जैसा नहीं था। वो दादा ठाकुर की तरह शख़्त स्वभाव के नहीं थे और ना ही मेरी तरह गांव की किसी बहू बेटी पर ग़लत निगाह डालते थे। वो शांत स्वभाव के तो थे किन्तु कभी कभी जब वो किसी बात से चिढ़ जाते थे तो उनको भयंकर गुस्सा भी आ जाता था। बड़े भाई होने के नाते अक्सर वो मुझे समझाते थे और डांट भी देते थे किन्तु आज तक उन्होंने मुझ पर हाथ नहीं उठाया था।

अपनी आँखों के सामने बड़े भैया का चेहरा उभरा हुआ देख सहसा मेरी आँखों में आंसू झिलमिला उठे। मेरे अंदर एक हूक सी उठी जिसने मेरी अंतरात्मा तक को कंपकंपा दिया। मैंने भाभी की तरफ देखा तो उन्हें दूसरी तरफ चेहरा किए सिसकते हुए पाया। इस हक़ीक़त ने तो मुझे हिला के ही रख दिया था। एक पल में ही वक़्त और हालात बदल गए थे।

"क्या आपने गुरु जी से ये नहीं पूछा था कि बड़े भैया के साथ ऐसा क्यों होने वाला है?" मैंने आगे बढ़ कर भाभी से कहा____"आख़िर ऐसी क्या वजह है कि वो हमें छोड़ कर इस दुनियां से चले जाएंगे?"

"पूछा था।" भाभी ने गहरी सांस लेते हुए कहा___"जवाब में गुरु जी ने बस यही कहा था कि होनी अटल है, जीवन और मृत्यु ईश्वर के हाथ में है। उनका कहना था कि तुम्हारे बड़े भैया जन्म से ही अल्पायु ले कर आये थे। उन्होंने ये भी बताया कि उनसे मुझे औलाद भी होनी थी किन्तु वो खंडित हो चुकी है।"

"इसका क्या मतलब हुआ?" मैंने हैरानी से कहा____"अगर आपको औलाद होनी थी तो वो खंडित कैसे हो सकती है? क्या आपने पूछा नहीं गुरु जी से?"
"गुरु जी ने कहा कि इंसान के कर्मों द्वारा ही भाग्य बनता और बिगड़ता है।" भाभी ने कहा____"अगर इंसान के कर्म अच्छे हैं तो उसका कर्म फल भी अच्छा ही मिलेंगा। गुरु जी के कहने का मतलब शायद यही था कि तुम्हारे भैया के कर्म शायद अच्छे नहीं थे इस लिए ऐसा हुआ।"

"बड़ी अजीब बात है।" मैंने सोचने वाले भाव से कहा____"पर मैं नहीं मानता इन सब बातों को। ये सब बकवास है और हां आप भी गुरु जी की इन फ़ालतू बातों को मत मानिए। बड़े भैया को कुछ नहीं होगा। कर्म फल का लेखा जोखा अगर यही है तो फिर मेरे कर्म कौन से अच्छे हैं? मैंने तो आज तक सब बुरे ही कर्म किए हैं तो फिर मुझे मृत्यु क्यों नहीं आई और मेरे साथ बुरा क्यों नहीं हुआ? ये सब अंधविश्वास की बातें हैं भाभी। मैं नहीं मानता इन सब बातों को।"

"जीवन और मृत्यु ईश्वर के हाथ में है वैभव।" भाभी ने गंभीरता से कहा____"किन्तु कर्म इंसान के बस में है। तुम जैसा कर्म करोगे तुम्हें वैसा ही फल मिलेगा ये एक सच्चाई है। आज भले ही तुम इस बात को न मानो मगर एक दिन ज़रूर मानोगे।"

"मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि बड़े भैया को कुछ नहीं होगा।" मैंने स्पष्ट भाव से कहा____"आपको ये सब बातें मुझे पहले ही बतानी चाहिए थी। मैंने कई बार आपसे साफ़ साफ़ बताने को बोला था लेकिन आपने नहीं बताया। ख़ैर, बात अगर यही थी तो आपने ये क्यों कहा कि बड़े भैया दादा ठाकुर की बाग डोर सम्हालने के लायक नहीं हैं?"

