• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Adultery गुजारिश 2 (Completed)

HalfbludPrince

मैं बादल हूं आवारा
12,053
83,848
259
#20

उस पायल की झंकार को मैं हजारो में भी पहचान सकता था , मेरे सामने मेरे बचपन की दोस्त खड़ी थी, अगर चाचा वहां पर नहीं होता तो कब का उसे अपने आगोश में भर लिया होता मैंने.

“कब आई तुम ” उसके पास जाकर मैंने कहा

वो- कल रात को , आ जरा बैठते है

मैं- चोबारे में चले क्या

वो- नहीं बाहर

मैं- चल फिर .

बाहर आकर हम लोग नीम के निचे बैठ गए. वो मुझे देख रही थी मैं उसे.

“अब बोल भी कुछ , कब तक ऐसे पागलो जैसे हंसती रहेगी. ” मैंने कहा

वो- तेरे साथ हूँ, अब भला क्या कहने की जरुरत है

मैं- कैसा रहा टूर.

वो- बस ठीक ही था

मैं- ऐसे मायूसी से क्यों बोल रही है

मैं- ठीक तो तब होता न जब तू साथ होता,क्या पता ऐसा मौका फिर कभी मिले न मिले.

मैं- तू साथ है न मेरे, हर पल जिसमे तू मेरे साथ है वो पल खास है

रीना- बाते बड़ी बड़ी करने लगा है आजकल , क्या हो जाता अगर तू भी चलता

मैं- छोड़ अब उस बात को , तू कहे तो तुझे शहर घुमाने ले चलू

वो- वाह क्या बात है

मैं- चलेगी क्या बोल

वो- अभी नहीं, पर मैं तेरे साथ मेले में चलूंगी रुद्रपुर , कल घर पे बात हो रही थी की बड़े दिनों बाद मेला लगने वाला है , मैंने तो कभी मेला देखा नहीं बड़ी हसरत है , तू मेला घुमा देना मुझे.

मैं- ये भी कोई कहने की बात है , सिर्फ घुमा ही नहीं दूंगा तू कहे तो पूरा मेला खरीद दू तेरे लिए.

रीना ने कजरारी आँखों को घुमाते हुए कहा - मैं दो चार दिन क्या बाहर गयी , जनाब के तेवर देखो. ये वादे करने की कहाँ से हिम्मत आई, बचपन से जानती हूँ तुझे मैं मुझे मत बहला

मैं - न तू लैला है न मैं मजनू जो मैं तुझे वादों से बहला दूंगा. तू मेरा ऐतबार रख , मेले में तू एक चीज़ पर हाथ रखना मैं दूकान न खरीद तू तो कहना .

रीना- ठीक है बाबा, तू बस साथ चल पड़ना मेरे यही बहुत है मेरे लिए और सुन कुल्फिया मैं चाहे कितनी भी खा लू , पैसे तू ही देगा.

मैं- हाँ पक्का

रीना- तेरे लिए कुछ लायी थी देख जरा

उसने एक पैकेट मेरे हाथ में रखा

मैं- क्या है ये

वो- देख खोल कर

मैंने पैकेट खोला, उसमे एक शर्ट थी

“इसकी क्या जरुरत थी भला ” मैंने कहा

वो- इतना तो हक़ है न मेरा

मैं- सब तेरा ही है

हम और बाते करते पर तभी उसकी मामी उसे बुलाने आ गयी , वो उसके साथ चली गयी मैं वापिस घर आ गया . मैंने शर्ट अलमारी में रखी ये सोचते हुए की मेले वाले दिन ये ही पहन कर रीना के साथ जाऊंगा. करने को कुछ खास था नहीं तो बस मैंने खाना खाया और बिस्तर पर पड़े पड़े मैं रीना के बारे में ही सोच रहा था , सोचते सोचते मेरी नजर एक बार उस बक्से पर पड़ी, मैंने फिर खोला उसे.

जैसे ही उसके धागे को मैंने छुआ , वो गरम होने लगा. तभी मुझे कुछ ध्यान आया मैंने जेब से वो धागा निकाला जिसमे हीरा लगा था . ये दोनों धागे एक जैसे ही थे बस एक काला था एक लाल . मैंने दोनों धागों को आपस में मिलाया और आश्चर्य देखिए काला धागा इतना शीतल हो गया जैसे लू में रखा कोरा मटका. कुछ तो समानता थी दोनों धागों में . मैंने अब उसे गले में पहनने का सोचा , पर गले में डालते ही मुझे ऐसे लगा की मेरी सांसे जैसे रुक रही हो.