"मैं ये बात तुम्हें बताना नहीं चाहती थी।" भाभी ने कहा____"इसी लिए तुमसे हर बार सिर्फ यही कहा कि वो इस सबके लायक नहीं हैं।"
"आप भी कमाल करती हैं भाभी।" मैंने कहा____"कम से कम मैं आपको सबसे ज़्यादा समझदार समझता था। मुझे तो समझ में नहीं आ रहा कि दादा ठाकुर ने भी आपको ये बात किसी से न बताने को क्यों कहा और खुद भी अब तक इस बात को छुपाए बैठे हैं। चलो मान लिया कि उन्होंने माँ को बताने से मना किया‌ था क्योंकि वो समझते हैं कि इस बात को जान कर माँ को सदमा लग जाएगा किन्तु बाकी लोगों से इस बारे में बताने में क्या समस्या थी?"

"कुछ तो बात होगी ही वैभव।" भाभी ने संजीदा भाव से कहा____"अन्यथा दादा ठाकुर मुझे इस बात को किसी से भी ना बताने को क्यों कहते और अब मैं चाहती हूं कि तुम भी इस बात का ज़िक्र हवेली में किसी से न करना।"
"ठीक है नहीं करुंगा।" मैंने कहा____"लेकिन मैं अब इस बात को ले कर चुप भी नहीं रहूंगा भाभी। अब मैं अपने बड़े भैया का साया बन कर उनके आस पास ही रहूंगा। मैं भी देखता हूं कि वो कौन सा भगवान है जो उन्हें मुझसे छीन कर ले जाता है।"

मेरी बात सुन कर भाभी की आँखों से आंसू छलक पड़े और वो ख़ुशी के मारे मुझसे लिपट ग‌ईं। मैंने भी उन्हें अपने से छुपका लिया। इस वक़्त मेरे ज़हन में उनके प्रति कोई भी बुरा ख़याल नहीं था बल्कि इस वक़्त मैं उनके लिए बहुत ही संजीदा हो गया था। इतनी बड़ी बात थी और मुझे इस बारे में कुछ पता ही नहीं था। सबके सामने हमेशा हंसती मुस्कुराती रहने वाली मेरी भाभी न जाने कब से अपने अंदर ये दुःख दबाए हुए थीं।

"एक बात बताइए भाभी।" कुछ देर बाद मैंने उन्हें खुद से अलग करते हुए कहा____"अगर गुरु जी को इतना पता था कि बड़े भैया का जीवन काल ज़्यादा समय का नहीं है तो फिर उन्हें ये भी तो पता रहा होगा न कि बड़े भैया के साथ ऐसा क्या होगा जिससे कि वो इस दुनियां से चले जाएंगे? क्या आपने गुरु जी से इस बारे में साफ़ साफ़ नहीं पूछा था?"

"पूछा था।" भाभी ने अपने आँसू पोंछते हुए कहा____"पहले वो बता नहीं रहे थे लेकिन जब मैं पूछती ही रही तो वो बोले कि जब तुम्हारे भैया का वैसा समय आएगा तब उनका स्वास्थ्य बिगड़ जाएगा और वो बिस्तर पर ही कुछ दिन पड़े रहेंगे। उसके बाद उनकी आत्मा नियति के लेख के अनुसार ईश्वर के पास चली जाएगी।"

"उस गुरु जी की ऐसी की तैसी।" मैंने शख़्त भाव से कहा____"ऐसा कुछ नहीं होने दूंगा मैं। अब आप इस बात को ले कर बिल्कुल भी चिंता मत कीजिए। मैं दुनियां के हर वैद्य को ला कर इस हवेली में क़ैद कर दूंगा और उन्हें हुकुम दूंगा कि अगर मेरे बड़े भैया की तबियत ज़रा सी भी ख़राब हुई तो मैं उन सबकी खाल में भूसा भर दूंगा।"

"तुम्हारी ये बातें सुनने के लिए काश इस वक़्त तुम्हारे भैया यहाँ होते।" भाभी ने ख़ुशी से डबडबाई आंखों से मुझे देखते हुए कहा____"तो वो भी जान जाते कि जिस भाई को वो बिल्कुल ही नालायक और ग़ैर ज़िम्मेदार समझते हैं उसके अंदर अपने बड़े भाई के लिए कितना प्रेम है। मैं जानती थी वैभव कि तुम ऊपर से ही इतने शख़्त हो और बुरा बने रहते हो लेकिन अंदर से तुम दादा ठाकुर की ही तरह नरम हो और तुम्हारे अंदर एक अच्छा इंसान भी है। मुझे बहुत ख़ुशी हुई तुम्हारा ये रूप देख कर और अब यही चाहती हूं कि तुम ऐसे ही रहो। जब तुम्हारे बड़े भैया अपने लिए तुम्हारा ये प्रेम देखेंगे तो उनके अंदर से भी तुम्हारे प्रति भरा हुआ गुस्सा निकल जाएगा।"

"मुझे पता है कि वो मुझे शुरू से ही बहुत प्यार करते रहे हैं।" मैंने इस बार हल्की मुस्कान के साथ कहा____"वो प्यार ही था भाभी कि उन्होंने कभी भी मुझ पर गुस्से से हाथ नहीं उठाया। ख़ैर, आप बेफिक्र हो जाइए, मैं बड़े भैया को कुछ नहीं होने दूंगा। अब आप जाइए और नहा धो लीजिए। मैं कुसुम को बोल देता हूं कि वो आपके लिए खाना यहीं पर भेजवा दे।"

"कुसुम को क्यों बोलोगे?" भाभी ने मेरी तरफ देखते हुए कहा___"क्या तुम ख़ुद अपनी भाभी के लिए खाना नहीं ला सकते? आख़िर नाराज़ तो मैं तुमसे ही थी।"
"ठीक है भाभी।" मैंने कहा____"मैं ही आपके लिए खाना ले आऊंगा। अब आप जाइए और नहा धो लीजिए।"

"क्या अपनी भाभी के साथ रंग नहीं खेलोगे?" भाभी ने ये कहा तो मैंने चौंक कर उनकी तरफ देखा। जबकि वो इस बार मुस्कुराते हुए बोलीं____"विभोर और अजीत तो मेरे साथ रंग खेलने से डरते हैं इस लिए वो मुझे रंग लगाने नहीं आते। आज जबकि तुम्हारी वजह से मुझे एक ख़ुशी मिली है तो मैं चाहती हूं कि तुम भी इस ख़ुशी में रंगों का ये त्यौहार मनाओ। वैसे तुम्हारे चेहरे पर लगा हुआ ये रंग बता रहा है कि तुम किसी के साथ होली खेल रहे थे।"

"जी वो कुसुम...।" मैंने ये कहा ही था कि भाभी ने हंसते हुए कहा____"तुम कुसुम के साथ होली खेल रहे थे? तुम भी हद करते हो देवर जी। होली में रंग तो भाभी के साथ खेला जाता है।"

भाभी की बात सुन कर मैं चुप हो गया। असल में मुझे ख़याल आ गया कि अच्छा हुआ भाभी ने मेरी बात काट दी थी वरना मैं तो उन्हें ये बता देने वाला था कि मैं कुसुम की सहेलियों के साथ होली खेल रहा था। मेरी ये बात सुन कर भाभी तुरंत ताड़ जाती कि मैं कुसुम की सहेलियों के साथ किस तरह की होली खेल रहा था।

"क्या हुआ?" मुझे चुप देख भाभी ने कहा____"क्या तुम भी विभोर और अजीत की तरह मेरे साथ होली खेलने से डर रहे हो?"
"बात डर की नहीं है भाभी।" मैंने सहसा झिझकते हुए कहा____"बल्कि बात है आपके मान सम्मान और मर्यादा की। मैं आपकी बहुत इज्ज़त करता हूं और मैं हमेशा यही सोचता हूं कि मेरी वजह से आपके मान सम्मान पर कोई आंच न आए।"

"हां मैं जानती हूं वैभव।" भाभी ने कहा____"मैं जानती हूं कि तुम मेरा बहुत सम्मान करते हो लेकिन मैं ये नहीं जानती कि तुम हमेशा मुझसे दूर दूर क्यों रहते हो? मैंने अक्सर ये महसूस किया है कि जब भी मैं तुमसे बात करती हूं तो तुम बहुत जल्दी मुझसे दूर भागने की कोशिश करने लगते हो। आख़िर इसकी क्या वजह है वैभव?"