जैसे कोई मेरा गला घोंट रहा था . घबरा कर मैंने वो धागा गले से निकाला और अपनी जेब में रख लिया. मैंने रेडियो चलाया ही था की तभी निचे से कुछ आवाजे आने लगी तो मैंने खिड़की से झाँक कर देखा निचे . ताई और चाची में कुछ बहस हो रही थी .

चाची- तू क्या सोचती है मुझे कुछ मालूम नहीं है , मुझे सब कुछ पता है

ताई- पता है तो अच्छी बात हैं न

चाची- जबसे वो तेरी संगत में आया है न तब से ये सब शुरू हुआ है , मैं उसे पाल रही थी न बचपन से मेरे सामने उसकी चूं भी नहीं निकलती थी

ताई- उसे पालना कहती है तू, अरे दो रोटी तो गली में बैठे कुत्ते को भी कोई न कोई दे देता है , तू अगर सही होती तो सीने से लगाती , वो इस घर की पहली औलाद है, तूने उसे कभी बेटा नहीं समझा पर वो तेरा मान सगी माँ से भी ज्यादा रखता है और क्या कहती है तू की मेरी संगत में बिगड़ गया है वो , आज तक कभी तुम दोनों की बात मेरे आगे नहीं की , इस डर से की तुझे बुरा लगेगा मेरे घर रोटी का एक टुकड़ा भी नहीं खाता वो . तू क्या जानेगी उसको बात करती है .

चाची- मेरे घर में रहता है वो मैं चाहे उसे कैसे भी रखु तुझे क्या है तू कौन होती है

ताई - वो तेरे घर में नहीं तू उसके घर में रहती है , ये सब जिसकी तू मालकिन बनी बैठी है ये सब उसका ही है जिस दिन वो अपना हक़ मांगेगा तेरे पैरो तले ये धरती खिसक जाएगी, तू कब तक छिपा कर रखेगी आज नहीं तो कल उसे मालूम होगा ही.

चाची- होने दे, मैं किसी से डरती हूँ क्या, आजतक उसका सब कुछ मैंने ही तो किया है और आधे की हक़दार तो मैं भी हूँ ही

ताई- वाहजी वाह, ये मुह और मसूर की दाल. तेरा हिस्सा , अरे कुछ तो शर्म कर .

दोनों का झगड़ा सुन कर मुझे बड़ा दुःख हुआ, मैं निचे आया . दोनों मुझे देख कर थोडा चौंक गयी , शायद उन्हें लगा था की मैं घर पर नहीं हूँ

“आप दोनों लड़ना बंद करो , ये बाते सुनकर मुझे बड़ा दुःख होता है , मुझे एक पैसा भी नहीं चाहिए आप लोगो का . जो मेरी हसरत थी वो था परिवार का एक रहना और वो मुमकिन नहीं , आपस में जैसे भी हो कम से कम दुनिया के सामने तो तमाशा मत करो, दुनिया तो तैयार बैठी रहती है कब किसी के घर कलेश हो कब वो तमाशा देखे. ताई जी तुम मेरे साथ आओ यहाँ रहोगी तो फिर कलेश होगा ” मैंने ताई का हाथ पकड़ा और उसे ताई के घर ले आया.

मैंने उसे पानी का गिलास दिया भर कर .

“तुमको तो मालूम है न उसका स्वाभाव फिर क्यों छेडती हो उसे ” मैंने कहा

ताई- किसी ने किसी दिन सर फोड़ दूंगी उसका, मालूम नहीं खुद को क्या समझती है .

मैं- जाने भी दो अब . आओ बैठो मेरे पास

मैंने ताई को मेरे पास बिठा लिया. मेरी नजरे ताई की ऊपर निचे होती छातियो पर पड़ी . गुस्से के मारे ताई का चेहरा लाल हुआ पड़ा था .

मैं- गुस्से बड़ी प्यारी दिखती हो तुम .

ताई- तुझे प्यार आ रहा है क्या

मैं- अगर मैं कहूँ हाँ तो क्या कहोगी

ताई- प्यार करने वाले कहाँ कुछ कहते है वो तो कर लेते है जो उन्हें करना होता है

मैं- और मैं क्या करना चाहता हूँ

ताई - मैं भला क्या जानू .

मैंने ताई के हलके गुलाबी होंठो पर ऊँगली फेरी और बोला- मैं जानना चाहता हूँ की प्यार में लोग क्या क्या करते है .

ताई के कांपते होंठो का नाजुक अहसास मेरे तन बदन में आग लगा गया था . पर इस से पहले की मैं आगे बढ़ पाता बाहर से कोई मेरा नाम पुकारने लगा तो मैं झल्लाते हुए बाहर गया . ............
 
Top