"सिर्फ इस लिए कि मेरे द्वारा आपका अपमान न हो और आपका मान सम्मान बना रहे।" मैंने भाभी की तरफ देखते हुए कहा____"आप तो जानती ही हैं भाभी कि मेरा चरित्र कैसा है, इस लिए मैं ये किसी भी कीमत पर नहीं चाहता कि मेरे मन में आपके प्रति एक पल के लिए भी बुरे ख़याल आएं। यही वजह है कि मैं हमेशा आपसे दूर दूर ही रहता हूं।"

भाभी से मैंने सच्चाई बता दी थी और अब मेरा दिल ये सोच कर ज़ोर ज़ोर से धड़कने लगा था कि मेरी बात सुन कर भाभी मेरे बारे में क्या सोचेंगी और क्या कहेंगी मुझसे? इस वक़्त मैं अपने बारे में बहुत ही बुरा महसूस करने लगा था। ऐसा शायद इस लिए क्योंकि इस बार मामला मेरे खानदान की औरत का था और उस औरत का था जो मेरी नज़र में एक देवी थी।

"मन बहुत चंचल होता है वैभव।" कुछ देर मुझे देखते रहने के बाद भाभी ने गहरी सांस लेते हुए कहा____"और ये भी सच है कि इंसान का अपने उस चंचल मन पर कोई ज़ोर नहीं होता। बड़े बड़े साधू महात्मा भी उस चंचल मन की वजह से अपना तप और अपना ज्ञान खो देते हैं। हम तो मामूली इंसान हैं फिर हम भला कैसे अपने मन को काबू में रख सकते हैं? आज की दुनियां में पापी और गुनहगार वही माना जाता है जिसका बुरा कर्म लोगों की नज़र में आ जाता है और जिनके पाप और गुनाह लोगों की नज़र में नहीं आते वो पाक़ बने रहते हैं। जबकि सच तो ये है कि आज का हर इंसान हर पल पाप और गुनाह करता है। ज़रूरी नहीं कि पापी और गुनहगार उसी को कहा जाए जिसके ग़लत कर्म लोगों की नज़र में आ जाएं बल्कि पापी और गुनहगार तो वो भी कहलाएंगे जो अपने मन के द्वारा किसी के बारे में ग़लत सोच कर पाप और गुनाह करते हैं। तुम्हारा चरित्र और तुम्हारे कर्म लोगों की नज़र में हैं इस लिए तुम लोगों की नज़र में पापी और गुनहगार हो जबकि मुमकिन है कि तुम्हारी तरह ही पापी और गुनहगार मैं भी होऊं।"

"ये आप क्या कह रही हैं भाभी?" मैंने आश्चर्य से उनकी तरफ देखते हुए कहा____"आप तो देवी हैं भाभी। आप भला पापी और गुनहगार कैसे हो सकती हैं?"

"क्यों नहीं हो सकती देवर जी?" भाभी ने उल्टा सवाल करते हुए कहा____"आख़िर वैसा ही एक चंचल मन मेरे अंदर भी तो है और हर किसी की तरह मेरा भी अपने मन पर कोई ज़ोर नहीं है। हो सकता है कि मेरा मन भी किसी न किसी के बारे में ग़लत सोचता हो। ऐसे में तो मैं भी तुम्हारी तरह पापी और गुनहगार ही हो गई न? तुम तो सिर्फ ये जानते हो कि मैंने अभी तक ऐसे कोई ग़लत कर्म नहीं किए हैं जिसके लिए मुझे पापी या गुनहगार कहा जाए लेकिन जैसा कि मैंने अभी कहा कि पापी या गुनहगार सिर्फ वही लोग नहीं होते जिनके ग़लत कर्म लोगों की नज़र में आ जाते हैं, बल्कि पापी तो वो भी होते हैं जो मन से ग़लत कर्म करते हैं। तुम भला ये कैसे जान सकते हो कि मैंने मन से कोई ग़लत कर्म किया है या नहीं? इस वक़्त तुम या मैं भले ही एक दूसरे के बारे में ग़लत सोचें मगर जब तक ग़लत कर्म दिखेगा नहीं तब तक हम दोनों ही पाक़ और अच्छे बने रहेंगे। ख़ैर छोडो ये सब बातें, तो तुम इस वजह से हमेशा मुझसे दूर दूर रहते थे?"

"जी।" मैंने बस इतना ही कहा।
"मन किसी के काबू में नहीं रहता।" भाभी ने शांत भाव से कहा____"लेकिन इंसान को भटकाने वाले इस मन को भी किसी तरह भटकाना पड़ता है। उसे उस जगह पर क़याम करने से रोकना पड़ता है जहां पर उसके क़याम करने से इंसान ग़लत करने पर मजबूर होने लगता है। आज के युग में जिसने अपने मन को ग़लत जगह पर क़याम करने से रोक लिया वही महान है। ख़ैर, मुझे यकीन है कि अब से सब अच्छा ही होगा।"

मैं तो भाभी की बातें साँसें रोक कर सुन रहा था और सच तो ये था कि मैं उनकी बातें सुनने में जैसे मंत्रमुग्ध ही हो गया था। आज पहली बार ऐसा हुआ था कि मैं उनके पास इतनी देर तक रुका था और उनकी बातें सुन रहा था। इससे पहले जहां मैं अक्सर ये सोचता था कि कितना जल्दी उनसे दूर चला जाऊं वहीं अब मैं ये चाह रहा था कि उनके पास ही रहूं। ये वक़्त और हालात भी बड़े अजीब होते हैं, अक्सर इंसान को ऐसी परिस्थिति में ला कर खड़ा कर देते हैं जिसके बारे में इंसान ने सोचा भी नहीं होता।

"तुम यहीं रुको मैं नीचे से रंग ले कर आती हूं।" भाभी ने मेरी तन्द्रा भंग करते हुए कहा____"अभी शाम नहीं हुई है। इतना तो हमारे पास वक़्त है कि हम देवर भाभी एक दूसरे को रंग लगा सकें।"
"पर भाभी।" मैंने असमंजस में ये कहा तो भाभी ने कहा____"आज होली है इस लिए आज के दिन हर ख़ता सब माफ़ है देवर जी।"

"मैं तो ये कह रहा था कि।" मैंने कहा____"अगर बड़े भैया यहाँ आ गए और उन्होंने मुझे आपके साथ रंग खेलते हुए देख लिया तो कहीं वो गुस्सा न हो जाएं।"
"आज वो यहाँ नहीं आएंगे वैभव।" भाभी ने कहा____"आज वो साहूकारों के लड़कों के साथ होली का आनंद ले रहे होंगे। तुम रुको, मैं रंग ले कर बस थोड़ी ही देर में आ जाऊंगी।"

इतना कहने के बाद भाभी मेरी बात सुने बिना ही कमरे से बाहर निकल ग‌ईं। उनके जाने के बाद मैं कमरे में बुत की तरह खड़ा रह गया। आज भाभी के द्वारा मुझे एक ऐसे सच का पता चला था जिसके बारे में मैं कल्पना भी नहीं कर सकता था। मेरे बड़े भैया के बारे में कुल गुरु ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि उनका जीवन काल ज़्यादा समय का नहीं है। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि ये तक़दीर का कैसा खेल था कि वो मेरे भाई को इस तरह दुनियां से उठा लेने वाली थी और एक सुहागन को भरी जवानी में ही विधवा बना देने का इरादा किए बैठी थी मगर मैंने भी सोच लिया था कि मैं ऐसा होने नहीं दूंगा। मैं गुरु जी की इस भविष्यवाणी को ग़लत कर के रहूंगा।
अपनी भाभी में मिलने जाने पर भाभी उसे ताने मरती है की उसे किसी से कोई फर्क नहीं पड़ता है की कोई जीए या मारे गुरु के अनुसार वैभव के बड़े भाई की मौत जल्दी ही होने वाली है और वो किसी बिमारी के वजह से होगी क्योंकि कोई गुरू को भगवान से भी ऊपर का दर्जा देता है कोई इनको फालतू की बाते मानता है
सबको अपने कर्मों के हिसाब से फल मिलता है
वैभव अपने मन की बात भाभी को बता देता ह की वो उनसे क्यू दूर रहता है
मन हमेशा चंचल है और ये सातत्व सत्य है । जिसने मन पर नियंत्रण कर लिया वो मानव नहीं बल्कि महात्मा हो जाता है ।उसने अपनी इंद्रियों पर नियंत्रण कर लिया है
मन में यदि किसी प्रकार की गलत भावनाएं पनपती है इसका मतलब ये नहीं हुआ कि उसने कोई ग़लत कर्म कर दिया
भाभी ने जो बातें कही वो सब अच्छी थी । पर ये देखकर बहुत बुरा लगा कि वो किस मानसिक स्थिति से जुझ रही है ।
पर ये देखकर बहुत ही बढ़िया लगा कि वो वैभव को अपना छोटा भाई मानती है ।
देखते अब ये जानकर वैभव क्या करता है अपने भाई और भाभी के साथ होली मनाता है या कुछ और करता है
 

TheBlackBlood

αlѵíժα
Supreme
78,222
113,744
354
बहुत ही कामुक और गरमा गरम अपडेट है वैभव ने तो आम के बगीचे में रजनी की धमाकेदार चूदाई कर दी है उसकी चार महीनो की प्यास बुझा दी है लेकिन कोई आहट सुनाई देती है वो कोन हो सकता है????????
Shukriya bhai
 
Top